Category: VLCC Institute of Beauty Nutrition

  • वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ ।

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ ।

    यदि आप यूपी का दिल यानि कि लखनऊ शहर के निवासी है? और अपने शहर को छोड़कर नहीं जाना चाहते है। अपने शहर में रहकर ही ब्यूटी कोर्स करने का विचार बना रहे है। तो टेंशन फ्री हो जाए इस आर्टिकल में आज हम आपको लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जहां से आप ब्यूटीशियन का कोर्स करके अपने करियर में आगे बढ़ पाएंगे। आइए सबसे पहले जानते है कि वीएलसीसी इंस्टीट्यूट क्या है?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ । 3

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VLCC Institute

    देशभर में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच है। लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी में सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। vlcc institute lucknow के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़े।

    अगर आप पूरी तरह से फ्रेशर है और ब्यूटी पार्लर में जॉब या फिर खुद का पार्लर खोलना चाहते है, तो इस एकेडमी में जल्दी से एडमिशन ले लें। इनके एक बैच में 20-25 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस

    लखनऊ के वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से आप कॉस्मेटोलॉजी से लेकर नेल्स तक के कोर्सेस कर सकते है।वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस के बारे में यहां जान सकते है।

    1. Aesthetics & Skin
    2. Hair
    3. Makeup
    4. Nail
    5. Nutrition
    6. Spa Therapies

    एस्ठेटिक स्किन कोर्स

    WEB : मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

    लखनऊ की इस एकेडमी से आप प्रोफेशनल और सार्टिफिकेट कोर्सेस कर सकते है। 

    1- प्रोफेशनल कोर्स

    1. डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर (Diploma in Beauty culture)

    इस कोर्स थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पार्ट करवाए जाते है। फेशियल इलेक्ट्रिकल ट्रीटमेंट, ब्यूटी स्टूडियों सेंटर, एरोमा थरेपी, स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट एंड नेल एक्सटेंशन, डाइड टिप्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 288 घंटे की है यानि कि 6 से 7 महीने का समय लगता है।  

    1. इंटरनेशनल डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (International Diploma in Cosmetology)

    यह इंटरनेशनल लेवल का डिप्लोमा है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कॉस्मेटोलॉजी का इतिहास, थ्योरी, फेशियल, अल्ट्रासोनिक, एरोमा थेरेपी, स्किन ट्रीटमेंट, डाइट टिप्स, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कट, हेयर कलरिंग, थरमल सेटिंग, सैलून मेनजमेंट, हेयर रिबॉन्डिंग, हेयर स्पा, स्किन एनालिस, मेकअप थ्योरी, मेकअप प्रोडेक्ट नॉलेज, टूल्स ऑफ मेकअप, डे पार्टी मेकअप, नूड मेकअप, इवनिंग मेकअप, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, स्पा फेशियल, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, साड़ी ड्रेपिंग, मेकअप थ्योरी एंड सेटअप, 3डी मेकअप विथ हेयरस्टाइल, हेयर एक्सटेंशन, एमडीए का इतिहास, एमडीए मशीन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1440 घंटे यानि कि 3 साल की रहती है।

    1. प्रोफेशनल डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (Professional  Diploma in Cosmetology)

    इस कोर्स की अवधि 891 घंटे यानि कि लगभग 1.5 से 2 साल तक की होती है। स्टूडेंट्स को इसमें स्किन डिसऑडर, ब्यूटी स्टूडियों सेंटर, फेशियल, स्किन एनलिस, एरोमा थरेपी, एडवांस मैनिक्योर एंड पैडिक्योर, एडवांस मसाज तकनीक, स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट, कॉस्मेटिक साइंस, रोलर सेटिंग, थरमल सेटिंग, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कट, हेड ऑयल मसाज, हेयर कलरिंग, हेयर कट, न्यू फैशन अप स्टाइल्स, हेयर स्पा, स्किन एनालिस, मेकअप थ्योरी, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, स्पा फेशियल, नेल आर्ट, एमडीए का इतिहास आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।

    WEB : कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane in Hindi

    1. ग्रांड मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी (Grand Master in Cosmetology)

    स्टूडेंट्स को इस कोर्स में ब्यूटी कल्चर, हेयर टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल मेकअप, स्पा थेरेपी, नेल आर्ट& नेल एक्सटेंशन, साड़ी ड्रेपिंग, मेकअप थ्योरी एंड सेटअप, ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, 3D मेकअप विथ हेयरस्टाइल, केमिकल पील्स एंड माइक्रोडर्माब्रेशन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 16 महीने की है। 

    1. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (Diploma in Cosmetology)

    इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्यूटी कल्चर, हेयर टेक्नोलॉजी, स्किन फंडामेंटल, कॉमन स्किन डिसऑडर, मेकअप थ्योरी, ब्रश थ्योरी, कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, डे सेल्फ मेकअप, डे पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 5 महीने 20 दिन का समय लगता है यानि कि 357 घंटे की क्लास रहती है।

    1. एडवांस डिप्लोमा इन लेजर एस्ठेटिक (Advance Diploma in Laser Aesthetics) 

    इस कोर्स में स्किन संरचना, लेजर हेयर स्टीमुलेशन, लेजर हेयर रिडक्शन, लेजर टैटू रिमूवल आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स में 120 घंटे का समय लगता है। यानि कि 3 महीने का समय लगता है। 

    WEB : भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी

    1.  एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (Advance Diploma in Cosmetology)

    इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट, मेडिकल का इतिहास, बॉडी पिल, आई पिल, लिप पिल, प्री एंड पोस्ट केयर, जेट पिल, जेट स्पे, एंटी ऑक्सीडेंट, हेयर ग्रोथ के लिए लो लेवल लेजर थेरेपी, लेजर हेलमेट आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 144 घंटे यानि कि 18 दिन की होती है।

    1. एडवांस डिप्लोमा इन एस्ठेटिक (Advance Diploma in Aesthetics)

    इसमें स्टूडेंट्स को स्किन की लेयर्स के बारे में, केराटिनाइजेशन, स्किन टाइप, पार्टी पिल, आई पिल, लिप पिल, प्री एंड पोस्ट केयर, जेट पिल, स्किन ट्रीटमेंट, हेयर लॉस, डाइड, लेजर कॉमवो आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 144 घंटे यानि कि 18 दिन की होती है।

    2- Certification Course

    1. Microcurrent
    2. Jet peel 
    3. Photofacials/IPL
    4. Rejuve
    5. Microneedling
    6. Laser Hair Reduction 
    7. Laser Tattoo Removal
    8. Laser Hair Loss Treatment
    9. Chemical Peels
    10. Advance Chemical Peels
    11. Microdermabrasion 
    12. Facial Aesthetics
    13. Certificate Course in Beauty Culture
    14. Advance Certificate Course in Beauty Culture

    ऊपर दिए गए सभी सार्टिफिकेट कोर्सेस है। आप लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से कोई भी कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 2 दिन से लेकर 15 दिन तक की होती है।

    हेयर कोर्स

    इस कोर्स में प्रोफेशनल कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है। इसमें आपको हेयर के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाएगी।

    1- Professional Course

    1. प्रोफेशनल डिप्लोमा इन हेयर टेक्नोलॉजी (Professional Diploma in Hair Technology)

    इस कोर्स में हेयर कट, थरमल हेयर स्टाइलिंग, बेसिक हेयर कलर, न्यू फैशन अप स्टाइल्स, हेयर रिबॉन्डिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 368 घंटे की है। यानि कि लगभग 3 से 4 महीने का समय लगता है। फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 40 हजार रुपए है।

    1. एडवांस डिप्लोमा इन हेयर टेक्नोलॉजी (Advance Diploma in Hair Technology)

    एडवांस डिप्लोमा में स्टूटेंड्स को हेयर ड्रेसिंग, हेयर कट, हेयर एनालिस, हैड मसाज, एडवांस हेयर कलर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने यानि कि 80 दिन की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है।

    2- Certification Course

    1. Men’s Hair Designing
    2. Hair Styling
    3. Certificate Course in Hair Technology
    4. Advance Certificate Course in Hair Technology 

    ऊपर दिए गए सार्टिफिकेट कोर्स आप आराम से यहां से कर सकते है। यहां से आप MEN’S HAIR DESIGNING और हेयर स्टाइलिंग का सार्टिफिकेट कोर्स करते है, तो इसकी फीस 40 हजार रुपए होगी। वहीं, हेयर टेक्नोलॉजी में सार्टिफिकेट कोर्स, हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स करते है, तो इसकी फीस 80 हजार है।

    WEB : वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute

    मेकअप कोर्स

    लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से आप इस कोर्स में प्रोफेशनल से लेकर सार्टिफिकेट तक के मेकअप कोर्सेस कर सकते है। इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस के बारे में जानकारी दी जाती है।

    1- Professional Course

    1. प्रोफेशनल डिप्लोमा इन मेकअप (Professional Diploma in Makeup)

    इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, मेकअप थ्योरी, कई प्रकार के आई मेकअप, डे-मेकअप, इविंग- मेकअप, ब्राइडल मेकअप, टैन मेकअप, कलर थ्योरी, एंकर मेकअप, मूवी मेकअप, रॉयल ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, येलो मेकअप, 3डी मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स भी अवधि 361 घंटे की होती है। यानि कि 3 महीने का समय लगता है।

    1. इंटरनेशनल डिप्लोमा इन मेकअप (International Diploma in Makeup (IDM) )

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्लैक एंड व्हाइट मेकअप, कलर फोटोग्राफी मेकअप, ब्यूटी एंड स्पेशल ओकेशन मेकअप, कैटवॉक फैशन, क्रिएटिव मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 340 घंटे की होती है। यानि कि इस कोर्स में 2 से 3 महीने का समय लगता है।  

    1. एडवांस डिप्लोमा इन मेकअप (Advance Diploma in Makeup)

    यह कोर्स एक महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मटेरियल की जानकारी, स्किन की जानकारी, ग्रुप प्रेक्टिस, 3 डी एप्लिकेशन विथ फॉम मटेरियल, एयर ब्रश मेकअप, कलर टेक्निक, फोटो फूट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 69 घंटे यानि कि 1 महीने की होती है। 

    WEB : कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee

    1. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटिक मेकअप (Advance Diploma in Cosmetic Makeup)

    यह कोर्स 48 घंटे यानि कि 20 से 25 दिन का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को मेकअप थ्योरी, मेकअप रूम सेटअप, फेस शैप थ्योरी, फेस बेलेंस थ्योरी, ब्राइडल मेकअप, 3डी मेकअप विथ हेयरस्टाइल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    2- Certification Course

    1. Media Makeup Course
    2. Certificate Course in Art of Makeup
    3. Advance Certificate Course in Professional Makeup
    4. Airbrush Makeup

    ऊपर दिए गए सभी कोर्सेस सार्टिफिकेट कोर्स है। यह सभी कोर्सेस 15 से 20 दिन की अवधि के है।

