Blog

  • वीएलसीसी एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is VLCC Academy’s Advanced Makeup Course? What is the course fee and duration? In Hindi

    वीएलसीसी एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is VLCC Academy’s Advanced Makeup Course? What is the course fee and duration? In Hindi

    क्या आप बेसिक मेकअप कोर्स कर चुके है, मगर अब आपको अपने करियर को आगे बढ़ाना है उसके लिए आप एडवांस मेकअप सीखना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। यहां हम आपको वीएलसीसी एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप एडवांस मेकअप कोर्स करके अपने करियर को पंख लगा सकते है। चलिए उससे पहले यह जान लेते है कि एडवांस मेकअप कोर्स आखिर होता क्या है?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    वीएलसीसी एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is VLCC Academy’s Advanced Makeup Course? What is the course fee and duration? In Hindi 3

    एडवांस मेकअप कोर्स (Advanced Makeup Course)

    एडवांस मेकअप कोर्स से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए। उसी के बाद आप एडवांस मेकअप कोर्स कर पाएंगे। बता दें, एडवांस मेकअप कोर्स में फेनटसी मेकअप, ग्लेमर मेकअप, एडवांस एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।

    एडवांस मेकअप कोर्स करके आप किसी भी मॉडल को फैशन-शो के लिए तैयार कर सकते है. साथ ही आप एडवांस लेवल कोर्स करके किसी भी ब्राइडल का ब्राइडल मेकअप करके तैयार कर सकते है। साथ ही आप ब्राइडल मेकअप की बुकिंग लेकर अच्छा खासा अर्न कर सकते है।  vlcc makeup course fees के बारे में आज के इस ब्लॉग में जान सकते हैं।

    Read also : वीएलसीसी और एलटीए इंटरनेशनल एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best VLCC Institute or LTA International Academy ? In Hindi

    यहां हमने एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानते है…

    वीएलसीसी एकेडमी (vlcc academy )

    वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी एकेडमी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है, जिन्होंने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी। यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है।

    वीएलसीसी एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स (VLCC Academy’s Advanced Makeup Course)

    यदि आप वीएलसीसी एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Advanced Corrections & Sculpting, Ultimate Airbrush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup, Fantasy Makeup के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। ब्राइडल मेकअप कोर्स की डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है। ब्राइडल मेकअप कोर्स को करके स्टूडेंट लाखों रुपए कमा सकते हैं।

    Read also : हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स क्या होता है? । What is Hydra Facial Skin Treatment Course? In Hindi

    (कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन Course Fees and Duration)

    यदि आप वीएलसीसी एकेडमी से मेकअप का एडवांस कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 1 लाख है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1.5 मंथ होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है। एडवांस मेकअप कोर्स करने से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स करना जरूरी होता है। या फिर आप बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स एक साथ कर सकते हो। 

    एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद वीएलसीसी एकेडमी से प्लेसमेंट (Placement from VLCC Academy after doing advanced makeup course)

    यदि आप वीएलसीसी एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो बता दें, मेकअप कोर्स करने के बाद परमानेंट जॉब प्लसमेंट बहुत कम होता है। यदि आपको अपनी अर्निंग इनक्रीज करनी हैं, तो उसके लिए आपको फ्रीलांसर वर्क करना होगा। साथ ही बता दें, मेकअप कोर्स के बाद आप वीएलसीसी एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। 

    वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच (VLCC Academy Branch)

    वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर में वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानकारी ले सकते है।

    वीएलसीसी एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? (How is VLCC Academy’s Advanced Makeup Course?)

    वीएलसीसी एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स तो अपडेट है, मगर इस एकेडमी की कुछ ब्रांच के ट्रेनर्स इतने अपडेडट नहीं, जितने होने चाहिए। यहां की ट्रेनर क्वॉलिटी ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करती है। यदि आप वीएलसीसी एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो एडवांस मेकअप कोर्स का एक सार्टिफिकेटशन कोर्स किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से करना जरूरी है। या फिर आप किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स की वर्कशॉप भी अटेंट करके खुद को अपडेट कर सकते है। तभी आप एक हाईली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन पाएंगे।  

    Read also : लेक्मे एकेडमी और एलटीए इंटरनेशनल एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best Lakme Academy or LTA International Academy In Hindi

    यहां हमने वीएलसीसी एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में जानकारी दी।जहां से आप वीएलसीसी एकेडमी के कोर्स के बाद एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है। या आप वहां से बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स करके हाइली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। 

    मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Top 5 make-up course academies in Delhi NCR)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी pearl academy

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली SMA MAKEUP ACADEMY

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    मानवीन मेकअप एकेडमी

    मानवीन मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं यह एकेडमी एक साथ 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग देती है।

    Manveen Makeover Academy Delhi का पता

    FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

    WEB: https://www.mbmmakeupstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली LAKME ACADEMY

    लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर : – वीएलसीसी एकेडमी में मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, स्किन कोर्स, नेल कोर्स आदि कोर्सेज करवाया जाता है। भारत में वीएलसीसी एकेडमी की 100 से अधिक ब्रांचे खुली हुई हैं। स्टूडेंट वीएलसीसी एकेडमी के वेबसाइट पर जाकर कोर्सेज के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स की जानकारी ?

    उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को फेनटसी मेकअप, ग्लेमर मेकअप, एडवांस एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।एडवांस मेकअप कोर्स करके आप किसी भी मॉडल को फैशन-शो के लिए तैयार कर सकते है। इसके साथ ही आप एडवांस लेवल कोर्स करके किसी भी ब्राइडल का ब्राइडल मेकअप करके तैयार कर सकते है। साथ ही आप ब्राइडल मेकअप की बुकिंग लेकर अच्छा खासा अर्न कर सकते है।

    प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! वीएलसीसी एकेडमी ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट को वीएलसीसी एकेडमी से कोर्स करते समय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। स्टूडेंट एडमिशन के समय ट्रेनर की जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं वीएलसीसी एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। यह प्लेसमेंट और इंटर्नशिप वीएलसीसी एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में दिया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की जानकारी ले सकते हैं।

  • प्रोफेशनल नेल आर्ट किस प्रकार से सीख सकते है? । How can I learn professional nail art? In Hindi

    प्रोफेशनल नेल आर्ट किस प्रकार से सीख सकते है? । How can I learn professional nail art? In Hindi

    क्या आप भी नेल आर्ट सीखना चहाते है? क्या आप भी अपना फ्यूचर नेल टेक्नीशियन के रूप में देख रहे है? यदि हां तो आज हम आपको इस लेख में यह जानकारी देंगे कि प्रोफेशनल नेल आर्ट किस प्रकार से सीख सकते है…

