Tag: career in beauty industry

  • मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी VS पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी: क्या है अलग, क्या है स्पेशल!

    मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी VS पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी: क्या है अलग, क्या है स्पेशल!

    दोस्तों, आज ज़माना उसी का है, जिसके करियर की गाड़ी सही ट्रैक पर दौड़ रही हो और ऐसे में आज की पीढ़ी का सारा जद्दोजहद भी इसी करियर को सजाने, सँवारने और निखारने के लिए ही है। ऐसे में सही शिक्षा और ट्रेनिंग की अहमियत काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, ताकि जब आप एक प्रोफेशनल के रूप में अपना करियर शुरू करें तो आपकी बुनियाद इतनी मजबूत रहे जिसपर आप एक अच्छी इमारत खड़ी कर सकें।

    आज कई फील्ड ऐसे हैं, जिनमें करियर के लिहाज से असीम संभावनाएँ हैं। जैसे एक तेजी से उभरता और पॉपुलर करियर ऑप्शन है- मेकअप आर्टिस्ट का। इस क्षेत्र में बॉलीवुड से लेकर टीवी और विज्ञापन इंडस्ट्री समेत तमाम ब्यूटी सैलून और घर-आँगन में होने वाली शादियों तक में आपके लिए काम भी होता है और दाम भी। और अगर आपने मेकअप आर्टिस्ट के रूप में एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर यह काम शुरू किया है तो यह सोने पर सुहागा हो जाता है।

    अगर आप दिल्ली,एनसीआर में रहते हैं तो आपके पास उन संस्थानों के ऐसे कई विकल्प हैं जो मेकअप से जुड़े कॉर्सेस करा रही हैं। इन संस्थानों में टॉप के दो संस्थानों की बात करें तो इस लिस्ट में- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम एक जाना पहचाना नाम है।

    आज हम आपको बतायेंगे कि इन दोनों एकेडमी के कोर्सेस में बेसिक अंतर क्या है और ये दोनों किस तरह से एक दूसरे से अलग और स्पेशल हैं?

    सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि एक ब्यूटी स्कूल के रूप में ये दोनों ही एकेडमी काफी अच्छा काम कर रही हैं और यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपके करियर को एक अच्छी दिशा मिल सकती है!

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    बताते चले कि साल 2021 में ब्रांड आइकान द्वारा नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2021 का आयोजन हुआ था जिसमें “मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ” को बेस्ट ब्यूटी स्कूल के खिताब से नवाजा गया है। ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ माही जी के अनुभवी और विजनरी मार्गदर्शन में चल रही है जबकि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की संचालक हैं जानी मानी और अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट पारुल गर्ग।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    कोर्सेस की बात करें तो ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ में- सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, एडवांस सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, एडवांस हेयर स्टाइल सर्टिफिकेशन कोर्स, सर्टिफिकेशन स्किन कोर्स, सर्टिफिकेशन हेयर कोर्स, सेल्फ मेकअप कोर्सेस, एयरब्रश मेकअप कोर्सेस, एचडी मेकअप कोर्सेस, ब्राइडल मेकअप कोर्सेस, पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, डिप्लोमा इन स्किन एंड हेयर, डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग, एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट जैसे कई कोर्सेस हैं जो आपको अपने इंटेरेस्ट और पैशन के मुताबिक चयन का विकल्प देते हैं।

    30 से ज़्यादा कोर्सेस की रेंज देखकर आप समझ सकते हैं कि एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जो भी हुनर और बारीकियाँ आपमें होनी चाहिए वो सब यहाँ आप सीख सकती हैं। यह सभी कोर्सेस 15 दिनों से लेकर 15 महीनों तक के है और इसके लिए आपको सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्टस के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। इन कोर्सेस के लिए एकेडमी आपको प्रोडक्ट किट भी मुहैया करवाती है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत 

    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।  
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12-15  स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे  ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है और वह बारीकी से समझाते हैं। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग प्रदान करती है। स्टूडेंट अगर इस एकेडमी से ट्रेनिंग लेते हैं तो उनका विदेशों में भी जॉब आसानी से लग जाता है। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की टॉप ब्यूटी एकेडमी में से एक है। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा भी बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के आवार्ड से नवाजा गया है।
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की टॉप एकेडमी है। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी और पोस्ट ग्रेजुएट कॉस्मेटोलॉजी,को इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी,कोर्स माना जाता है। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में ज्यादा फोकस किया जाता है। इसलिए यहां का कोर्स अन्य एकेडमी से कुछ टाइम ज्यादा का है। प्रैक्टिकल वर्क ज्यादा करने की वजह से यहां से स्टूडेंट पूरी तरह से एक्सपर्ट बनके निकलते हैं। 
    • यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी कंपनियां मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को पहले जॉब में प्रीफ्रेश देते हैं। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ज्यादातर कोर्स में 100% प्लसमेंट प्रदान किया जाता है। यह के हर एक स्टूडेंट को एकेडमी इंटर्नशिप भी प्रदान करती है। देश की अन्य एकेडमी जहां क्वांटिटी और बड़े – बड़े डिस्काउंट पर ध्यान देती है वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कवालिटी पर ध्यान देती है। इसकी वजह से ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में छोटे – छोटे बैच में स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। 
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंट को डिस्काउंट बहुत ही कम प्रदान किया जाता है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी बेस्ट क्यों है ?

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।  इस एकेडमी में अन्य एकेडमी की तरह एक बैच में ज्यादा भीड़ नहीं भरी जाती है। यहां एक मैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रैंनिंग प्रदान की जाती है। ऐसे में एक – एक स्टूडेंट पर यहां के ट्रेनर का फोकस होता है। दिल्ली एनसीआर  के अधिकतर फेमस मेकअप आर्टिस्ट यही से मेकअप कोर्स करके निकले हुए हैं।  इस एकेडमी को कई साल से लगातार  बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। ब्यूटी इंडस्ट्री के बड़े – बड़े इवेंट में यहां स्टूडेंट ही टॉप पर आते हैं।

    यहां के बैच बहुत ही छोटे होते हैं ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में बहुत ही आसानी होती है। अगर आप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है यहां बच्चों को भरपूर प्रैक्टिकल करने का मौका मिलता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही एक ऐसी एकेडमी हैं जहाँ आजीवन मेम्बरशिप प्रदान किया जाता है ऐसे में आप कोर्स करने के बाद भी आकर यहां ट्रेनिंग ले सकते हैं। यहां के हाई क्वालिटी ट्रेनिंग की वजह से देश के कई बैंक मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इस एकेडमी में दो चीजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है पहला है ट्रेनिंग और दूसरा प्लेसमेंट।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हाई डिमांडेड कोर्स : 

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हाई डिमांडेड कोर्स जिसमें 100% प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। 

    1. मास्टर इन  ब्यूटी कोर्स

    2. डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 

    3. मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 

    4. नेल टेक्निशियन कोर्स 

    5. मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 

    6. पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

    7. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

    जानिए क्यों करें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का चुनाव ?

