Tag: makeup artist me career kaise banaye

  • Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details

    Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details

    आज हर व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है। जिसके फलस्वरूप ब्यूटी ट्रीटमेंट और फैशन का चलन आज कल बहुत बढ़ गया है। मेकअप अब एक ऐसी आदत बन चुकी है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिखाई देती है।

    समय के साथ, मेकअप सैकड़ों लोगों द्वारा चुना गया करियर बन गया। न केवल ऐसे मेकअप आर्टिस्ट हैं जो टीवी, थिएटर के लिए काम करते हैं बल्कि ऐसे ब्लॉगर भी हैं, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने चैनल चलाते हैं।

    इससे लोगों को अच्छा दिखने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता महसूस हुई है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, मेकअप आर्टिस्ट का पेशा, आत्मनिर्भरता की सीढ़ी का महत्वपूर्ण पायदान सिद्ध हो सकता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details की जानकारी।

    मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें :-

    मेकअप एक कला है और एक मेकअप कलाकार एक पेशेवर कलाकार है, Makeup artist kaise bane के अंर्तगत मेकअप आर्टिस्ट वह है जो किसी व्यक्ति की उपस्थिति को आकर्षित बनाता है, साथ ही उसकी त्वचा को मेकअप द्वारा निखारने की योग्यता रखता है।

    यहाँ इस अंतर से रूबरू होना आवश्यक है कि मेकअप आर्टिस्ट वे हैं जो अपनी रचनात्मकता से किसी भी व्यक्ति के चेहरे को सुंदर और ओजस्वी बना सकते हैं। जबकि ब्यूटिशियन त्वचा की प्रकृति के अनुसार, त्वचा की देखभाल पर ध्यान देते हैं। मेकअप आर्टिस्ट के लिए courses of makeup artist की जानकारी बेहद जरूरी है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details 3

    वे जो जन्मजात रचनात्मकता क्षमता रखतें हैं। वह मेकअप कलाकार के रूप में करियर में अच्छा प्रदर्शन कर सकतें हैं। professional makeup artist course द्वारा एक प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट बना जा सकता है।

    मेकअप आर्टिस्ट को makeup course से यूनिक पर्सनैलिटी विकसित करने में सहायता प्राप्त होती है। इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उनके पास एक आकर्षक व्यक्तित्व, निपुणता, स्वास्थ्य, ऊर्जा और उत्कृष्ट संचार कौशल होना चाहिए।

    Makeup Courses Training तभी सफल हो सकती है, जब मेकअप आर्टिस्ट को नवीनतम फैशन रुझानों के बारे में भी पता होना चाहिए। साथ ही जो सौंदर्य प्रसाधनों और अन्य साधनों का विस्तृत उपयोग कर सकते हैं। वे ही इस पेशे के साथ न्याय कर सकते हैं। एक पेशेवर पाठ्यक्रम हमेशा उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाने में मदद करेगा।
    makeup artist course kaise kare वे किसी भी प्रमुख अकादमी के तहत मेकअप में विशेषज्ञता पूरी कर सकते हैं।

    मेकअप आर्टिस्ट जॉब के लिए अवसर –

    यह विचार करते समय कि makeup artist me career kaise banaye हमें ज्ञात होने चाहिए कि,सैलून उद्योग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। यह अनुमान है कि अगले दशक में यह उद्योग 25% तक बढ़ जायेगा। इस तरह के काम को अपना व्यवसाय बनाने के लिए अनुभव जरूरी है। फैशन शो, शादी और सामाजिक समारोहों जैसे आयोजनों में मेकअप कलाकारों को भी आकर्षक रोजगार मिलता है। इन अवसरों के दौरान अच्छे मेकअप कलाकारों की बहुत मांग होती है। ब्यूटी पार्लरों, विज्ञापन एजेंसियों और पत्रिकाओं में भी उच्च वेतन पर मेकअप कलाकारों की भर्ती होती है।