    नेल कोर्स

    यहां आप नेल कोर्स में नेल्स की देखभाल करने से लेकर नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, नेल्स की संरचना आदि के बारे में बताया जाता है। नेल कोर्स में आप प्रोफेशनल से लेकर सार्टिफिकेट तक के कई कोर्सेस कर सकते है।

    1- Professional Course

    1. Airbrush makeup
    2. Pedicure And Manicure
    3. Acrylic Nail Extensions 

    WEB : कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee

    2- Certification Course

    1. Nail Art
    2. 3 D Nail Art
    3. Advance Nail Art and Nail Extension 

    ऊपर दिए गए प्रोफेशनल और सार्टिफिकेट दोनों कोर्सेस है आप इनमें से किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते है। इन कोर्स में 3 दिन से लेकर 2 हफ्ते तक का समय लगेगा। 

    न्यूट्रिशन कोर्स 

    न्यूट्रिशन कोर्स में आप प्रोफेशनल कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स तक कर सकते है।

    1- Professional Course

    1. डिप्लोमा इन डायटेटिक्स, हेल्थ एंड, न्यूट्रिशन (Diploma in Dietetics, Health and Nutrition (DDHN))

    इसमें न्यूट्रिशन के बारे में, प्रोटीन, वसा, पानी, एनर्जी, विटामिन्स, फुड साइंस, ऑयल, फंक्शनल फुड, डायटेटिक्स के बारे में, फंडामेंटल ऑफ मील प्लानिंग, वेट मैनेजमेंट, डाइड प्लान, आयुर्वेद, योगा, मसाज एंड बॉडी थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 से 1.5 साल की होती है।

    1. सर्टिफिकेशन कोर्स इन वेट मैनेजमेंट एंड स्लिमिंग थेरेपी (Certification Course in Weight Management and Slimming Therapies)

    इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को एनर्जी न्यूट्रिशन, सॉफ्ट स्किल्स, वेट मैनेजमेंट आदि वके बारे में सीखाया जाता है।

    2- Certification Course

    1. Certification Course in Child Care Nutrition
    2. Certification Course in Nutrition and Dietetics

    यह दोनों कोर्सेस सार्टिफिकेट कोर्स है। इनकी अवधि 6 माह की है।   

    स्पा थेरेपी कोर्स

    1- Professional Course

    1. डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी (Diploma in Spa Therapies)

    इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को बॉडी मसाज, बॉडी पॉलिश, स्पा फेशियल, स्पा मैनीक्योर-पैडीक्योर, स्पा हेड मसाज आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 72 घंटे की यानि कि 1 से 1.5 महीने की होती है।

    2- Certification Course

    1. Body Massage/ Therapies
    2. Hot Stone Therapy
    3. Oriental Spa Therapies
    4. Western Spa Therapies

    यह ऊपर दिए गए सभी कोर्सेस सार्टिफिकेट कोर्सेस है। आप इनमें से किसी भी कोर्स को कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 15 दिन से लेकर 25 दिन तक की होती है।

    कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

    लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से आप हेयर कोर्सेस करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 50 हजार है। और वहीं, इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है। वीएलसीसी से यदि आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो इसमें 1 साल का समय लगता है। वहीं, इस कोर्स की फीस 5 लाख रुपए है। नेल्स कोर्स करते है, तो इसमें लगभग 50 हजार रुपए  लगते है। वहीं, इस कोर्स की अवधि 2 हफ्ते की होती है। vlcc institute lucknow fees की जानकारी यहां दी गई है।

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की ब्रांच

    लखनऊ में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की 3 ब्रांच है।

    एड्रेस-

    1.   INDIRA NAGAR- 2nd floor, 10/703, sector-10 Indira Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh- 226016
    2. HAZRATGANJ- A-1, Ist floor, Shravan plaza, Sapru Marg, Near Gomti Hotel, Hazratganj Lucknow,. Uttar Pradesh- 226001
    3. ALAMBAGH- 2nd floor, B3-B6 sector-B LDA Colony, Kanpur Rd, Opposite Pheonix Mall, Alambagh, Lucknow, Uttar Pradesh- 226012

    प्लेसमेंट्स

    लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने पर इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स/जॉब करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    कोर्स के बाद इंटरनेशनल जॉब के लिए ले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट :-

    स्टूडेंट वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से कोर्स करने के बाद इंटरनेशनल जॉब के लिए ले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। ऑनलाइन एग्जाम देने के 5 -7 दिन के बाद स्टूडेंट को सर्टिफिकट मिल जायेगा।

    यहां हमने लखनऊ की वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी दी। अगर आप हाईली प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की लेटेस्ट ट्रेंड की नॉलेज दी जाती है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है।

    दिल्ली एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के फायदे

    1. दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो आप लेटस्ट ट्रेंड को सीख पाते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा रहता है।
    2. दिल्ली-एनसीआर की एकेडमी में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को नई-नई तकनीकों के बारे में बारिकी से बताते है। इससे आप हाईली प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है।
    3. दिल्ली-एनसीआर में जॉब के ऑपशन्स ज्यादा रहते है, इसलिए यहां पर आपको बड़े ब्रांड्स में अच्छी सैलरी पर जॉब मिलने के चांस भी काफी रहते है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

    दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इकलौती इंटरनेशनल प्लेसमेंट प्रदान करने वाली एकेडमी में से एक है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VLCC Institute लखनऊ के कोर्सेस की फीस कितनी है ?

    उत्तर :- लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 5 लाख के करीब है। वहीँ हेयर कोर्सेस करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 50 हजार है। नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब में है।

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VLCC Institute में कौन – कौन से कोर्सेज करवाया जाता है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VLCC Institute में स्टूडेंट को मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, आई लैश एक्सटेशन कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स आदि कोर्सेज करवाए जाते हैं। स्टूडेंट कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूढ़ना पड़ता है।

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर ट्रेनर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर स्टूडेंट को प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग लेना है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ट्रेनिंग ले सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है और इसकी दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।

  • 12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th

    12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th

    12th के बाद हर कोई चाहता है कि ऐसे कोर्स का चुनाव करें, जिससे उसका भविष्य संवर जाएं। डॉक्टर, इंजीनियर आदि में कुछ लोगों की रूचि नहीं रहती है। कई लोग अपना करियर एक सफल ब्यूटीशियन बनकर बनाना चाहते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th 6

    10th या 12th करने के बाद भी अपना करियर इस फील्ड में बना सकते है। आज के दौर में हर कोई चाहता है, कि वो गुड लुकिंग दिखे। यह ही कारण है, घर में या ऑफिस में कहीं भी कोई फंक्शन हो, हर कोई ब्यूटी पार्लर जाता ही है।

    चलिए जानते है कि 12TH के बाद आप ब्यूटी के कौन-कौन से कोर्स कर सकते है। जहां से आप जल्दी और अच्छी सैलरी की जॉब कर सकें। कोर्स के बाद आसानी से 1 लाख से ज्यादा पर मंथ अर्न कर सकते है।  

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute

    कौन-कौन से कोर्सेस कर सकते है?

    स्किन कोर्स, हेयर कोर्स, मेकअप कोर्स, कॉस्मेटोलॉजी आदि कोर्सेस कर सकते है।

    स्किन कोर्स

    इस कोर्स को एस्थेटिशियन कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स में स्किन एंड स्किन ब्यूटी से रिलेटेड जानकारी दी जाती है। जैसे- स्किन साइंस, स्किन की संरचना, स्किन के प्रकार, बेसिक स्किन, History and Physiology of skin, Dten, फेशियल, ब्रीच, स्पा, मसाज, मैनीक्योर-पैडीक्योर,  आदि। इस कोर्स की फीस 80 हजार से 1.2 लाख रुपए है और इस कोर्स को करने में 3 महीने से लेकर 6 महीने तक लगते है। 

    भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी

    हेयर कोर्स

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर के बारे में जानकारी दी जाती है। जैसे-  Hair science, Shampoo and conditioning, Basic hair cuts, Hair spas, treatment, and rituals, Hair styling, Oil massages and hair care, Color basics, Root touch-ups, Classic & Advanced Cuts, Advanced Spa Rituals & Treatments, Color Techniques (Root Touch ups, Global Color& Highlights), Men’s Hair & Barbering आदि। इस कोर्स की फीस 80 हजार से 2.5 लाख रुपए तक की है और इस कोर्स को करने में 3 से 6 महीने का समय लगेगा।

    मेकअप कोर्स

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फूल मेकअप के बारे में बताया जाता है। जैसे- Facial Anatomy, Contouring Techniques, Colour Corrections, The Perfect Base, Colour Application, Personal Grooming, Basic & Advanced Makeup Looks, Ultimate Air Brush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup आदि। इस कोर्स की फीस 80 हजार से लेकर  2 लाख रुपए तक है और इस कोर्स को करने में 1 महीने  से लेकर 4 महीने तक का समय लगता है।

    कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee

    नेल्स कोर्स

    नेल कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन की जानकारी दी जाती है। जैसे- Nail science, Client consultation, Cut, file, and polish, Nail Art, Gel Polish, Gel Extension with Nail Art, Acrylic nail extension with nail art, Advanced nail care techniques आदि। इस कोर्स की फीस 25 हजार से लेकर 60 हजार तक है और इस कोर्स की अवधि 1 महीने से लेकर 1.5 महीने तक की है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्यूटी पार्लर खोलने या फिर ब्यूटी पार्लर में काम करने से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जैसे-  Beauty Therapy, Hair Designing, Makeup, Nail Art, Nail Extensions, Mehndi Application, Body Therapy, Spa Therapy आदि। इस कोर्स में 1 साल से 1.5 साल का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 6 लाख तक की होती है।

    यहां हमने बात की कि आप 12वीं के बाद कौन-कौन से कोर्सेस कर सकते है। चलिए अब हम बात करते है कि इंडिया की टॉप 5 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारेे में जहां से आप इन कोर्सेस को कर सकते है।

    फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने || How to Become a Freelance Makeup Artist

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

    दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology COURSE इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- 12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड ब्यूटी कोर्स कौन – कौन से हैं ?