    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपनी हाई क्वालिटी ब्यूटी ट्रेनिंग के लिए जानी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई कवालिटी ट्रैंनिंग की वजह से बड़े – बड़े बैंक फ़ीस को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में आप अपनी फ़ीस को EMI के माध्यम से भी भर सकते हैं।
    • जहाँ अन्य एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही प्रदान किया जाता है।
    • इस एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिला है।
    • इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का आवर्ड दिया है।
    • दिल्ली एनसीआर और मुंबई के बड़े – बड़े मेकअप आर्टिस्ट यहां से ही कोर्स करके निकले हैं।
    • अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपकी कैरियर बनाने के लिए सबसे बेस्ट एकेडमी है। इस एकेडमी में आपको एक साथ कई तरह के कोर्सेज करने का मौका मिल जाता है।
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेज को NSDC के द्वारा मान्यता मिली हुई है ऐसे में इन कोर्स को करने के बाद बड़ी – बड़ी कंपनी में नौकरी आसानी से लग जाता है।
    • इस एकेडमी के ट्रेनर हाइली ट्रेंड है। यहां स्टूडेंट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाती है।
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को देश और विदेश की बड़ी – बड़ी ब्यूटी ब्रांड जॉब में बहुत ही ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी

    जबकि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के कॉर्सेस की बात करें तो यहाँ सभी कोर्सेस खुद पारुल गर्ग के मार्गदर्शन में कराये जाते हैं। जैसे कि- 12 दिनों का इंटेनसिव प्रोफेशनल मेकअप कोर्स, ऑनलाइन मास्टर क्लास, प्रोफेशनल मेकअप कोर्स (वीकेंड बैच) और एयरब्रश मेकअप कोर्स। यहाँ कराया जाने वाला प्रोफेशनल मेकअप एंड हेयर कोर्स चार महीने की अवधि का है। जिसकी टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक की होती है।

    इस कोर्स में भी आपको मेकअप और हेयर स्टाइल से संबंधित बारीकियाँ खुद पारुल गर्ग सिखाती हैं और इस कोर्स की फीस है मात्र 1 लाख 45 हजार रुपये। स्टूडेंट्स को कोर्स के लिए प्रैक्टिस मेटेरियल्स भी उपलबद्ध कराये जाते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद एकेडमी आपको एक सर्टिफिकेट भी देती है।

    जबकि दूसरी तरफ ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ का सौ प्रतिशत का प्लेसमेंट रिकार्ड इसे अन्य ब्यूटी स्कूलों से अलग और खास बनाता है। ‘मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ की दूसरी विशेषताओं की बात करें तो सभी कोर्सेस में बैच इतने छोटे होते हैं कि लगभग हर स्टूडेंट्स के साथ एक ट्यूटर होता है जिससे सभी पर बराबर और पूरा ध्यान दिया जा सके।

    यह 50 से ज़्यादा अनुभवी ट्रेंड प्रोफेशनल्स हैं और सबसे खास बात यह भी कि यहाँ छात्राओं को दिया जाने वाला इंटर्नशिप भी कोर्स का ही हिस्सा है। साथ ही यहाँ आपको मेरी बिंदिया ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का मौका भी मिलता है। यहाँ से सीखकर 5000 से ज़्यादा ट्रेनी एक प्रोफेशनल के रूप में प्लेसमेंट पा चुकी हैं।

    माही’ की एक और खास बात ये भी है कि ये अपने स्टूडेंट्स को लाइफ टाइम मेंबरशिप भी देती है। जिस मेंबरशिप का स्टूडेंट्स को कई तरह से लाभ मिलता है। जैसे बाद में मेकअप इंडस्ट्री में जब कुछ नए ट्रेंड्स आये या फिर स्टूडेंट्स कोर्स से जुड़ी कुछ चीजें भूल भी जायें तो वो दोबारा संस्थान जॉइन कर वो कोर्स कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं देनी होगी। मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ इंटर्नशिप और लाइफ टाइम मेंबरशिप देने वाली एकमात्र संस्थान है।

    पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की विशेषताओं की बात करें तो बैच में लिमिटेड सीट्स होने की वजह से यहाँ सभी पर बराबर ध्यान दिया जाता है। साथ ही आपको ट्रेनिंग के दौरान प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलता है। एकेडमी में एडवांस और लेटेस्ट जानकारी देने के साथ-साथ लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग भी किया जाता है।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स

    1. Professional Makeup & Hair Course

    2. Professional Makeup Course

    3. Online MasterClass by Parul Garg

    4. Airbrush Makeup Course

    5. SELF MAKEUP COURSE

    एकेडमी की ब्रांच

    इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है।

    WEB : – www.parulgargmakeup.com

    ADD- Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ये दोनों ही संस्थान अपनी अपनी विशेषताओं और कोर्सेस के जरिए तमाम स्टूडेंट्स को सही दिशा में गाइडेंस देने के लिए जाने जाते हैं और थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी इनका बराबर ही ध्यान होता है। कोर्स करते हुए प्रैक्टिकल मिलने वाला अनुभव आपको पहले से ही एक प्रोफेशनल के रूप में तैयार कर देता है। ‘

    प्लेसमेंट्स

    यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं कराई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को कोर्स करने के बाद खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।

    यहां हमने बात की पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में, पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी दिल्ली की टॉप मेकअप एकेडमियों में आती है। चलिए अब बात करते है, दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में…

    हमें उम्मीद है कि मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जिससे आप इस इंडस्ट्री में अपने करियर और प्रोफेशनल सफर के शुरुआत की संभावनाओं को समझ सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे!
    ज़्यादा जानकारी के लिए आप www.meribindiya.com और www.parulgargmakeup.com पर भी जा सकते हैं।

  • ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छा करियर विकल्प क्या है? What is the best career option in the beauty industry?

    ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छा करियर विकल्प क्या है? What is the best career option in the beauty industry?

    ब्यूटी इंडस्ट्री एक बड़ा ही क्षेत्र है, जिसमें कई विभिन्न करियर विकल्प हो सकते हैं। तो फ्रेंड्स आज हम आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छा करियर विकल्प क्या होता है इस बारे में जानते है। कोर्स के बाद आप किस-किस रूप में करियर बना सकते है।

    अपना सैलून खोलें

    अगर आपके पास सैलून के प्रबंधन और सौंदर्य सेवाओं के लिए दक्षता है, तो एक अपना सैलून शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

    मेकअप आर्टिस्ट

    मेकअप आर्टिस्ट बनना एक और रोमांचक करियर हो सकता है, जिसमें आप लोगों को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

    हेयर स्टाइलिस्ट

    हेयर स्टाइलिस्ट बनना भी एक विकल्प है, जिसमें आप लोगों के बालों को सौंदर्यपूर्ण रूप से स्वरूपित कर सकते हैं।

    स्किन केयर स्पेशेलिस्ट

    स्किन की देखभाल एवं स्किन केयर में विशेषज्ञता प्राप्त करना भी एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।

    नेल आर्टिस्ट

    नेल आर्ट में कुशलता प्राप्त करके, आप नेल आर्टिस्ट बन सकते हैं और लोगों के नाखूनों को सजाकर उन्हें सुंदर बना सकते हैं।

    व्यावसायिक उत्पादों का प्रबंधन

    अगर आपकी रुचि व्यावसायिक दृष्टिकोण की ओर है, तो ब्यूटी उत्पादों की कंपनियों में प्रबंधन की पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    ब्यूटी इंडस्ट्री में शिक्षक

    अगर आपके पास अच्छी शिक्षा और अनुभव है, तो आप ब्यूटी स्कूलों और अनुष्ठानों में शिक्षक बन सकते हैं।

    ब्यूटी इंडस्ट्री में कई और करियर विकल्प हो सकते हैं, आपकी रुचियों और कौशलों के आधार पर। तो चलिए अब हम बताते हैं, कि आप ब्यूटीशियन कोर्स कहां से कर सकते है। 

    इंडिया की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

    WEB :- https://www.vlccinstitute.com/

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा। लेक्मे एकेडमी के कुछ ब्रांच में स्टूडेंट को प्लसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यहां एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    लेक्मे एकेडमी का पता :-

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

  • ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन करियर ऑप्शन क्या है ? What is the Best Career Option in the Beauty Industry?

    ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन करियर ऑप्शन क्या है ? What is the Best Career Option in the Beauty Industry?

    वैसे तो आजकल के युवा अपना करियर बनाने के लिए ब्यूटी इंडस्ट्री की ओर अपना रूख काफी ज्यादा कर रहे है। ऐसे में कई लोगों को इस बारे में काफी डाउट है कि वह ब्यूटी इंडस्ट्री में कौन-से कोर्सेस करें, जिससे वह अपने करियर में आगे बढ़ सकें। तो फेड्स टेंशन लेने की कोई भी बात नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए कौन-से कोर्सेस कर सकते है इस बारे में बताएंगे। साथ ही टॉप प्रोफेशन एकेडमियों के बारे में भी जानकारी देंगे।

    कौन-से कोर्सेस है बेस्ट?