    दुनिया के टॉप मेकअप आर्टिस्ट हजारों, लाखों रूपए महीने में कमाते हैं| एक मेकअप आर्टिस्ट मूवी, सीरियल्स, चैनल्स एकेडमिक इंस्टीट्यूट, फैशन इंडस्ट्री और थिएटर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है|

    मेकअप आर्टिस्ट के फील्ड में जॉब की सम्भावनाये होती है, इसमें आप अपना ब्यूटी पार्लर, मेकअप स्टूडियो, स्पा एंड मसाज सेंटर ओपन आदि कर सकते है| साथ ही आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट ऐसी शख़्सियत, जो किसी विशेष संगठन, प्रोडक्शन हाउस, एडिटोरियल कंपनी, सैलून या पार्लर से जुड़ा नहीं है, बल्कि स्वतंत्र रूप से काम करता है।

    विदेशों में बनाएं मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर :-

    अगर आप एक इंटरनेशनल makeup artist course in hindi के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो आसानी से बना सकते हैं। आज के समय में विदेशों में भी मेकअप आर्टिस्ट की काफी डिमांड है। इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट इंडिया की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स कर सकते हैं।

    कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को सर्टिफिकेट के साथ में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। अगर स्टूडेंट किसी और एकेडमी से कोर्स करते हैं तो उन्हें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इंटरनेशनल सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट BECOME BEAUTY EXPART की WEBSITE पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फिर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें।

    मेकअप आर्टिस्ट के लिये शैक्षणिक योग्यता –

    इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए आपको मेकअप की बारीकियों के बारे में पता होना चाहिए। certificate makeup course के लिए आप इस विषय में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपका दसवीं या बारहवीं पास होना ही पर्याप्त है।

    एक पेशेवर पाठ्यक्रम हमेशा उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाने में मदद करेगा। वे किसी भी प्रमुख makeup institutes के तहत मेकअप में विशेषज्ञता पूरी कर सकते हैं। चूंकि विशेषज्ञ मेकअप कलाकार अक्सर फिल्म, टीवी या थिएटर उद्योग, कुछ थिएटर उत्पादन में काम करते हैं, उन्हें स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए, जिससे छात्रों को मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी जीवन दिशा चुनने और उसमें अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ने मैं सहायता मिलती है, जहां वे बुनियादी मेकअप एप्लीकेशन, विशेष प्रभाव जैसे कौशल सीख सकते हैं।

    मेकअप के प्रकार –

    मेकअप की जरूरत का दायरा बहुत विस्तृत है और खास बात ये है कि हर क्षेत्र और अवसर पर अलग -अलग तरह का मेकअप किया जाता है। इसलिए किसी भी मेकअप आर्टिस्ट को निम्न में से। किसी एक मेकअप फील्ड में विशेषज्ञ होना आवश्यक है-

    1. ब्राइडल मेकअप-

    नाम से ही पता चलता है कि यह शादियों के लिए किया जाने वाला मेकअप है। जिसमें त्वचा के रंग एवम् चेहरे के आकार के अनुसार मेकअप किया जाता है। ताकि चेहरा आकर्षक लगे। इस प्रकार के मेकअप हेतु bridal makeup classes बेस्ट होती हैं।

    2. हाईडेफिनेशन मेकअप –

    इसका प्रयोग फैशन शोज़ में चेहरे को ग्लैमरस रूप देने के लिए किया जाता है। इसमें मेकअप की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग होता है। हाईडेफिनेशन मेकअप का उपयोग विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग में भी होता है।

    3. थिएट्रिकल मेकअप –

    स्टेज शो, नाटक, रंगमंच आदि में काम करने वाले कलाकारों को विशेष मेकअप की जरूरत होती है। जिसमें थियेटर की लाइट के हिसाब से कलाकार का चेहरा उभरना होता है। तब जिस मेकअप का प्रयोग करतें हैं उसे थिएट्रिकल मेकअप कहते हैं।

