Blog

  • वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स क्या है और उसकी फीस कितनी हैं? VLCC Nutritionist Course Fees & Certification

    वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स क्या है और उसकी फीस कितनी हैं? VLCC Nutritionist Course Fees & Certification

    वर्तमान समय के मिलावटी खाद्य पदार्थ के कारण लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना संभव नहीं हो पा रहा है। लोगों के बीमारियों और कमियों को दूर कर वीएलसीसी इंस्टीट्यूट एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहते हैं। वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स आपके स्वास्थ्य की देखभाल, पोषण की कमी को दूर करना सिखाते हैं।

    Diploma In Spa Therapy Course Details College Fee
    वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स क्या है और उसकी फीस कितनी हैं? VLCC Nutritionist Course Fees & Certification 5

    वीएलसीसी इंस्टीट्यूट द्वारा आप न्यूट्रीशियन सर्टिफिकेशन (nutrition certification) का कोर्स कर सकते हैं। VLCC के पाठ्यक्रमों में आहार विज्ञान, शरीर के वजन सही रखने के तरीके, स्लिमिंग थेरेपी और शरीर को स्वस्थ रखने के पोषण आदि शिक्षा में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम प्रदान करता हैं।

    VLCC न्यूट्रिशियन के कोर्स क्या है?

    वीएलसीसी पोषण में सर्टिफिकेशन कोर्स में पोषण और आहार विज्ञान के बारे में बताता है। और चाइल्ड केयर न्यूट्रीशियन में सार्टिफिकेट कोर्स करवाई जाती है। जिसकी अवधि 6 महीने की होती हैं। इसके लिए कम से कम स्नातक योग्यता होनी चाहिए। इन पाठ्यक्रमों में खाना बनाने के तरीके, भोजन योजना, भोजन के पोषक तत्वों को बढ़ाने के उपचार, उर्जा संतुलन को बनाए रखना, खाद पदार्थों में विटामिन, भोजन की पोषण गुणवक्ता में अच्छी जानकारी प्राप्त होती हैं।

    इसके अलावा ये भी सिखाई जाती हैं कि किस अवस्था में कैसे आहार ले। जैसे गर्भावस्था में पोषण की ज़रूरत, बचपन के न्यूट्रीशियन, किशोरावस्था की न्यूट्रीशियन और डायटेटिक्स (nutrition and dietetics courses) की जरूरत और सामान्य आहर का चिकित्सीय पोषण आदि शामिल हैं।

    इसके अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में डाइटेटिक्स और स्वास्थ्य पोषण में डिप्लोमाdiploma in nutrition and health education कराई जाती है। इसकी अवधि 480 घंटे की होती हैं। इस कोर्स में आप पीजी डिप्लोमा पोषण और डाइटेटिक्स में प्रमाण पत्र कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12th पास होना चाहिए।

    VLCC न्यूट्रिशियन कोर्स फीस कितनी होती है?

    वीएलसीसी की न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस (VLCC nutritionist course fees) फीस की बात की जाये तो आपको 6000 तक देना पड़ सकता है।

    VLCC न्यूट्रिशियन के कोर्स की अवधि क्या है?

    VLCC न्यूट्रिशन कोर्स करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा,यह कोर्स करने में कम से कम 6 महीना लग सकता है।

    न्यूट्रीशियन में करियर कहां बना सकते हैं?

    न्यूट्रीशियन और डाइटीशियन का कोर्स (nutrition and dietician course) कर एक अच्छा न्यूट्रिशनिस्ट बन सकते हैं।और प्रीमियम होटल, वेलनेस और हेल्थकेयर क्लिनिक, जिम और फिटनेस सेंटर, स्पा में न्यूट्रीशियन प्रैक्टिसनर आदि में करियर बना सकते है। साथ ही स्लिमिंग केंद्र में जाकर कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन युक्त भोजन, वसा, पानी  की सलाह देने का काम कर कर सकते हैं।

    इसके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री में डायटेटिक्स की बहुत अधिक जरूरत होती हैं तो वहां लोगों को डायटेटिक्स के लिए भोजन योजना को बताना, दिनचर्या के अनुसार पोषण आहार भोजन के बारे में जानकारी दी जाती है। न्यूट्रीशियन और डायटेटिक्स (Nutrition And Dietician Course) के छात्र एक अच्छी एकेडमी से कोर्स कर अच्छी करियर शुरू कर सकते हैं।

    अब आगे न्यूट्रीशियन की एकेडमी की बात करते हैं…

    Permanent Makeup Course Course and Job
    वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स क्या है और उसकी फीस कितनी हैं? VLCC Nutritionist Course Fees & Certification 6

    वीएलसीसी के अलावा न्यूट्रीशियन के टॉप 3 एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स क्या है और उसकी फीस कितनी हैं? VLCC Nutritionist Course Fees & Certification 7

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी

    ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप पोषण और आहार विज्ञान में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, जिसकी अवधि 15 महीने की होती है। आप यहां और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं। जैसे- मेकअप, हेयर, नेल आदि। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/


    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    3. लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली

    यह एकेडमी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित हैं। यहां से आप पोषण और आहार विज्ञान से जुड़े कई कोर्सेस कर सकते है। आप यहां और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं। जैसे- मेकअप, हेयर, नेल आदि। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप लेडी इरविन कॉलेज में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Read More: ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE – FULL COURSE AND CAREER DETAILS IN HINDI

    निष्कर्ष

    आप न्यूट्रीशियन का कोर्स कर अपने स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे। और साथ ही अच्छी सैलरी का जॉब भी पा सकते हैं। आप न्यूट्रीशियन और डायटेटिक्स की कोर्स अपने पास की (Nutrition classes near me) मेरीबिंदिया इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।और देश विदेश कहीं भी जॉब कर अपनी जीवन शैली अच्छे ढंग से चला सकते हैं।

  • लीना भूषण मेकअप अकादमी की कोर्स और फीस |

    लीना भूषण मेकअप अकादमी की कोर्स और फीस |

    लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) सर्वोत्तम ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के नाम से दिल्ली तथा इसके आस पास के शहरों में मशहूर है। लीना भूषण फेस स्टोरीज दिल्ली के बाहर भी प्रसिद्ध है। लीना द्वारा किया गया मेकअप प्राकृतिक मेकअप होता है। इनके द्वारा संचालित एक जानी मानी मेकअप इंस्टीट्यूट भी है जो की प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स जैसे थ्री डी मेकअप, एचडी मेकअप, एयर ब्रश मेकअप जैसे कोर्सेस कराती है| इस प्रकार का मेकअप ब्राइडल की स्वाभाविक स्किन टोन को बढ़ाने पर केंद्रित होता हैं। 

    इनके द्वारा एयर ब्रश मेकअप की कला भी सिखाई जाती है जो की बहुत ही हल्का होता हैं। एयर ब्रश मेकअप अधिकतर सगाई जैसे अवसरों में दुल्हन को खूबसूरत बनाने के लिए की जाती है। तो अगर आप लीना भूषण मेकअप अकादमी से कोर्स करते हो तो ऐसी बहुत सारी मेकअप की कला को सिख सकते हो।

    Perfect International Beauty Cosmetology Academy Course Fees
    लीना भूषण मेकअप अकादमी की कोर्स और फीस | 10

    इस इंस्टीट्यूट की इंफ्रा स्ट्रक्चर काफी अच्छी है और साथ ही वेल ट्रेंड प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा यहाँ पढ़ाई कराई जाती है।

    लीना भूषण मेकअप अकादमी में क्या-क्या कोर्स कराये जाते है?