    वैसे तो सभी कोर्सेस की मार्केट में अपनी-अपनी डिमांड है। मगर ब्यूटीशियन कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमें सारे ही मॉड्यूल्स आ जाते है।

    ब्यूटीशियन कोर्स

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स को ही ब्यूटीशियन कोर्स कहते है। बता दें, कॉस्मेटोलॉजी शब्द को ग्रीक शब्द के kosmetikos से लिया गया है। जिसका मतलब होता है कि ‘सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल होना’। इसका पूरा प्रोसेस साइंस की तरह ही होता है। क्लाइंट पर इस प्रोसेस को एप्लाई करके उन्हें खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है। अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।

    ब्यूटीशियन कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है?

    ब्यूटीशियन कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन एनालिस, फेशियल, थ्रेडिंग, बेक्सिंग, डीटेन, क्लीनअप, बॉडी बेक्स, बॉडी पॉलिशिंग, कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, स्मोकी आई, पार्टी मेकअप, इंग्जेमेंट मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कटिंग, हेयर कलर, हेयर स्पा, हेयर बन, कई तरह की हेयर स्टाइलिंग, कई तरह की हेयर कटिंग, नेल क्लीनिंग, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, 3-डी नेल आर्ट, एडवांस लेवल नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    ब्यूटीशियन कोर्स कोर्स की फीस

    यदि आप ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो इसमें ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 15 महीने तक की होती है और इस कोर्स की फीस लगभग 80 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक की होती है। इस कोर्स की क्लासेस प्रति दिन 2 से 3 घंटे की होती है। हफ्ते में  4 से 5 दिन की क्लासेस होती है। इस कोर्स को आप 10वीं या 12वीं के बाद भी कर सकते है। इस कोर्स को आप 12वीं या फिर ग्रेजुएशन के बाद किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से कर सकते हैं।

    ब्यूटीशियन कोर्स के बाद इंटरनेशनल जॉब के लिए लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट

    अगर स्टूडेंट ने ब्यूटीशियन कोर्स कर लिया है और इंटरनेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले international beauty expart का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट become beauty exart की टीम द्वारा दिया जाता है। सबसे पहले become beauty exart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    यहां हमने बात की ब्यूटी इंडस्ट्री में कौन-सा कोर्स करना चाहिए, जो कि आपके करियर बढ़ावा दे सके। चलिए अब हम बात करेंगे भारत की टॉप ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में, जहां से आप कोर्सेस कर सकते है और अपना करियर आगे बढ़ा सकते है।

    इंडिया की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी

    1. Meribindiya International Academy
    2. VLCC Institute
    3. Lakme Academy
    4. Orane Institute
    5. LTA Academy

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094  

    पता- दिल्ली

    4. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

    आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स, मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

    अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता: दिल्ली.

    5. एलटीए एकेडमी

    आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। एलटीए एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 6 लाख रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। एलटीए से आप नेल टेक्नीशियन कोर्स, मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

    अगर आप एलटीए एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    एलटीए एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    WEB:- www.ltaschoolofbeauty.com

    4th Floor, 18/14 WAE Karol Bagh, Next to Hanuman Temple Metro Rail pillar 80, New Delhi, Delhi 110005

    टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

    यहां हमने ब्यूटी कोर्स करने के लिए इंडिया की सबसे अच्छी एकेडमी के बारे में बताया। साथ ही ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में भी बताया है।

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स में कौन – कौन से चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है ?

    उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स में स्टूडेंट को स्किन एनालिस, फेशियल, थ्रेडिंग, बेक्सिंग, डीटेन, क्लीनअप, बॉडी बेक्स, बॉडी पॉलिशिंग, कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, स्मोकी आई, पार्टी मेकअप, इंग्जेमेंट मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कटिंग, हेयर कलर, हेयर स्पा, हेयर बन, आदि के बारे में सिखाया जाता है।

    प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 15 महीने तक का होता है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में इसका ड्यूरेशन अलग होता है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर ही ड्यूरेशन की सही जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस कितनी होती है ?

    उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 80 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक होती है। ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस अलग – अलग एकेडमी में अलग होती है ऐसे में एडमिशन के समय पर फ़ीस की जानकारी ले सकते हैं।

  • अतुल चौहान मेकअप एकेडमी और कोर्स | Atul Chauhan Makeup Academy & Courses

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी और कोर्स | Atul Chauhan Makeup Academy & Courses

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी सुंदरता और फैशन की दुनिया के आसमान में एक चमकता सितारा है। अतुल दिल्ली के एक जाने-माने बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट हैं। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी अतुल की असाधारण ट्रिक्स और टिप्स प्रदान करती है। यहीं उनके एयरब्रश मेकअप लुक की बात करें तो इनका मेकअप दिल्ली में काफी मशहूर है। यही खास वजह है कि लोग हमेशा उनसे सीखना चाहते हैं। इस एकेडमी का उद्देश्य उनके कौशल, अनुभव और सुझावों को अपने छात्रों तक पहुंचाना है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी और कोर्स | Atul Chauhan Makeup Academy & Courses 6

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी कोर्स (Atul Chauhan Makeup Academy Course)

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से आप कोर्स करते है। यहां से आप मेकअप, हेयरस्टाइल कोर्स बेसिक और एडवांस में कर सकते है। आइए जानते है। इन कोर्स के बारे में

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी फ्रेशर लोगों के लिए एक उन्नत मेकअप कोर्स करवाता है। मेकअप कैसे करना है, कैसे अपने हुनुर को अपने पेशे में उभारना है, यह सब अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में बखूबी सीखाया जाता है।

    मेकअप कोर्स आपको एक नया करियर शुरू करने में सक्षम बनाते हैं। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से आप मेकअप करने की कई नई-नई तकनीक सीखेंगे। साथ ही आप अपने क्लाइंट को कैसे खुश कर सकते है। यह भी आपको समझाया जाएगा।

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी कोर्स क्या-क्या सीखाया जाएगा? (What will be taught in Atul Chauhan Makeup Academy course?)

    मेकअप कोर्स में आपको फेशियल, फाउंडेशन, पाउडरिंग स्किल्स, फेस शेप, स्किन टोन और कलर फॉर्मूले से लेकर कई चीज़े आपको समझाई जाएगी। इसके अलावा आपको एयरब्रश मेकअप करने की जानकारी भी दी जाएगी। यहां से मेकअप कोर्स करते है, तब आपको पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, प्री-ब्राइडल मेकअप जैसे कई मेकअप लुक के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाएगा।

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से कोर्स ले सर्टिफिकेट Take course certificate from Atul Chauhan Makeup Academy

    जब आपका यहां से कोर्स पूरा हो जाएगा, तब आपको यहां से ब्यूटी कोर्स का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। साथ ही अतुल चौहान एकेडमी से आपको इंटर्नशीप करने का मौका भी मिलेगा। कोर्स पूरा होने पर आपको एकेडमी की तरफ से एक मेकअप किट भी दी जाएगी, जिसका यूज आप अपने परीक्षण के लिए कर सकते है।

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से करें हेयर स्टाइलिंग का कोर्स (Do hair styling course from Atul Chauhan Makeup Academy)

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से आप हेयरस्टाइल कोर्स भी कर सकते है। यह कोर्स ज्यादा समय का नहीं होता है। यह कोर्स 12 सप्ताह का है। इन 12 हफ्तों में, छात्र मेकअप की मूल बातें सीखते हैं, जैसे फाउंडेशन, कंसीलिंग, फेशियल और पाउडरिंग। सबसे पहले आप मेकअप और थ्योरी सीखेंगे। फिर वे केशविन्यास, बाल काटना आदि चीज़े सिखेंगे। आपको यहां से हेयर एक्सटेंशन, केराटिन और हेयर कलरिंग जैसे हेयर ट्रीटमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