    साथ ही इस आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि आप कहां से नेल कोर्स कर सकते है। नेल टेक्नीशियन का क्या वर्क होता है आदि। चलिए उससे पहले यह जान लेते है कि नेल आर्ट किस प्रकार से सीखें।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    प्रोफेशनल नेल आर्ट किस प्रकार से सीख सकते है? । How can I learn professional nail art? In Hindi 6

    अच्छी एकेडमी का चुनाव करें 

    प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी एकेडमी का चुनाव करना होगा। आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है। यदि आपको विदेश में सेटल होना है, तो आपको किसी अच्छी एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करना होगा।

    फोकस रहें

    इस कोर्स को आप जब जॉइन करें, तो आप पूरे नेल आर्ट कोर्स फोकस रहें। किन-किन बारीकियों से चीज़ों को सीखना है, इस बात का पूरा ध्यान आपको रखना होगा।

    प्रेक्टिस करें

    नेल कोर्स आप जब भी करें, तो कोर्स करने के साथ-साथ आप एकेडमी में और घर पर भी प्रेक्टिस ज्यादा से ज्यादा करें। जितनी प्रेक्टिस आप करेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा।

    दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi?

    ऑनलाइन लर्निंग

    नेल कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें आप जितनी नॉलेज गैन करेंगे, उतना आपका ही फायदा होगा। ऐसे में आप एकेडमी में सीखने के बाद ऑनलाइन भी वीडियो देखकर नेल आर्ट की नई-नई डिजाइन के बारे में सीख सकते है। 

    जॉब का ना करें वेट

    कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है, जिनकी जॉब लगने में समय लगता है… जल्दी जॉब नहीं लग पाती है। ऐसे में आप समय न गंवाते हुए जॉब की तलाश करें। यदि आप जॉब का वेट करेंगे तो हो सकता है आपका करियर उतना अच्छा न रहे, जितने अच्छे की आप उम्मीद लगाकर बैठे हैं।

    कोर्सेस

    प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आप किसी भी प्रोफेशनल और अच्छी एकेडमी से नेल कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है। आप इसमें सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। सार्टिफिकेट इन नेल, डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस के बाद प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बन सकते है। 

    ड्यूरेशन एंड फीस

    सार्टिफिकेट इन नेल आर्ट कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 2 वीक की होती है। इसकी फीस 10 हजार से लेकर 20 हजार तक की होती है। डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक से लेकर 1 मंथ तक की होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार तक की होती है।

    लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी अमृतसर के कोर्सेस और फीस क्या हैं? Courses & Fees of London Beauty Centre Academy Amritsar

    लेकिन बिकम ब्यूटी एक्सपर्ट आपको यह ही सलाह देगा कि यदि आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स करें क्योंकि इसमें नेल आर्ट और नेल टेक्नीशियन दोनों कवर होते है, जिससे करियर अपॉर्चुनिटी बढ़ जाती है। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे।

    कोर्स के बाद क्या करें?

    आप किसी भी अच्छी एकेडमी से नेल टेक्नीशियन कोर्स करते है, तो आपको नॉलेज के साथ-साथ सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। मगर आप प्रोफेशनल होना चाहते है, तो आप कोर्स के बाद किसी भी अच्छे स्टूडियो, पार्लर आदि में इंटर्नशीप करें। उसके बाद आप जॉब के लिए एप्लाई करें। या फिर चाहें तो आप खुद का नेल स्टोर भी ऑपन कर सकते है।

    अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

  • जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन ।

    जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन ।

    क्या आप बेसिक मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग ले चुके है? मगर आप चाहते हैं कि आप एडवांस मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग लेकर अपना करियर आगे बढ़ा पाएं? यदि हां तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम इस पूरे आर्टिकल में एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में बात करेंगे साथ ही जावेद हबीब एकेडमी के बारे में भी बताएंगे। और हम यह भी बताएंगे कि जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है… चलिए सबसे पहले बात करते है एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में…

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन । 10

    एडवांस मेकअप कोर्स

    एडवांस मेकअप कोर्स से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स के बारे में अच्छी तरह से  नॉलेज होनी चाहिए। उसी के बाद आप एडवांस मेकअप कोर्स कर पाएंगे। एडवांस मेकअप कोर्स में फेनटसी मेकअप, ग्लेमर मेकअप, एडवांस एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। एडवांस मेकअप कोर्स करके आप किसी भी मॉडल को फैशन-शो के लिए तैयार कर सकते है। किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के पर्सनल अस्टिस्टेंट बन सकते है।

    यहां हमने एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम जाबेद एकेडमी के बारे में जानते है…

    जावेद हबीब एकेडमी

    यह एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कराती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।

    जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स

    यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स में स्टूडेंट्स को अल्टीमेंट एयरब्रश मेकअप, हाई डेफिनेशन मेकअप, इंट्रोडेक्शन टू फोटोग्राफी एंड क्रिएशन, फिल्म, फैशन, ग्लैमर मेकअप, ब्राइडल मेकअप, फेनटसी मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। मेकअप आर्टिस्ट कोर्स फीस अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से होता है। स्टूडेंट जावेद हबीब एकेडमी में दाखिला लेते समय मेकअप आर्टिस्ट कोर्स फ़ीस की जानकारी ले सकते हैं।

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    जावेद हबीब एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 2 हफ्ते से लेकर 6 हफ्ते तक की है। इस कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख 50 लाख है। जावेद हबीब near me स्टूडेंट गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं।jawed habib makeup course fees की जानकारी एकेडमी से ले सकते है।

    Read also : लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? How is Lakme Academy’s Advanced Makeup Course? What is the Course Fee & duration?

    एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद जावेद हबीब एकेडमी से प्लेसमेंट

    यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो बता दें, मेकअप कोर्स करने के बाद किसी प्रकार की परमानेंट जॉब नहीं होती है। यदि आपको अपनी अर्निंग इनक्रीज करनी हैं, तो उसके लिए आपको फ्रीलांसर वर्क करना होगा। साथ ही बता दें, मेकअप कोर्स के बाद आप वीएलसीसी एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। 

    Read also : अतुल चौहान मेकअप एकेडमी और कोर्स | Atul Chauhan Makeup Academy & Courses

    जावेद हबीब एकेडमी की ब्रांच

    इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर की जावेद हबीब एकेडमी में वीजिट कर सकते है।

    जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है?

    जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स तो अपडेट है, मगर इस एकेडमी की कुछ ब्रांच के ट्रेनर्स इतने अपडेडट नहीं, जितने होने चाहिए। यहां की ट्रेनर क्वॉलिटी ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करती है। यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो एडवांस मेकअप कोर्स का एक सार्टिफिकेशन कोर्स किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से करना जरूरी है। तभी आप एक हाईली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन पाएंगे।

    यहां हमने जावेद हबीब एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको भारत की टॉप 5 मेकअप एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप जावेद हबीब एकेडमी के कोर्स के बाद एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है।

    मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन । 11

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    मानवीन मेकअप एकेडमी

    मानवीन मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं यह एकेडमी एक साथ 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग देती है।

    Manveen Makeover Academy Delhi का पता

    FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

    WEB: https://www.mbmmakeupstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स आदि कोर्सेज करवाए जाते हैं। यह सभी कोर्सेज प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ही करवाए जाते हैं। इसके साथ ही जावेद में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है।

    प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कितनी और कोर्स क्वालिटी कैसी होती है ?

    उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 4 -5 मंथ है। वहीं अगर कोर्स कवलिटी की बात करें तो यहां का मेकअप कोर्स ज्यादा अच्छा नहीं है। इसके साथ ही जावेद हबीब एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट का प्लेसमेंट भी कम होता है।

    प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स की जानकारी ?

    उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स में स्टूडेंट्स को अल्टीमेंट एयरब्रश मेकअप, हाई डेफिनेशन मेकअप, इंट्रोडेक्शन टू फोटोग्राफी एंड क्रिएशन, फिल्म, फैशन, ग्लैमर मेकअप, ब्राइडल मेकअप, फेनटसी मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करके कैसे पाएं इंटरनेशनल जॉब ?

    उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट ibe के सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के बिना ब्यूटी जॉब मिलने में परेशानी होगी। स्टूडेंट become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन में सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

  • आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए? Qualifications Required for an Eyelash Lifting Course

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए? Qualifications Required for an Eyelash Lifting Course

    आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मार्केट में एक नए ट्रीटमेंट की डिमांड दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। इस ट्रीटमेंट का नाम है आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट… हर वर्ग की महिलाओं में इस ट्रीटमेंट का क्रेज काफी ज्यादा है। बता दें, यह कोर्स आपके करियर के लिए काफी अच्छा ग्रोथ करेगा। आप इस कोर्स को करने के बाद कई जगह पर जॉब कर सकते हैं, जिससे आपकी इनकम कम समय में काफी हाई पहुंच सकती है।

    तो अब क्या आपने भी इस कोर्स को करने का प्लान बना ही लिया है? अगर बना लिया तो आज हम आपके सभी सवालों के बारे में इस लेख में बात करेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इस कोर्स को करने के बाद आपकी क्वॉलिफिकेशन क्या होनी चाहिए। जिससे आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते है। चलिए उससे पहले बात करते है आईलैश लिफ्टिंग कोर्स (Eyelash Lifting Course) क्या होता है?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए? Qualifications Required for an Eyelash Lifting Course 14

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या होता है?

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स (Eyelash Lifting Course)परमानेंट मेकअप का ही एक मॉड्यूल है। यह एक प्रकार का शॉर्ट टर्म कोर्स है। आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में स्टूडेंट्स को कलर थ्योरी, आईब्रो किस तरह से बैंड करना है आदि के बारे में सीखाया जाता हैं। साथ ही एकेडमी में स्टूडेंट्स से लाइव मॉडल पर प्रेक्टिस भी करवाई जाती है। बता दें, इस कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। 

    कोर्स एंड ड्यूरेशन

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स में 30 हजार से लेकर 40 हजार तक का खर्चा आता है।

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए क्वॉलिफिकेशन

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स(Eyelash Lifting Course) परमानेंट मेकअप का एक मॉड्यूल है। यह कोर्स शॉर्ट टर्म कोर्स कहलाता है। यह कोर्स करने में रूचि रखते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा एजुकेशन की नीड नहीं होती है। यदि आप ग्रेजुएट है, तो यह कोर्स करके आसानी से अच्छा करियर बना सकते है। इसमें टेक्निकल टर्म्स को समझने के लिए स्टूडेंट्स का थोड़ा-बहुत पढ़ा-लिखा होना उनके करियर के लिए अच्छा रिजल्ट देता है। जिससे आपको प्रोडेक्ट को समझने से लेकर क्लाइंट को कैसे डील करना है इन सभी चीज़ों की समझ होगी।

    यहां हमने आईलैश लिफ्टिंग कोर्स  के बारे में बात की। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर बहुत बड़ा हब है। यहां काफी अच्छी-अच्छी एकेडमियां है, जो कि इस कोर्स की ट्रेनिंग देती है। अब हम दिल्ली-एनसीआर की आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में बात करेंगे।

    अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। नीचे हमने आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली कुछ एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी से भी कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    [breakdance_block blockId=23959]

    Zorains Studio Bangalore

    Zorains Studio Bangalore आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली फेमस एकेडमी है। यह एकेडमी आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहाँ आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कोर्स की फ़ीस लगभग 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    Zorains Studio Bangalore add:-

    website :- https://www.zorainsstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    भारती तनेजा एकेडमी

    भारती तनेजा एकेडमी आईलैश एक्सटेंशन कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती है। यहांआईलैश एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। यहां कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं आईलैश एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

    B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

    website :- https://bhartitaneja.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

  • दिल्ली के जनकपुरी की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-सी है?  Best Makeup Academy in Janakpur, Delhi

    दिल्ली के जनकपुरी की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-सी है? Best Makeup Academy in Janakpur, Delhi

    क्या आप दिल्ली के जनकपुरी के निवासी है? अपने क्षेत्र से ही मेकअप कोर्स करना चाहते है? तो आज इस लेख में हम दिल्ली के जनकपुरी की बेस्ट मेकअप एकेडमी के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि मेकअप कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है। आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    दिल्ली के जनकपुरी की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-सी है? Best Makeup Academy in Janakpur, Delhi 17

    मेकअप कोर्स

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करना होगा। मेकअप कोर्स करने के बाद ही आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। बता दें, इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, आईशैडो, लिप कलर, फाउंडेशन, डे-पार्टी मेकअप, नाइट-पार्टी मेकअप, नॉर्मल पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

    मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    डिप्लोमा इन मेकअप करते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं, आप सार्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। मेकअप कोर्स करने में लगभग 1 लाख 20 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का समय लगता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

    यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस आदि के बारे में बात की। अब हम आपके एरिया दिल्ली के जनकपुरी की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।

    दिल्ली के जनकपुरी की टॉप 3 मेकअप एकेडमी

    1. Khushbu Dua Makeovers & Academy

    2. Deepa Jain Makeup Academy

    3. Style’s Make-up Studio & Academy

    1. खुशबू दुआ मेकओवर एंड एकेडमी, दिल्ली

    यह एकेडमी दिल्ली के जनकपुरी की टॉप 1 मेकअप एकेडमी है। यहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद आप अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद आप एक सर्टिफाइड आर्टिस्ट होंगे। इस एकेडमी के एक बैच में 20 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से कोर्स करने में 1 से 2 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 70 से 90 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।

    अगर आप इस एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    एड्रेस: D-1B/14A, Janakpuri,Pankha Road,Sagarpur New Delhi-110058.