    उत्तर :- 12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड ब्यूटी कोर्स की बात करें तो मेकअप कोर्स, नेल कोर्स, हेयर कोर्स, स्किन कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स और इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्सेज कर सकते हैं।

    प्रश्न : – मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- Facial Anatomy, Contouring Techniques, Colour Corrections, The Perfect Base, Colour Application, Personal Grooming, Basic & Advanced Makeup Looks, Ultimate Air Brush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating के बारे सिख सकते हैं।

    प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स करके कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स करके स्टूडेंट महीने का 50 -70 हजार रुपये कमा सकते हैं। जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है वैसे ही स्टूडेंट की सैलरी भी बढ़ती जाती है।

  • वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । VLCC Institute VS Meribindiya International Academy

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । VLCC Institute VS Meribindiya International Academy

    अगर आप ब्यूटीशियन बनना चाहते है, तो आज इस लेख के जरिए से 2 ऐसी फेमस एकेडमियों के बारे में बात करेंगे, जहां से ब्यूटीशियन कोर्स करके प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन सकते है। वह 2 बेहतरीन एकेडमियां है… वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी… आज हम इन दोनों एकेडमी के कोर्सेस में बेसिक अंतर, दोनों एकेडमी की फीस में कितना फर्क है, दोनों एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है और ये दोनों एकेडमी किस तरह से एक-दूसरे से अलग और स्पेशल हैं?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । VLCC Institute VS Meribindiya International Academy 9

    दोनों ही एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की फेमस एकेडमियां है। ब्यूटी उद्योग में इन दोनों ही एकेडमियों का नाम है। ब्यूटी क्षेत्र में आने का प्लान कर रहे है, तो इनमें से  किसी भी एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते है। हम इंडिया की 2 फैमस संस्थानों की बात करें, तो इस लिस्ट में- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा और दिल्ली के राजौरी गार्डन और वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की भारत में कई ब्रांच है।

    एकेडमी के बारे में

    चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

    VLCC Institute में ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर हैं, जो आपको ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में बारीकियों से समझाते हैं। यहां ये आप कई प्रकार के कोर्सेस कर सकते है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    Certificate Course in Microblading: Best Academy for Microblanding Course

    दोनों एकेडमी के कोर्सेस

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस

    1. Aesthetics & Skin Course
    2. Makeup Course
    3. Hair Course
    4. Nails Course
    5. Nutrition Course
    6. Spa Therapies Course

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस

    इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।

    1. सार्टिफिकेशन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स

    सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स

    1. डिप्लोमा कोर्स

    डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स

    डिप्लोमा इन हेयर कोर्स

    डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स

    एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    1. मास्टर कोर्स

    मास्टर इन मेकअप कोर्स

    मास्टर इन हेयर कोर्स

    मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    मास्टर इन स्किन कोर्स

    मास्टर इन नेल कोर्स

    दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस की फीस

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर ब्यूटीशियन कोर्स की बात करें, तो इसकी फीस 5 लाख रूपए है।

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर।। Career Opportunities For a Professional Makeup Artist

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है।

    दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस की अवधि

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि 1 साल की है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स अवधि 6 महीने से लेकर 1.5 साल की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।

    दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट का प्लेसमेंट

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता, लेकिन अन्य कोर्सेस करते हैै, तो लगभग 50% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100%प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एके़मी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।

    दोनों एकेडमियों की खासियत

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की खासियत

    1. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।

    2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।

    मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
    2. भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस वीएलसीसी एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
    3. ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
    4. अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
    5. आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
    6. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
    7. इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
    8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
    9. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।

    अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | कमाएं महीने के लाखो रूपये

    दोनों एकेडमियों की खामियां

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की खामियां

    1. इस के ब्यूटीशियन बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
    2. इस की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है,  तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
    3. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
    4. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां

    1. स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदीया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
    2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
    3. प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में वीएलसीसी एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
    4. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से भिन्न क्यों?

    1. यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।

    2. मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स,  न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।

    3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।

    कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane in Hindi

    4. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।

    5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।

    6. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।

    7. मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।

    Shweta Gaur Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

    8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।

    9.  इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।

    10. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

    11. यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।

    दोनों एकेडमियों की ब्रांच

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की ब्रांच

    VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/

    नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place for Nail Course

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

    [breakdance_block blockId=23959]

  • लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow

    लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow

    क्या आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते है ? अपने ही शहर से मेकअप कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना देख रहे है। तो परेशान ना हो आज इस लेख में आपको लखनऊ की फैमस मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने सपनों की उड़ान भर सकते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow 12

    क्या होता मेकअप आर्टिस्ट ? ( What is a makeup artist?)

    लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी के बारे में जानने से पहले जान लेते है कि मेकअप आर्टिस्ट क्या होता है… एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का काम  होता है कि वह अपने क्लाइंट इवेंट के अनुसार मेकअप करें, जिससे उसका क्लाइंट संतुष्ट हो।

    जैसे- ब्राइडल मेकअप लुक, इंग्जमेंट मेकअप लुक, पार्टी मेकअप लुक आदि। best makeup academy in lucknow के बारे में इस ब्लॉग में जानकारी दिया गया है।

    लखनऊ की टॉप 3 मेकअप एकेडमी (Top 3 Makeup Academy of Lucknow)

    चलिए अब लखनऊ की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बात करते है।

    1. Bhaavya Kapur’s Makeup Academy

    2. Lakme Academy

    3. VLCC Academy

    Bhaavya Kapur’s Makeup Academy

    भव्या कपूर मेकअप एकेडमी से मेकअप के प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट तक के कई कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर ट्रेनिंग देते है और स्टूडेंट्स को बारिकी से समझाते है।

    भव्या कपूर मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स (Bhavya Kapoor Makeup Academy Makeup Course)

    1.      फास्ट-ट्रैक कोर्स

    2.      प्रोफेशनल कोर्स

    3.      ऑनलाइन कोर्स

    पर्सनल मेकअप कोर्स (Personal Makeup Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्कीन टाइप, प्रोडेक्ट नॉलेज, वॉटरप्रूफ मेकअप, मेकअप टूल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 7 दिन की है और इस कोर्स की फीस 10 हजार रुपए है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट मिलता है।

    एडवांस मेकअप विथ एयरब्रश मेकअप (एबीएमयू) (Advanced Makeup with Airbrush Makeup (ABMU))

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल मेकअप, इतिहास, फैस चार्ट, आई मेकअप, लिप मेकअप, कलर थ्योरी, आईब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 15 दिन की है और इस कोर्स की फीस 25 हजार है।

    आई मेकअप लूक्स (eye makeup looks)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नैच्यूरल आई, पाकिस्तानी& मुस्लिम ब्राइडल आई लुक, फैशन आई लुक, कैट आई, हैवी आईलाइनर, स्मोकी आई, वाइट आईलाइनर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 दिन की है और इस कोर्स की फीस 5 हजार है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाता है। मेकअप आर्टिस्ट कोर्स फीस अलग – अलग एकेडमी में इलाज होती है।

    City and Guilds : International Beauty Certificates & Diplomas Courses

    प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स (Professional Diploma Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, आई मेकअप, लिप मेकअप, एयरब्रश मेकअप, हेयर स्टाइल, हेयर एक्सटेंशन, बंगाली स्टाइल साड़ी, साउथ इंडियन साड़ी, क्लीनअप, फेशियल, स्किन ट्रीटमेंट, स्पा, नेल आर्ट, मंहेदी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 2 लाख 60 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

    कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स (Complete Makeup Artist Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को अपना मेकअप स्टूडियो का सेटअप करना, स्किन केयर, एयरब्रश मेकअप, लिप मेकअप, आईब्रो एंड आई मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख  50 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।

    ऑनलाइन एडवांस मेकअप कोर्स (Online Advanced Makeup Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस दी जाती है। इसमें मेकअप प्रोडेक्ट, टूल्स, नई-नई तकनीक आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 40 हजार है और इस कोर्स की अवधि 1.5 महीने है।

    BHAAVYA KAPUR द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स (ONLINE PERSONAL MAKEUP COURSE BY BHAAVYA KAPUR)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BHAAVYA KAPUR खुद ऑनलाइन क्लासेस देती है। इसमें पर्सनल मेकअप आदि के बारे में बाताया जाता है। इस कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 10 हजार फीस लगती है।

    सीनियर आर्टिस्ट द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स (Online Personal Makeup Course by Senior Artist)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस दी जाती है। इसमें Personal Makeup, Makeup Looks For Everyday And Special Occasions, Daily Home Care Routine आदि के बारे में बाताया जाता है। इस कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 8 हजार फीस लगती है। top makeup academy in lucknow के बारे में यहां जान सकते हैं।

    Hair Speak Academy: Courses and Fee

    Fees and duration of courses (कोर्सेस की फीस एंड अवधि )

    पर्सनल मेकअप कोर्स में 7 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 10 हजार रुपए है। एडवांस मेकअप विथ एयरब्रश मेकअप (एबीएमयू) कोर्स की अवधि 15 दिन की है और इस कोर्स की फीस 25 हजार है। आई मेकअप लूक्स कोर्स में 3 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 5 हजार है। प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स की फीस 2 लाख 60 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

    कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की फीस 1 लाख  50 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है। ऑनलाइन एडवांस मेकअप कोर्स की फीस 40 हजार है और इस कोर्स की अवधि 1.5 महीने है। BHAAVYA KAPUR द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 10 हजार फीस लगती है। सीनियर आर्टिस्ट द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 8 हजार फीस लगती है।

    Bhaavya Kapur’s Makeup Academy की ब्रांच (Bhaavya Kapur’s Makeup Academy branch)

    भव्या कपूर मेकअप एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक लखनऊ में और एक कानपूर में स्थित है।

    एड्रेस-

    1-     Lucknow :- 1/1, Gokhle Marg, Opposite Red Hill School, Lucknow, Uttar Pradesh 226001 ।।

    इंटर्नशीप/प्लेसमेंट्स

    नहीं, भव्या कपूर मेकअप एकेडमी से किसी भी प्रकार की प्लैसमेंट/जॉब नहीं करवाई जाती है। यहां से कोर्स के बाद स्टूडेट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    Lakme Academy

    आप ब्यूटी के किसी भी प्रकार के कोर्स के लिए लैक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लैक्मे एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल आर्ट आदि कई चीज़ों की ट्रेनिंग ले सकते है।

    लैक्मे एकेडमी के कोर्सेस

    1. COSMETOLOGY

    2. SKIN

    3. HAIR

    4. MAKEUP

    5. NAIL ART

    6. MANICURE AND PEDICURE

    7. SALON MANAGEMENT

    8. SHORT TERM COURSES

    लैक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स

    मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    Perfect International Beauty & Cosmetology Academy Course & Fee

    फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course)

    यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें Facial Anatomy, Contouring Techniques, Colour Corrections, The Perfect Base, Colour Application, Personal Grooming, Basic & Advanced Makeup Looks आदि के बारे में बताया जाता है।

    एडवांस कोर्स (advance course)

    इस कोर्स में Advanced Corrections & Sculpting, Ultimate Air Brush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup, Fantasy Makeup आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।

    लैक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स फीस और ड्यूरेशन (Makeup Course Fees and Duration from Lakme Academy)

    इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है।

    लैक्मे एकेडमी की ब्रांच (Lakme Academy Branch)

    लैक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं। लखनऊ में लैक्मे की 4 एकेडमियां है।

    एड्रेस-

    1-  HAZRATGUNJ- 5a, Park Road, Thapar House Opposite Civil Hospital, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh, India Pin Code: 226001

    2-  ALIGANJ- B-1/56,sector P,sector Q,aliganj Near Swaad Sweet Shop, Sector Q, Aliganj, Adidas Showroom Lucknow, Uttar Pradesh India- 226024

    3-  ASHIYANA- A/866 Sector-1 Lda Colony Ashiyana, Khazana Market Chauraha Lucknow, Uttar Pradesh India – 226012

    4-  INDIRANAGAR- C-2/7, Agarwal Plaza, Church Road Indiranagar Lucknow, Uttar Pradesh India – 226016