    हेयरस्टाइल कोर्स से आपको सैलून और स्पा के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। कोर्स के बाद आप खुद का भी सैलून शुरू कर सकते है। यह कोर्स आपको मेकअप के साथ-साथ हेयर स्टाइल करने की विशेषज्ञता देता है। कोर्स के बाद आपको सर्टिफिकेशन के साथ-साथ इंटर्नशिप करने का मौके भी मिलेंगे। बता दें, मेकअप और हेयरस्टाइल कोर्स की फीस थोड़ी अधिक है, क्योंकि आपको हेयरस्टाइल और मेकअप दोनों स्ट्रीम का कुल पैकेज मिलता है।

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी का पता (Atul Chauhan Makeup Academy Address)

    अगर आप अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के बारे में और जानकारी लेना चाहते है, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Address- 1856, Wazir Singh St, Next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

    अन्य एकेडमी

    यहां आपको अतुल एकेडमी से अलग और एकेडमी के बारे में बताना चाहेएंगे…

    इंडिया के टॉप 5 एकेडमी (Top 5 academies of India)

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
    2. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी
    3. पर्ल एकेडमी
    4. लेक्मे एकेडमी
    5. वीएलसीसी एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी Maribindia International Academy

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की इकलौती ऐसी एकेडमी है जहां नेशनल के साथ – साथ इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी (Pearl Academy)

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली (SMA Makeup Academy, Delhi)

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    मानवीन मेकअप एकेडमी (Manveen Makeup Academy)

    मानवीन मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं यह एकेडमी एक साथ 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग देती है।

    Manveen Makeover Academy Delhi का पता

    FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

    WEB: https://www.mbmmakeupstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली LAKME ACADEMY

    लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में मेकअप, हेयर नेल आदि कोर्सेज के लिए फेमस है। यहां कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है। स्टूडेंट कोर्सेज के बारे में ज्यादा जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

    प्रश्न :- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के हेयर स्टाइलिंग का कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में,छात्र को हेयर स्टाइलिंग कि मूल बातें सीखते हैं, जैसे फाउंडेशन, कंसीलिंग, फेशियल और पाउडरिंग। सबसे पहले आप मेकअप और थ्योरी सीखेंगे। फिर वे केशविन्यास, बाल काटना आदि चीज़े सिखेंगे। आपको यहां से हेयर एक्सटेंशन, केराटिन और हेयर कलरिंग जैसे हेयर ट्रीटमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

    प्रश्न :- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स क्या-क्या सीखाया जाएगा?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स में आपको फेशियल, फाउंडेशन, पाउडरिंग स्किल्स, फेस शेप, स्किन टोन और कलर फॉर्मूले से लेकर कई चीज़े आपको समझाई जाएगी। इसके अलावा आपको एयरब्रश मेकअप करने की जानकारी भी दी जाएगी।

    प्रश्न :- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से कोर्स करके कैसे पाएं इंटरनेशनल जॉब ?

    उत्तर : – अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करके इंटरनेशनल जॉब के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इस सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट आसानी से सर्टिफिकेट पा सकते हैं। सर्टिफिकेट के लिए BECOME BEAUTY EXPART की टीम एक ऑनलाइन एग्जाम भी करवाती है। यह सर्टिफिकेट स्टूडेंट को 5 -7 दिन के भीतर एग्जाम देने के बाद दिया जाता है।

  • प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर।।

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर।।

    क्या आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं? अगर आपको दूसरों का मेकअप करना अच्छा लगता है। मेकअप आर्टिस्ट बनना आपका सपना है, तो आपको मेकअप कला का अच्छी तरह से ज्ञान होना चाहिए। मेकअप आर्टिस्ट में इतना हुनुर होता है कि वह अपनी कौशल और कला के जरिए से किसी भी व्यक्ति को नया लुक दे सकता है।

    मेकअप आर्टिस्ट का काम बहुत ही क्रिएटिव और कल्पनापूर्ण होता है। अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाने की चाहत हैं, तो इस पोस्ट में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर के बारे में जानेंगे।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    X

    मेकअप आर्टिस्ट लिए रोजगार के अवसर

    मेकअप उद्योग एक आकर्षक उद्योग है और मेकअप आर्टिस्ट के लिए इस क्षेत्र में कई रोमांचक अवसर हैं। ब्यूटी उद्योग इंडस्ट्री में आई तेजी के चलते प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आपके पास रोजगार के कई अवसर मिल जाते है। चलिए जानते है प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप कहां-कहां काम कर सकते है:-

    1- फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट

    मेकअप आर्टिस्ट बन गए है और जॉब नहीं करना चाहते है, तो परेशान ना हो आप फ्रीलांसर के तौर पर भी अपने करियर में ऊंचाई पा सकते है। आजकल लोग किसी स्वतंत्र होकर काम करना चाह रहे है और इसमें टाइम भी कम देना होता है। एक स्वतंत्र मेकअप आर्टिस्ट के रूप में, आप एक स्वतंत्र व्यवसाय के स्वामी होंगे और फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कलाकार के रूप में आप क्या हासिल कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। आप एक फ्रीलांसर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कई क्षेत्रों में और कई क्लाइंट के साथ काम कर सकते हैं। शादी, पार्टी, त्यौहार हर रोज कोई-न-कोई उत्सव हो ही रहा होता है। ऐसे में आप फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के तौर में काफी कमा सकते है।

    2- ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट

    अगर आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए ब्राइडल्स एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तलाश में रहती है। साथ ही आप ब्राइडल के अलावा शादी में आए कई और लोगों का मेकअप कर सकते है। इसलिए यह फील्ड मेकअप आर्टिस्ट के लिए अच्छा साबित हो सकता है। भारत शादी के सीजन में कई शादियां होती है। अगर आप साल में 50-60 ब्राइडल का भी मेकअप कर देते है, तो आपकी कमाई लाखों में पहुंच जाएगी।

    3- स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट

    स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट की भी मार्केट में काफी मांग है। कोर्स पूरा करने के बाद आप स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। इसमें अभिनेता, मॉडल्स को उनके नाट्य के पात्रों के अनुसार मेकअप करना होता है। यह वर्क चुनौतिपूर्ण के साथ-साथ इंटरेस्टिंग भी होता है। एक स्टेज मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको ऐसे स्टनिंग मेकअप लुक्स बनाने होंगे जो दर्शकों को पसंद आएं। जैसे- रामलीला के पत्र आदि। पूरे देश में कोई-न-कोई नाट्य कार्यक्रम होती ही रहता है। ऐसे में आपकी कमाई काफी हो सकती है। एक कार्यक्रम से आप लगभग 70-80 हजार तक कमा सकते है।

    4- सैलून एंड स्पा मेकअप आर्टिस्ट

    मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप स्पा में भी काम कर सकते हैं। आपकी शुरुआती सैलरी 20-30 हजार रहेगी और फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा। आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। कुछ ही सालों में आपकी सैलरी लाखों में पहुंच जाएगी।

    5- प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट

    प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट कैटलॉग कंपनियों, पत्रिकाओं, फैशन शो आदि में फोटोग्राफरों और मॉडलों के साथ मिलकर काम करते हैं। इसमें मेकअप आर्टिस्ट को ब्रांड्स के साथ काम करना रहता है और मॉडल्स को उस हिसाब से तैयार करना होता है कि उनका लुक कैमरे पर निखकर आए। यह एक आकर्षक करियर है और आपको इस क्षेत्र में नौकरी और फ्रीलांसर दोनों के ही बहुत सारे अवसर मिलेंगे। इसमें आपकी कमाई काफी अच्छी हो सकती है।

    6- ब्यूटी ब्लॉगर और व्लॉगर

    आप में लिखने और मेकअप करने दोनों का हुनर है, तो आप मेकअप की शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल सकते है और इसे अपनी कमाई का जरिए बना सकते है। साथ ही आप ब्यूटी प्रोडेक्ट्स या फिर ब्यूटी के बारे में लिखकर ब्यूटी ब्लॉगर्स के रूप में अपनी पहचान बना सकते है। ऐसा करने से एक दिन आप सोशल मीडिया स्टार भी बन सकते है।

    परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy

    7- मेकअप एजुकेटर

    मेकअप आर्टिस्ट के बाद आप मेकअप ट्रेनर के रूप में अपना करियर बना सकते है। आप किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से मेकअप ट्रेनर के रूप में जॉब करके मेकअप आर्टिस्ट्री क्लास ले सकते हैं। इसमें भी आपकी सैलरी काफी अच्छी होती है।

    8- सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप बॉलीवुड में किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। मगर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल्स के साथ-साथ आपको बेहतरीन नेटवर्किंग स्किल्स की भी जरूरत होती है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने लिए आपको मेकअप क्षेत्र में महारत हासिल करनी होगी। आप किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बनते है, तो आपकी सैलरी और करियर दोनों में ही चार चांद लग जाएगे।

    9- टेलीविजन शो, सीरीज में मेकअप आर्टिस्ट

    मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप टेलीविजन शो, शॉर्ट वीडियो, सीरीज, मूवीज आदि में भी वर्क कर सकते है। इसमें आपको सेलिब्रिटी का मेकअप उनके एक्ट और प्रोडूसर के अनुसार करना होता है। इस क्षेत्र में आपकी कमाई और नाम दोनों की ऊंचाई तक जाता है।

    कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee

    10- बिजनैस में करियर

    मेकअप आर्टिस्ट के बाद खुद का ब्यूटी सैलून खोल सकते है। इसमें आप शुरुआत में 4-5 लाख प्रति माह कमा सकते है और जैसे-जैसे आपके सैलून को टाइम होता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। हो सकता है आपकी कमाई 10-12 लाख प्रति माह हो जाए।

    11- एयरलाइन इंडस्ट्री

    एयरलाइन हाई सैलेरी वाली नौकरियां देता है। इसमें मेकअप आर्टिस्ट की भी जरूरत होती है। एयरलाइन्स में एयर-होस्टेस का मेकअप करने के लिए ही मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया जाता है। यहां मेकअप आर्टिस्ट को प्रति माह वेतन के रूप में काफी अच्छी खासी रकम मिलती है।

    12- न्यूज चैनल

    मीडिया उद्योग में भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम सकते है। यहां आपको एंकर्स को प्रोफेशनल्स की तरह मेकअप करना होता है, जिससे वह कैमरे को फेस करें, तो उनका रूप निखरकर आए। न्यूज चैनल्स मेकअप आर्टिस्ट को काफी हाई सैलरी पर नौकरी देते है।

    13- मेरीबिंदिया ब्राइडल टीम को जॉइन करें

    मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप मेरीबिंदिया ब्राइडल टीम को जॉइन कर सकते है। यहां पर ब्राइडल, इंगेजमेंट आदि मेकअप के लिए काफी बुकिंग मिलती है। अगर आप मेरीबिंदिया टीम से जुड़े होते है, तो यह बुकिंग आपको मिल सकती है। इससे आप शुरुआत में महीने का 20-30 हजार रुपए कमा सकते है और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।

    14- इंटरनेशल एक्सपोजर&प्लेसमेंट्स

    एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे है, तो कई एकेडमियां जो कि CIDESCO और VTCT जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रमाणपत्र देती है। आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करके विदेश में जाकर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना नाम कमा सकते है। विदेश में आपकी शुरुआती सैलरी 60-70 हजार प्रति माह होगी। बाद आपकी कमाई भी बढ़ सकती है।

    कैसे बनें इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट ?

    अगर स्टूडेंट को इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनाना है तो किसी एकेडमी से कोर्स करना पड़ेगा। कोर्स करने के बाद स्टूडेंट 1 -2 साल का एक्स्पीरियस लेना होगा साथ में इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट भी लेना पड़ेगा। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को become beauty expert की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    become beauty expert आपको रिकमंड करेगी की आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करके भी इंटरनेशनल जॉब पा सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल इंटर्नशिप और प्लेसमेंट दिया जाता है।

    यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट के बारे में और वह अपने करियर में कहां-कहां काम कर सकता है इस बारे में जाना, चलिए अब हम इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बाताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है…

    दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की डिमांड काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

    लेक्मे एकेडमी :-

    लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- कैसे बनें प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ?

    उत्तर :- अगर स्टूडेंट एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए मेकअप कोर्स करना पड़ेगा। भारत में बहुत सी एकेडमी हैं जो मेकअप कोर्स करवाती है स्टूडेंट 10वीं या फिर 12वीं पास करके किसी भी टॉप एकेडमी में एडमिशन ले सकते हैं।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है

    उत्तर :- मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन अलग – अलग एकेडमी में अलग होता है। अगर भारत के टॉप एकेडमी में मेकअप कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें तो 2 महीने से लेकर 15 मंथ तक होता है। सभी एकेडमी में 2 -3 घंटे की ही क्लासेज चलती है।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स की फ़ीस कितनी होती है ?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स की फ़ीस भारत के टॉप एकेडमी में 1 लाख 50 से लेकर 4 लाख तक होती है। स्टूडेंट एकेडमी में एडमिशन के समय पर फ़ीस की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स के बाद कहाँ बनायें करियर ?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स के बाद स्टूडेंट फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट,ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट,स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट,सैलून एंड स्पा मेकअप आर्टिस्टप्रिंट मेकअप आर्टिस्ट,ब्यूटी ब्लॉगर और व्लॉगर,मेकअप एजुकेटर,सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट,आदि बन सकते हैं।

    प्रश्न :- मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी कितनी होती है ?

    उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी महीने की भारत में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक होती है। वहीं इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी 1 -2 लाख होती है। इसके अलावा इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट को इंसेंटिव अलग से मिलता है।

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को हिना ख़ान के हाथों मिला बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को हिना ख़ान के हाथों मिला बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड

    कहते हैं जब इरादे बुलंद हो और कुछ अच्छा करने का जज्बा हो और उस दिशा में जब आप लगन से जुटे भी हुए हों तो अवॉर्ड मिलते ही हैं। दिल्ली एनसीआर में एक ब्यूटी स्कूल के रूप में ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ एक जाना पहचाना नाम है। एकेदमी में युवतियों को एक ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में क्वॉलिटी एजुकेशन और ट्रेनिंग दी जाती है। इसी सिलसिले में हाल के बरसों में एकेडमी ने कई युवतियों के ख्वाबों को पंख दिए और उनके करियर निर्माण में एक निर्णायक भूमिका निभाई है और यह यात्रा लगातार जारी है।

    अपने इसी शानदार सफर के बीच एकेदमी के लिए एक गुड न्यूज आई है। दरअसल, हाल ही में ब्रांड आइकान द्वारा नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2021 का आयोजन हुआ जिसमें ‘मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को बेस्ट ब्यूटी स्कूल के खिताब से नवाजा गया है। ‘मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को यह अवॉर्ड जानी मानी टीवी व फिल्म अभिनेत्री हिना ख़ान के हाथों मिला।

    बिग बॉस फ़ेम हिना ख़ान ने इस अवॉर्ड के लिए एकेडमी की सराहना भी की है और एकेडमी के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी हैं।

    इस अवॉर्ड से ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ की पूरी टीम और स्टूडेंट्स भी काफी खुश हैं और दीवाली के इस फेस्टिव सीजन में बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड मिलने से एक दम जश्न के मूड में हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की सर्वेसर्वा लता जी भी इस अवॉर्ड से बेहद उत्साहित हैं।

    Best makeup Institute in Noida
    Best makeup Institute in Noida

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि- ‘इस तरह के अवॉर्ड से निश्चित ही एकेडमी का मनोबल बढ़ता है। हमें और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है।‘ उन्होंने आगे बताया कि- ‘आने वाले समय में भी ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ यूं ही काम करती रहेगी और क्वॉलिटी के मानकों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।‘