    2. दीपा जैन मेकअप एकेडमी, दिल्ली

    दीपा जैन मेकअप एकेडमी दिल्ली के जनकपुरी एरिया की टॉप नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। बता दें, इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 4 हफ्ते यानि कि 1 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस की बात करें, तो लगभग 50 हजार से लेकर 70 हजार तक का खर्चा आता है। इस एकेडमी के एक बैच में 20 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को इस एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं की जाती है। इस एकेडमी की ओर से प्लेसमेंट्स/जॉब भी प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    दीपा जैन मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संर्पक कर सकते है।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    पता: BK1/7, first floor , opposite bharat sweet, near fortis hospital, Shalimar Bagh, New Delhi, Delhi 110088.

    3. स्टाइल मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी, दिल्ली

    स्टाइल मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी दिल्ली के जनकपुरी एरिया की टॉप नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। बता दें, इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस की बात करें, तो लगभग 73 हजार तक का खर्चा आता है। इस एकेडमी के एक बैच में 20 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को इस एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं की जाती है। साथ न ही किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स/जॉब नहीं लगवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    इस एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संर्पक कर सकते है।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    पता: D-1B, 14A, Janak Puri, Pankha Road, Delhi 110058.

    यहां हमने दिल्ली के जनकपुरी एरिया की टॉप 3 एकेडमियों के बारे में बात की। अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप यह कोर्स करके अपने करियर को बढ़ा सकते है।

    इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए लें IBE का सर्टिफिकेट :-

    अगर स्टूडेंट ने मेकअप कोर्स कर लिया है और इंटरनेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले international beauty expert का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट become beauty expert की टीम द्वारा दिया जाता है। सबसे पहले become beauty expert की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ?

    उत्तर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को मेकअप कोर्स करना पड़ेगा। मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत में कई एकेडमियां खुल गई है। यहां स्टूडेंट 10वीं या फिर 12वी पास करने के बाद दाखिला ले सकते हैं।

    प्रश्न :- दिल्ली की बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- दिल्ली की बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट आज देश – विदेश की बड़ी ब्यूटी सैलून में काम कर रहे हैं।

    प्रश्न :- मेकअप कोर्स करके कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन और फ़ीस भारत के अलग – ;अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से तय किया जाता है। अगर अच्छी एकेडमियों की बात करें तो मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 3 – 5 होता है। वहीं मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख से लेकर 5 लाख तक है।

    दिल्ली के जनकपुरी की टॉप 3 मेकअप एकेडमी ?

    1. Khushbu Dua Makeovers & Academy
    2. Deepa Jain Makeup Academy
    3. Style’s Make-up Studio & Academy

  • दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi?

    दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi?

    क्या आप लिप टिंट आर्टिस्ट बनना चाहते है? क्या आप अपने ही शहर दिल्ली में रहकर इस कोर्स को पूरा करना चाहते है? यदि हां तो निश्चित हो जाएं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे दिल्ली में आप कहां से लिप टिंट कोर्स करें। बता दें, इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

    लिप टिंट एक शार्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स के बाद बहुत जल्दी जॉब मिल जाती है। दूसरे शब्दों में कह सकते है कि यह कोर्स करके आप अपने करियर को पंख दे सकते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi? 20

    लिप टिंट कोर्स किसे करना चाहिए?

    1. यदि आपका खुद का सैलून है और उसकी इनकम को हाई करना चाहते हैं, तो आप लिप टिंट कोर्स करके अपने सैलून में इसकी सर्विसिंस दे सकते है। और अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते है।
    2. यदि आप किसी सैलून में फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब कर रहे है, तो आप लिप टिंट कोर्स करके अपनी सैलरी इनक्रीज करवा सकते है।
    3. क्या फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट हैं? यदि हां तो आप लिप टिंट कोर्स की ट्रेनिंग लेकर जिन क्लाइंट को मेकअप की सर्विस देते है, उनको ही लिप टिंट की सर्विसिंस देकर उनका बिल बढ़वा सकते है।
    4. यदि आप किसी एकेडमी में ट्रेनर हैं, तो आप लिप टिंट कोर्स करके अपनी सैलरी बढ़वा सकते है।    

    दिल्ली-एनसीआर परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए बहुत बड़ा हब है। यहां परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए जॉब्स की भी काफी अपॉर्चुनिटी है। इसलिए कोर्स करने बाद आपको जॉब के बहुत ऑप्शन्स मिलेंगे। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में लिप टिंट कोर्स के लिए काफी बेहतरीन-बेहतरीन एकेडमियां भी है। चलिए अब बात करते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप लिप टिंट एकेडमी के बारे में। 

    लिप टिंट आर्टिस्ट की डिमांड भी आज के समय में बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट नीचे दिए गए एकेडमी में दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    लिप टिंट कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    [breakdance_block blockId=23959]

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad)

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) लिप टिंट कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां लिप टिंट आर्टिस्ट की फ़ीस 55000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 विक है। यह एकेडमी लिप टिंट आर्टिस्ट करवाने के बाद कुछ स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) ADD:-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    WEB:- https://www.zorainsstudio.com/

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही वीएलसीसी एकेडमी में लिप टिंट कोर्स की फ़ीस 45000 के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमनेट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

  • लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी अमृतसर के कोर्सेस और फीस क्या हैं?

    लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी अमृतसर के कोर्सेस और फीस क्या हैं?

