Tag: Lakme academy benefit

  • राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बाद करियर के क्या-क्या अवसर हो सकते हैं?

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बाद करियर के क्या-क्या अवसर हो सकते हैं?

    लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के लिए युवाओं में होड़ लगी रहती है। और युवा अपने घर के आस-पास से ही से मेकअप कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं। दोस्तो कोर्स को व्यक्ति कर लेता है, लेकिन उनके मन में एक सवाल उठता है कि क्या उसे कोर्स करने के बाद करियर बनाने का मौका मिलेगा भी नहीं? और नहीं मिला तो वह कैसे अपने करियर में आगे बढ़ेगा।

    तो दोस्तो आज मैं आपको राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बाद करियर के क्या-क्या अवसर हो सकते है इस बारे में बताऊंगी। सबसे पहले जानते है लेक्मे एकेडमी के बारे में कि लेक्मे एकेडमी कहां-कहां स्थित है।

    लेक्मे एकेडमी, राजौरी गार्डन

    दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ब्रांच

    लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 100 से अधिक एकेडमी हैं। अगर दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में इसकी कई ब्रांच है, यहां हम आपको दिल्ली की राजौरी गार्डन की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेज में राजौरी गार्डन की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

    एड्रेस: J-1/162D, Rajouri Garden, Main Nazafgarh Road, New Delhi, Delhi 110027.

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद मेकअप आर्टिस्ट लिए रोजगार के अवसर

    मेकअप उद्योग एक आकर्षक उद्योग है और मेकअप आर्टिस्ट के लिए इस क्षेत्र में कई रोमांचक अवसर हैं। जिस तरह से ब्यूटी इंडस्ट्री में तेजी आई है, उसके चलते प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद युवाओं के पास रोजगार के कई अवसर मिल सकते हैं। चलिए अब हम बात करते हैं प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप कहां-कहां काम कर सकते है:-

    फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट

    बिना जॉब के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर वर्क करना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑपश्न है फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट की पोस्ट पर वर्क करना। आप एक फ्रीलांसर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कई क्षेत्रों में और कई क्लाइंट्स को एक साथ डील कर सकते हैं। शादी, पार्टी, त्यौहार हर रोज कोई-न-कोई उत्सव लगा ही रहता है। ऐसे में आप फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के तौर में काफी कमा सकते है।

    Web: डायटेटिक्स और न्यूट्रिशन साइंस का बिजनेस स्टार्ट कैसे स्टार्ट करें ? How to Start the Business of Dietetics and Nutrition Science?

    ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट

    अगर मेकअप आर्टिस्ट के पोस्ट पर कहीं जॉब कर रहे है या फिर आप फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो दोस्तो आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते है। इंडिया में सालभर कहीं-न-कहीं शादी होती ही रहती है। इस हिसाब से देखा जाए तो आप साल भर में आप 100 से 200 ब्राइडल का मेकअप करके अच्छा-खासा अर्न कर सकते हैं।

    स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट

    स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट की भी मार्केट में काफी मांग है। कोर्स पूरा करने के बाद आप स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। इसमें अभिनेता, मॉडल्स को उनके नाट्य के पात्रों के अनुसार मेकअप करना होता है। यह वर्क चुनौतिपूर्ण के साथ-साथ इंटरेस्टिंग भी होता है। एक स्टेज मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको ऐसे स्टनिंग मेकअप लुक्स बनाने होंगे जो दर्शकों को पसंद आएं। जैसे- रामलीला के पत्र आदि। पूरे देश में कोई-न-कोई नाट्य कार्यक्रम होती ही रहता है। ऐसे में आपकी कमाई काफी हो सकती है। एक कार्यक्रम से आप लगभग 70-80 हजार तक कमा सकते है।

    सैलून एंड स्पा मेकअप आर्टिस्ट

    मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप स्पा में भी काम कर सकते हैं। आपकी शुरुआती सैलरी 20-30 हजार रहेगी और फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा। आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। कुछ ही सालों में आपकी सैलरी लाखों में पहुंच जाएगी।