    99 Institute – Best Beauty Course & Fee

    इंटर्नशीप/प्लेसमेंट (Internship/Placement)

    लैक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लैसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लैसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    VLCC Academy

    देशभर में VLCC Institute की कई ब्रांच है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स हैं, जो आपको स्टूडेंट्स पर ध्यान रखते है।

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस

    1.     Aesthetics & Skin Course

    2.     Makeup Course

    3.     Nails Course

    4.     Hair Course

    5.     Nutrition Course

    6.     Spa Therapies Course

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के मेकअप कोर्स (VLCC Institute Makeup Course)

    प्रोफेशनल डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स (Professional Diploma in Makeup Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, थ्योरी, आई मेकअप, रिसेप्शन मेकअप, रैंप मेकअप, कलर थ्योरी, एयरब्रश मेकअप, टैन मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 3 महीने का होता है।

    Sam And Jas Hair & Makeup Academy VS Meribindiya International Academy: Which Is Best Institute For Beauty Parlour Training Course

    इंटरनेशनल डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स (International Diploma in Makeup Course)

    इस कोर्स में थ्योरी, मेकअप, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।

    एडवांस डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स (Advanced Diploma in Makeup Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, कलर थ्योरी, आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है।

    एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटिक मेकअप कोर्स (Advanced Diploma in Cosmetic Makeup Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप क्या होता है, आप अपना सैलून कैसे खोल सकते है, मेकअप आटिस्ट बनने की पूरी जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 20-25 दिन का होता है।

    सार्टिफिकेट कोर्स इन मेकअप (Certificate Course in Makeup)

    मीडिया मेकअप कोर्स (media makeup course)

    यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मीडिया, न्यूज़ चैनल्स आदि में जो मेकअप यूज होता है, उसकी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद वीएलसीसी की ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।

    सार्टिफिकेट कोर्स इन आर्ट ऑफ मेकअप कोर्स (Certificate Course in Art of Makeup Course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को थ्योरी और मेकअप का इतिहास, मेकअप टूल्स, फैस चार्ट, कई तरह का आई मेकअप, कई प्रकार आईलाइनर लगाना, फैस एंड बॉडी मेकअप, फूल एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 15 दिन की होती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट दिया जाता है।

    Sam And Jas Hair & Makeup Academy: Good Academy For Beauty Parlor Course

    एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स (Advanced Certificate Course in Professional Makeup Course)

    इसमें आई मेकअप, कई प्रकार आईलाइनर लगाना, फैस एंड बॉडी मेकअप, फूल एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 15 से 20 दिन की होती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट दिया जाता है।

    एयरब्रश मेकअप कोर्स (airbrush makeup course)

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एयरब्रश मेकअप, एयशब्रश आई मेकअप, एयशब्रश यूज करना आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद सार्टफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच (VLCC Academy Branch)

    VLCC Institute की देश में कई ब्रांच है। बता दें, वीएलसीसी की 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है। लखनऊ में वीएलसीसी का एक ही इंस्टीट्यूट है।

    एड्रेस- A-1 Ist Floor, Shravan Plaza, Sapru Marg, Lucknow – 226001

    (इंटर्नशीप/प्लेसमेंट (Internship/Placement)

    अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं लगाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स सर्च करनी पड़ती है।

    यहां हमने लखनऊ 3 टॉप मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की मेकअप एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको मेकअप में एक्सपर्ट बनाते है।

    Meribindiya International Academy has been awarded the Best Beauty School Award at the prestigious National Achievers Award-2021 forum by Hina Khan

    दिल्ली-एनसीआर से मेकअप कोर्स करने के फायदे (Benefits of doing makeup course from Delhi-NCR)

    1. दिल्ली एनसीआर से मेकअप कोर्स करते है, तो आप लेटस्ट ट्रेंड का मेकअप सीख पाते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा रहता है।
    2. दिल्ली-एनसीआर की एकेडमी में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को नई-नई तकनीके के बारे में बारिकी से बताते है। इससे आप हाईली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
    3. दिल्ली-एनसीआर में जॉब के ऑपशेन ज्यादा रहते है, इसलिए यहां पर आपको बड़े ब्रांड्स में अच्छी सैलरी पर जॉब मिलने के चांस भी काफी रहते है|

    इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का लें सर्टिफिकट :-

    अगर आपने ब्यूटी या मेकअप कोर्स किया है और इंटरनेशनल ब्यूटी सैलून में जॉब के लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट चाहिए तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं कि कैसे लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकट। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेने के लिए स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट के बारे में और वह अपने करियर में कहां-कहां काम कर सकता है इस बारे में जाना, चलिए अब हम इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बाताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है…

    दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Delhi’s top 3 makeup course academies)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी (Meenakshi Dutt Makeup Academy)

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

    लेक्मे एकेडमी (Lakme Academy)

    लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : –

    प्रश्न :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

    उत्तर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट Master in Makeup Course या फिर Master in Makeup and Hairstyling Course करना पड़ेगा। आज के समय में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की काफी डिमांड है। स्टूडेंट यह कोर्स करके प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

    प्रश्न :- क्या होता मेकअप आर्टिस्ट ?

    उत्तर : – मेकअप आर्टिस्ट वह होते हैं जो क्लाइंट के फेश के अनुसार लोगों का मेकअप करते हैं और उन्हें खूबसूरत बनाने के काम करते हैं। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए इसका कोर्स करना पड़ता है।

    प्रश्न :- लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी की बात करें Bhaavya Kapur’s Makeup Academy पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर है  Lakme Academy वहीं तीसरे नंबर पर है VLCC Academy .

    प्रश्न :- प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स (Professional Diploma Course) के बारे में ?

    उत्तर :- इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, आई मेकअप, लिप मेकअप, एयरब्रश मेकअप, हेयर स्टाइल, हेयर एक्सटेंशन, बंगाली स्टाइल साड़ी, साउथ इंडियन साड़ी, क्लीनअप, फेशियल, स्किन ट्रीटमेंट, स्पा, नेल आर्ट, मंहेदी आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  • वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute

    अगर आपको किसी अन्य व्यक्ति के बालों को संवारना और उनकी देखभाल करना अच्छा लगता है। साथ ही आपको तरह-तरह की हेयर स्टाइल्स बनाना पसंद है और आप इस फील्ड में अपना करियर देखते है तो यह आर्टिकल आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम एक बार फिर से आपके लिए एक बेहतरीन एकेडमी लेकर आए है।

    यहां हम आपको इस एकेडमी के बारे में और इस एके़डमी में कौन-कौन से कोर्सेस कराए जाते है, यह पूरी जानकारी देंगे। इस एकेडमी का नाम है… वीएलसीसी इंस्टीट्यूट है। आइए सबसे पहले जानते है कि वीएलसीसी इंस्टीट्यूट क्या है…

    Best Beauty & Wellness Training Institute
    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute 16

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VLCC Institute

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको हेयर टेक्नोलॉजी की बारीकियां समझाते हैं।

    अगर आप Fresher हैं या फिर आप हेयर टेक्नोलॉजी में बेसिक से सीखकर अपनी Skills को और डेवेलोप करना चाहते हैं, तो VLCC के Professional Courses आपके लिए बेहतरीन उपाय हैं। यहां आपको हेयर टेक्नोलॉजी के अलावा और भी कई Course मिल जाएंगे।

    परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस

    वीएलसीसी हेयर ड्रैसिंग और हेयर स्टाइलिंग टेक्नोलॉजी के बेसिक से लेकर एडवांस तक के प्रोफेशनल कोर्स करवाती है।

    प्रोफेशनल कोर्सेस

    ·        हेयर टेक्नोलॉजी में प्रोफेशनल डिप्लोमा

    ·        हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा

    1- हेयर टेक्नोलॉजी में प्रोफेशनल डिप्लोमा

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में हेयर टेक्नोलॉजी में प्रोफेशनल डिप्लोमा एक स्पेशल कोर्स है, जो कि आपकी ग्रोथ और सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट लेवल कोर्स और एडवांस सर्टिफिकेट लेवल कोर्स की अनिवार्यता को जोड़ता है। इसमें हेयर ड्रेसिंग की बेसिक से लेकर हेयर टेक्नोलॉजी तक के बारे में बखूबी सीखाया जाता है।

    इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट कैसे बनें? | How To Become International Hair Stylist?

    कोर्स करने में कितना समय लगता है

    इस कोर्स को पूरा होने में लगभग 3 से 4 महीने का समय लग जाता है। इस कोर्स को करने के लिए कम-से-कम आप 8वीं पास होने चाहिए। फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 40 हजार रुपए है।

    2- हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा

    हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा में स्टूटेंड्स को हेयर ड्रेसिंग के बारे में बारिक से बताया जाता है। इस कोर्स में बालों की ड्रेसिंग और बालों को कलर करने के लिए एडवांस लेवल पर और डिप टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है। साथ ही इसमें केमिकल्स, हेयर टेक्नोलॉजी, हेयर ड्रेसिंग, हेयर स्टाइलिंग और भी बहुत कुछ सीखाया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses

    कोर्स करने में कितना समय लगता है

    इस कोर्स को पूरा होने में 1 महीने का समय लग जाता है। इस कोर्स को करने के लिए कम-से-कम आप 8वीं पास होने चाहिए। फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। इसके अलावा आप यहां से सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है…

    CERTIFICATE COURSE

    ·        MEN’S HAIR DESIGNING

    ·        HAIR STYLING 

    ·        CERTIFICATE COURSE IN HAIR TECHNOLOGY 

    ·        ADVANCE CERTIFICATE COURSE IN HAIR TECHNOLOGY

    अगर आप यहां से MEN’S HAIR DESIGNING का सार्टिफिकेट कोर्स करते है, तो इसकी फीस 40 हजार रुपए होगी। यहां से हेयर स्टाइलिंग का सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है, इसकी फीस भी 40 हजार है।

    अगर आप चाहे तो हेयर टेक्नोलॉजी में भी सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है, इसकी फीस 80 हजार है। यहां से आप हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है, इसकी फीस 80 हजार है।

    यहां पर हेयर कोर्सेस ही नहीं, बल्कि स्किन, मेकअप, नेल्स, न्यूट्रिशन, स्पा थेरिपिस्ट आदि कोर्सेस उपलब्ध है।

    पर्ल अकादमी कोर्सेज एडमिशंस फीस प्लेसमेंट्स 1
    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute 17

    वीएलसीसी की ब्रांचेज

    VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।

    प्लेसमेंट्स

    अगर आप यहां से हेयर टेक्नोलॉजी का कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी दिल्ली की 3 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर में ग्रोथ कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 4 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    टोनी एंड गए एकेडमी

    टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है |

    टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://www.toniguy.com/

    M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

    लोरियल एकेडमी

    लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लोरियल एकेडमी का पता :- 

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    कपिल एकेडमी

    कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

    कपिल एकेडमी का पता

    Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

    WEB: https://www.kapilssalon.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

  • वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses

    वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses

    वीएलसीसी एकेडमी भारत की एक ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनी है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। उन्होंने 1989 में इस कंपनी की स्थापना की थी और वह इस कंपनी की चेयरपर्सन हैं।  इस आर्टिकल में आपको वीएलसीसी अकादमी और कोर्से के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी|

    वीएलसीसी का संचालन दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, जीसीसी (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) क्षेत्र और पूर्वी अफ्रीका में 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर हो रहा है। यह संस्थान 30 वर्षों से भी अधिक समय से लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। भारतीय लोगों के बीच वीएलसीसी ब्रांड सौंदर्य निखारने का साधन बन चुका है। 

    भारत और अन्य देशों में यह ब्यूटी इंडस्ट्री काफी बड़े पैमाने पर चल रही है। इस इंडस्ट्री का उद्देश्य लोगों के रहन-सहन के तरीके में बदलाव लाकर उन्हें खुशियां देना, खुद में परिवर्तन के लिए प्रेरित करना और सेहत को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने में मदद करना है। बता दें कि भारत के 106 शहरों में वीएलसीसी  के 191 और नौ अन्य देशों में 25 वेलनेस सेंटर और ब्यूटी क्लीनिक चल रहे हैं।

    वहीं भारत के 67 शहरों में 94 ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन वीएलसीसी इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। यह एक बड़ी प्रोफेसनल ट्रेनिंग एकेडमी है, जो सालाना 7,300 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग देती है। साथ ही यह एकेडमी ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन के विभिन्न विषयों में स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है। 

    वीएलसीसी में उपलब्ध कोर्स की बात करें तो यहां आपके लिए विभिन्न तरह के कोर्स हैं। अगर आप सजने-संवरने या दूसरों को संवारने में दिलचस्पी रखते हैं तो ब्यूटी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों के लिए ही बनी है। वीएलसीसी के विभिन्न कोर्स के माध्यम से आप को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

    Read This Article-

    BECOMEBEAUTYEXPERT@GMAIL.COM9958600827 Logo-5-min Glamorous & Secure Career HOME COURSES INFO ACADEMIES INFO TOP BEAUTY SCHOOL SUCCESS STORY हिन्दी INTERNATIONAL COSMETOLOGY COURSE : INTERNATIONAL COSMETOLOGY SCHOOL    International Cosmetology Course : International Cosmetology School Does makeup, hair, beauty and wellness topics enthral you? Then no doubt you are here to find out about the International Cosmetology Course. It is a new way to enhance beauty treatments. In today’s world where everyone is putting efforts to put their best look forward, Cosmetology courses are a boon to upgrade your career.   It is the most sought-after field. Thus, the competition is also tuff. So, to be the best, you need the best institute to learn about Cosmetology. One such institute that can make you the best in Cosmetology is the International Beauty Expert. They help you excel in International Cosmetology Courses.   Contents  hide  1 Everything you need to know about Cosmetology 2 Eligibility to get into the Cosmetology field 2.1 Topics covered in Cosmetology course 2.2 Information about the course and their duration 3 Diploma courses 4 Certificate courses 5 Master course 6 Fees of Cosmetology course 7 FAQs EVERYTHING YOU NEED TO KNOW ABOUT COSMETOLOGY Many of us think Cosmetology only involves beauty related to skin. However, it also includes the wellness of hair and nail. It is an overall process to enhance a person’s look, making them feel confident and beautiful.   The Cosmetology Course is about understanding each person’s skin, hair and nail type and giving the best grooming ever. It is a professional course, and you need to complete the criteria and requirements to be a successful person in this field. Hard work and passion for beauty, hair and nail related topics can help you excel in all levels of this course.   ELIGIBILITY TO GET INTO THE COSMETOLOGY FIELD This course is about enhancing skin, hair and nail care more than just a beautician course. So, there are eligibility criteria to match the course level. Let’s have a look at them:  You can opt for a Cosmetology PG diploma course after completing Graduation. Once you complete the board exams of the 10th and 12th classes, you can try for a certificate course or a Cosmetology diploma course.  TALK TO EXPERT  TOPICS COVERED IN COSMETOLOGY COURSE Cosmetology includes varied subjects, and to excel in every particular topic of Cosmetology, you need a good focus, determination and interest. Let’s check the topics covered in Cosmetology classes:  Beauty therapy Beauty culture Professional makeup Skincare Hair colouring Hair straightening Hairstyling Haircutting Aromatherapy and Perfumery Hair removal techniques such as laser hair removal Ayurvedic Cosmetology Manicure Pedicure INFORMATION ABOUT THE COURSE AND THEIR DURATION Diploma, Certification & Master Course Duration & Fee The different cosmetology courses, such as diploma in Cosmetology and degree have a different time duration. Let’s learn about them in the below section:  DIPLOMA COURSES This course will take up to six months or one year. The different diploma courses are:  Diploma course in makeup Diploma courses in hairdressing Diploma courses in Cosmetology CERTIFICATE COURSES This course may take three to six months to complete. The different certificate courses are:  Massage therapy Beauty culture Herbal therapy and herbal beauty MASTER COURSE It is just one course and will take approx one year to complete: The master course is:  Postgraduate diploma in cosmetology FEES OF COSMETOLOGY COURSE As discussed earlier, there are different courses in Cosmetology, such as a basic Cosmetology course to a masters degree. So, the fees depend on the type of course, and which institution you choose to complete the course. You can expect the fee starting from Rs. 100,000 to above Rs. 500,000.  CONTACT NUMBER  FAQS 1) Which is the best institution for International Cosmetology diploma courses?  Some best institutions to study Cosmetology courses are Meribindiya International Academy Noida, Pearl academy, VLCC academy and IBE. Moreover, you can do this course from International Beauty Expert if you want international exposure.   2) What are the job opportunities after completing the course?  Being one of the sought-after courses in India and globally, you get plenty of job opportunities. You can work in high-end resorts and hotels, brand salons, make up artists in the film industry and glamour world. Moreover, if have a degree in Cosmetology, you can work in hospitals and skin clinics.   3) Can I get a job out of India after completing the Cosmetology course/degree?  Yes, you can work out of India with a good salary package. If your main aim is to work abroad, then you can complete the Cosmetology course with International Beauty Expert. They help you with international placements, and their Cosmetology course will expose you to an international environment.   While there are many international Cosmetology courses and institutions to train and guide you, in the end, all that matters is your interest. To achieve success and for best placement in Cosmetology courses, contact International Beauty Expert today!  FacebookTwitterPinterestLinkedInWhatsAppShare Tags: basic cosmetology, beautician course certificate, beautician courses, beautician training, bsc in cosmetology, cosmetology classes, cosmetology course, diploma in beautician, diploma in cosmetology, international cosmetology  ABOUT SANJU ADD COMMENT Your email address will not be published. Required fields are marked *  Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.  Please enter an answer in digits:  15 − 11 =   By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website. *   Enter Keyword  CAREER COUNSELLING Name Email Id Phone No.  Select Option…  COURSES Makeup Courses Hair Courses Beauty & SPA Courses Nails Courses Cosmetology Courses Eyelash Courses Hair Extension Course Nutrition Courses Job Oriented Courses Become Beauty Expert Youtube Channel RECENT POSTS Microblading Eyebrows Course: Course and Career Microblading Eyebrows Course: Course and Career 6 How To Do Hair Salon Marketing? How To Do Hair Salon Marketing? 39 Meribindiya International Academy – Best For Microblading Eyebrows Course Meribindiya International Academy – Best For Microblading Eyebrows Course 47 London Beauty Centre Academy Amritsar London Beauty Centre Academy Amritsar 40 International Cosmetology Course : International Cosmetology School International Cosmetology Course : International Cosmetology School 85 City and Guilds : International Beauty Certificates & Diplomas Courses City and Guilds : International Beauty Certificates & Diplomas Courses 70 CIBTAC Beauty Therapy Diploma Course CIBTAC Beauty Therapy Diploma Course 79 Hair Speak Academy: Courses and Fee Hair Speak Academy: Courses and Fee 134 CIDESCO Post Graduate Diploma In Beauty Therapy CIDESCO Post Graduate Diploma In Beauty Therapy 103 International Women’s Polytechnic Lajpat Nagar: Best Place For Beauty Courses International Women’s Polytechnic Lajpat Nagar: Best Place For Beauty Courses 113 What Will You Learn In Certificate Course In Cosmetology? What Will You Learn In Certificate Course In Cosmetology? 118 Time Machine Salon and Academy: Courses and Fee Time Machine Salon and Academy: Courses and Fee 94 National Skill Training Institute: Beauty Courses Details National Skill Training Institute: Beauty Courses Details 145 London Pride Makeup Brushes Review London Pride Makeup Brushes Review 101 Perfect International Beauty & Cosmetology Academy Course & Fee Perfect International Beauty & Cosmetology Academy Course & Fee 122 99 Institute – Best Beauty Course & Fee 99 Institute – Best Beauty Course & Fee 88 Post Graduate Diploma In Cosmetology – Full Guide Post Graduate Diploma In Cosmetology – Full Guide 70 Sam And Jas Hair & Makeup Academy VS Meribindiya International Academy: Which Is Best Institute For Beauty Parlour Training Course Sam And Jas Hair & Makeup Academy VS Meribindiya International Academy: Which Is Best Institute For Beauty Parlour Training Course 73 Sam And Jas Hair & Makeup Academy: Good Academy For Beauty Parlor Course Sam And Jas Hair & Makeup Academy: Good Academy For Beauty Parlor Course 80 VLCC Spa Certificate Course Full Details VLCC Spa Certificate Course Full Details 60 Nail Mantra Vs Meribindiya International Academy – Which Is Best For Nail Technician Course Nail Mantra Vs Meribindiya International Academy – Which Is Best For Nail Technician Course 64 Shahnaz Husain’s Beauty Training Academy VS Meribindiya International Academy Shahnaz Husain’s Beauty Training Academy VS Meribindiya International Academy 68 International Beauty Parlour Course: Best Academy For International Beauty Parlour Course International Beauty Parlour Course: Best Academy For International Beauty Parlour Course 72 Nails Mantra – The Best Place for Hair Extension Training Course Nails Mantra – The Best Place for Hair Extension Training Course 73 Nail Mantra Vs Meribindiya International Academy – Which Is Best For Lash Extension Training Course Nail Mantra Vs Meribindiya International Academy – Which Is Best For Lash Extension Training Course 61 Logo-5-min Glamorous & Secure Career Becomebeautyexpert.com has a vision of giving in-depth information on top-notch professional courses for beauticians to protrude careers in the Beauty Industry. All courses define the growth in the Beauty Industry, and you could obtain apt certifications More BLOG FEED Microblading Eyebrows Course: Course and Career MARCH 5, 2022 How To Do Hair Salon Marketing? MARCH 4, 2022 Meribindiya International Academy – Best For Microblading Eyebrows Course MARCH 3, 2022 BECOME BEAUTY EXPERT About Contact Privacy Policy 9958600827 B1, 1st Floor, VS Palace, Near Vinayak Hospital, Sector 27, Noida becomebeautyexpert@gmail.com Becomebeautyexpert.com © 2022. All rights reserved.
    वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses 21