    इस अकादमी में लीना द्वारा संचालित (Face Stories By Leena Bhushan) किए गए मेकअप कोर्स करवाया जाता है। 

    Leena Bhushan Makeup Course में त्वचा और बालों में डिप्लोमा कराया जाता है। साथ ही यहाँ से आप कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स, नेल आर्ट, स्पा थैरेपी, स्किन केयर, सौंदर्य और त्वचा की देखभाल करना, सौंदर्य प्रसाधन, फुल बॉडी वैक्सिंग, एंड हेयर स्पा में डिप्लोमा कर सकते हैं। 

    इनके कोर्स में व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण आदि भी शामिल हैं। 

    लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena Bhushan Makeup Classes) करके आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

    लीना भूषण मेकअप के कोर्स की फीस कितनी  है?

    लीना भूषण मेकअप अकादमी (Leena Bhushan Makeup Academy) फीस को सामान्य खर्चों में किया जा सकता है। इनकी कोर्स की फीस अन्य एकेडमी से थोड़ी ज्यादा हो सकती है  जहाँ आपको लगभग 1,00,000 रुपए तक देना पड़ सकता है।

    लीना भूषण के नाम से प्रोडक्ट भी लॉन्च हुई है जिनका नाम फॉरेवर 52 है। लीना भूषण अकादमी मेकअप कोर्स की फी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार करती है। ये अपनी छात्र-छात्राओं को ब्यूटी कोर्स करा कर अच्छा अनुभवी आर्टिस्ट बनाती हैं। 

    लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena bhushan Makeup Classes) दिल्ली में स्थित इनकी एकमात्र अकादमी में करवाया जाता है।

    लीना भूषण मेकअप कोर्स की अवधि क्या है ?

    इस एकेडमी में आपको लगभग २ से ६ महीना या फिर १ साल तक का वक्त कोर्स को कम्पलीट करने में लग सकता है, जो की पूरी तरह से आपके चुने गए मेकअप कोर्स पर डिपेंड करता है।

    लीना भूषण की कार्यशैली क्या है?

    यह अकादमी त्वचा के लिए अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट उपयोग करना सिखाती हैं। लीना अपने टीम और छात्रों को ग्राहकों के पसंद को पूरा करने में विशेषज्ञ बनाती है। क्योंकि लीना को हल्के मेकअप और ग्लैमरस मेकअप की अच्छी जानकारी है, लीना दिल्ली एनसीआर (Leena Bhushan Makeup Course) में शामिल छात्रों को सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी मेकअप शिक्षण प्रदान करती है।

    लीना भूषण मेकअप अकादमी की शाखाएं कहां-कहां है।

    लीना भूषण मेकअप की कोई दूसरी शाखा नही है इसकी एक ही शाखा है जो की दिल्ली में स्थित है। 

    क्या लीना भूषण मेकअप अकादमी स्टूडेंट्स को अच्छी प्लेसमेंट देती है?

    चुकी वह अकादमी दिल्ली में है और सिर्फ लोकल कैंडिडेट्स को ही कोर्स करवाती है, इसलिए लेना भूषण अकादमी से कोर्स करने के बाद आपको आस पास के ही किसी ब्यूटी पार्लर में जॉब मिल पाती है | और अगर हम इनकी प्लेसमेंट व्यवस्था की बात करें तो, मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, या फिर अन्य किसी जाने माने अकादमी की तुलना में थोड़ा कम है।

    मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    निष्कर्ष

    आप लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) से ब्यूटी कोर्स कर अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। यहां कई सालों के अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट द्वारा कोर्स करवाई जाती है। 

    इसी तरह अगर आप अपने पास के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की सर्च कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक अच्छा ऑप्शन है। मेरीबिंदियां एकेडमी से  कोर्स कर आप देश या विदेश में काम करने के सपने को साकार कर सकते हैं। इसे भारत के बेस्ट  ब्यूटी एकेडमी के कई सारे अवार्ड भी मिले हैं। यहां कोर्स करने के लिए एडवांस में सीट बुकिंग करवाना पड़ता हैं, ताकी आप समय पर अपना कोर्स शुरू कर सकें।

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी में क्या-क्या कोर्स कराये जाते है?

    उत्तर : – Leena Bhushan Makeup Course में त्वचा और बालों में डिप्लोमा कराया जाता है। साथ ही यहाँ से आप कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स, नेल आर्ट, स्पा थैरेपी, स्किन केयर, सौंदर्य और त्वचा की देखभाल करना, सौंदर्य प्रसाधन, फुल बॉडी वैक्सिंग, एंड हेयर स्पा में डिप्लोमा कर सकते हैं। 

    प्रश्न :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की फीस कितनी है?

    उत्तर :- लीना भूषण मेकअप अकादमी (Leena Bhushan Makeup Academy) फीस को सामान्य खर्चों में किया जा सकता है। इनकी कोर्स की फीस अन्य एकेडमी से थोड़ी ज्यादा हो सकती है  जहाँ आपको लगभग 1,00,000 रुपए तक देना पड़ सकता है।

    प्रश्न :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी में कोर्स के बाद क्या प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है ?

    उत्तर :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। स्टूडेंट यहां से कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब ढूढ़ना पड़ता है।

    प्रश्न :- क्या लीना भूषण मेकअप एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! लीना भूषण एकेडमी में किसी भी तरह का इंटरनेशनल कोर्स नहीं करवाया जाता है। अगर इंटरनेशनल कोर्स करना है तो इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का चुनाव कर सकते हैं।

  • नेल टेक्नीशियन के लिए सबसे अच्छी योग्यता क्या है? What is the Best Qualification for a Nail Technician?

    नेल टेक्नीशियन के लिए सबसे अच्छी योग्यता क्या है? What is the Best Qualification for a Nail Technician?

    नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट कराने के लिए लोगों में होड़ लगी रहती है। ऐसे में आजकल लोगों में नेल टेक्नीशियन बनने का बुखार बहुत ज़ोरों से चढ़ा हुआ है। तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि नेल टेक्नीशियन का क्या काम होता है? नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए? साथ ही यह भी बताएंगे कि आप नेल एक्सटेंशन कोर्स कहां-कहां से कर सकते है।

    इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए यह आर्टिकल आपको एंड तक जरूर पढ़ना रहेगा। तो चलिए स्टार्ट करते है सबसे पहले नेल टेक्नीशियन का क्या काम होता है?

    नेल टेक्नीशियन

    एक नेल टेक्नीशियन का वर्क होता है कि वह नकली नाखूनों को इस प्रकार हाथों और पैरों के नाखूनों के ऊपर अटैच करें, जिससे देखने वालों को पता नहीं चले कि नाखून नकली या फिर असली। साथ ही नाखूनों में नई-नई तरीके की डिजाइन बनाना नेल आर्ट करना भी एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है। एक बेहतरीन नेल टेक्नीशियन को नाखूनों की देखरेख करने का तरीका भी पता होता है।

    नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?

    नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आप सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक कोर्सेस कर सकते है। सार्टिफिकेट इन नेल एक्सटेंशन, सार्टिफिकेट इन नेल आर्ट आदि कोर्से कर सकते है। इन कोर्सेस की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 2 वीक की होती है। इसकी फीस 5 हजार से लेकर 10 हजार तक की होती है। साथ ही आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है, तो इसमें आप डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 1 मंथ तक की होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार तक की होती है।

    नेल टेक्नीशियन बनने के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन चाहिए?

    वैसे तो इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा एजुकेशन की नीड नहीं होती है। लेकिन यादि आप ग्रेजुएट हैं, तो आप इस कोर्स को आसानी से समझ सकते है। और यदि आप 10वीं या फिर 12वीं पास हैं, तो आप तब भी इस कोर्स को आराम से कर सकते है। इस कोर्स के दौरान क्लाइंट हैंडिलिंग भी सीखाई जाती है।

    ऊपर हमने नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट से लेकर नेल टेक्नीशियन तक के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप नेल कोर्स कर सकते है।

    अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    3. वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

  • हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है?

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है?

    इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए लोगों में होड लगी हुई हैं। ऐसे में महिलाओं में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कराना बहुत पसंद हैं। तो क्या आप भी हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट का कोर्स करके स्किन एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़े।

    आज हम इस लेख में यह बताएंगे कि हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को क्या-क्या सीखाया जाता है। चलिए उससे पहले जान लेते है कि हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स होता है?

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट क्या है? (What is Hydra Facial Skin Treatment?)

    हाइड्रा फेश‍ियल में ड‍िवाइस की मदद से पोर्स से डेड सैल्‍स न‍िकाले जाते हैं और डी-ऑक्सीजिनेटेड सीरम डाला जाता है। हाइड्रा फेश‍ियल की मदद से चेहरे को हाइड्रेशन म‍िलता है। ये ट्रीटमेंट स्‍क‍िन को अंदर तक साफ करता है और नमी पहुंचाता है। आप महीने में एक बार इसे करवा सकते हैं। हाइड्रा फेश‍ियल से चेहरे पर मुंहासे, एज‍िंग साइंस और डार्क पैच की समस्‍या दूर होती है। हाइड्रा फेशियल के प्रोसेस में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लगता है। बहुत से लोगों को पहले ही फेश‍ियल के बाद अपनी स्‍क‍िन टोन में बदलाव महसूस होता है।

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स क्या है? (What is Hydra Facial Skin Treatment Course?)

    यह हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह स्किन कोर्स का एक एडवांस माड्यूल है। इस कोर्स में आपको हाइड्रा फेशियल मशीन से स्किन ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है। इसकी कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है, लेकिन यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। यदि आप सैलून चलाते है, तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलून की सेल्स कई गुना बढ़ जाएगी। और यदि आप जॉब करते है, तो यह कोर्स करके आप अपनी सैलरी बढ़वा सकते है। इस कोर्स के बाद आपके पास कभी-भी जॉब की कमी नहीं रहेगी। hydrafacial in hindi कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में क्या सीखाया जाता है (What is taught in the Hydra Facial Skin Treatment course)

    इस ट्रीटमेंट में स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है कि आप कैसे अपना नॉर्मल स्‍क‍िन रूटीन फॉलो करें और ट्रीटमेंट लेने से पहले क्या-क्या सावधानियां बरते। हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट में कौन-कौन से कमिकल का प्रोयग होता है यह बताया जाता है। साथ ही यह बताया जाता है कि मशीन से फेस की स्किन को कैसे साफ करें एंड डी-ऑक्सीजिनेटेड को कैसे स्किन के अंदर पहुंचाया जाता है। इन सबके बारे में इस कोर्स में सीखाया जाता है। hydrafacial benefits in hindi कोर्स के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़े।

    यहां हमने हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है इस बारे में बात की। बता दें, हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर बहुत बड़ा हब है। यहां काफी अच्छी-अच्छी एकेडमियां है। अब हम दिल्ली-एनसीआर की हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में बात करेंगे। 

    हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने वाली एकेडमी टॉप एकेडमी (Top Academy providing Hydra Facial Course)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad)

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हाइड्रा फेशियल कोर्स की फ़ीस 55000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 विक है। यह एकेडमी हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के बाद कुछ स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    Zorains Studio Bangalore add:-

    WEB: https://www.zorainsstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    Renuka Krishna Academy Delhi

    Renuka Krishna Academy Delhi भी हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में हाइड्रा फेशियल कोर्स की फ़ीस 45000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को जॉब और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। वहीं इस एकेडमी के एक साथ 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

    Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

    WEB: https://www.renukakrishna.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट क्या है? (What is Hydra Facial Skin Treatment?)

    उत्तर :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट में स्किन को अंदर तक साफ़ किया जाता है। इस ट्रीटमेंट को महीने में केवल एक बार ही करवा सकते हैं। इस ट्रीटमेंट को करने में 2 -3 घंटे तक का समय लगता है। भारत में बहुत से स्पा सेंटर हैं जहाँ पर हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट दिया जाता है।

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में क्या सीखाया जाता है ?

    उत्तर :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में स्टूडेंट को बताया जाता है कि स्किन के लिए कौन – कौन सा केमिकल प्रयोग करना चाहिए। मशीन से फेस की स्किन को कैसे साफ करें एंड डी-ऑक्सीजिनेटेड को कैसे स्किन के अंदर पहुंचाया जाता है इन सबके बारे में इस कोर्स में सीखाया जाता है।

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स का ड्यूरेशन और फ़ीस की जानकारी ?

    उत्तर :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स का ड्यूरेशन 1 -2 दिन होता है। वहीं हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स की फ़ीस भारत के अलग – अलग एकेडमी में अलग होती है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर फ़ीस की जानकारी एकेडमी से ले सकते हैं।

    प्रश्न :-हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करवाने वाली भारत की बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

  • कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है ?

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है ?

    हर एक छोटे फंक्शन से लेकर शादी पार्टी ही क्यों न हो हर कोई गुड लुकिंग दिखने के लिए पार्लर की ओर रूख करता है। ऐसे में पार्लर्स में ब्यूटीशियन की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। क्योंकि शादी पार्टी ही क्यों न हो हर कोई फेशियल, मेनीक्योर, पेडीक्योर आदि की सर्विंसस लेने के लिए पार्लर जाता है।

    ऐसे में जाहिर है कि पार्लर्स में ब्यूटीशियन की भी नीड होगी। इसलिए यदि आप भी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि इस कोर्स में स्टूडेंट्स को क्या-क्या सीखाया जाता है। आइए उससे पहले जान लेते है कि कॉस्मेटोलॉजी कोर्स आखिर में क्या होता है?

    कॉस्मेटोलॉजिस्ट क्या है ? what is a cosmetologist ?