    प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट

    प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट कैटलॉग कंपनियों, पत्रिकाओं, फैशन शो आदि में फोटोग्राफरों और मॉडलों के साथ मिलकर काम करते हैं। इसमें मेकअप आर्टिस्ट को ब्रांड्स के साथ काम करना रहता है और मॉडल्स को उस हिसाब से तैयार करना होता है कि उनका लुक कैमरे पर निखकर आए। यह एक आकर्षक करियर है और आपको इस क्षेत्र में नौकरी और फ्रीलांसर दोनों के ही बहुत सारे अवसर मिलेंगे। इसमें आपकी कमाई काफी अच्छी हो सकती है।

    ब्यूटी ब्लॉगर और व्लॉगर

    आप में लिखने और मेकअप करने दोनों का हुनर है, तो आप मेकअप की शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल सकते है और इसे अपनी कमाई का जरिए बना सकते है। साथ ही आप ब्यूटी प्रोडेक्ट्स या फिर ब्यूटी के बारे में लिखकर ब्यूटी ब्लॉगर्स के रूप में अपनी पहचान बना सकते है। ऐसा करने से एक दिन आप सोशल मीडिया स्टार भी बन सकते है।

    मेकअप एजुकेटर

    मेकअप आर्टिस्ट के बाद आप मेकअप ट्रेनर के रूप में अपना करियर बना सकते है। आप किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से मेकअप ट्रेनर के रूप में जॉब करके मेकअप आर्टिस्ट्री क्लास ले सकते हैं। इसमें भी आपकी सैलरी काफी अच्छी होती है।

    सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप बॉलीवुड में किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। मगर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल्स के साथ-साथ आपको बेहतरीन नेटवर्किंग स्किल्स की भी जरूरत होती है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने लिए आपको मेकअप क्षेत्र में महारत हासिल करनी होगी। आप किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बनते है, तो आपकी सैलरी और करियर दोनों में ही चार चांद लग जाएगे।

    टेलीविजन शो, सीरीज में मेकअप आर्टिस्ट

    मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप टेलीविजन शो, शॉर्ट वीडियो, सीरीज, मूवीज आदि में भी वर्क कर सकते है। इसमें आपको सेलिब्रिटी का मेकअप उनके एक्ट और प्रोडूसर के अनुसार करना होता है। इस क्षेत्र में आपकी कमाई और नाम दोनों की ऊंचाई तक जाता है।

    बिजनैस में करियर

    मेकअप आर्टिस्ट के बाद खुद का ब्यूटी सैलून खोल सकते है। इसमें आप शुरुआत में 4-5 लाख प्रति माह कमा सकते है और जैसे-जैसे आपके सैलून को टाइम होता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। हो सकता है आपकी कमाई 10-12 लाख प्रति माह हो जाए।

    एयरलाइन इंडस्ट्री

    एयरलाइन हाई सैलेरी वाली नौकरियां देता है। इसमें मेकअप आर्टिस्ट की भी जरूरत होती है। एयरलाइन्स में एयर-होस्टेस का मेकअप करने के लिए ही मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया जाता है। यहां मेकअप आर्टिस्ट को प्रति माह वेतन के रूप में काफी अच्छी खासी रकम मिलती है।

    न्यूज चैनल

    मीडिया उद्योग में भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम सकते है। यहां आपको एंकर्स को प्रोफेशनल्स की तरह मेकअप करना होता है, जिससे वह कैमरे को फेस करें, तो उनका रूप निखरकर आए। न्यूज चैनल्स मेकअप आर्टिस्ट को काफी हाई सैलरी पर नौकरी देते है।