    अगर आपको मेकअप पसंद है तो आप मेकअप में एक्सपर्ट बन सकते हैं, वहीं अगर बालों से डिजाइन बनाना भाता है तो हेयर स्टाइलिश बन सकते हैं। वीएलसीसी स्टूडेंट्स को कॉस्मेटोलॉजी से जुड़े विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। कोर्स में आपको पेडीक्योर, मेनीक्योर, फेशियल, मसाज, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, मेहंदी लगाना, पार्टी से लेकर ब्राइडल मेकअप, नेल आर्ट, आई मेकअप, स्किन केयर और क्लाइंट को खूबसूरत लुक देने के तरीके सिखाए जाते हैं।

    इसके साथ ही ब्यूटी और वेलनेस एक्सपर्ट जरूरत के हिसाब से क्लाइंट को डाइट आदि की सलाह भी देते हैं। कोर्स के अलवा वीएलसीसी पर्सनल ग्रूमिंग पर वर्कशॉप और प्रोग्राम भी आयोजित करता है। वीएलसीसी का मकसद पेशेवर तैयार करना है।

    वीएलसीसी में उपलब्ध कोर्स

    प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल – 

    • ग्रैंड मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी – 16 माह
    • डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 05 माह
    • एडवांस डिप्लोमा इन लेजर एस्थेटिक्स – 120 घंटे
    • एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 18 दिन (144 घंटे)

    सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल – 

    • माइक्रोनीडलिंग – 12 घंटे
    • लेजर हेयर रीडक्शन – 5 दिन
    • लेजर टैटू रीमूवल – 8 घंटे

    हेयर – इसमें बालों को संवारना और तरह-तरह के स्टाइल बनाना सिखाय जाता है। इसमें भी नौसिखिया से लेकर पेशेवरों तक के लिए सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं। 

    Read This Article- INSTITUTE OF HAIRDRESSERS AND BEAUTICIANS (IHB) – THE BEST CHOICE FOR A CAREER IN BEAUTY INDUSTRY

    प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल – 

    प्रोफेशनल डिप्लामा इन हेयर टेक्नोलॉजी – 368 घंटे

    एडवांस डिप्लामा इन हेयर टेक्नोलॉजी – 1 माह

    सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल – 

    • मेन्स हेयर डिजाइनिंग
    • हेयर स्टाइलिंग
    • सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी – 144 घंटे
    • एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी – 144 घंटे

    मेकअप – आज के दौर में नए लुक, युवा और सुंदर दिखने की चाह बढ़ती जा रही है। ऐसे में मेकअप में कोर्स के जरिए आप एक मेकअप आर्टिस्ट, फेशन मेकअप आर्टिस्ट, मेकअप ट्रेनर, काउंसलर, कलर कॉस्मेटिक एडवाइजर बन सकते हैं।

    Certificate Course in Microblanding Course and Job Opportunities 2
    वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses 22

    प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल – 

    • प्रोफेशनल डिप्लामा इन मेकअप – 361 घंटे
    • इंटरनेशनल डिप्लोमा इन मेकअप – 340 घंटे
    • एडवांस डिप्लोमा इन मेकअप – 69 घंटे
    • एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटिक मेकअप – 48 घंटे

    सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल – 

    • मीडिया मेकअप
    • एयरब्रश मेकअप
    • सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑर्ट ऑफ मेकअप – 87 घंटे
    • एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल मेकअप – 87 घंटे

    नेल्स – नाखूनों पर कलाकारी भी आजकल खूब ट्रेंड में है। अगर आप क्रिएटिव हैं तो नेल्स में कोर्स कर अपनी कला को और निखार सकते हैं। इसमें भी प्रोफेशनल और सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध है।

    सर्टिफिकेशन कोर्स

    न्यूट्रिशन – न्यूट्रिशन के कार्स के बाद आपके लिए रोजगार के कई अवसर मौजूद हैं। आप अस्पताल, नर्सिंग होम्स, कॉरपोरेट हाउस, स्लीमिंग सेंटर, जिम और होटल में बतौर न्यूट्रीशनिस्ट काम कर सकती हैं।

    प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल – 

    • डिप्लोमा इन डाइटेटिक्स, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन – 480 घंटे
    • सर्टिफिकेट कोर्स इन वेट मैनेजमेंट एंड स्लीमिंग थेरेपी – 3 माह

    सर्टिफिकेट कोर्स

    • सर्टिफिकेट कोर्स इन चाइल्ड केयर न्यूट्रिशन – 6 माह
    • सर्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स – 6 माह

    स्पा थेरेपी – आजकल की भागदौड़ में लोग काफी थकान महसूस करते हैं। ऐसे में वे रिलेक्स होने के लिए स्पा थेरेपी की मदद लेते हैं। आपके हाथों में दूसरों को राहत पहुंचाने का जादू है तो आप स्पा थेरेपी का कोर्स कर सकते हैं। इसमें बॉडी मसाज, बॉडी रैप, सोना बाथ, स्टीम बाथ आदि सिखाया जाता है।

    प्रोफेशनल कोर्स

    • डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी – 72 घंटे

    सर्टिफिकेट कोर्स

    • बॉडी मसाज
    • हॉट स्टोन थेरेपी
    • ओरिएंटल स्पा थेरेपी – 36 घंटे
    • वेस्टर्न स्पा थेरेपी – 36 घंटे

    कॉस्मेटोलॉजी – इसमें चेहरे और त्वचा का उपचार किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट स्किन टाइप के आधार पर स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए विभिन्न ट्रीटमेंट्स का सुझाव देते हैं।

    प्रोफेशनल कोर्स

    • इंटरनेशनल डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 1440 घंटे
    • ग्रांड मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी – 16 माह
    • डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 5 माह
    • डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर – 288 घंटे

    सर्टिफिकेट कोर्स

    • जेट पील
    • फोटोफेशियल्स
    • माइक्रोनीडलिंग

    इंडिया की टॉप 5 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी :-

    फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर दो पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 35 -40 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 -4 मंथ का है। इस एकेडमी में कोर्स करने के बाद बच्चों को खुद से ही जॉब और इंटर्नशिप ढूंढनी पड़ती है। इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन भी काफी ज्यादा है।

    फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी का पता :- 

    133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    3. एस एम ए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी :-

    एस एम ए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां के कुछ ही ट्रेनर प्रोफेशनली है। बच्चो को इस एकेडमी से कोर्स करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स को फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी भी किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    4. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : –

    पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर चार पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार रूपये हैं। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

    WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/

    5. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 5 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

  • वीएलसीसी स्पा कोर्स, स्पा सर्टिफिकेट कोर्स |

    वीएलसीसी स्पा कोर्स, स्पा सर्टिफिकेट कोर्स |

    स्पा कोर्स(Spa Course) एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको शरीर विज्ञान (Physiology), स्किनकेयर (Skin Care), तनाव में कमी (Stress Reduction), और मालिश (Massage) के बारे में जानकारी हासिल होती है।

    यदि आप ब्यूटी स्पा ट्रेनिंग (Beauty Spa Training) के लिए नामांकन करने के इच्छुक हैं और आपकी query “Spa Classes Near Me” हैं तो हम यहाँ वीएलसीसी अकादमी के स्पा कोर्स की फीस, कोर्स डिटेल्स और अन्य विवरणों की सूची लेकर आये हैं।स्पा ट्रेनिंग कोर्स (Spa Training Course) करके आप स्पा और वेलनेस सेंटर, ब्यूटी सैलून, रिसॉर्ट, होटलों में नौकरी कर सकते है।

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट फॉर स्पा कोर्स | VLCC Institute For Spa Course

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन आईएसओ द्वारा प्रमाणित संस्थान है। वीएलसीसी सौंदर्य, हेयर कॉस्मोलॉजी(Hair Cosmology), मेकअप और स्पा थेरेपी में उचित ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं। वीएलसीसी अकादमी एशिया की पहली अकादमी है जिसने के लिए ई-कक्षाएं शुरू की हैं। ये Digitalized ट्रेनिंग (Training Spa) प्रदान करते हैं।

    वीएलसीसी स्पा कोर्स की विशेषताएं | Features Of VLCC Spa Course

    • Workshops and webinar: आपके हुनर को और भी ज़्यादा निखारने के लिए ये workshops करवाते हैं।
    • Give online training: ये ऑनलाइन माध्यम द्वारा ट्रेनिंग देते हैं।
    • Placement guarantee: VLCC Institute प्लेसमेंट की भी गारेन्टी लेते हैं।
    • Free of cost courseware: ये free of cost study material भी प्रदान करते हैं।
    • Provide experienced and skilled trainers: ये प्रोफेशनल ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग प्रदान करते हैं।
    • Provide regular assessment and evaluation for better learning: कोर्स को अच्छी तरह से समझने के लिए ये Regular assessment करवाते हैं।
    • VLCC Spa certification: स्पा कोर्स पूरी होने के बाद ये सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं।

    वीएलसीसी स्पा कोर्स में आप निम्न चीज़ें सीखेंगे। | What you will learn in VLCC Spa Course?

    • थ्योरी ऑफ़ मसाज (Theory of massages)
    • मसाज के प्रकार (Types of massage)
    • एरोमा मसाज (Aroma massage)
    • Measurements
    • मसाज के तकनीक (Techniques of massage)
    • प्रदर्शन और प्रैक्टिकल (Demonstration and practical)

    वीएलसीसी के स्पा कोर्स के लिए योग्यता | VLCC Spa Course Eligibility Criteria

    वीएलसीसी के स्पा कोर्स के लिए योग्यता | फीस | ट्रेनिंग तकनीक
    वीएलसीसी स्पा कोर्स, स्पा सर्टिफिकेट कोर्स | 26

    वीएलसीसी के स्पा कोर्स (VLCC Spa Course) में नामांकन के लिए किसी उच्च योग्यता की आवश्यकता नहीं है। नामांकन के लिए आपको कम से कम 10 वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। वीएलसीसी स्पा क्लास (Spa Classes) में अंग्रेजी माध्यम द्वारा शिक्षा दी जाती है इसलिए आपको इस भाषा का थोड़ा ज्ञान होना ज़रूरी है। spa certificate course के बारे में जानने के लिए आज का यह ब्लॉग पढ़ें।

    वीएलसीसी के स्पा कोर्स फीस | VLCC Spa Course Fees

    हालांकि, वीएलसीसी स्पा कोर्स की फीस (VLCC Spa Course Fees) अन्य मेकअप इंस्टिट्यूट की तुलना में थोड़ी अधिक होती है। लेकिन इनके सारे ट्रेनर आपको कुशल और प्रशिक्षित बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। vlcc spa therapy courses fees की जानकारी स्टूडेंट एकेडमी में कॉल करके ले सकते हैं।

    वीएलसीसी स्पा ट्रेनिंग के तकनीक | VLCC Beauty Spa Training Techniques

    इनकी ट्रेनिंग आयुर्वेद की प्राचीन तकनीकों पर आधारित है। ये अपने स्पा ट्रेंनिग में दबाव बिंदुओं (Pressure Points) और चक्रों (Chakras) के महत्व को बताते हैं।