    4. फ़िल्म और टी. वी. के लिए मेकअप-

    फ़िल्म और टी वी सीरियल मैं कलाकारों का मेकअप इस कारण होता है कि उनकी विशेषतायें उभरें और कमियां छिपी रहें, ताकि वे पर्दे पर आकर्षित लगें।

    मेकअप आर्टिस्ट के लिए कोर्स –

    मेकअप आर्टिस्ट के लिए कई इंस्टीट्यूट ऐसे हैं, जो कि professional makeup artist course, के लिए कुछ विशेष कोर्स उपलब्ध करवाते है। सर्वप्रथम हम best makeup school में उपलब्ध कुछ जाने माने कोर्स की सूची पर एक नज़र डालते हैं –

    Courses of Makeup Artist-

    मेकअप आर्टिस्ट के लिए प्रारंभिक रूप से pro makeup artist course एक अच्छी शुरुआत हो सकता है। कुशल और नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रम इस प्रकार हो सकते हैं-

    1. मेकअप कोर्स –

    ब्राइडल मेकअप, bridal makeup course near me फैशन मेकअप, कैमरा मेकअप जैसे- विज्ञापन
    शूट, फिल्मों, टीवी, शो आदि के लिए, प्रोस्थेटिक मेकअप। मेकअप कोर्स की 3 कैटेगरी हो सकती हैं- सेल्स, बेसिक तथा एडवांस। आप अपने आस-पास bridal makeup course near me चलने वाले इंस्टिट्यूट खोज सकते हैं।

    2. हेयरस्टाइलिंग कोर्स –

    यह दो कैटेगरी में होता है- बेसिक हेयर स्टाइल तथा एडवांस हेयर स्टाइल।

    3. हेयर कोर्स –

    मेकअप कलाकार को makeup and hair course दोनों ही का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। बेसिक हेयर कोर्स (हेयर कट, मेहंदी बालों में लगाना), एडवांस हेयर कोर्स (रिबॉन्डिंग, स्मूदनिंग, हेयर कलर, हेयर स्पा)

    4. स्किन कोर्स –

    यह भी बेसिक और एडवांस कैटेगरी मैं होता है। व्यवसायिक रूप से विकसित होने के लिए professional makeup artist course एक यूनिक चॉइस है।

    5. नेल्स कोर्स –

    बेसिक नेल आर्ट कोर्स (नेल पेंट), एडवांस नेल आर्ट कोर्स (नेल एक्सटेंशन)।

    हमारे देश में मेकअप आर्टिस्ट की संभावनाएं-

    भारत में एक मेकअप कलाकार के लिए अच्छे स्कूलों और अच्छे काम के अधिकांश अवसर मुंबई, दिल्ली जैसे मैट्रो सिटी में हैं। हालाँकि यदि आप दिल्ली में हैं तो इसके लिए आप नोएडा में professional makeup academy in Noida आश्चर्यजनक अवसर पा सकते हैं।

    आज की परिस्थिति के अनुरूप कुछ आर्टिस्ट ऑनलाइन सेल्फ कोर्स से संबंधित ट्यूटोरियल के साथ इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इसलिए, यदि आपको लगता है कि आप पर्याप्त कुशल हैं, तो आप अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो पोस्ट करके शुरू कर सकते हैं। यदि हम कही दूर जा कर कोर्स करने मे असमर्थ हैं तो हमें makeup classes near me का विकल्प उपलब्ध है।

    वीएलसीसी, लक्मे और रेवलॉन जैसे बड़े ब्रांड मेकअप कलाकारों के लिए अपने स्वयं के makeup institutes एवम् प्रशिक्षण संस्थान चलाते हैं। साथ ही, इन कंपनियों का एक बॉन्ड है, जो निर्देश देता है कि कोर्स पूरा होने के बाद, प्रशिक्षु को कंपनी में शामिल होना होगा और उनके साथ काम करना होगा।