    इंटरनेशनल एक्सपोजर&प्लेसमेंट्स

    एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे है, तो कई एकेडमियां जो कि CIDESCO और VTCT जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रमाणपत्र देती है। आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करके विदेश में जाकर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना नाम कमा सकते है। विदेश में आपकी शुरुआती सैलरी 60-70 हजार प्रति माह होगी। बाद आपकी कमाई भी बढ़ सकती है।

    इंटरनेशनल जॉब के लिए लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट :-

    अगर आप इंटरनेशनल सैलून में या फिर मेकअप स्टुडिओ में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट become beauty expert के द्वारा दिया जाता है। इसके लिए पहले स्टूडेंट को become beauty expert की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म फील करना पड़ेगा। फॉर्म फील करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन के बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट

    1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
    2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
    3. लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान

    1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
    2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
    3. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

    यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप कहां-कहां जॉब कर सकते हैं इस बारे में बात की। चलिए अब हम दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप मेकअप एकेडमियों के बारे में बात करेंगे।

    मेकअप कोर्स हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ पैसे कमा सकते हैं बल्कि अपना करियर भी बना सकते हैं। नीचे हमने दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप का कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट इन एकेडमी से भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इंटरनेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल इंटर्नशिप और प्लेसमेंट दिया जाता है।

    यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Atul chauhan makeover Academy Delhi

    Atul chauchan makeover Academy Delhi भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    अतुल चौहान एकेडमी का पता :-

    1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    Manveen Makeovers Academy Delhi

    Manveen Makeover Academy Delhi में भी मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    Manveen Makeover Academy Delhi का पता

    FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

    web:- https://www.mbmmakeupstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी के राजौरी गार्डन वाले ब्रांच में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- लेक्मे एकेडमी के राजौरी गार्डन ब्रांच में स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस करवाए जाते हैं। स्टूडेंट एडमिशन के समय कोर्सेज के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी के राजौरी गार्डन ब्रांच में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! लेक्मे एकेडमी के राजौरी गार्डन ब्रांच में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। यहां का कोर्स भी अपडेट नहीं रहता है ऐसे स्टूडेंट को कोर्स करते समय काफी दिक्ततों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्टूडेंट यहां के ट्रेनर के बारे में जानकारी लेकर ही एडमिशन लें।

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी के राजौरी गार्डन ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

    उत्तर :- लेक्मे एकेडमी के राजौरी गार्डन ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही नहीं दिया जाता है। यहां कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही इंटर्नशिप और जॉब ढूंढनी पड़ती है।

    प्रश्न :- राजौरी गार्डन की बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- राजौरी गार्डन की बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी राजौरी गार्डन में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।

    प्रश्न :- राजौरी गार्डन में क्या कोई एकेडमी इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्सेज करवाती है ?

    उत्तर :- राजौरी गार्डन में इंटरनेशनल कोर्सेज करवाने वाली मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इंटरनेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल इंटर्नशिप और प्लेसमेंट दिया जाता है।

  • राजौरी गार्डन की लक्मे एकेडमी का मेकअप कोर्स कैसा है? इस कोर्स की फीस, ड्यूरेशन और प्लेसमेंट के बारे में बताएं । How is the makeup course of Lakme Academy in Rajouri Garden? Tell us about the fees, duration and placement of this course.

    राजौरी गार्डन की लक्मे एकेडमी का मेकअप कोर्स कैसा है? इस कोर्स की फीस, ड्यूरेशन और प्लेसमेंट के बारे में बताएं । How is the makeup course of Lakme Academy in Rajouri Garden? Tell us about the fees, duration and placement of this course.