    अमृतसर में लंदन ब्यूटी एकेडमी सौंदर्य कोर्स के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बाद शीर्ष पर आती है। लंदन ब्यूटी सेंटर के लिए ग्राहकों की संतुष्टि उनके उत्पाद और सेवाओं की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। लंदन ब्यूटी सेंटर अमृतसर (London Beauty Centre Amritsar) के रंजीत एवेन्यू में एक प्रमुख स्थान पर है।

    इस संस्थान तक आने जानें के लिए साधन सभी जगह से उपलब्ध है। अमृतसर में स्थित लंदन ब्यूटी एकेडमी अपने स्टूडेंट की सभी जरूरतों को पूरा करने में अपना 100 परसेंट देती है।

    लंदन ब्यूटी सेंटर कोर्स (London Beauty Center Course)

    लंदन सौंदर्य कोर्स में सभी तरह के ब्यूटी पाठ्यक्रम सिखाए जाते हैं । लंदन ब्यूटी स्टूडियो कोर्स मे खूबसूरत दिखने के लिए अरोमा फेशियल, मेनिक्योर पेडीक्योर, फुल आर्म वैक्सिंग, फुल लैग वैक्सिंग, अंडर आर्म वैक्सिंग, थ्रेडिंग आदि होती हैं। वे अपने छात्रों को एक अच्छी गुणवक्ता वाली सौंदर्य शिक्षा देती हैं। जिससे वहां के छात्रों में आत्मविश्वास की भवाना जागृत हो सके।

    लंदन ब्यूटी सेंटर (London Beauty Centre) में कोर्स को 10-12 भागों में अलग- अलग करके पढ़ाया जाता है, जिसके माध्यम से छात्रों को सफल होने में आसानी होगी। छात्रों के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र में माहौल और वातावरण पारिवारिक हैं। लंदन ब्यूटी सेंटर, सीखने के लिए किसी भी तरह के दबाव डालें बिना ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

    लंदन ब्यूटी सेंटर की ब्रांच कितनी हैं? ( How many branches does London Beauty Center have?)

    यह एकेडमी अमृतसर के अलावा भारत के बटाला में स्थित हैं।

    लंदन ब्यूटी एकेडमी के कोर्स की अवधि कितनी हैं? (What is the duration of the London Beauty Academy course?)

    लंदन ब्यूटी एकेडमी के कोर्स की अवधि आपके चुने गए कोर्स पर निर्भर करती हैं। क्योंकि सभी कोर्स के अवधि अलग-अलग है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

    लंदन सौंदर्य केंद्र में 3 तरह के कोर्स है (There are 3 types of courses in London Beauty Center)

    एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (Advanced Diploma in Cosmetology)

    इस कोर्स में आपको बाल और मेकअप में प्रयोग किए जाने वाले सौंदर्य उपकरणों के बारे में बताए जाते हैं। इस कोर्स को लगभग 8 महीने में पूरी कराई जाती हैं।

    कॉस्मेटोलॉजी के मास्टर्स में डिप्लोमा (Diploma in Masters of Cosmetology)

    इसमें छात्रों को बाल बनाने की विधि, मेकअप करने के सिंपल तरीके, बॉडी के देखरेख, स्पा थेरेपी आदि सिखाई जाती है। कॉस्मेटोलॉजी में मास्टर्स करने में 15 महीने लगते हैं।

    सौंदर्य और बाल डिज़ाइन में डिप्लोमा (Diploma in Beauty and Hair Design)

    इस कोर्स में आप पूरे शरीर की सुंदरता को बढ़ाने का विस्तार अध्ययन करेंगे। साथ ही बालो के खूबसूरती बढ़ाने के बारे में गहन ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए धागे का प्रयोग कैसे करेंगे, यह भी आपको सीखने को मिलेगा। इस कोर्स को पूरा करने में 12 महीने लग जाते है।

    अब बात करते हैं फीस की…

    लंदन अकादमी की फीस कितनी है? London Beauty Academy Centre Course Fee

    लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी के कोर्स फीस बहुत कम है। आप चाहें तो छात्रवृति द्वारा इसे और भी कम कर सकते हैं | लंदन ब्यूटी एकेडमी से आप बहुत ही सस्ते में डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी और सौंदर्य कोर्स करने में सफल रहेंगे। हालाँकि अगर इसे मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी से कम्पेयर करें तो लंदन अकादमी थोड़ा महंगा है |

    लंदन ब्यूटी एकेडमी की प्लेसमेंट कैसी है? (How is London Beauty Academy placements?)

    यह एकेडमी छात्रों को प्लेसमेंट तो देती हैं परंतु इसकी 100% गारंटी नहीं देती हैं।

    लंदन ब्यूटी कोर्सेज के अंतर्गत लोकप्रिय उपचार (Popular treatments under London Beauty Courses)

    • लोग लंदन ब्यूटी सेंटर के मसाज थैरेपी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। और जब आप लंदन अकादमी में एडमिशन लेंगे तो इन सारे तकनीक को सीख सकेंगे।
    • कोर्स के अंतर्गत होंठ वृद्धि के उपचार भी बताई जाती हैं। जिनके होंठ बहुत पतले होते है उन लोगो के होठ को मोटे कर सुंदर बनाने के उपचार के साथ ही साथ मोठे होंठ को भी पतला करने की तरकीब बताई जाती है।
    • चेहरे के लिए मेकअप उपचार (London Beauty Center Treatment) बतायी जाती है इन उपचारों में चेहरे के अनुसार अलग अलग फेशियल बतायी जाती है।

    लंदन ब्यूटी एकेडमी में छात्रों के लिए प्रमाणपत्र (Certificate for students at London Beauty Academy)

    लंदन सौंदर्य केंद्र (Beauty Center In London) यूके की संस्था Confederation of International Beauty Therapy and cosmetology (CIBTAC) के द्वारा पुरस्कृत है। यह संस्था लंदन ब्यूटी सेंटर के उन सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देती है जो सौन्दर्य के क्षेत्र में सबसे आगे जाती हैं।

    आपको बताते चले की इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) भी एक ऐसी हीं संस्थान है जो बेस्ट ब्यूटी अकादेमी को सर्टिफिकेट प्रदान करती है। लेकिन लंदन सौंदर्य अकादमी को अभी तक IBE से मान्यता प्राप्त नहीं हुई है।

    अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। नीचे हमने आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली कुछ एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी से भी कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी (Top academy offering beauty courses in Delhi NCR)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी (VLCC Academy)

    वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली (Lakme Academy, Delhi)

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली (Oren Academy, Delhi)

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    निष्कर्ष

    London Beauty Center Amritsar को ब्रिटेन द्वारा पंजीकृत कर स्थापित किया गया है। यह भारत के सबसे अच्छे सौंदर्य संस्थानों में से एक है। अगर आप  इसके अलावा कोई अन्य एकेडमी के लिए सर्च कर रहें हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक बहुत ही अच्छी संसथान है | मेरीबिंदिया एक ISO सर्टिफाइड इंस्टिट्यूट है जो अफोर्डेबल फीस में बहुत सारी कोर्सेज करवाती है जैसे मेकअप, नेल, स्किन, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर एक्सटेंशन और भी बहुत कुछ।

    यदि आप सौंदर्य उद्योग में तेज़ी से ऊपर उठना चाहते हैं तो लंदन ब्यूटी अकादमी के अलावा मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी,(MeriBindiya International Beauty Academy, ) पर बिलकुल भरोसा कर सकते हैं।

    कॉल/ व्हाट्सऐपनंबर:  ☎ 8130520472.