    अगर आप मेकअप का कोर्स करके नाम और पैसा दोनों कमाना चाहते हैं तो आज ऐसी 4 बेस्ट एकेडमी के बारे में बताने जा रहा हूँ जहां से कोर्स करके आप अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप makeup artist course near me ढूंढ रहे हैं तो आसानी से गूगल पर सर्च कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. एसएमए मेकअप एकेडमी

    एसएमए मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी में भारत के साथ – साथ अलग राज्यों से स्टूडेंट आकर कोर्स करते हैं। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर दो पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस ढाई लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यहाँ कुछ ही बच्चों को इंटर्नशिप और प्लेसमनेट प्रदान किया जाता है।

    एसएमए मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    एसएमए मेकअप एकेडमी का पता

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    Website: https://smamakeupacademy.com/

    एड्रेस: O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    3. फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी

    फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप का कोर्स करके प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इस एकेडमी से कोर्स करने में 4 महीने का समय लगता है और 1 लाख 60 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी का पता

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    एड्रेस: 133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

    4. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी, मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस करीब एक लाख सत्तर हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी न प्लेसमेंट प्रदान करती है और न ही इंटर्नशिप। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी का पता

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    एड्रेस: 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ?

    उत्तर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट Master in Makeup Course या फिर Master in Makeup and Hairstyling Course कोर्स कर सकते हैं। आज के समय में इन दोनों ही कोर्स किए हुए मेकअप आर्टिस्ट की काफी डिमांड है।

    प्रश्न :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स का ड्यूरेशन 4 -5 महीना होता है। स्टूडेंट को इस 4 -5 महीने में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करवाया जाता है। प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को ऐसी एकेडमी से कोर्स करना चाहिए जहाँ पर प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातर 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिला हुआ है।

    प्रश्न :- क्या मेकअप कोर्स करके इंटरनेशनल सैलून में जॉब कर सकते हैं ?

    उत्तर :- जी हा ! मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेकर विदेश की बड़ी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट की जॉब के लिए कम से कम 1 साल का एक्स्पीरियस होना चाहिए।

    प्रश्न :- कैसे करें IBE के सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई ?

    उत्तर :- अगर आप IBE का सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो सबसे पहले भारत की किसी भी एकेडमी से मेकअप कोर्स करें। मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट IBE के सर्टिफिकेट के लिए BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। एक्जाम देने के 5 -7 दिन बाद स्टूडेंट को सर्टिफिकट मिल जाएगा।

    इसे भी पढ़े :

    कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

  • मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स

    मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स

    अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और अपनी कमाई बढ़ाना चाहते है, तो आप  नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स आपके करियर में चार-चांद लगा सकता है, क्योंकि एक मेकअप आर्टिस्ट काफी क्रिएटिव होता है और एक नेल टेक्नीशियन भी काफी क्रिएटिव होना चहिए। इसलिए आप मेकअप आर्टिस्ट के बाद एक सफल नेल टेक्नीशियन बनकर अपनी जैब और भारी कर सकते है। चलिए जानते है मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन बनने के बाद और कितने बेनिफिट्स होते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स 6

    नेल टेक्नीशियन क्या है?

    एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है कि वह अपने क्लाइंट के नाखूनों पर अच्छी  नेल आर्ट करें। साथ ही नाखूनों को अच्छे से फाइल पॉलिश करें। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो आप में क्रिएटिविटी ज्यादा होनी चहिए। क्रिएटिविटी ज्यादा होगी, तब आप कई डिजाइन्स को क्लाइंट के नेल्स पर डिजाइन कर पाएंगे। इस वर्क में आपको लेस्ट डिजाइन्स की काफी ज्यादा नॉलिज होनी चहिए, जिससे वह अपने क्लाइंट को खुश कर सके।

    नेल टेक्नीशियन का कोर्स कैसे करें?