    वो कहती हैं कि एकेडमी ने कई युवतियों को ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में ट्रेनिंग देकर उनके करियर को उड़ान देने में अहम भूमिका निभाई है और लड़कियां उनके एकेडमी से ब्यूटी और मेकअप संबंधित काम सीखकर इसे प्रोफेशनल रूप से अपना रही हैं और आत्म निर्भर बनी हैं।

    गौरतलब है कि एकेडमी में कई तरह के कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। जिनमें युवतियों को मेकअप, हेयर स्टाइल, नेल आर्ट समेत कई विधा में एक्स्पर्ट्स द्वारा क्वॉलिटी ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के जरिए यहां के स्टूडेंट्स को सीखने और बढ़ने का एक अच्छा माहौल भी मिलता है। और शायद यही वजह है कि एकेडमी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है और यहां से कोर्स पूरा करके निकलने के बाद इन लड़कियों को काम की कमी नहीं रहती। जी हाँ, ‘मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ का सौ प्रतिशत का प्लेसमेंट रिकार्ड इसे अन्य ब्यूटी स्कूल से अलग और खास बनाता है।

    वाकई, किसी भी संस्थान को अवॉर्ड यूं ही नहीं मिलते- इसके लिए मेहनत, गुणवत्ता, दूरदृष्टि और समर्पण चाहिए और अभी तो बस ये अवॉर्ड की शुरुआत ही है!
    “अभी ये न पूछो कि मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है, न करेंगे क्वालिटी से समझौता कभी भी, किसी से नहीं खुद से वादा किया है”

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, स्कीन, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, परमानेंट मेकअप, हाईड्रा फेशियल एंड माइक्रोब्लैडिंग की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग देती है।

    मेकअप कोर्स

    यदि आप मेकअप एक्सपर्ट बनाना चाहते है, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप मेकअप के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स या मार्टर्स इन मेकअप कोर्स कर सकते हैं। कोर्स ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेट मेकअप कोर्स 1 महीने का और डिप्लोमा कोर्स 3 महीने का और मास्टर इन मेक्प कोर्स 4 महीने का होता है। मेकअप एक सीजनल वर्क है। इसलिए सिर्फ मेकअप कोर्स करके परमानेंट जॉब मिलना बहुत मुश्किल होता है। मेकअप में आपको फ्रीलांसर वर्क ही सबसे ज्यादा मिलता है। हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेकअप में एक्सपर्ट्स के लिए मास्टर इन मेकअप कोर्स जॉइन करें एंड परमानेंट जॉब के लिए आपको मेकअप के मास्टर कोर्स के लिए हेयर, नेल या स्किन का कोर्स भी करना चाहिए।

    हेयर कोर्स

    यदि आप हेयर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप हेयर का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स या फिर मार्टस इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। हेयर कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन हेयर कोर्स approx. 1 महीने का एंड डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 4 महीने का और मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स approx. 5 महीने का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग एंड मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मार्केट में मेरीबिंदिया का मास्टर इन हेयर कोर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है।

    स्किन कोर्स

    यदि आप ब्यूटी या स्किन एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप स्किन का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन स्किन कोर्स या मास्टर इन स्किन कोर्स कर सकते हैं। स्किन कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन स्किन कोर्स approx. 1 महीने का एंड डिप्लोमा इन स्किन कोर्स 3 महीने का और मास्टर इन स्किन कोर्स approx. 4 महीने का होता है। मेरीबिंदिया से डिप्लोमा इन स्किन एंड मास्टर इन स्किन दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन स्किन कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन स्किन कोर्स के बाद मार्केट में ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है।

    नेल कोर्स

    यदि आप हाइली एक्सपर्ट नेल टेक्निशियन बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप नेल का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स या मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन नेल टेक्नीशियन कोर्स approx. 15 Days का एंड डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 1 महीने का एंड मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स approx. 45 Days का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन एंड मास्टर इन नेल टेक्नीशियन दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है। मगर हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स के बाद मार्केट में ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    यदि आप हाइली एक्सपर्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स या एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स या मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया में सबसे बहतरीन कॉस्मेटोलॉजी माना जाता है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स approx. 8 महीने का एंड डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 10 महीने का एंड एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 12 महीने का एंड मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स approx. 15 महीने का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सारे कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकेमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद आपको ब्यूटी के किसी भी कोर्स के करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कोर्स करने के बाद आपको काफी अच्छी सैलरी पर जॉब भी मिलेगी।

    परमानेंट मेकअप कोर्स

    यदि आप ब्यूटी एक्सपर्ट है और परमानेंट मेकअप कोर्स करके अपनी इनकम इनक्रीज करना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप परमानेंट मेकअप का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स कर सकते है। परमानेंट कोर्स कर सकते हैं। परमानेंट मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन कोर्स 2 से 3 दिन के होते है और डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स approx. 1 वीक का होता है।

    हेयर एक्सटेंशन कोर्स

    यदि आप हेयर ड्रेसर या हेयर स्टाइलिस्ट है और अपनी इनकम को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन approx. 1 वीक का होता है।

    लैश एक्सटेंशन कोर्स

    यदि आप हाइली एक्सपर्ट आईलैश टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन approx. 1 वीक की होती है।

    [breakdance_block blockId=23959]

  • cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ?

    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ?

    आज खाना, पीना, कपडे के साथ सुन्दर दिखना भी दैनिक ज़रूरत का हिस्सा बन चुका है और Beauty Industry एक आकर्षक कैरियर का पर्याय जहाँ नाम और पैसा लाभ दोनों सोच से कहीं ज्यादा मिलते है | जावेद हबीब , शेह्नाज़ हुसैन ये कुछ नाम हैं जिन्होंने अपने हुनर से इस इस क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया है और उन लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी हैं जो cosmetology और beauty के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं |तो अगर आप भी इस इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते है यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि Beauty Industry में कैरियर की कितनी सम्भावनाये हैं | 12th के बाद आपके लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित, आकर्षक और बहुत अच्छी कमाई वाला कैरियर आप्शन है इसके अतिरिक्त इसमें लड़के और लडकियों दोनों के लिए अपार सम्भावनाये है |

    सबसे पहले जानते हैं कि what is cosmetology –

    Cosmetology course ऐसा जॉब ओरिएंटेड कोर्स है जहाँ आपको मेकअप, Hairstyling, Nail Art आदी के बारे में सिखाया जाता है| आपअपनी पसंद के अनुसार फील्ड को चुनकर उस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | इसमें से कुछ प्रमुख और आकर्षक फील्ड है –

    1. Hair stylist या Hair dresser – 

    Hair dresser
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 17

    आजकल बालो को अलग अलग तरह से स्टाइल किया जाता है इसलिए ये क्षेत्र अब बहुत व्यापक हो चुका है | इसके तहत आज कई प्रकार के कार्य जैसे हेयर कट, हेयर ट्रीटमेंट, रीबोंडिंग, हेयर स्टाइलिंग आदि | आज सभी सेलेब्रिटी के अलग अलग Hair stylist होते हैं जो उनके लिए अलग अलग स्टाइल बनाते है और फिर वही ट्रेंड बन जाता है| (एक उदाहरण देखे फितूर फिल्म में कटरीना का जो हेयर कलर था उसके लिए उसने 55 लाख रु दिए थे )

    2. Freelance Makeup Artist –

    Makeup Artist Course
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 18

    आज लोग समय बचाने के लिए पारलर या सलून जाने से बचते है और चाहते हैं कि कोई उनके घर आकर उनको तैयार कर जाये तो आप भी इस प्रकार किसी पार्लर से टाई अप करके या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने लिए काम ढून्ढकर कर सकती हैं इसमें आप अच्छा लाभ कमा सकती है | अगर आप छात्र है या पार्ट टाइम में काम करके अधिक फायदा कमाना चाहती हैं तो आप अपनी सुविधा अनुसार या वीकेंड में काम करके भी अच्छा लाभ कमा सकती हैं| जैसे देल्ही एनसीआर में एक दुल्हन मेकअप का चार्ज 30 – 40 हज़ार है तो अगर आपने कुछ मेकअप भी किये तो आप लाखो रु में मुनाफा पा सकती हैं |