    जिसके पास बाल, त्वचा, नाखूनों की देखभाल के साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट का इलाज होता हैं, वह कॉस्मेटोलॉजिस्ट कहलाता है। बता दें, कॉस्मेटोलॉजी एक ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है, जिसका मतलब है सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल… वहीं, दूसरी ओर से देखा जाए तो कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है, जिसमें लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स क्या है? ( what is cosmetology course ?)

    यह एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 12 महीने से लेकर 15 महीने तक की होती है। यदि आप ब्यूटी उद्योग में अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें, अगर आप जॉब करते हैं, तो आपकी सैलरी काफी हाई हो सकती है। और यदि आप खुद का सैलून रन करते हैं, तो हर समय आपके सैलून क्लाइंट की भरमार लगी रहेगी।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या सीखाया जाता है?( what is taught in cosmetology course ?)

    यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सभी चीज़ों के बारे में बारिकी से नॉलेज दी जाती है। जैसे- मेकअप, हेयर स्टाइल, हेयर ड्रेसिंग, हेयर कलरिंग, फेशियल, क्लीनअप, मेनीक्योर, पेडीक्योर, आईब्रो, वेक्सिंग, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। बता दें, यह कोर्स 9 महीने से लेकर 15 महीने का होता है। इस कोर्स की फीस लगभग 20 हजार से लेकर 6 लाख तक होती है। आप किसी भी सार्टिफाइड एकेडमी से इस कोर्स को करते हैं, तो एकेडमी की ओर से आपको सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। चलिए जानते है कि आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में कौन-कौन से कोर्सेस कर सकते है।

    1. सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    3. एंडवास डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    4. पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    1. सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    यह कॉस्मेटोलॉजी का एक सार्टिफिकेशन कोर्स है। इस कोर्स के दौरान बेसिक मेकअप, हेयर और स्किन के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 20 से 30 हजार होती है। 

    1. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को फुल मेकअप और हेयर, स्किन, नेल्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार होती है। यह कोर्स 9 महीने का होता है। 

    1.  एंडवास डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    एंडवास डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को फुल मेकअप एंड हेयर और स्किन, नेल्स के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 2 लाख 50 हजार होती है। बता दें इस कोर्स की अवधि 11 महीने की होती है।

    1. पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    स्टूडेंट्स को इस कोर्स के दौरान एडवांस मेकअप, हेयर, स्किन, नेल्स के बारे में बारिकी से बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 12 महीने की होती है। इस कोर्स की फीस 3 लाख से लेकर 5 लाख होती है।

    1. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल का मेकअप, हेयर, स्किन और नेल्स के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही इस कोर्स में परमानेंट मेकअप के सभी मॉड्यूल्स के बारे में भी बारिकी से नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की अवधि 15 महीने की होती है। इस कोर्स की फीस 4 लाख से लेकर 6 लाख होती है। 

    यहां हमने बात की कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए आप कौन-कौन से कोर्सेस कर सकते है। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में आपको कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए कई एकेडमियां मिल जाएंगी। क्योंकि यहां लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप, हेयर आदि के बारे में सीखाया जाता है। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमियों के बारे में जानते हैं, जहां से आप इस कोर्स को कर सकते है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

    इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का लें सर्टिफिकेट ( Get certificate from International Beauty Expert) :-

    अगर आप इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब करना चाहते हैं तो इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5-7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    दिल्ली की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी ( DELHI TOP 4 COSMETOLOGY COURSE OFFERING ACADEMY )

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी Maribindia International Academy

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाए जाते हैं। इन इंटरनेशनल कोर्सेज में सर्टिफिकेट के साथ में 100% इंटर्नशिप जॉब प्लेसमेंट दिए जाता है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी (VLCC Academy)

    वीएलसीसी एकेडमी भी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। वहीं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की यहां पर फ़ीस 6 लाख के करीब में है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। वीएलसीसी एकेडमी की कुछ ही ब्रांच में बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी, Lakme Academy

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली Oren Academy, Delhi

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?

    उत्तर :- मेकअप, हेयर स्टाइल, हेयर ड्रेसिंग, हेयर कलरिंग, फेशियल, क्लीनअप, मेनीक्योर, पेडीक्योर, आईब्रो, वेक्सिंग, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रोफेशनल कोर्स की श्रेणी में आता है।

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 12 -15 महीना होता है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से ड्यूरेशन तय होता है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय कोर्स ड्यूरेशन के बारे में पता कर सकते हैं।

    प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का कैसे ले सर्टिफिकेट ?

    उत्तर :- अगर आप इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब करना चाहते हैं तो इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5-7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

  • दिल्ली एनसीआर की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-सी है? What Are The Best Makeup Academy in Delhi NCR?

    दिल्ली एनसीआर की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-सी है? What Are The Best Makeup Academy in Delhi NCR?

    यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट मेकअप एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे जहां से आप आराम से मेकअप कोर्स कर सकते है। प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आप ब्यूटी क्षेत्र में बहतरीन करियर बना सकते है। चलिए उससे पहले जानते है कि आखिर मेकअप कोर्स क्या होता हैं?

    मेकअप कोर्स

    ब्यूटी क्षेत्र में एंट्री करना है तो आपको प्रोफेशनल कोर्स करने होंगे। ऐसे में यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है तो आपको किसी भी अच्छी एकेडमी से प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करना होगा। इसमें बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते है। बेसिक मेकअप कोर्स को सीखने के लिए आप सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन तक का होता है। एडवांस लेवल मेकअप कोर्स को सीखने के लिए आप डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स कर सकते है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    दिल्ली एनसीआर की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-सी है? What Are The Best Makeup Academy in Delhi NCR? 16

    इस कोर्स की अवधि 2 महीने से लेकर 4 महीने तक की होती है। बता दें, मेकअप कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, आईशैडो, लिप कलर, फाउंडेशन, डे-पार्टी मेकअप, नाइट-पार्टी मेकअप, नॉर्मल पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

    मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    यदि आप डिप्लोमा इन मेकअप करते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं, आप सार्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। मेकअप कोर्स करने में लगभग 1 लाख 20 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का खर्चा आता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

    मेकअप कोर्स के बाद करियर अपॉर्चुनिटी

    1. मेकअप कोर्स करने के बाद परमानेंट जॉब तो नहीं लगती है, लेकिन फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप वर्क कर सकते है।
    2. आप खुद का मेकअप स्टूडियो खोलकर भी पार्टी मेकअप, नॉर्मल मेकअप, डे-मेकअप, नाइट पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि की सर्विंसस दे सकते है।
    3. मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी ब्यूटी एकेडमी में आप मेकअप ट्रेनर्स के रूप में जॉब कर सकते है।
    4. विदेश में जाकर भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में वर्क कर सकते है। उसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल मेकअप कोर्स करना होगा।

    यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस आदि के बारे में बात की। अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।

    मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट आज विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को What is Makeup, Scope of the Makeup , Advance Makeup theory, Skin care & hygiene , Advance Makeup Technique , International Product knowledge , Skin tone knowledge ,Advance Correction & Derm , Theory of HD Makeup and Airbrush , Makeup consultation , Brush types and use के बारे में सिखाया जाता है।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स की फ़ीस और ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख से लेकर 4 लाख तक होता है। वहीँ मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 28 दिन से लेकर 5 महीने तक होता है। अलग – अलग ब्यूटी एकेडमी में इसका ड्यूरेशन भी अलग होता है। ऐसे में एडमिशन के समय पर स्टूडेंट फ़ीस और ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- दिल्ली की बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- दिल्ली की मेकअप कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। यहाँ के ट्रेनर के पास में 5 -6 साल का एक्स्पीरियस होता है।

    प्रश्न :- कैसे बनें इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट ?