    स्पा ट्रेनिंग (Spa Training) में छात्रों को स्किनकेयर फिजियोलॉजी(skincare physiology), तनाव में कमी(stress reduction) और मालिश(massage) के बारे में जानकारी दी जाती है। इनके स्पा कोर्स की अवधि छह महीने की होती है। अगर आप Hospitality और Wellness में रुचि रखते हैं तो आप इस कोर्स को join कर सकते हैं।

    वीएलसीसी की अन्य कोर्स | Some Other Course Of VLCC

    • सर्टिफिकेशन इन स्टोन थेरेपी (Certification in stone therapy)
    • सर्टिफिकेशन इन पंचकर्मा थेरेपी (Certification in Panchkarma therapy)
    • डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक मसाज (Diploma in ayurvedic massage)
    • डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मसाज (Diploma in sports massage)

    वीएलसीसी द्वारा स्पा ट्रेनिंग के बाद करियर | Career Opportunities After VLCC Spa Certification Course

    VLCC द्वारा स्पा थेरेपिस्ट कोर्स (Spa Therapist Course) करने के बाद आप किसी बड़े स्पा केंद्रों, प्रसिद्ध होटलों, आयुर्वेदिक अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं। आप खिलाड़ियों के लिए स्पा थेरेपिस्ट के रूप में भी काम कर सकते हैं। एक पेशेवर स्पा थेरेपिस्ट के रूप में नौकरी पाने के बाद आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

    Janiye MBIA k diploma in international beauty culture course k bare me jisme milti h 100 international job
    वीएलसीसी स्पा कोर्स, स्पा सर्टिफिकेट कोर्स | 27

    आज के समय में जब हर किसी का जीवन काफी व्यस्त होता जा रहा है ऐसे में आराम करने का समय ही नहीं बचता। ऐसे में अगर आप स्पा सर्टिफिकेट कोर्स (Spa Certificate Course) करते हैं तो एक स्पा थेरेपिस्ट के रूप में आप लोगों की मदद कर सकते हैं। वीएलसीसी के थेरेपिस्ट कोर्स इस तरह से डिजाइन किए गए हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि है।

    कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं। आइए हम आपको दिल्ली की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।

    दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Delhi’s top 3 cosmetology course academies)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी (VLCC Academy)

    दिल्ली में वीएलसीसी एकेडमी की कई ब्रांचें हैं। इन ब्रांचों से स्टूडेंट ब्यूटी से जुड़े अलग – अलग कोर्स कर सकते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसी सी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी (Lakme Academy)

    लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094  

    निष्कर्ष

    आज के समय फैशन और सौंदर्य उद्योग एक ट्रेंडिंग व्यवसाय बन गया है। ऐसे में मेकअप या फैशन उद्योग में करियर की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को सौंदर्य के उन्नत तकनीकों और उनका सही ज्ञान होना चाहिए। वीएलसीसी आपके इस आवश्यकता को पूरा करते हैं। इसलिए, यदि आप अपने आस-पास में ही स्पा कोर्स (Spa Courses Near Me) की खोज कर रहें हैं तो VLCC Institute से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता।

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- वीएलसीसी स्पा कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी स्पा कोर्स में स्टूडेंट नीचे दी गई चीजें सिख सकते हैं।
    थ्योरी ऑफ़ मसाज (Theory of massages)
    मसाज के प्रकार (Types of massage)
    एरोमा मसाज (Aroma massage)
    Measurements
    मसाज के तकनीक (Techniques of massage)
    प्रदर्शन और प्रैक्टिकल (Demonstration and practical)

    प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी के एक बैच में कितने स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी में एक बैच में 40 – 50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में वीएलसीसी एकेडमी के बैच में ज्यादा बच्चे होने की वजह से ट्रेनर सभ स्टूडेंट को समय नहीं दे पाते हैं।

    प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी से स्पा कोर्स करने के बाद कहां बनाएं करियर ?

    उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी से स्पा कोर्स करने के बाद स्टूडेंट किसी बड़े स्पा केंद्रों, प्रसिद्ध होटलों, आयुर्वेदिक अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं। आप खिलाड़ियों के लिए स्पा थेरेपिस्ट के रूप में भी काम कर सकते हैं।

    प्रश्न :- स्पा कोर्स करने के बाद स्टूडेंट कितना कर सकते हैं अर्निंग ?

    उत्तर :- स्पा कोर्स करने के बाद स्टूडेंट महीने के 30 -40 हजार रुपए तक अर्निंग कर सकते है। इसके साथ ही जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ती जाती है।

  • वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस | न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन |

    वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस | न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन |

    भोजन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। लेकिन एक अस्वस्थ भोजन हमारे जीवन में मधुमेह, ह्रदय रोग इत्यादि जैसी बड़ी समस्या भी खड़ी कर सकता है। इसलिए एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें एक पोषक युक्त आहार की आवश्यकता पड़ती है।

    अगर आप संतुलित आहार को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसके माध्यम से आप लोगों की मदद करना चाहते हैं तो एक न्यूट्रिशनिस्ट/ डाईटीशिएन (Nutritionist/Dietitian) के रूप में आपको क्लाइंट के स्वस्थ तथा भोजन के परस्पर मेल को समझना होगा। इसके लिए आपको न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन (Nutrition Certification)/ डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन (Diploma In Nutrition) की आवश्यकता होगी। 

    भारत में ऐसे बहुत सारे अकादमी है जो न्यूट्रिशन कोर्स में डिग्री (Nutrition Degree) प्रदान करते हैं। यहाँ पर आपको वी एल सी सी (VLCC) के न्यूट्रिशन एंड डायटीशियन कोर्स (Nutrition And Diatitian Course)के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

    वीएलसीसी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स डिप्लोमा कोर्स | VLCC Academy Diploma In Nutrition & Dietetics Course 

    वी एल सी सी के डाइट और न्यूट्रिशन के डिप्लोमा कोर्स (Diploma In Diet And Nutrition) में एडमिशन के लिए छात्र को कम से कम 10+2 पास होना अनिवार्य है। ये Science Background वाले छात्र को एडमिशन के लिए Prefer करते हैं।

    कोर्स पूरा होने पर ये आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं। इनके कोर्स की अवधि 480 Hrs + 432 Hrs की है। वी एल सी सी डाइट एंड न्यूट्रिशन कोर्स (Diet And Nutrition Course) के अलावे मेकअप, हेयर एक्सटेंशन और अन्य प्रकार के Short And Long Term Course भी करवाते हैं।

    VLCC ने Diploma In Nutrition And Dietetics Course को 8 Module में बाँटा है। जो निम्न है:

    Module 1:  न्यूट्रिशन (Nutrition)

    • Introduction To Nutrition
    • कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
    • Water
    • विटामिन्स (Vitamins)
    • फैट्स / लिपिड (Fats/Lipid)
    • प्रोटीन्स (Proteins)
    • एनर्जी मेटाबोलिज्म (Energy Metabolism)
    • मिनरल्स एंड ट्रेस एलीमेंट्स (Minerals And Trace Elements)
    • फाइटोकेमिकल्स एंड एंटीऑक्सिडेंट्स (Phytochemicals And Antioxidants)

    Module 2: फ़ूड साइंस (Food Science)

    • Introduction To Food Science
    • Cereal And Its Products
    • Fruits And Vegetables
    • वसा और तेल (Fats And Oil)
    • दाल (Pulses)
    • दूध और उसके उत्पाद (Milk And Its Products)
    • मांस खाद्य पदार्थ (Flesh Foods: Meat, Poultry, Fish And Egg)
    • Food Adulteration
    • फ़ूड प्रिजर्वेशन (Food Preservation And Additives)
    • फंक्शनल फ़ूड (Functional Foods)
    • Methods Of Improving Nutritional Quality Of Foods.

    Module 3: एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी (Anatomy And Physiology)

    • Introduction To Living Beings
    • The Cells
    • पाचन तंत्र (Digestive System)
    • उत्सर्जन तंत्र और इसके विकार (Excretory System And Its Disorders)
    • इन्टेगुमेंटरी सिस्टम (Integumentary System)
    • मसक्यूलोस्केलेटल सिस्टम (Musculoskeletal System)

    Module 4: डायटेटिक्स (Dietetics)

    • Introduction To Dietetics
    • Fundamentals Of Meal Planning
    • Introduction To Food Exchange List
    • Nutrition Throughout Life Cycle

    Module 5: कम्युनिटी न्यूट्रिशन (Community Nutrition)

    • Concept Of Community Nutrition
    • India: Challenges Of Dual Burden Of Nutrition
    • Methods Of Assessment Of Nutritional Status Of    Community
    • Approaches For Nutrition Education In Community
    • Counseling Skills
    • Nutrition And Health Programmes
    • न्यूट्रिशन सर्वीलिएन्स (Nutrition Surveillance)

    Module 6: थेराप्यूटिक न्यूट्रिशन (Therapeutic Nutrition)

    • Therapeutic Modification For Normal Diets
    • गैस्ट्रो इंटेस्टिनल डिसऑर्डर्स (Gastro Intestinal Disorders)
    • Metabolic Disorder And Management
    • न्यूट्रिशन फॉर अलाइड क्लीनिकल कंडीशंस (Nutrition For Allied Clinical Conditions)
    • Weight Management
    • Nutrition In Cancer
    • Nutrition In Aids
    • Diet Plans

    Module 7: एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी (Anatomy And Physiology)

    • एंडोक्राइन सिस्टम (Endocrine System)
    • कार्डिओ वैस्कुलर सिस्टम (Cardio Vascular System)
    • लिमपैथिक सिस्टम (Lymphatic System)
    • Nervous System
    • Respiratory System
    • Reproductive System

    Module 8: Alternate Therapies

    • Ayurveda
    • एक्यूप्रेशर (Acupressure)
    • Yoga
    • Massage And Body Therapies

    वीएलसीसी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स में क्या शामिल है  | VLCC Nutrition & Dietetics Course Contains

    VLCC डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन (Diploma In Nutrition & Health Education) में छात्रों को निम्न तरीकों से कोर्स के बारे में जानकारी दी जाती है।

    • कमप्रीहेनसीव मॉड्यूल्स (Comprehensive Modules): जिसके माध्यम से आप कोर्स के बारे में काफी विस्तृत तौर पर जानकारी हासिल कर पाएँगे।
    • पर्सनलाइज्ड लर्निंग एप्रोच (Personalized Learning Approach): जिसके माध्यम से कोर्स में प्रत्येक छात्रों के पढ़ने और समझने की कला पर ज़ोर दिया जायेगा।
    • क्लासरूम टीचिंग (Classroom Teaching): Classroom Teaching के माध्यम से VLCC छात्रों को Practical’s Theory Assessment करवाते है जिससे कोर्स के एक-एक पहलू को छात्र समझ पाए।  
    • कोर्स के Various Case Studies और Risk Management की जानकारी देना।
    • अगर आप बेस्ट न्यूट्रिशन कोर्स (Best Nutrition Course) की खोज कर रहें हैं तो आप VLCC Institute के साथ जा सकते हैं।

    वीएलसीसी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स सर्टिफ़िकेशन | VLCC Certificate Course In Nutrition And Dietetics

    वीएलसीसी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स सर्टिफ़िकेशन, फ़ी
    वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस | न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन | 30

    हर अकादमी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्सेज (Nutrition And Dietetics) की फीस अलग-अलग होती है। वी एल सी सी इंस्टिट्यूट काफी कम खर्च में न्यूट्रिशन कोर्स करवाते हैं। केवल Graduate छात्र ही इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

    VLCC न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स (Nutritionist Course) पूरा होने पर ये सर्टिफिकेट भी देते हैं। VLCC के बेस्ट न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन द्वारा (Best Nutrition Certification) आप किसी भी जिम, हॉस्पिटल या किसी होटल में Nutrition Advisor के रूप में नौकरी पा सकते हैं।

    इन्होंने अपने सर्टिफिकेट कोर्स को 2 भागों में बांटा है।      

    Module 1: Introduction To Nutrition Dietetics And Food Science

    Food Nutrition And Health, Nutrients In Foods, Energy Balance Etc.