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी में मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, आईलैश एक्सटेंशन कोर्स, नेल कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स आदि कोर्सेज करवाया जाता है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर भी लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- लंदन ब्यूटी सेंटर की पुरे भारत में कितनी ब्रांच हैं?

    उत्तर :- लंदन ब्यूटी सेंटर की पुरे भारत में केवल 2 ही ब्रांच है। लंदन ब्यूटी सेंटर की एक ब्रांच अमृतसर में स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच बटाला में स्थित हैं। स्टूडेंट ब्रांच के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

    प्रश्न : – लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी की प्लेसमेंट रेट क्या है ?

    उत्तर :- लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी की प्लेसमेंट रेट काफी अच्छी है। यहां कोर्स करवाए जाने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। स्टूडेंट लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी से कोर्स करके भारत के बड़े सैलून में जॉब कर रहे हैं।

    प्रश्न :- लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर है ?

    उत्तर :- लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। ऐसे में कोर्स करते समय यहां स्टूडेंट को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। लंदन ब्यूटी सेंटर के एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

  • आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?

    चहेरा हमे सुंदर बनाता है और चहेरे को सुंदर बनाती है आंखें… ऐसे में अब हर कोई आंखों की सुंदरता पर ध्यान दे ना तो कैसे… गुड लुकिंग दिखाना हर महिलाओं का सपना होता है। ऐसे में मार्केट में आईलैश लिफ्टिंग डिमांड हाई होती जा रही है। जैसे-जैसे आईलैश लिफ्टिंग की डिमांड हाई हो रही है वैसे-वैसे आईलैश लिफ्टिंग ट्रेनर्स की डिमांड हाई होती जा रही है।

    तो आज हम आपको इस पूरे लेख में बताएंगे कि आईलैश लिफ्टिंग कोर्स आखिर में होता क्या है? साथ ही यह भी बताएंगे यह कोर्स आप कहां से कर सकते है… चलिए शुरुआत करते हैं।

    आईलैश लिफ्टिंग क्या होता है?

    आईलैश लिफ्टिंग एक प्रकार का ब्यूटी ट्रीटमेंट है। इस ट्रीटमेंट के जरिए से पलकों को ऊपर की ओर बैड कर दिया जाता है। यह एक प्रकार का परमानेंट मेकअप का ही मॉड्यूल हैं। इस ट्रीटमेंट को कराने के बाद आंखों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग एक सभी प्राकृतिक, अर्ध-स्थायी प्रक्रिया है जो आपको किसी भी लीव-ऑन रसायनों या एक्सटेंशन के उपयोग के बिना फुलर, मोटी पलकों की उपस्थिति देती है। इस ट्रीटमेंट के परिणाम आमतौर पर 4 से 6 सप्ताह तक चलते हैं। वैसे यह ट्रीटमेंट कितना चलेगा यह निर्भर करता है कि आपकी पलकें कितनी जल्दी बढ़ती हैं। इस ट्रीटमेंट के 48 घंटे तक मस्करा से दूरी बनाए रखनी होती है। साथ ही पूरे दिन के लिए पलकों को छूना भी नहीं होता है और ट्रीटमेंट लेने के 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के मेकअप या फिर पानी का आपके चेहरे से संपर्क नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से ट्रीटमेंट का रिजल्ट काफी अच्छा आता है।

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस

    आईलैश लिफ्टिंग परमानेंट मेकअप का ही मॉड्यूल है। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स को करने में लगभग 1 से 2 दिन का ही समय लगता है। साथ ही बता दें, इस कोर्स की फीस लगभग 20 से 30 हजार है।

    यहां हमने आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के बारे में बात की। बता दें, दिल्ली-एनसीआर परमानेंट मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग के लिए एक बहुत बड़ा हब है। यहां से आप परफेक्ट परमानेंट मेकअप के सारे मॉड्यूल्स आसानी से सीख सकते है। अब हम आपको टॉप 3 एकेडमी के बारे में जानकारी देते हैं। जहां से आप इस कोर्स को कर सकते है।

    अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। नीचे हमने आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली कुछ एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी से भी कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Zorains Studio Bangalore

    Zorains Studio Bangalore आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली फेमस एकेडमी है। यह एकेडमी आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहाँ आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कोर्स की फ़ीस लगभग 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    Zorains Studio Bangalore add:-

    WEB: https://www.zorainsstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    भारती तनेजा एकेडमी

    भारती तनेजा एकेडमी आईलैश एक्सटेंशन कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती है। यहांआईलैश एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। यहां कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं आईलैश एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

    B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

    website :- https://bhartitaneja.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

  • पर्ल एकेडमी की कोर्सेस, एडमिशंस, फीस, प्लेसमेंट्स | Full Details of Pearl Academy

    पर्ल एकेडमी की कोर्सेस, एडमिशंस, फीस, प्लेसमेंट्स | Full Details of Pearl Academy

    पर्ल एकेडमी में डिजाइन, फैशन, क्रिएटिव बिजनेस और समकालीन मीडिया के कोर्स कराए जाते है। यहां पर आप अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के साथ सार्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा भी कर सकते है।

    यहां से आप कोर्स करते है और आप उच्च रचनात्मक प्रतिभा वाले योग्य वाले है, तो आपको पर्ल एकेडमी में 100 फीसदी स्कॉलरशिप भी प्राप्त हो सकती है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    पर्ल एकेडमी की कोर्सेस, एडमिशंस, फीस, प्लेसमेंट्स | Full Details of Pearl Academy 25

    दिल्ली एनसीआर की टॉप ब्यूटी एकडेमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY)
      भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

    web:- https://www.meribindiya.com/

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.