    आजकल कई एकेडमी है, जो कि नेल टेक्नीशियन का कोर्स करवाती है। आप किसी भी अच्छी एकेडमी में एडमिशन लेकर नेल टेक्नीशियन बन सकते है। नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आप किसी भी अच्छी एकेडमी से नेल आर्ट के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

    नेल टेक्नीशियन बनने के लिए क्या-क्या सिखाया जाता है?

    नेल टेक्नीशियन कोर्स में नेल्स को सजाना ही नहीं, बल्कि नेल्स की साफ-सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है। नेल टेक्नीशियन कोर्स में सिखाये जाने वाले कुछ मुख्य टॉपिक है जैसे…

    1. किस प्रकार एक सफल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं।

    2. नेल टेक्नीशियन क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं।

    3. Nail Anatomy

    4. Skin Allergies से बचाव

    5. Matching Colors का सही प्रयोग

    6. Nails को ट्रिम और शेप करना

    7. Manicure

    8. Silk Nails

    9. Nail Art Techniques

    10. Paraffin Wax उपचार

    11. Professional Pedicure

    12.  Acrylic Nails

    13. Acrylic Infills

    इसके साथ ही यह भी सीखाया जाता है कि सैलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए।

    मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन कैसे बनना

    आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और इसके बाद आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो यह आपके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप किसी भी एकेडमी से एडमिशन लेकर अपनी सुविधानुसार कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है।

    मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन बनने के फायदे

    1. आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और उसके बाद आप एक अच्छे नेल टेक्नीशियन भी बन गए, तो आपके पास वर्क की कमी नहीं रहती है। आप किसी भी बड़े यूनिसेक्स सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए जाते है, तो आपको जॉब जल्दी मिलेगी… आप एक मेकअप आर्टिस्ट तो है ही साथ ही नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तो सैलून आपको जॉब जल्दी और अच्छी सैलरी देंगा।
    2. मेकअप में परमानेंट वर्क नहीं होता। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट है, तो आपको फ्रीलांस वर्क ज्यादा मिलता है, लेकिन जब आप मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तब आपको कोई भी सैलून परमानेंट जॉब जल्द ही दें देगा।
    3. फुल टाइम जॉब नहीं करते है आप, तो मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल आर्ट के लिए भी पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। जब आपको दोनों परफेक्ट तरीके आएगा, तो खुद-व-खुद आपकी डिमांड मार्केट में बढ़ जाएगी।
    4. जब आप एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी है, तो आप चाहें तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दोनों काम में आप परफेक्ट होंगे, तो आपका बिजनेस काफी अच्छी रन करेगा।
    5. फ्रीलांस यानि की स्वतंत्र रूप से भी आप काम कर सकते है। जब आपके क्लाइंट आपके मेकअप से इंप्रेस होंगे, तो उन्हें पता होगा कि आप कितने क्रिएटिव है। ऐसे में उन्हें नेल आर्ट करवाना होगा, तब क्लाइंट आप से ही संपर्क करेंगा। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी ज्यादा कमा सकते है। अब आप खुद ही देख लें, इंडिया में शादी, पार्टी और व्रत-त्योहार जैसे स्पेशल मौके आते ही रहते है। इन मौकों पर मेकअप और नेल आर्ट की डिमांड काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
    6. अगर आप पहले से मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फ्रीलांस करते है, तो नेल आर्ट के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि आपके मार्केट में नेटवर्क पहले से ही बने होंगे।
    7. ब्यूटी इंडस्ट्री में आप कोई भी कोर्स कर लें। कमाने के अवसर आपको खुद-व-खुद ही मिल जाएंगे। शुरुआती दिनों में 40 से 50 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। बाद में जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में भी पहुंच जाती है।
    दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी :-
    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और मास्टर कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही डिप्लोमा कोर्स और मास्टर कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Atul chauchan makeover Academy Delhi

    Atul chauchan makeover Academy मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार वहीं ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। Atul chauchan makeover Academy से स्टूडेंट केवल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
    आप Atul chauchan makeover Academy Delhi के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094 करें।
    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के एड्रेस
    1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094

    पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी

    पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नम्बर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार + जीएसटी देना पड़ता है। वहीं पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 28 डे का है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट भी स्टूडेंट केवल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
    आप पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094 करें।
    पारुल गर्ग एकेडमी के पूरा पता :-
    web :- https://www.parulgargmakeup.com/
    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094
    Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
  • 12th के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th?