    उत्तर :- अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की मेकअप एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको मेकअप में एक्सपर्ट बनाते है।

  • दिल्ली एनसीआर की बेस्ट हेयर एकेडमी कौन सी है? What Are The Best Hair Academy in Delhi NCR?

    दिल्ली एनसीआर की बेस्ट हेयर एकेडमी कौन सी है? What Are The Best Hair Academy in Delhi NCR?

    दूसरों के बालों को संवारना पसंद है और हेयर ड्रेसर बनकर अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट हेयर एकेडमी के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि आप दिल्ली-एनसीआर की किसी एकेडमी से हेयर कोर्सेस कर सकते है।

    और प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते है। चलिए उससे पहले जानते है कि आखिर हेयर कोर्स कोर्स क्या होता हैं?

    हेयर कोर्स ( hair course)

    ब्यूटी क्षेत्र में कदम रखने के लिए आपको इसमें प्रोफेशनल कोर्सेस करने होंगे, जो कि आपको प्रोफेशनल आर्टिस्ट बना सकते है। यदि आपको हेयर ड्रेसर बनना है, तो आप किसी भी अच्छी एकेडमी से प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर कोर्स कर सकते है। आप बेसिक हेयर कोर्स से लेकर एंडवास हेयर कोर्स तक के कोर्सेस कर सकते है। बेसिक हेयर कोर्स में आप सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। एडवांस हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स कर सकते है।

    साथ ही आप हेयर कर्टिंग कोर्स, हेयर स्टाइलिंग आदि कोर्सेस कर सकते है। बता दें, स्टूडेट्स को इस दौरान कलर थ्योरी, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, कलरिंग, रिबॉर्डिंग, पार्टी हेयर स्टाइल आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

    हेयर कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन (Hair course fees and duration)

    यदि आप डिप्लोमा इन हेयर करते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं, आप सार्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। हेयर कोर्स करने में लगभग 9 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का खर्चा आता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

    https://staging.becomebeautyexpert.com/hindi/%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f

    हेयर कोर्स के बाद करियर अपॉर्चुनिटी (Career Opportunity after Hair Course)

    1. हेयर कोर्स करने के बाद किसी भी पार्लर या फिर सैलून में परमानेंट या फिर पार्ट टाइम जॉब कर सकते है।
    2. फ्रीलांसर हेयर ड्रेसर के रूप में भी आप वर्क कर सकते है। उसके लिए आपके नेटवर्थ अच्छे होने चाहिए।
    3. आप खुद का हेयर सैलून खोलकर भी हेयर कटिंग, हेयर कलर, हेयर स्टाइल आदि की सर्विंसस दे सकते है।
    4. हेयर कोर्स करने के बाद किसी भी ब्यूटी एकेडमी में आप हेयर ट्रेनर्स के रूप में जॉब कर सकते है।
    5. विदेश में जाकर भी हेयर ड्रेसर के रूप में वर्क कर सकते है। उसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल हेयर कोर्स करना होगा।

    यहां हमने हेयर आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस आदि के बारे में बात की। अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।

    अगर आप हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी 3 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर ग्रोथ किया जा सकता है। यह एकेडमी भारत की फेमस एकेडमी में से एक है।

    इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी (India’s top 3 academies offering hair dressing courses)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ( meribindiya international academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की इकलौती इंटरनेशनल कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी में से एक है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    टोनी एंड गए एकेडमी tony and gay academy

    टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है|

    टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://www.toniguy.com/

    M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

    लोरियल एकेडमी loriyal academy

    लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लोरियल एकेडमी का पता :- 

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- हेयर कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- हेयर कोर्स में स्टूडेंट को कलर थ्योरी, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, कलरिंग, रिबॉर्डिंग, पार्टी हेयर स्टाइल आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। स्टूडेंट इन सभी चीजों के बारे में सीखकर प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते हैं।

    प्रश्न :- हेयर कोर्स की फीस कितनी होती है ?

    उत्तर :- हेयर कोर्स के फ़ीस भारत की अच्छे एकेडमी में बात करें तो 2 – 3 लाख तक होती है। स्टूडेंट फ़ीस के बारे में जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं। हेयर कोर्स किए स्टूडेंट की डिमांड आज के समय में खूब ज्यादा है।

    प्रश्न :- हेयर कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ?

    उत्तर :- हेयर कोर्स करके स्टूडेंट Salon Hairdresser, Freelance Hair Stylist, Bridal Hair Specialist , Color Technician , Hair Consultant Hairdressing Trainer , Fashion Industry Stylist, international hair stylist के रूप में करियर बना सकते हैं।

    प्रश्न :- हेयर कोर्स करने के बाद कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- हेयर कोर्स करने के बाद स्टूडेंट महीने के 40 -50 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है। जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता है सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ती जाती है। इसके साथ ही अगर इंटरनेशनल हेयर ड्रेसर बनाते हैं तो महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। इंटरनेशनल सैलून में काम करने पर इंसेंटिव अलग मिलता है।

  • नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया के बीच तुलना | हेयर एक्सटेंशन के लिए कौन सी एकेडमी बेस्ट हैं? Nails Mantra Vs Meribindiya International Academy – Best for Hair Extension Training

    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया के बीच तुलना | हेयर एक्सटेंशन के लिए कौन सी एकेडमी बेस्ट हैं? Nails Mantra Vs Meribindiya International Academy – Best for Hair Extension Training

    बालों को सुन्दर और स्टाइलिस्ट बनाएं रखने के लिए हेयर एक्सटेंशन एक हिस्सा है। इस कला को लाने के लिए हमें किसी अच्छी एकेडमी से इस कोर्स को सीखना पड़ता हैं। हेयर एक्सटेंशन के कोर्स (hair extension course) लोगो को लोकप्रिय होते जा रहे हैं।

    नेल्स मंत्रा एकेडमी में हेयर स्टाइल, हेयर ड्रायर, हेयर कट, हेयर एक्सटेंशन आदि पाठ्यक्रम शामिल हैं।

    यदि आपको एक पेशेवर का काम करना हैं तो बाल विस्तार पाठ्यक्रम की सर्टिफिकेट कोर्स (hair extension certification course) करे। क्योंकि आजकल इसकी डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही हैं।

    Microblading Eyebrows Course Career Guide 1
    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया के बीच तुलना | हेयर एक्सटेंशन के लिए कौन सी एकेडमी बेस्ट हैं? Nails Mantra Vs Meribindiya International Academy – Best for Hair Extension Training 21

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप अकादमी की बात करें तो मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर वन पर आती है।

    मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी ISO, CIDESCO, तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अकादमी भी है|इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है जो कि नोएडा में स्थित है जहाँ दूर-दूर से स्टूडेंट सिखने के लिए आते हैं।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दी जाती है इसीलिए स्टूडेंटस् यहां तीन – चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुकिंग करा लेते हैं। मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी और नेल मंत्रा एकेडमी दोनों ही हेयर एक्स्टेंशन का कोर्स कराती हैं फिर भी उसके बीच की तुलना करके जानते हैं कि कौन बेस्ट है?