    मेकअप कोर्स के लिए आजकल युवाओं में ज्यादा जोश है। ऐसे में युवा मेकअप कोर्स कहां-कहां से कर सकते है इसकी लिस्ट चेक करते रहते हैं। टॉप बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-कौन सी इसके बारे में बताएंगे ही, लेकिन आज हम आपको राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के बारे में बताएंगे और इस ब्रांच के मेकअप कोर्स के बारे में भी बताएंगे कि आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते हैं। तो दोस्तो चलिए राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के बारे में बताते हैं।

    लेक्मे एकेडमी, राजौरी गार्डन (Lakme Academy, Rajouri Garden)

    दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का मेकअप कोर्स (Makeup course of Lakme Academy of Rajouri Garden)

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स के लिए डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस आसानी से कर सकते है।

    मेकअप कोर्स (makeup course )

    दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें फेशियल एंट्रोमी, द परफेक्ट बेस, बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।

    Web: यहां जानिए ब्यूटी इंडस्ट्री में क्या है नेल टेक्निशियन का करियर? कितना मिलती है सैलरी? Know here what is the career of nail technician in the beauty industry? How much do you get salary

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में एयरब्रश मेकअप, फैशन, ब्राइडल मेकअप, फेनटसी मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन Fees and Duration of Makeup Course at Lakme Academy, Rajouri Garden

    दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप अगर मेकअप कोर्स करते है, तो 1 महीने से लेकर 2 महीने का समय लगता है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट (Placement of Lakme Academy of Rajouri Garden)

    दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है। यदि आप राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो कुछ-कुछ स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। राजौरी गार्डन की कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा किसी भी कोर्स का प्लेसमेंट यहां से नहीं करवाई जाती है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट (Benefits of doing course from Lakme Academy of Rajouri Garden)

    1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
    2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
    3. लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान (Disadvantages of doing course from Lakme Academy of Rajouri Garden)

    1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
    2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
    3. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

    लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन ब्रांच (Lakme Academy Rajouri Garden Branch)

    लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 100 से अधिक एकेडमी हैं। अगर दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में इसकी कई ब्रांच है, यहां हम आपको दिल्ली की राजौरी गार्डन की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेज में राजौरी गार्डन की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

    एड्रेस: J-1/162D, Rajouri Garden, Main Nazafgarh Road, New Delhi, Delhi 110027.

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का मेकअप कोर्स कैसा है? (How is the makeup course at Lakme Academy, Rajouri Garden?)

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स की बात करें, तो दोस्तो यहां का मेकअप कोर्स ठीक-ठाक है। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है और न ही प्लेसमेंट करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को अपनी जॉब के लिए खुद ही ट्राय करना पड़ता है।

    राजौरी गार्डन की लक्मे एकेडमी से कोर्स करके लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट :-

    अगर आप इंटरनेशनल जॉब करना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन के बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    दोस्तो यहां लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स के बारे में बात की।

    मेकअप कोर्स हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ पैसे कमा सकते हैं बल्कि अपना करियर भी बना सकते हैं। नीचे हमने दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप का कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट इन एकेडमी से भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Top 3 make-up course academies in Delhi NCR)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ( meribindiya international academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में काफी डिमांड है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Atul chauhan makeover Academy Delhi

    Atul chauchan makeover Academy Delhi भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    अतुल चौहान एकेडमी का पता :-

    1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    Manveen Makeovers Academy Delhi

    Manveen Makeover Academy Delhi में भी मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    Manveen Makeover Academy Delhi का पता

    FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

    web:- https://www.mbmmakeupstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- राजौरी गार्डन की लक्मे एकेडमी का मेकअप कोर्स कैसा है?

    उत्तर :- दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से स्टूडेंट स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। यहां के कोर्सेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन की वेबसाइट पर जा सकते हैं। राजौरी गार्डन की लक्मे एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    प्रश्न :- राजौरी गार्डन की लक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन कितना है ?

    उत्तर :- दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप अगर मेकअप कोर्स करते है, तो 1 महीने से लेकर 2 महीने का समय लगता है। वहीँ अगर फ़ीस की बात करें तो 1 लाख 60 हजार रुपये हैं। स्टूडेंट कोर्स के ड्यूरेशन और फ़ीस की जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

    प्रश्न :- राजौरी गार्डन लेक्मे एकेडमी में स्टूडेंट को प्लेसमेंट दिया जाता है या नहीं ?