    12th के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th?

    10वीं या 12वीं के बाद हमलोग मेंकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते है, इसमें डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स की जाती हैं| इस फील्ड में प्रवेश करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती हैं। यहां पर सभी उम्र के लोग करियर बना सकते है। अगर आप भी बारवी के बाद मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स (how to become makeup artist after 12th) करना चाहते है तो 12th बाद मेकअपआर्टिस्ट कैसे बने लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे यहाँ पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    Microblading Eyebrows Course and Career
    12th के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th? 10

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट क्या है? (What is a professional makeup artist?)

    मेकअप एक कला है,  इसके अंर्तगत मेकअप आर्टिस्ट वह है (professional makeup artist) जो किसी व्यक्ति की चेहरे को आकर्षित बनाता है, साथ ही उसकी त्वचा को मेकअप द्वारा निखारने की योग्यता रखता है। 12th ke baad makeup artist kaise bane जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

    वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मेकअप आर्टिस्ट का पेशा आत्मनिर्भरता की  सीढ़ी में  सफलता सिद्ध  हो सकता है। जैसा कि आप जानते होंगे की एक मेकअप आर्टिस्ट अपनी रचनात्मकता से  किसी भी व्यक्ति के चेहरे को सुंदर चमकदार और ओजस्वी बना देते है। तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से देखते हैं।

    मेकअप आर्टिस्ट का कार्य makeup artist work

    किसी की चेहरे की प्राकृतिक सौंदर्य को  बढ़ावा देना इनका मुख्य कार्य हैं | इन्हे चेहरे का आकार देखकर पता चल जाता हैं कि इस पर कैसा मेकअप सूट करेगा, वो व्यक्ति ओर भी सुंदर कैसे लगेगा। ये सारा काम मेकअप आर्टिस्ट का होता हैं। ये सब मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है कि एक साधारण सी दिखने वाली लड़की बहुत ही सुंदर दिखने लगती है| लड़कियों की तरह ही लड़कों का भी मेकअप होता है, जिससे वह ज्‍यादा स्‍मार्ट दिखें।

    मेकअप आर्टिस्ट के लिए कोर्स (Course for makeup artist)

    एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट नीचे दिए गए कोर्सेज कर सकते हैं।

    1 . Certification Makeup Course

    2 . Advance Certification Makeup Course

    3 . Diploma in Makeup and Hair Styling

    4. Airbrush Makeup Course

    5 . Certification In Hd Makeup Course

    6 . Bridal Makeup Courses

    7 . Certifiaction in Self Makeup Courses

    8 . Master in Makeup Course

    9 . Master in Makeup and Hairstyling Course

    10 . Certificate in Advance Makeup Course (Prosthetic Makeup)

    मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए पढ़ाई से ज्यादा ध्यान प्रेक्टिकल वर्क पर देना होता हैं| लेकिन सफलता हासिल करने के लिए प्रोफेशनल कोर्स (professional makeup course) की जरूरत पड़ती है। क्योंकि ये काम त्वचा से जुड़ी होती है और अगर गलत  प्रोडक्ट का  इस्तेमाल हो जाए तो मेकअप करवाने वाले की त्वचा हमेशा के लिए खराब हो सकती है|

    आपको मेकअप आर्टिस्ट से जुडा प्रोफेशनल कोर्स इसलिए भी करना चाहिए ताकि आपको कॉस्मेटिक से जुड़ी जानकारियां सही से मिल सके और आप एक सफल आर्टिस्ट बन सके ।