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और नेल्स मंत्रा के बिच तुलना

    मेरीबिंदियां इंटरनेशनल एकेडमी नेल मंत्रा एकेडमी
    इस अकादमी मैं प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य अकादमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैंजबकि नेल मंत्रा में कोर्स जल्दी पूरी करने के लिए कम समय  देती हैं।
    मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट अकादमी है|जबकि नेल मंत्रा नाखून कला, नेल डिज़ाइन, नेल एक्सटेंशन के लिए दिल्ली में प्रसिद्ध हैं।
    मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है|जबकि नेल मंत्रा में 100% प्लेसमेंट नहीं दी जाती हैं।
    फाइनेंसियल कमजोर विद्यार्थियों को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है | जबकि नेल मंत्रा में लोन सुविधा उपलब्ध नहीं होती है।
    मेरीबिंदिया की सबसे ख़ास बात यह है की ये अकादमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं।जबकि नेल मंत्रा एकेडमी में एक साथ सभी छात्रों को कलास देता हैं। 
    यह एकेडमी इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट के लिए 100% गारंटी देती हैं।जबकि नेल मंत्रा इंटरनेशनल जॉब के लिए कोई गारंटी नहीं देती हैं।
    अगर आप मेरीबिंदीया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो निचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिये |
    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9582133349, 8130520472
    अगर आप नेल मंत्रा में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कीजिये |
    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सेज

    नेल्स मंत्रा द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सेज

    • नाखून सजाने की कला
    • नेल एक्सटेंशन
    • नेल एक्रिलिक
    • हेयर एक्सटेंशन में सर्टिफिकेशन कोर्स
    • आई लैश
    • टैटू बनाना
    • नेल आर्ट कोर्स
    • ट्रेनिंग कोर्स 

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सेज

    • नेल आर्ट
    • नेल एक्सटेंशन
    • माइक्रो ब्लैडिंग
    • मेनिक्योर, पेडीक्योर
    • टैटू (गोदना)
    • हेयर एक्सटेंशन
    • हेयर स्पा
    • थेरेपी आदि

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इन कोर्स केअलावा अन्य कोर्स के भी विकल्प हैं।

    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फ़ी कितनी है?

    नेल्स मंत्रा की हेयर एक्सटेंशन कोर्स फ़ी

    नेल्स मंत्रा की फ़ीस की बात करे तो इनकी फीस अन्य एकेडमी से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हेयर एक्सटेंशन कोर्स फ़ी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी की फीस बाकी एकेडमी से कम रखी गई हैं। जो आपके लिए अफोर्डेबल और रीजनेबल हैं। इसके अलावा यह छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान कराती  हैं।

    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधी कितनी है?

    नेल्स मंत्रा की हेयर एक्सटेंशन कोर्स अवधी

    नेल्स मंत्रा हेयर एक्सटेंशन कोर्स बहुत ही काम समय में पूरा करा दिया जाता है

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हेयर एक्सटेंशन कोर्स अवधी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान देती है जिसकी वजह से इस कोर्स को करने में अन्य कोर्सेस से थोड़ा ज्यादा समय लगता है।

    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांचेज कहाँ-कहाँ हैं?

    नेल्स मंत्रा की ब्रांचेज

    यह एकेडमी केवल दिल्ली में ही हैं। इसकी कोई और ब्रांच नहीं है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी की ब्रांचेज

    मेरी बिंदियां की भी केवल एक ही ब्रांच हैं। जो नोएडा में स्थित हैं।

    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की प्लेसमेंट कैसी है?

    नेल्स मंत्रा की जॉब प्लेसमेंट कैसी है?

    नेल्स मंत्रा एकेडमी छात्रों को केवल भारत में ही प्लेसमेंट देती हैं। 

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की जॉब प्लेसमेंट कैसी है?

    ह एकेडमी छात्रों को देश- विदेश सभी जगह जॉब प्लेसमेंट देती हैं। वो भी 100% गारंटी के साथ देती हैं। 

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और नेल्स मंत्रा की बेस्ट पार्ट क्या है?

    नेल्स मंत्रा एकेडमी की खासियत

    • नेल्स मंत्रा एकेडमी में छात्रों को प्लेसमेंट दी जाती हैं।
    • यह नेल्स, हेयर और आईलैश के लिए दिल्ली की बेस्ट एकेडमी हैं।
    • हां समय पर कोर्स पूरा करा दिया जाता है।
    • थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के लिए बराबर क्लास दी जाती हैं।
    • यहां से कोर्स करने पर किसी भी पार्लर में आसानी से जॉब मिल जाती हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत

    • भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल अकादमी से मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी की फीस कम है, जहाँ आपको क्वालिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी ।
    • फाइनेंसियल कमजोर विद्यार्थियों को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है ।
    • अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी दी जाती है ।
    • आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदीया इंटर्नशिप भी करवाती है ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए ।
    • मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है।
    • इस अकादमी मैं प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य अकादमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप अकादमी से एक्सपर्ट बनके निकलते हो। इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी के स्टूडेंट को अकादमी के नाम से ही बड़े बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
    • इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी अकादमी का पुरस्कार मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है ।
    • मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट अकादमी है।
    • मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
    • मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी ब्यूटी एजुकेशन मैं एक बड़ा ब्रांड हैं आप यहाँ से कोर्स करते हो तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून मैं ही जॉब करोगे।

    मेरीबिंदियां इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा, दिल्ली एनसीआर

    इस अकादमी मैं प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य अकादमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप अकादमी से एक्सपर्ट बनके निकलते हो। इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल अकादमी के स्टूडेंट को अकादमी के नाम से ही बड़े बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं| आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदीया इंटर्नशिप भी करवाती है ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए |

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और नेल्स मंत्रा से आपको निराश किन बातों पर होना पड़ सकता है?

    नेल्स मंत्रा की खामियाँ

    • नेल्स मंत्रा एकेडमी केवल दिल्ली में ही हैं। तो नेल्स मंत्रा में क्लास करने के लिए दिल्ली ही जाना होगा।
    • यहां समय पर कोर्स को पूरा करने के थोड़े शॉर्ट में पढ़ाया जाता हैं।
    • सभी बच्चो को साथ में ट्रेनिंग दी जाती हैं। जिसके कारण ट्रेनर्स सभी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियाँ

    • स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदीया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है |
    • मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी की एक ही ब्रांच है जोकि नोएडा में है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा ही जाना पड़ेगा|
    • प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम अन्य अकादमी से 10 से 15 दिन ज्यादा है इस वजह से आपका कोर्स करने मैं अन्य अकादमी से ज्यादा टाइम लगता हैं|

    अगर आप मेरीबिंदीया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो निचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिये |

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9582133349, 8130520472

    ऑफिस का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,

    सेक्टर 18 से नजदीक, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

    हेयर एक्सटेंशन में अच्छी सैलरी पे विदेश में जॉब कैसे पाएँ?