    Module 2: Clinical Nutrition

    Nutrition In The Life Cycle, Lactation, Infancy, Childhood, Old Age Etc.

    वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस | VLCC Nutritionist Course Fees

    हर एकेडमी के न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस (Nutritionist Course Fees) अलग- अलग होती है। VLCC न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स (VLCC Nutritionist Course Fees) की फीस निम्न हो सकती है।

    • डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स की फीस (Nutritionist Certification Cost) 100000 – 500000 INR
    • अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज की फीस 4,00,000 – 10,00,000 INR
    • पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज की फीस 5,00,000- 8,00,000 INR तक हो सकती है।

    डाइट एंड न्यूट्रिशन कोर्स की अवधि | Diet And Nutrition Course Duration

    • सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course): 6 Years
    • डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course): 2 Years
    • बैचलर डिग्री (Bachelor Degree): 3 Years
    • पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate): 2 Years

    अपने नज़दीकी न्यूट्रिशन क्लासेज खोजे। Find Your Nutrition Classes Near Me

    क्या आप अपने नज़दीक में VLCC न्यूट्रिशन क्लास (Nutrition Classes Near Me) की खोज कर रहें हैं ? अगर हाँ तो एक बहुत ही अच्छा संस्थान हो सकता है।

    अगर आप अपने नज़दीकी न्यूट्रिशन क्लास (Nutrition Class) ज्वाइन करना चाह रहें हैं तो अच्छा संस्थान और कोई नहीं हो सकता।

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स की जरूरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।नीचे हमने इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की है,जहां से स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के काफी फेमस एकेडमी है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    ओरेन एकेडमी : –

    ओरेन एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार है। इसके साथ ही न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- VLCC के Diploma In Nutrition And Dietetics Course में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- VLCC के Diploma In Nutrition And Dietetics Course में स्टूडेंट को न्यूट्रिशन (Nutrition),फ़ूड साइंस (Food Science),एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी (Anatomy And Physiology),डायटेटिक्स (Dietetics),कम्युनिटी न्यूट्रिशन (Community Nutrition),थेराप्यूटिक न्यूट्रिशन (Therapeutic Nutrition), एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी (Anatomy And Physiology),Alternate Therapies आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

    प्रश्न :- VLCC ACADEMY के Diploma In Nutrition And Dietetics Course की ड्यूरेशन क्या है ?

    उत्तर : – VLCC ACADEMY के Diploma In Nutrition And Dietetics Course की ड्यूरेशन 2 -3 साल है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर कोर्स के ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं। भारत के अलग – अलग एकेडमी में कोर्स ड्यूरेशन अलग होता है ऐसे में एडमिशन के समय पर ही इसकी सही जानकारी ले लेनी चाहिए।

    प्रश्न :- VLCC ACADEMY की भारत में कितनी ब्रांचे हैं ?

    उत्तर :- VLCC ACADEMY की भारत में कई ब्रांचे हैं। भारत के सभी शहरों में VLCC ACADEMY की ब्रांच मिल जाएगी। स्टूडेंट VLCC ACADEMY की वेबसाइट पर जाकर ब्रांच की जानकारी ले सकते हैं।

  • VLCC नुट्रिशन कोर्स करके बनाएं करियर और कमाएं लाखों रूपए

    VLCC नुट्रिशन कोर्स करके बनाएं करियर और कमाएं लाखों रूपए

    क्या आप भी 12TH या graduation पूरा करने के बाद अपना करियर बनाने के लिए कन्फ्यूज़ हो रहे हैं? क्या आप भी कोविड की वजह से बेरोज़गारी झेल रहे हैं? अगर हां तो आप भी NUTRITION का कोर्स  करके अपना करियर बना सकते हैं।

    आज कल तो NUTRITIONIST की सबसे ज़्यादा मांग बढ़ चुकी है। हर कोई अपनी HEALTH के लिए परेशान है, कोई खाने को लेकर तो कोई शरीर को लेकर। तो आज के समय में आपके करियर के लिए सबसे अच्छा OPTION है, एक NUTRITIONIST या DIETICIANS बनना।

    आप एक NUTRITION या DIETICIANS बन कर लाखों रूपये कमा सकती हैं। साथ ही अपना करियर एक ऊंचे स्तर पर पहुंचा सकती हैं। अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाने को सोच रहे हैं, तो बता दें कि आप इस कोर्स को 12th के बाद या फिर graduation के बाद भी कर सकते हैं।

    अगर आपको एक अच्छी NUTRITION बनना है, तो अब आपको NUTRITION COURSE करना ही पड़ेगा, जिसके लिए आपको एक अच्छे ACADEMY की ज़रूरत होगी, जो आपको NUTRITION COURSE कराती है। तो चलिए अब आपको INDIA की TOP ACADEMIES के बारे में बताते हैं

    1. MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY–

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. VLCC INSTITUTE Of BEAUTY AND NUTRITION-

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    एड्रेस: दिल्ली

    3. ORANE INTERNATIONAL ACADEMY–

    आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 3 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

    अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अब आपको VLCC NUTRITION के कुछ मॉड्यूल्स के बारे में बताते हैं, जो कोर्स में पढ़ाए जाते हैं-

    मॉड्यूल 1इस मॉड्यूल में आपको आपके स्वास्थ्य के अनुसार पोषण, फाइटोकेमिकल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, पानी, विटामिन, ट्रेस तत्वों के बारे में बताया जाता है।

    मॉड्यूल 2इस मॉड्यूल में आपको FOOD SCIENCE के बारे मेX विस्तार से बताया जाता है, जिसमें सभी प्रकार के खाद्य विज्ञान, अनाज और उसके उत्पाद को अच्छे से समझाया जाता है। साथ ही फल, सब्जियां वसा, तेल, दाल, दूध और खाद्य संरक्षण में पोषण की गुणवत्ता में सुधार के तरीके भी बताए जाते हैं।

    मॉड्यूल 3इस मॉड्यूल में आपको एनाटॉमी और फिजियोलॉजी के बारे में बताया जाता है। साथ ही जीवित प्राणियों, कोशिकाओं, पाचन तंत्र, और उनके विकारों के बारे में बताया जाता है।

    मॉड्यूल 4इस मॉड्यूल में आपको डायटेटिक्स के बारे में बताया जाता है, जिसमें डायटेटिक्स का परिचय, खाने के मूल तत्व, खाद्य विनिमय सूची का परिचय और पूरे जीवन चक्र में पोषण के बारे में बताया जाता है।

    मॉड्यूल 5इस मॉड्यूल में आपको सामुदायिक पोषण के बारे में बताया जाता है, जिसमें सामुदायिक पोषण की अवधारणा, एक समुदाय की पोषण स्थिति के आकलन के तरीके, पोषण और स्वास्थ्य कार्यक्रम भी शामिल है।

    मॉड्यूल 6इस मॉड्यूल में चिकित्सीय पोषण शामिल है, जिसमें सामान्य आहार का चिकित्सीय संशोधन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार, संबद्ध नैदानिक ​​स्थितियों के लिए पोषण, वजन प्रबंधन, कैंसर में पोषण, एड्स में पोषण, और आहार योजना शामिल है।

    मॉड्यूल 7 इस मॉड्यूल में वैकल्पिक चिकित्सा शामिल है, जिसमें आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर, योग, मालिश और शारीरिक उपचार शामिल है।

    VLCC NUTRITION को कोर्स करके न्यूट्रिशियनिस्ट के रूप में कहां- कहां काम कर सकते हैं-

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा करने के लिए बेहतरीन अकादमी
    VLCC नुट्रिशन कोर्स करके बनाएं करियर और कमाएं लाखों रूपए 33
    • आप इस कोर्स को करके आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ के रूप में काम कर सकते हैं, जो अक्सर फ्रीलांसर के रूप में काम करते हैं और रोगियों से मिलते हैं।
    • इसके साथ ही, पोषण विशेषज्ञ और आहार विशेषज्ञ लॉन्ग टर्म केयर फैसलिटीज, कॉरपोरेशन, फूड मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज, कम्युनिटी एंड पब्लिक हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, स्वास्थ्य संगठनों, गवर्मेंट एजेंसियों और नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन में भी काम कर सकते हैं।
    • इसके अलावा, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट के रूप में, स्पोर्टस पर्सन को सही पोषण लेने में मदद करते हैं।
    • इसके साथ ही, रजिस्टर्ड नर्स (आरएन) या रिहैब काउंसलर्स जैसे प्रोफेशनल्स के रूप में, केयर करने वाले सेक्टर में सहयोग करते हैं।
    • अन्य मेडिकल फैसलिटी हेल्प जैसे रिहैबिलेशन सेंटर भी स्वास्थ्य और पोषण विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाती है।
    • स्कूलों और अस्पतालों में फूड एंड न्यूट्रिशन में करियर बनाया जा सकता है।
    • कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क जैसे मार्केटिंग, शेड्यूलिंग अपॉइंटमेंट, रिकॉर्ड रखने और क्लाइंट के लिए एजुकेशनल प्रोग्राम या इंफॉर्मेशनल मटेरिअल्स तैयार करते हैं।
    • वहीं कुछ लोग कई ऑर्गनाइजेशन के लिए कंसल्टेंट के बेस पर भी काम करते हैं।

    VLCC NUTRITION course kar ke न्यूट्रिशियनिस्ट बनने पर आपकी सैलरी –

    भारत में एक आहार विशेषज्ञ की सैलरी काफी ज़्यादा होती है। एक न्यूट्रिशियनिस्ट किसी क्लाइंट या पेशेंट से एक बार का कंसल्टेशन फीस कम से कम ₹6,000 से ₹10, 000 तक लेते हैं। जिसके चलते आपकी महीने की फीस लगभग ₹20,000 से ₹1,00,000 तक होती है।

    तो अगर आपको NUTRITION कोर्स में INTEREST है और आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं, तो आज ही ऊपर बताई ACADEMIES के बारे में पता करके कोर्स की पूरी जानकारी के साथ अपना ADMISSION कराएं।