    इसके लिए सार्टिफिकेट और डिप्लोमा  कोर्स दोनो ही उपलब्ध है। और इसे कोई भी कर सकता है क्योंकि इसको करने के लिए कोई भी उम्र सीमा नही होती है।

    मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल्स की जरूरत (Skills needed to become a makeup artist)

    • रचनात्मकता (Creative mind)
    • डिमांड और मौका के अनुरूप ढलना
    • बातचीत की शैली (Communication)

    क्लाइंट के जरूरत के अनुसार आप  मेकअप कर पाए इसके लिए  मेकअप आर्टिस्ट का माइंड क्रिएटिव होना बेहद ज़रूरी है| सभी के चेहरे एक जैसे नहीं होते है  तो उन्हें इसका भी ध्यान रखना पड़ता है| जो मेकअप आर्टिस्ट क्लाइंट के डिमांड के  हिसाब से परफेक्ट  मेकअप कर पाए, उन्हे इस क्षेत्र में सफल होने से कोई नही रोक सकता। मेकअप आर्टिस्ट कोर्स 12th के बाद करके स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं।

    वर्तमान समय को ध्यान मे रखते हुए मेकअप करनी पड़ती है इसलिए एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट को हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में रिसर्च करती रहनी पड़ती है। अपने टूल्स और प्रॉडक्ट को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करे? उन्हे ये भी पता होना चाहिए | एक मेकअप आर्टिस्ट का काम सभी तरह के क्षेत्र में होती हैं तो उन्हें पब्लिक डील भी करनी पड़ती है, इसलिए उनके बातचीत करने के तरीके भी अच्छे होने चाहिए।

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की कोर्स फीस कितनी होती है? Professional Makeup Artist Course Fees

    सर्टिफिकेट कोर्स में 30 से 40 हज़ार तक की फीस होती हैं और डिप्लोमा (Professional makeup courses fees) कोर्स में 40 से 60 हज़ार तक की फीस लग सकती है। गांव के कुछ लोग सरकारी इंस्टीट्यूट में  जाना पसंद करते है क्योंकि गांव कलोगो को लगता है कि सरकारी इंस्टीट्यूट में कम फीस लगेगी। लेकिन कुछ ऐसे भी प्राइवेट इंस्टीट्यूट हैं जहां आप बहुत कम फीस देकर भी एक प्रोफेशनल मेकअप  आर्टिस्ट की ट्रेनिंग ले सकते हैं। makeup artist banne ke liye kya karna chahie जानने के लिए स्टूडेंट आज का यह ब्लॉग पढ़ें।

    विदेश में जॉब पाएँ (Get a job abroad )

    लोगों की यह सोंच रहती है की विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है | 

    अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है| अगर आपको इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट चाहिए तो become beauty expart की वेबसाइट ( https://staging.becomebeautyexpert.com/)  पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के 7 दिन के अंदर स्टूडेंट को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    इसके साथ ही स्टूडेंट इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए चाहें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला इंटरनेशनल कोर्स कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में से कोई एक करके स्टूडेंट इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

    International Cosmetology Course International Cosmetology School 2
    12th के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th? 11

    मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में करियर कहां बनाए? (Where to make a career in the field of makeup artist?)