    लोगों की यह सोंच रहती है की विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है| अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है|

    और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है|

    आईबीई बहुत हीं किफायती फ़ी पर आपको एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का हेयर एक्सटेंशन कोर्स कराती है और साथ हीं 100% जॉब की गारंटी भी देती है | कोर्स कम्पलीट होने के बाद विदेश में इंटर्नशिप प्रदान की जाती है|

    यदि आपने किसी भारतीय अकादमी से कोर्स किया हैं तो आप सिर्फ IBE का एग्जाम देकर भी IBE का सर्टिफिकेट ले सकते हैं जो की आपके प्रोफाइल को बहुत मजबूत बनाता है|

    Diploma In Aesthetics Course And Jobs Opportunities 3
    नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया के बीच तुलना | हेयर एक्सटेंशन के लिए कौन सी एकेडमी बेस्ट हैं? Nails Mantra Vs Meribindiya International Academy – Best for Hair Extension Training 22

    इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें ?

    • IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है|
    • अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है |
    • IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवाई जाती है|
    • आईबीई द्वारा देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है |
    • फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है |

    अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं |

    जी हाँ, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है| तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम् मुकाम देने का है |

    ज़्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं|

    इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 85951 72415.

    ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.

    इंडिया की टॉप 5 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    [breakdance_block blockId=23959]

    1. टोनी एंड गए एकेडमी

    टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है |

    टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://www.toniguy.com/

    M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

    3. लोरियल एकेडमी

    लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लोरियल एकेडमी का पता :- 

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    1. कपिल एकेडमी

    कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

    कपिल एकेडमी का पता :-

    Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

    WEB: https://www.kapilssalon.com/

    5. वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भारत की काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें हैं। हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए यह एकेडमी नंबर 5 पर आती है। वीएलसीसी एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    निष्कर्ष

    नेल मंत्रा एकेडमी बाल प्रशिक्षण के लिए भी है। लेकिन यह नाखून विस्तार, नेल आर्ट, डिज़ाइन के लिए ही प्रसिद्ध हैं। यहां सभी तरह के एक्सटेंशन कोर्स के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स प्रदान करता है। यहां आप कम खर्चों में तीन महीनों में कोर्स कर सकते हैं।

  • क्या नेल आर्ट में करियर के कोई स्कोप है? Is there any Career Scope in Nail Art?

    क्या नेल आर्ट में करियर के कोई स्कोप है? Is there any Career Scope in Nail Art?

    क्या आप भी ब्यूटी क्षेत्र में नेल टेक्नीशियन के रूप में अपना करियर देखना चाहते है? लेकिन आप कंफ्यूज़ हैं कि नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आप कहां-कहां जॉब कर सकते है।

    किस प्रकार अर्निंग कर सकते है। तो आज हम आपको इस लेख में नेल आर्ट कोर्स करने के बाद आप कहां-कहां से अर्निंग कर सकते है इस बारे में विस्तार से बताएंगे।

    नेल कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है :-

    Nail Anatomy
    Theory
    Practical Included
    Client Management
    Engagement Makeup
    Festivals Makeup

    -Client Handling

        -Client Requirement 

    Nail Remonal

    Temporary Nails Application

    Types of Buffing Prestro Nails (gel tip)
    Drill.
    Level-1 (Nail Extension)

    Acrylic Extension

    (Natural & French)

    Gel Extension

    (Natural & French)

    Overlay (Acrylic & Gel)
    Application on Original Nails
    Refiling (Acrylic & Gel)
    Refill (Overlay)
    Foundation Nail Technician course​

    Level–2 (Nail Art)

    Needle Art
    Brush Art
    French Art
    Glitter Art
    Acc Placing Art
    Stickers Art
    Stones Art
    Marble Art
    3D Art
    Chrome Art
    Tapping Art
    Omrey Art
    Neno Beeds
    Foil Paper
    Nail Removal
    Temporary Nails Application
    Types of Buffing Preston Nails (Gel Tip)
    Drill

    Level–3 (NAIL ART)

    Dry Slower Nail Art
    Smoke Nail Art
    News Paper Nail Art
    Bubble Nail art
    Water pank Nail art
    Spider Gel nail Art
    Cat Eye nail art
    Poli gel nail art
    Transprent Extension
    Free Hand Design
    Foundation Nail Technician Course

    Level–4 (Manicure and Pedicure)

    Manicure Theory
    Manicure Demo
    Manicure Practice
    Pedicure Theory
    Pedicure Demo
    Pedicure Practice

    करियर अपॉर्चुनिटी

    नेल कोर्स करने के बाद कई ऑपशन खुल जाते हैं, जहां से आप अर्निंग कर सकते है। जैसे-

    1. नेल आर्ट कोर्स करने के बाद आप किसी भी नेल स्टूडियों में नेल आर्टिस्ट के रूप में पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम जॉब कर सकते है।
    2. फ्रीलांसर वर्क करना चाहते है, तो इस कोर्स के बाद आप फ्रीलांसर नेल आर्टिस्ट के रूप में वर्क कर सकते है। इसके लिए आपके नेटवर्थ काफी स्टॉग होने चाहिए।
    3. आप चाहे तो खुद का भी नेल स्टूडियो खोलकर बिजनेस भी कर सकते है।
    4. नेल आर्ट कोर्स करने के बाद आप किसी भी ब्यूटी एकेडमी में ट्रेनर के रूप में वर्क कर सकते है। 

    यहां हमने बात की नेल आर्टिस्ट बनने के बाद आप कहां करियर बना सकते है। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे।

    अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और इंटरनेशनल मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट कीकाफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    3. वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- नेल आर्ट कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- नेल आर्ट कोर्स में स्टूडेंट को Basic to Advance Nail Course, Nail Extension,Nail Art,Manicure and Pedicure आदि के बारे में सिखाया जाता है। स्टूडेंट कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

    प्रश्न :- नेल आर्ट कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

    उत्तर :- नेल आर्ट कोर्स की ड्यूरेशन 45 दिन होता है। स्टूडेंट जिस भी एकेडमी में दाखिला ले रहें हो वहां के काउंसलर से ड्यूरेशन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- नेल आर्ट कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ?

    उत्तर : – नेल आर्ट कोर्स करके स्टूडेंट किसी सैलून में नेल स्टूडियो में, या फ्रीलांसर के रूप में करियर बना सकते हैं। आज के समय में नेल आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है।

    प्रश्न :- नेल आर्ट कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- नेल आर्ट कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

    प्रश्न :- नेल आर्ट कोर्स करके कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- नेल आर्ट कोर्स करके स्टूडेंट महीने का 40 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाएगा सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ती जाएगी।

  • भारत में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या-क्या हैं ?