    उत्तर :- राजौरी गार्डन लेक्मे एकेडमी में बहुत कम स्टूडेंट को प्लेसमेंट दिया जाता है। स्टूडेंट को यहां से कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। ऐसे में स्टूडेंट को चाहिए की एडमिशन के समय पर ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की पूरी जानकरी ले लें।

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी में क्या इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! लेक्मे एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्सेज नहीं करवाया जाता है। अगर स्टूडेंट को इंटरनेशनल कोर्सेज करना है तो भारत की नंबर वन ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है।

  • राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की शुरुआत कब हुई? । When was The Lakme Academy of Rajouri Garden started?

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की शुरुआत कब हुई? । When was The Lakme Academy of Rajouri Garden started?

    लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के लिए युवाओं में एक अलग-सा जोश दिखाई देता है। ऐसे में मेकअप, ब्यूटी, हेयर, नेल्स से रिलेडेट कई कोर्सेस स्टूडेंट्स लेक्मे एकेडमी से करना चाहते हैं। लेकिन उनको सही डिटेल्स एक ही प्लेटफॉर्म पर कहां से मिले इसके लिए स्टूडेंट्स काफी परेशान रहते है। ऐसे में मैं आपके लिए लेक्मे एकेडमी से रिलेडेट सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करूंगी। तो दोस्तों आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़े क्योंकि इसमें आपको राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से रिलेडेट कई डिटेल्स जानने को मिलेगी। 

    लेक्मे एकेडमी, राजौरी गार्डन

    दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस

    लेक्मे एकेडमी फेमस एकेडमियों में एक है। यहां से आप स्किन से लेकर नेल्स तक के सभी कोर्सेस कर सकते है। साथ ही आप सार्टिफिकेट कोर्सेस भी कर सकते है।

    1. COSMETOLOGY

    2. SKIN

    3. HAIR

    4. MAKEUP

    5. NAIL ART

    6. MANICURE AND PEDICURE

    7. SALON MANAGEMENT

    8. SHORT TERM COURSES

    Web: यहां जानिए ऑफलाइन मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के फायदे | Know here the benefits of doing offline makeup artist course

    कॉस्मेटोलॉजी

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    यह कोर्स 6 महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को टूल्स, हेयर स्टाइल, हेयर कट, शैंपू एंड कंडीशनर, हेयर स्पा, स्किन के प्रकार, क्लीनअप आईशैडो, मेकअप आदि के बारे में बताते है।

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में स्किन केयर, फेशियल ट्रीटमेंट, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की है। कोर्स की फीस 5 लाख 50 हजार रुपए है।

    स्किन कोर्स

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    एप्टेक फाउंडेशन द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी ब्यूटी थेरेपी में फाउंडेश कोर्स 3 महीने का है। इसमें स्किन साइंस आदि की जानकारी दी जाती है।

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में स्किन साइंस, स्किन फंक्शन, स्किन के प्रकार, बेसिक स्किन, स्किन का इतिहास, एडवांस फेशियल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

    हेयर कोर्स

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप हेयर कोर्स में फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    इस कोर्स हेयर्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- शैंपू, बेसिक हेयर कट, हेयर स्पा, कलर बेसिक आदि। इस कोर्स को करने में 3 महीने का समय लगता है।

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में हेयर्स के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में बताया जाता है। जैसे- क्लासिक एंड एडवांस कट, हेयरस्टाइलिंग, हेयर सांइस, शैंपू आदि। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

    मेकअप कोर्स

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें फेशियल एंट्रोमी, द परफेक्ट बेस, बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में एयरब्रश मेकअप, फैशन, ब्राइडल मेकअप, फेनटसी मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।

    नेल आर्ट कोर्स

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप नेल आर्ट कोर्स कर सकते हैं। प्रोफेशनल इन नेल आर्ट एंड एक्सटेंशन कोर्स में नेल साइस, कट, फाइल एंड पोलिश, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है।

    मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल कट, फाइल, फ्रेंच मैनूक्योर एंड पैडीक्योर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा।

    सैलून मैनेजमेंट

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप सैलून मैनेमेंट का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को सैलून मैनेजमेंट, सैलून मार्केिंग आदि के बारे में बताया जाता है।

    शॉर्ट टर्म कोर्स

    1. Corporate makeup course

    2. Personal Grooming course

    3. Basic hairstyling course

    4. Creative cuts course

    5. Classic haircuts course 1

    6. Classic haircuts course 2

    7. Bridal makeup course

    8. Color course level 1

    9. Color course level 2

    10. Airbrush makeup

    11. Hair up-styles course 1

    12. Hair up-styles course 2

    13. Texture level course 1

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस की भी आराम से कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है। इन सभी कोर्सेस के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है?

    यह तो हम जानते ही है कि लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। और लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेच का प्लेसमेंट कोर्स के साथ-साथ ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी-किसी ब्रांच का प्लेसमेंट काफी ठीक है और किसी भी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है। जिन लेक्मे ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है, उनमें भी कुछ कोर्सेस के लिए ठीक है कुछ कोर्सेस के लिए खराब है। जैसे कि लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट हर ब्रांच के लिए बहुत खराब है।

    यहां हम राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की बात करें, तो कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट ठीक है। मगर मेकअप, हेयर, नेल्स आदि के लिए यहां का प्लेसमेंट बिलकुल भी ठीक नहीं है। यदि आप राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्सेस करना चाहते है, तो पहले आप राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में एक बार वीजिट जरूर कर लें।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट

    1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
    2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
    3. लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

    राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान

    1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
    2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
    3. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

    लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन ब्रांच

    लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 100 से अधिक एकेडमी हैं। अगर दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में इसकी कई ब्रांच है, यहां हम आपको दिल्ली की राजौरी गार्डन की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेज में राजौरी गार्डन की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

    एड्रेस: J-1/162D, Rajouri Garden, Main Nazafgarh Road, New Delhi, Delhi 110027.

    दोस्तो यहां राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स के बारे में बात की। चलिए अब राजौरी गार्डन की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

    दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

    1. Meribindiya International Academy, Rajouri Garden
    2. Pearl Academy, Rajouri Garden
    3. Cyruss Mathew Makeup Academy, Rajouri Garden
    4. Sanya and Shifa Makeup Academy
    5. The Red Fox academy

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, राजौरी गार्डन

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. पर्ल एकेडमी, दिल्ली

    पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

    पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    3. साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी

    साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी में से एक है। यहां से आप कोर्स करके सार्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। मेकअप के कई प्रकार के कोर्सेस आप यहां से कर सकते है।  बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

    अगर आप साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    साइरस मैथ्यू एकेडमी का पता :-

    Cyruss Mathew Makeover, S23 Janta Market,Rajouri Garden, Delhi, India 110027

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    4. सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी

    सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं। यदि आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस लगभग 60 हजार रुपए है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

    अगर आप सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    साइना एंड सिफा एकेडमी का पता :-

    J2 15B SECOND FLOOR RAJOURI GARDEN Opposite Pillar No. 412
    Collab

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    5. द रेड फॉक्स एकेडमी

    द रेड फॉक्स एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप से रिलेटेड कई कोर्सेस कर सकते हैं। यदि आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस लगभग 86 हजार रुपए है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

    अगर आप द रेड फॉक्स एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    द रेड फॉक्स एकेडमी का पता

    F – 5 Shivaji Enclave,Road no.28 – Rajouri Garden, New Delhi – 110027

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    यहां हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे बताया, दोस्तों अगर मेकअप कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो बिना देरी किए ऊपर दी गई किसी भी एकेडमी में जाकर वीजिट करें और जल्दी-से-जल्दी अपने करियर में आगे बढ़े।