    आप इस फील्ड  में कई जगह अपना करियर बना सकते है:

    • फिल्म इंडस्ट्री
    • टीवी इंडस्ट्री
    • प्रोडक्शन हाउस
    • फ़ैशन इंडस्ट्री

    जो मेकअप आर्टिस्ट अपने कामों में एक्सपर्ट होते है वो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में लाखों रुपए कमा सकते है। हीरो हीरोइन को भी पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है| अगर आप स्वतंत्र होकर काम करना चाहती है तो वो भी आप इस फील्ड में काम कर सकते है। प्रोडक्शन हाउस और फैशन इंडस्ट्री मे भी मेकअप आर्टिस्ट की  काफी ज्यादा जरूरत होती हैं।

    मेकअप आर्टिस्ट का करियर (Career of a makeup artist)

    वर्तमान समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता हैं  चाहे वह महिला हो या पुरुष। फिल्म इंडस्ट्री को देखते हुए हर किसी का पहला ध्यान मेकअप पर रहता हैं| मेकअप को सबसे अधिक बढ़ावा टेलीविजन ,फिल्म, और फैशन इंडस्ट्री ने दिया हैं।

    लोग प्रकृति की ओर से तो सुंदर होते ही हैं फिर भी सुन्दरता बढ़ाने के लिए लोग  मेकअप पर ही निर्भर हैं। वर्तमान समय मे दो प्रतिशत लोग ही बिना मेकअप के बाहर निकलते हैं| पहले तो केवल mahilayein ही मेकअप करती थी पर अब पुरुष भी इससे पीछे नही है। प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाना ही मेकअप आर्टिस्ट का काम होता हैं। मेकअप आर्टिस्ट का ही काम होता हैं कि वह किसी भी आर्टिस्ट को उसके किरदार में ढालने में एक अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा घर घर जाकर भी दुल्हन मेकअप कर सकते है और अपना पार्लर भी खोल सकते है।

    मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी कितनी होती है ? (What is the salary of a makeup artist?)

    मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी उसके कार्य स्थल और अनुभव पर निर्भर करता है | अगर आप किसी साधारण घरों में  सादी या पार्टी में  काम करते है तो हजारों रुपए कमा सकते है लेकिन फ़िल्म ,धारावाहिक, फैशन इंडस्ट्री में काम करने से लाखों रुपए कमा सकते है।  छोटी-छोटी फंक्शन में भी लोग हल्के मेकअप करवाते हैं तो इससे भी काफी  पैसे कमा सकते है।

    इस तरह से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ब्यूटी से जुड़ी क्षेत्रों में काम करके अच्छी रकम कमा सकते है।

    आज के समय में मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में अगर आप मेकअप का कोर्स करके करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी का डिटेल्स दिया गया है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमियों में भी दाखिला लेकर कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी(India’s top 3 makeup course academies)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy )

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    [breakdance_block blockId=23959]

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी (Meenakshi Dutt Makeup Academy)

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-

    वेबसाइट :- https://meenakshiduttmakeovers.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

    3. लेक्मे एकेडमी (Lakme Academy)

    लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :-

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    निष्कर्ष

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स एक पावरफुल  रचनात्मक कार्य है जो आत्मसम्मान को बनाए रखता है। अगर आप भी how can I become a makeup artist after 12th के लिए सर्च कर रहे है तो मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक ऐसी एकेडमी है जहां से आप बेहतर तरीके से कोर्स पूरा करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- Scope of the Makeup , Makeup theory , Brush types & uses , Skin care & hygiene , Different types of Makeup technique Different types of product knowledge , Skin tone knowledge , Different face shapes & Structures , Feature enhancement techniques , Makeup consultation ,Applying foundation/concealing , Natural makeup , Pre–Wedding shoot makeup , Corporate makeup , Day makeup , Nude Makeup Night Makeup , Cocktail party makeup Engagement Makeup , Festivals Makeup आदि की ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 4 -15 महीने तक का होता है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से ड्यूरेशन तय किया जाता है। स्टूडेंट एडमिशन के समय मेकअप कोर्स की जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न :- मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी कितनी होती है ?

    उत्तर :- भारत में मेकअप आर्टिस्ट को काफी अच्छी सैलरी मिलती है। अगर भारत में मेकअप आर्टिस्ट के शुरुआती सैलरी की बात करें तो उन्हें 30 -40 हजार रुपए मिलता है लेकिन जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ जाती है।