    भारत में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या-क्या हैं ?

    हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट स्किन कोर्स का एडवांस मॉड्यूल हैं। इस फेशियल की डिमांड भारत में दिन-पर-दिन काफी हाई होती जा रही है। यह तो फिर साफ हैं जैसे-जैसे ट्रीटमेंट की डिमांड बढ़ेगी वैसे-वैसे एक्सपर्ट्स की भी डिमांड हाई होती चली जाएगी। तो क्या आप भी हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करने का प्लान बना रहे हैं? मगर इस सोच में पड़े हैं कि क्या भारत में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट का करियर है भी या नहीं?

    अगर आप इस सोच में पड़ें है तो आज आपके सभी सवालों के जवाब लेकर हम हाजिर हैं। आपको आज बताएंगे कि कौन-कौन सी भारत में ऐसी कौन-सी एकेडमियां है, जो कि यह कोर्स करवाती है। साथ ही यह भी बताएंगे कि इस कोर्स को करने के बाद भारत में ही रहकर आप कहां-कहां अपना करियर बना सकते है। आइए स्टार्ट करते है।

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट बनने के बाद रोजगार के अवसर

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट स्किन कोर्स का एडवांस लेवल का एक पार्ट है। इस कोर्स को करने के बाद आप कभी-कभी खाली घर में नहीं बैठेंगे। आपके हमेशा कोई-न-कोई काम इससे रिलेटेट रहेगा ही। बता दें, हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। चलिए अब यह जानते है इस कोर्स को करके किस-किस जरिए अर्निंग कर सकते हैं। 

    फ्रीलांसर 

    क्या आपको स्वतंत्र रहकर काम करना पसंद है? यहां हां तो आप इस कोर्स को करके फ्रीलांसर हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट बन सकते है। फ्रीलांसर में आप किसी के लिए काम नहीं करेंगे यहां आप खुद के लिए खुद की जरूरतों से लेकर पैशन तक के लिए काम करेंगे। फ्रीलांसर बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके नेटवर्थ अच्छे होने चाहिए, जिससे लोग आपको आपके नाम और आपके काम दोनों से पहचाने। इसलिए फ्रीलांसर एक्सपर्ट के रूप में आप हमेशा अपना नेटवर्थ स्ट्रोंग रखें। फ्रीलांस काम करके आप 1-1 क्लाइंट से 20 से 25 हजार आराम से कमा सकती है। ऐसे में यदि आप एक दिन में 3 से 4 क्लाइंट को डील करती है, तो आप दिन का 50 से 60 हजार तक आराम से कमा सकते है।

    Read More: बीबी ग्लो कोर्स के लिए आपकी क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? । What Qualifications Do You Need for a BB Glow Course?

    जॉब

    जॉब करना पसंद हैं, तो उसके लिए भी आप परेशान न हो आप चाहे तो आप कोर्स करने के बाद फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम किसी भी स्टूडियों में जॉब कर सकते है। इससे आपका एक्सपीरिंयस भी बढ़ेगा। साथ ही आपको क्लाइंट हैंडलिंग भी आ जाएगी। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 30 से 35 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर जैसे-जैसे आपका एक्सीपीरिंयस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। 

    बिजनेस

    हमेशा से ख़्याब रहा है खुद का बिजनेस करने का तो यह भी आपके लिए बहुत अच्छी बात हैं। आप इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का स्टूडियो भी ऑपन कर सकते हैं। अपने स्टूडियो की शुरुआत में आपको थोड़ा बहुत निवेश करना रहेगा बाकि उसके बाद आप प्रति दिन कम से कम 60-70 हजार कमा सकते है। फिर जैसे ही आपके स्टूडियो का नाम हो जाएगा वैसे ही आपकी यह अर्निंग 1 से 2 लाख प्रति दिन पहुंच जाएगी।

    विदेश में जॉब

    भारत नहीं विदेश में रहकर जॉब करना चाहते हैं, तो आप विदेश में भी आराम से काम कर सकते हैं। बता दें, विदेश में भी हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट के रूप में जॉब कर सकते है, फ्रीलांसर वर्क कर सकते है, चाहें तो आप वहां भी अपना बिजनेस कर सकते है। मगर इससे पहले आपको किसी भी एकेडमी से हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट का इंटरनेशनल कोर्स करना होगा। विदेश में जाकर जॉब करने पर आप शुरुआती महीने में 4 से 5 लाख रुपए प्रतिमाह कमा सकते है।

    यहां हमने बात की हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट के रोजगार के अवसर के बारे में। चलिए हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स कर सकते है।

    लिप टिंट आर्टिस्ट की डिमांड भी आज के समय में बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट नीचे दिए गए एकेडमी में दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    लिप टिंट कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad)

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) लिप टिंट कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां लिप टिंट आर्टिस्ट की फ़ीस 55000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 विक है। यह एकेडमी लिप टिंट आर्टिस्ट करवाने के बाद कुछ स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    Zorains Studio Bangalore add:-

    WEB: https://www.zorainsstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही वीएलसीसी एकेडमी में लिप टिंट कोर्स की फ़ीस 45000 के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमनेट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर : – हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में स्टूडेंट को Skin Anatomy, Skin Consultation & Analysis, Skin Types , Indications & Contraindication, Client Preparation , Trolley Setting , Steps of Hydra Facial , Benefits & Effects , Consultation Process, Home Care Advice, Sterilization & Disinfection, Learning Highlights, 1) Qualified & Experienced Faculty , 2) Positive Learning Environment प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?Products Provided by institute for Practice Hands-on Training on Dummy & Live Models आदि के बारे में सिखाया जाता है।

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स का ड्यूरेशन 3 -7 दिन का होता है। हाइड्रा फेशियल कोर्स शार्ट टर्म कोर्स है। यह कोर्स स्टूडेंट कम समय में करके अपना करियर बना सकते हैं। आज के समय में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स की फ़ीस कितनी होती है ?

    उत्तर :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स की फ़ीस अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से तय की जाती है। स्टडेंट एडमिशन के समय पर फ़ीस के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं। वैसे भारत के टॉप ब्यूटी एकेडमी में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स का ड्यूरेशन 40 हजार से 80 हजार के बीच होता है।

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की भारत में 2 ब्रांचे हैं। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास है तो दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में है।

    प्रश्न :- भारत में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करने वाले स्टूडेंट के लिए क्या है करियर स्कोप ?

    उत्तर : – भारत में हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करने वाले स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा करियर स्कोप है। स्टूडेंट हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करके salon & spa और Beautician साथ ही Freelance facial therapist के रूप में करियर बना सकते हैं।

    प्रश्न :- क्या हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करके इंटरनेशनल जॉब पा सकते हैं ?

    उत्तर :- जी हाँ ! हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स करके स्टूडेंट आसानी से इंटरनेशनल जॉब पा सकते हैं। इसके लिए पहले स्टूडेंट के पास में 1 -2 साल का एक्स्पीरियस होना जरुरी है। इसके साथ ही इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट होना भी जरुरी है।