    3. Cosmetic Retailer –

    अगर आपके पास cosmetology course किया है तो आप किसी cosmetic store जैसे Lakme, Mac  में सेल्स मेनेजर का काम भी कर सकती है पर आपको सभी प्रोडक्ट की सही जानकारी होना चाहिए|

    4. Salon Manager –

    Salon Manager
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 19

    एक अच्छे सैलून को हमेशा अच्छे और स्किल्ड मेनेजर की ज़रूरत होती है ताकि वो उनके सलून के क्लाइंट को संतुष्ट कर सके और जिसे इस इंडस्ट्री की अच्छी जानकारी हो ताकि वो क्लाइंट की पूरी मदद कर सके| इस क्षेत्र में भी आपको अच्छी सेलरी मिल जाएगी |

    राखी पर एक भाई ने दिया अपनी बहिन को यह ख़ास उपहार, बनाया स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

    5. Salon Owner – 

    अगर आप अपना सैलून शुरू करने का सोच रहे हैं तो ये एक उत्तम उपाय है क्यूंकि इस प्रकार आप कई और लोगो को भी रोज़गार दे पाएंगे| अपना बिज़नेस आपको अपनी अलग पहचान बनाने का मौका देगा| आज कई प्रसिद्द सेलून है जो आज एक ब्रांड बन चुके हैं |

    6. Beauty Care  Blogger –

    आजकल हर कोई इन्टरनेट का उपयोग करता है और अपने त्वचा, बालो, मेकअप, नेल्स से जुडी समस्याओ के लिए टिप्स इन्टरनेट पर ही ढूँढता है तो अगर आपको लिखने का शौक है और आपने beauty course भी किया है तो आप Beauty, Hair, Makeup, Nails पर अपना ब्लॉग बना कर लोगो की समस्याओ का समाधान कर सकते है और कुछ ही दिनों में आपका ब्लॉग आपको लाखो की कमाई करके भी देने लगेगा |

    7. Beauty Care Vlogger –

    लोग अपनी समस्याओ के लिए अक्सर इन्टरनेट का सहारा लेते है तो अगर आप ने कोई course in makeup किया है या आपको इस फील्ड की अच्छी जानकारी है तो आप भी विडियो बना कर youtube पर अपलोड कर सकते है | इसके बदले आपको Youtube से अच्छा रेवेन्यू मिल जाता है |

    8. Beautician – 

    Beautician
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 20

    आज हर कोई सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहता है और लोगो की इसी चाहत ने ब्यूटी इंडस्ट्री को आज के समय की सबसे तेज़ तरक्की करने वाली इंडस्ट्री बना दिया है| एक अच्छा कोर्स आपको इस क्षेत्र में और अधिक तरक्की के अवसर दे सकता है | आज Urban clap, yesmadam जैसी बहुत सी कंपनीया बाज़ार में है जिनको ज्वाइन करके आप 50,000 से 1 लाख रु तक कमा सकती है और इन कम्पनीयों को हमेशा ही beautician की ज़रूरत होती है |

    9. Cosmetology instructor –

    Cosmetology Instructor बनकर आप दूसरे लोगो को ट्रेनिंग दे सकती है जैसे Nail art, Hair styling, Makeup आदि और उन्हें रोज़गार दिलाने में मदद कर सकती हैं | साथ ही ये आज beauty industry में सबसे अधिक मुनाफा देने वाला क्षेत्र भी है |

    10. Counselor –

    आज हर व्यक्ति की अपने चेहरे और शरीर को लेकर कोई न कोई समस्या होती है इसलिए हर बड़े सैलून, Academy और event companies को counselor की ज़रूरत होती है यदि आपको Cosmetology की जानकारी के साथ सेल्स की जानकारी भी है  तो अपनी जानकरी का उपयोग कर क्लाइंट को उचित सलाह देकर उनकी समस्याओ को दूर कर सकती हैं और लाखो कमा सकते हैं|

    11. Beauty School Owner –

    अपना Beauty School शुरू करके आप इस क्षेत्र में रोज़गार बनाने के लिए उत्सुक लोगो को सही राह दिखा सकते है| आज कई बड़े बड़े संसथान है  जैसे Meribindiya International Academy Noida, Lakme Academy, VLCC Academy, Orane academy आदि जो आपको इंडस्ट्री की ज़रुरतो के हिसाब से ट्रेनिंग देकर एक अच्छे भविष्य के लिए तैयार करते हैं| 

    12. News channel –

    News channel पर आपको आकर्षक न्यूज़ एंकर नज़र आते हैं उनको तैयार करने के लिए makeup artist होते हैं जो उन्हें स्टूडियो की लाइटिंग और सेट के अनुसार तैयार करते हैं यहाँ भी आपके लिए अच्छे विकल्प मौजूद है जो लाखो में कमाई का मौका देते हैं |

    13. Entertainment Industry –

    सीरियल में नजर आने वाले आर्टिस्ट आजकल लोगो को सबसे अधिक प्रेरित करते हैं इसलिए उनके लिए मेकअप करना एक बहुत ही मुनाफे का काम है यहाँ आपको अच्छा नाम और पैसा दोनों मिलते हैं|

    14. Airline Industry –

    Airline Industry में भी अक्सर फोटो शूट होते है इसके साथ ही पार्टी और इवेंट्स के लिए भी एयर होस्टेस और अन्य स्टाफ को मेकअप की ज़रूरत पड़ती है इसलिए इस फील्ड में भी आपको बहुत काम मिल सकता है |

    15. Nail Technician –

    Nail Technician
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 21

    यह एक बहुत ही कलात्मक काम है जिसमे आपको अपनी रचनात्मकता से रंग भरना होते है|
    सुनने में बहुत छोटा सा लगने वाला ये काम आजकल फैशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है और fashion and beauty industry में इसका अलग ही मुकाम है | आप चाहे तो अलग से Nail art course भी कर सकती हैं |आजकल इस काम में भी बहुत लाभ मिलने लगा है  |

    तो आपने देखा कि हमारे पास कितने आप्शन हैं beauty industry में career बनाने के लिए आज कई long term और short term beauty courses उपलब्ध है ज़रूरत है | आगे हम आपको इन सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी भी देंगे ताकि आप अपनी पसंद का कैरियर चुन सके और नाम के साथ मुनाफा भी कमा सके|तो बस अपने अंदर के टैलेंट को पहचान कर अपने कैरियर को नई पहचान दे|

    क्यूंकि “ जितना ज्यादा ज्ञान, उतनी ऊंची उड़ान “

    अगर आप कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज की काफी डिमांड रहती है। मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

    web:- https://www.meribindiya.com/

    नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

    दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094  

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- cosmetology course करके कहाँ बनायें करियर ?

    उत्तर :- cosmetology course में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस मेकअप,बेसिक टू एडवांस स्किन, बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग, एडवांस हेयर कट नेल, नेल आर्ट आदि के बारे में सिख सकते हैं। आज के समय में cosmetology course किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। स्टूडेंट cosmetology course करके महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।

    प्रश्न :- cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ?

    उत्तर :- cosmetology course करके Beauty expert, Work in salons and spas , Work as an educator or trainer , Stylist/Hairdresser Nail technician , Skin Specialist , Makeup artist बन सकते हैं।

    प्रश्न :- cosmetology course करके कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- cosmetology course करने के बाद शुरू में तो कम सैलरी मिलती है लेकिन जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है सैलरी भी बढ़ जाती है। अगर cosmetology course के बाद एवरेज सैलरी की बात करें तो 50 हजार से लेकर 1 लाख तक मिलता है।

    प्रश्न :- cosmetology course करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- cosmetology course करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही कोर्स करवाए जाने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है।

    प्रश्न :- भारत में cosmetology course किए स्टूडेंट के लिए करियर स्कोप क्या है ?