    2. PEARL ACADEMY DELHI

    3. LAKME ACADEMY

    4. VLCC INSTITUE

    5. ORANE INTERNATIONAL

    पर्ल एकेडमी में कौन- कौन से कोर्स कराता है-

    Under graduation कोर्स की बात करें तो आप ये कोर्स कर सकते है

    1. Accessory Design
    2. Fashion & Lifestyle Business Management
    3. Design & Fashion Technology
    4. Fashion Communication
    5. Image Design& Fashion Styling
    6. Textile Design & Technology
    7. Communication Design & Technology
    8. Interior Design & Technology
    9. Media
    10. Garment Manufacturing & Technology
    11. Product Design & Technology
    12. Digital Business
    13. Business Communication
    14. International Business

    PG Programs ये कोर्स कर सकते है

    1. PGDM (AICTE Approved)
    2. Accessory Design
    3. Advertising & Marketing
    4. Media
    5. Business
    6. Communication
    7. Fashion Design & Technology
    8. Image Design& Fashion Styling
    9. Communication Design
    10. Interior Design & Styling
    11. Luxury Brand
    12. Digital Business
    13. Business Analytics
    14. Digital Marketing
    15. International Business
    16. Leadership for Digital Transformation
    17. Interaction Design(UX/UI)

    Professional Certificate Courses भी आप यहां से कर सकते है

    1. Fashion Design for Womens Wear
    2. Personal Styling & Image Consultancy
    3. Styling for Interiors
    4. Fashion & Celebrity Make up
    5. Performing Arts
    6. Digital Filmmaking
    7. Advertising & Graphics
    8. 3D Fashion Design
    9. Social Media Influencer
    10. Professional Photography …

    कहां-कहां है पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी डिजाइन, फैशन, बिजनेस और मीडिया में भारत का अग्रणी संस्थान है और 28 वर्षों से रचनात्मक उद्योगों में छात्रों की सफलता के लिए उत्प्रेरक रहा है। संस्थान दिल्ली-पश्चिम, दिल्ली-दक्षिण, मुंबई, नोएडा, जयपुर और बेंगलुरु में परिसरों के जरिए से 40 से अधिक विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

    दिल्ली में कहां-कहां है पर्ल एकेडमी

    • Shadipur, Delhi
    • Lotus Tower, Delhi
    • Rajouri Garden, Delhi
    • Paschim Vihar, Delhi
    • Peera Garhi, Delhi
    • Ashok Vihar Phase 1 Rd, Delhi

    बेवसाइट- #

    फोन नंबर- 011-49807100

    नोएडा में कहां-कहां है पर्ल एकेडमी

    Sector 59, Noida

    बेवसाइट- #

    फोन नंबर- 0120-4904000

    मुंबई में कहां-कहां है पर्ल एकेडमी

    • Andheri – Kurla Road, Andheri East, Mumbai
    • Satya Nagar, Borivali West, Mumbai

    बेवसाइट- #

    फोन नंबर- 022-40585400

    जयपुर में कहां-कहां है पर्ल एकेडमी

    • RIICO Industrial Area, jaipur

    बेवसाइट- #

    फोन नंबर- 01426-227616

    बेंगलुरु में कहां-कहां है पर्ल एकेडमी

    • Pearl Academy, No.31, Residency Road, Bengaluru

    पर्ल एकेडमी में राजौरी गार्डन

    पर्ल एकेडमी राजौरी गार्डन यूजी और पीजी स्तर पर कई पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें आप यूजी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और कई कोर्स कर सकते है। बता दें, आप एप्लाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

    Address- Eros Building, District Centre, Rajouri Garden, Delhi

    आप इसमें UG Diploma, PGDM, PG Diploma, Professional Courses कर सकते है। आप ये सभी कोर्स 12वीं के बाद कर सकते है। UG Diploma कोर्स में लगभग आपका INR 1,23,000 – INR 20,00,000 का खर्च आएगा। PGDM कोर्स में लगभग आपको INR 10,00,000 का खर्च आएगा। PG Diploma कोर्स में INR 4,82,000 – INR 8,63,000 का खर्च आएगा।  Professional Courses में लगभग INR 1,00,000 – INR 5,20,000 खर्चा आएगा।

    आप राजौरी गार्डन की पर्ल एकेडमी में फरवरी वाली क्लास में एडमिश्न लेने के लिए 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है। इसकी Exam Date 05 फरवरी 2022 को आएंगी। Personal Interview dates जो है, वो ऑफलाइन की 12 फरवरी और 13 फरवरी को होंगे। ऑनलाइन 09 फरवरी और 10 फरवरी को होंगे। साथ ही बता दें, फरवरी माह की जो Final Merit लिस्ट है, वो 18 फरवरी को आ जाएगी।

    UG DIPLOMA कोर्स आप 3 माह से लेकर से 4 साल तक का कर सकते है। सार्टिफिटेक कोर्स आप 11 महीने का है यहां, जो आप कर सकते है। PGDM कोर्स आप 2 साल है, जो आप कर सकते है। PG DIPLOMA कोर्स आप 2 महीने से लेकर 2 साल तक का कर सकते है।

    Pearl Academy Fashion

    12वीं के बाद कई स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, मेडिकल लाइन में नहीं जाना होता है, वो कुछ अलग करना चाहते है, तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कई ऑफबीट कोर्सेस उपलब्ध हैं। इनमें ही एक है फैशन डिजाइनिंग.

    फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पहली योग्यता तो क्रिएटिविटी है। डिजाइनिंग करने वालों को रंगों और डिजाइन के साथ हमेशा कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना होगा। इसमें क्रिएटिविटी के साथ अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होनी चाहिए। इसमें आपको फैशन जगत से रूबरू रहना पड़ता है।

    ये कोर्स कर सकते है आप

    आप फैशन जगत में पैर रखना चाहते है, तो ये कोर्स कर सकते है… बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते है। अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स में अलग-अलग कोर्स हो सकते हैं। इन सबकी अवधि भी अलग-अलग हो सकती है। ये अवधि एक 1 से लेकर 4 साल तक हो सकती है।

    Pearl Beauty Academy

    क्या आपको हमेशा से hair styling, grooming के साथ-साथ नए और trendy cosmetics में दिलचस्पी है, तो आप पर्ल एकेडमी में आवेदन कर सकते है। यहां आपको कई तरह के कोर्स कराए जाएंगे, जिससे आप पर्फेट मेकअप आटिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते है।

    आप पर्ल एकेडमी में Certificate कोर्स, Diploma & PG Diploma कोर्स, Bachelor कोर्स और साथ के साथ आप यहां से नई तकनीकों के बारे में भी सीख सकते है। इसकी जो अवधि होती है, वो सबकी अलग-अलग होती है। इनकी जो अवधि होती है, वो 2 महीने से लेकर 3 साल तक का होता है। आप पर्ल एकेडमी से Master’s भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बेवसाइट पर visit कर सकते है।

    मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    मानवीन मेकअप एकेडमी

    मानवीन मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं यह एकेडमी एक साथ 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग देती है।

    Manveen Makeover Academy Delhi का पता

    FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

    WEB: https://www.mbmmakeupstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्र्श्न :-

    प्रश्न :- पर्ल एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

    उत्तर :- पर्ल एकेडमी में निम्नलिखित कोर्सेज करवाया जाता है।
    Accessory Design
    Fashion & Lifestyle Business Management
    Design & Fashion Technology
    Fashion Communication
    Image Design& Fashion Styling
    Textile Design & Technology
    Communication Design & Technology
    Interior Design & Technology
    Media
    Garment Manufacturing & Technology
    Product Design & Technology

    प्रश्न :- पर्ल एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! पर्ल एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। यहां पर स्टूडेंट को सिखने में भी काफी समस्या होती है। ऐसे में स्टूडेंट को एडमिशन के पहले ट्रेनर के बारे में पूरी जानकारी ले लेना चाहिए।

    प्रश्न :- पर्ल एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटरशिप दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! पर्ल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती है।

    प्रश्न :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यह एकेडमी नोएडा सेक्टर 18 और दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

  • लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है?

    लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है?

    क्या आपको भी मेकअप करना पसंद है? क्या आप भी अपना करियर ब्यूटी क्षेत्र में बनाना चाहते है? यदि हां है, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी एकेडमी के मेकअप कोर्स के बारे में बताने जा रहे है। जहां से आप मेकअप कोर्स करने अपना करियर बना सकते है।

    इस एकेडमी का नाम है लेक्मे एकेडमी… हर व्यक्ति ने अपने जीवन कभी-न-कभी तो लेक्मे के प्रोडेक्ट को यूज किया ही होगा। ऐसे में हर कोई लेक्मे के काम से रूबरू हो चुका है। आज हम आपको इस एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में विस्तार से डिल्टेस देंगे… चलिए उससे पहले यह जान लेते है कि एडवांस मेकअप कोर्स आखिर होता क्या है?

    एडवांस मेकअप कोर्स (Advanced Makeup Course)

    यदि आपको एडवांस मेकअप कोर्स करना है, तो आपको बेसिक मेकअप कोर्स की पूरी तरह से नॉलेज होनी चाहिए। उसी के बाद आप एडवांस मेकअप कोर्स को अच्छी तरह से सीख पाएंगे। एडवांस मेकअप कोर्स में फेनटसी मेकअप, ग्लेमर मेकअप, एडवांस एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। एडवांस मेकअप कोर्स करके आप किसी भी मॉडल को फैशन-शो के लिए तैयार कर सकते है।

    यहां हमने एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम लेक्मे एकेडमी के बारे में जानते है…

    लेक्मे एकेडमी (Lakme Academy)

    एप्टेक द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन आदि के बारे में सीखाया जाता है। जिससे स्टूडेंट्स  सौंदर्य क्षेत्र में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टों के रूप में सक्सेस हो सके। इस एकेडमी में स्टूडेंट्स को लेटेस्ट मेकअप कोर्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे वे विशेषज्ञता प्राप्त कर सकें और फिल्मों और फोटोशूट के लिए कुछ खास मेकअप करके अपना करियर आगे बढ़ा सकते है। यहां से आप पार्टी मेकअप, कॉकटेल मेकअप, डेली मेकअप आदि सीख सकते है। इसलिए प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करने के लिए आज ही अपना रजिस्ट्रेशन लेक्मे एकेडमी में कराएं।

    लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स (Lakme Academy Advanced Makeup Course)

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Advanced Corrections & Sculpting, Ultimate Airbrush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup, Fantasy Makeup के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। 

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन (Lakme Academy Advanced Makeup Course)

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप का एडवांस कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 1 लाख 60 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 मंथ होती है। और क्लासेस प्रति दिन 4 घंटे की होती है। हफ्ते में  6 दिन क्लासेस होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद भी कर सकते है।

    एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद लेक्मे एकेडमी से प्लेसमेंट (Placement from Lakme Academy after doing advanced makeup course)

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो बता दें, मेकअप कोर्स करने के बाद किसी प्रकार की परमानेंट जॉब नहीं होती है। यदि आपको अर्निंग इनक्रीज करनी हैं, तो उसके लिए आपको फ्रीलांसर वर्क करना होगा। साथ ही बता दें, मेकअप कोर्स के बाद आप लेक्मे एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। 

    लेक्मे एकेडमी की ब्रांच (Lakme Academy Branch)

    लेक्मे एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर में लेक्मे एकेडमी के बारे में जानकारी ले सकते है।

    लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है? (How is Lakme Academy’s Advanced Makeup Course?)

    लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स तो अपडेट है, लेकिन यहां से ट्रेनर इतने अपडेडट नहीं है। यहां की ट्रेनर क्वॉलिटी ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करती है। यदि आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो एडवांस मेकअप कोर्स का एक सार्टिफिकेटशन कोर्स किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से करना जरूरी है। तभी आप एक हाईली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन पाएंगे।

    यहां हमने लेक्मे एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स के बारे में जानकारी दी।

    मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Top 5 make-up course academies in Delhi NCR)

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी Maribindia International Academy

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी (Pearl Academy)

    पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली (SMA Makeup Academy, Delhi)

    एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    मानवीन मेकअप एकेडमी (Manveen Makeup Academy)

    मानवीन मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं यह एकेडमी एक साथ 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग देती है।

    Manveen Makeover Academy Delhi का पता

    FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034

    WEB: https://www.mbmmakeupstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली (Lakme Academy, Delhi)

    लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स कैसा है?

    उत्तर :- एडवांस मेकअप कोर्स में फेनटसी मेकअप, ग्लेमर मेकअप, एडवांस एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। एडवांस मेकअप कोर्स करके आप किसी भी मॉडल को फैशन-शो के लिए तैयार कर सकते है।

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन कितना है और फ़ीस कितनी है ?

    उत्तर :- लेक्मे एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ है वहीं लेक्मे एकेडमी के एडवांस मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार के करीब में हैं। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर फ़ीस और कोर्स के ड्यूरेशन की सही जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद लेक्मे एकेडमी से प्लेसमेंट दिया जाता है या नहीं ?

    उत्तर :- एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद लेक्मे एकेडमी में कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। लेक्मे एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें हैं ऐसे में इसके कुछ ब्रांचों का प्लेसमेंट बहुत अच्छा है।

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी से कोर्स करके कैसे पाएं इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब ?

    उत्तर :- लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को सबसे पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट become beauty expart की वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद मिलेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट को स्टूडेंट के पास में भारत के किसी भी ब्यूटी पार्लर में काम करने के 1 -2 साल का एक्स्पीरियस होना जरुरी है। एस्क्पीरियस लेने के बाद स्टूडेंट become beauty expart के टीम की मदद से विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।