अगर आप सोच रहे है कि यदि आप माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करके भारत में कहां जॉब कर सकते है। प्रति माह कितना कमा सकते है, तो टेंशन मत लीजिए आज हम आपको माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट बनने के बाद आप कहां-कहां जॉब कर सकते है इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए सबसे पहले जानते है कि माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो क्या होती है?

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो क्या है?
जिन महिलाओं की आइब्रो बहुत ज्यादा हल्की और पतली है, ऐसे में उन महिलाओं को थ्रेडिंग करवाने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए बार-बार पार्लर जाना होता है।
कई लोगों बार-बार पार्लर जाने से झिझकाते है साथ ही उन्हें बार-बार आईब्रो करवाने से टाइम और पैसे दोनों की ही बर्बादी लगती है। आप कम दर्द और परमानेंट आइब्रो भी करवा सकते है। इस उपकरण का नाम है माइक्रोब्लैडिंग… आप माइक्रोब्लैडिंग उपकरण के जरिए से अपनी आइब्रो को मनपसंद शेप और मनचाहा कलर भी दे सकते हैं।
भारत में माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी
इस कोर्स के बाद आपको कभी-भी काम की कमी नहीं देखने को मिलेगी। आप कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा अर्न कर सकते है
- फ्रीलांसर- यदि आपका जॉब करने के प्लान नहीं है, तो आप स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है। बता दें, फ्रीलांसर वर्क करने के लिए आपके नेटवर्क काफी स्ट्रोंग होने चाहिए। फ्रीलांस काम करके आप एक-एक क्लाइंट से 20 से 25 हजार आराम से कमा सकती है। ऐसे में यदि आप एक दिन में 2 से 3 क्लाइंट को डील करती है, तो आप दिन का 40 से 50 हजार तक आराम से कमा सकते है।
लैक्मे एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी – मेकअप कोर्स के लिए तुलना
- जॉब- आप कोर्स के बाद किसी भी मेकअप स्टूडियों में काम कर सकते है। यहां आप फुल टाइम या फिर चाहे तो पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 20 से 30 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर एक्सीपीरिंयस के बाद आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
- बिजनेस- जॉब करने का प्लान है, तो आप बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते है। आप खुद का स्टूडियों खोल सकते है। इसमें आपको शुरुआती समय में ज्यादा-से-ज्यादा 1 से 2 लाख का निवेश करना होगा। उसके बाद आप प्रति दिन कम से कम 50-60 हजार कमा सकते है।
भारत में कहां से करें कोर्स
भारत में कई ऐसी एकेडमियां हैं, जहां से आप माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स कर सकते है। चलिए यहां हम आपको भारत की टॉप 5 माइक्रोब्लैडिंग एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे।
अगर आप माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करके अपना करियर बनना चाहते हैं तो नीचे कुछ ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की गई है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी : –
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है।मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
[breakdance_block blockId=23959]
रेणुका कृष्णा एकेडमी :-
यह एकेडमी भी माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी इंडिया में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट नहीं प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :-
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
WEB: https://www.renukakrishna.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट :-
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। यहां कोर्स करवाए जाने के बाद में कुछ बच्चों को प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यहां एक बेचे में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
भारती तनेजा एकेडमी का पता :-
B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020
website :- https://bhartitaneja.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :-माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स में स्टूडेंट को Microblading / Micropigmentation, Scalpicropigmention / Micropigmentation ,Lip neutralization / Lip Blush , Eyebrows, Ombre Brow, Power Brow, Microblading, Micropigmentation , Beaut mole , BB Glow आदि के बारे में सिखाया जाता है।
प्रश्न :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?
उत्तर :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स का ड्यूरेशन 5 -7 दिन होता है। इस कोर्स का ड्यूरेशन अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से निर्धारित किया जाता है। यह शार्ट टर्म कोर्स होता है जिसे स्टूडेंट कम समय में सीखकर करियर बना सकते हैं।
प्रश्न :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?
उत्तर :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के साथ – साथ 100% इंटर्नशिप और जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
प्रश्न :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ?
उत्तर :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स में स्टूडेंट को Beauty expert, Cosmetic tattooing , Medical tattooing, Cosmetology ,Healthcare industry आदि जगह पर करियर बना सकते हैं।
प्रश्न :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करके कितना कर सकते हैं कमाई ?
उत्तर :- माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करके स्टूडेंट महीने का 40 -50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट का एक्स्पीरियस जैसे – जैसे बढ़ता जाएगा सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ती जाएगी।
Leave a Reply