    उत्तर :- भारत में cosmetology course करने वाले स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा करियर स्कोप है। भारत में लगातार ब्यूटी इंडस्ट्री ग्रोथ कर रही है ऐसे में cosmetology course किए स्टूडेंट की भी काफी डिमांड है।

  • राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

    भाई -बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षा बंधन। सावन आते ही रागिनी को जैसे बस इसी दिन का इंतज़ार रहता है कि कब राखी पूर्णिमा आये और वो अपने राजीव भैया के कलाई पर प्यार का यह पवित्र धागा बाँध सके। वो पूरे साल बड़े ही जतन से इस दिन का इंतज़ार करती है और भला करे भी क्यों नहीं? आख़िर राजीव भैया अपनी लाड़ली बहन को इस ख़ास मौके पर हर सालकुछ न कुछ विशेष उपहार भी तो देते हैं। इस बार भी रागिनी को राखी और अपने स्पेशल गिफ्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। देखते ही देखते वो शुभ दिन भी आ ही गया।

    Glamour and secure career options in the Beauty and Makeup Industry

    राजीव भैया को तिलक लगा कर राखी बाँधने और मिठाई खिलाने के बाद रागिनी ने चहकते हुए पूछा- ‘बोलो भैया, इस बार क्या नज़राना लाये हो अपनी बहना के लिए, बोलो-बोलो!’ राजीव जो एक पढ़ा लिखा मॉडर्न सोच का लड़का है उसने हँसते हुए कहा- रागिनी इस बार मैं तुम्हारे लिए कुछ ऐसा गिफ़्ट लाया हूँ, जो तुम्हारी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल देगा। सच भैया- रागिनी चौंकी। उसके बाद राजीव ने उसे एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने को दिया। रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखते ही रागिनी की आँखों में चमक आ गयी। क्योंकि  स्नातक के बाद से वो समझ ही नहीं पा रही थी कि वो अपने करियर को किस दिशा में आगे बढ़ाये। लेकिन, राजीव भैया ने उसकी हर मुश्किल आसान कर दी।उसने भैया से पूछा कि ये कॉस्मेटोलॉजी का आईडिया उनके मन में कैसे आया?

    Cosmetology Course min
    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर 25

    अपनी बहन को मैं अच्छे से जानता हूँ और यह भी जानता हूँ किअपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भरमें आजकॉस्मेटोलॉजी इंडस्ट्री काफी फल-फूल रही है और करियर बनाने के लिहाज से यह एक चमकदार और उभरता हुआ प्रोफेशन है! और मेरी बहन के लिए तो यह सबसे बेस्ट है-राजीव ने हँसते हुए कहा। ‘’सो तो है भैया। रुचिका भी यही बता रही थी कि युवाओं में आज  स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने का क्रेज काफी बढ़ा है और इसलिए ब्यूटी सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक क्लिनिक्स की बढ़ती डिमांड की वजह से यूथ कॉस्मेटोलॉजी को बतौर करियर अपना रहे हैं। वो तो कह रही थी कि कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है जिसमें लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है।अलग-अलग ब्यूटी थेरपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरी बॉडी का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है।“

    बिल्कुल! राजीव ने फॉर्म पढ़ते हुए कहा..कॉस्मेटोलॉजी की कई ब्रांच हैं, जिसमें तुम अपनी पसंद के मुताबिक अपना करियर ऑप्शन चुन सकती हो! जैसे- हेयर स्टाइलिस्ट, शैम्पू टेक्नीशियन, इस्थेटिशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, नेल टेक्नीशियन और इलेक्ट्रोलॉजिस्ट।

    वो तो ठीक है भैया, लेकिन पहले कोई कोर्स तो करना होगा न? रागिनी के इस सवाल पर राजीव ने हँसते हुए कहा- उसी कोर्स में दाख़िले के लिए तो यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर आया हूँ। मैंने सब पता लगा लिया है। यह कोर्स सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों तरह के संस्थानों में चल रहे हैं। एडमिशन के लिए कहीं बीएससी या ग्रेजुएट तो कहीं-कहीं 12वीं पासहोना जरूरी है। देश में कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स हैं, जहां से स्किन एस्थेटिक्स में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया जा सकता है। ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’, नॉएडा सेंटर पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करा रही है और यह कोर्स 15 महीने का है। अभी रजिस्ट्रेशन कराने वालों को फ़ीस में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।   मैं वहीं का फॉर्म लाया हूँ, तुम्हारे लिए यही बेस्ट है!यह उद्योग काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’ में तमाम प्रोफेशनल एक्सपर्ट्स से ट्रेनिंग मिलती है। कोर्स से पहले पूरा प्रोडक्ट किट भी मिलता है।

    रागिनी चहकी- वॉव भैया, ये तो बेस्ट है! राजीव ने आगे कहना शुरू किया कि-है। ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’में पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी के लिए दो तरह के कोर्स हैं- एक फंडामेंटल और दूसरा एडवांस। और ये त्वचा (Skin), बाल (Hair), मेकअप और नाखून (Nail Art Course) इन सभी से सम्बंधित हैं। जिनमें ग्रूमिंग से लेकर फेसियल, वैक्सिंग, मैनिक्युर, पेडिक्योर, सैलून प्रबंधन, स्पा, शैम्पू, हेयर कट से लेकर तमाम तरह के मेकअप और नेल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है।

    अपने राजीव भैया की बातें सुनते हुए रागिनी के अरमानों को जैसे पंख लग गए और उसने तुरंत ही पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए फॉर्म भर दिया। तभी दोनों की मम्मी भी आ गयीं, जो बहुत देर से भाई-बहन की चर्चा सुन रही थीं। मम्मी ने आते ही राजीव से पूछा- ये कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स तो ठीक है पर इसमें जॉब की कितनी सम्भावना है और इसमेंकितनी कमाई तक हो जाती है?

    diploma in cosmetology 800x445 min
    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर 26

    राजीव ने मम्मी को समझाते हुए कहा कि- इस कोर्स के बाद असीम संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं और कोर्स पूरा करने के बाद कोई चाहे तो खुद बॉडी केयर सेंटर खोल सकता है। इतना ही नहीं इस कोर्स के बाद मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काफी चमकदार सम्भावना है और मॉडलिंग की दुनिया में भी इस सर्विस की मांग हमेशा रहती है। साथ ही कॉस्मेटिक कंपनी में सेल्स कंसलटेंट के तौर पर भी जॉब ज्‍वॉइन की जा सकती है और रागिनी चाहे तो कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्‍ट्स की कंपनी भी खोल सकती है। इसके अलावा ब्यूटी क्लीनिक में ब्यूटी थेरेपिस्ट की नौकरी भी हैं ही। यह फील्ड अभी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हुनर और प्रतिभा हो तो दिन के 10 हज़ार रुपये तक की कमाई भी संभव है!

    राजीव की बात सुनकर रागिनी और मम्मी दोनों काफी उत्साहित हो गयी। मम्मी ने भावुक होकर कहा- आज तुम्हारे पापा होते तो यह देखकर बहुत खुश होते कि तुम दोनों आज सपने देख भी रहे हो और उसे पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हो। राजीव ने मम्मी को  संभालते हुए कहा- एक बात तो वो ज़रूर कहते कि लड़कियों को भी आत्मनिर्भर होना ही चाहिए। हाँ भैया ये तो सच में कमाल है, इस बार आपने अपनी बहन को बेस्ट राखी गिफ़्ट दी है।उसके बाद रागिनी ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’ और अपने पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में बताने के लिए अपनी दोस्त रुचिका को फोन मिलाया और फिर रागिनी के कहने पर रुचिका ने भी इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने का मन बनाया। सुनहरे भविष्य के सपने संजोये उम्मीदों को पंख लगते देर कहाँ लगती है?  एक सुनहरा भविष्य रागिनी का इंतज़ार कर रहा है! 

    अगर आप मेकअप का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी भी काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आता है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 250000 है। यहां मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094