Blog

  • लेक्मे एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Cosmetology course? What is the course fee and Duration? In Hindi

    लेक्मे एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Cosmetology course? What is the course fee and Duration? In Hindi

    क्या आप कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं? क्या आपका प्लान है प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनकर अपने सपनों को सकार करने का? यदि हां तो आज हम आपको इस पूरे आर्टिकल में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में बताएंगे। साथ ही देश ही नहीं विदेश की बहतरीन एकेडमी… लेक्मे एकेडमी के बारे में भी बताएंगे।

    इतना ही नहीं इस कोर्स की फीस, ड्यूरेशन और प्लेसमेंट्स के बारे में भी बात करेंगे, जिससे आप इस कोर्स के बारे में तो जानेंगे ही साथ ही लेक्मे एकेडमी के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए इन सभी पाइंट्स पर हम बात करेंगे, लेकिन उससे पहले यह जानते है कि कॉस्मेटोलॉजी कोर्स क्या होता है?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    लेक्मे एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Cosmetology course? What is the course fee and Duration? In Hindi 3

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए किसी अच्छी एकेडमी से प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना होगा। आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि कॉस्मेटोलॉजी शब्द को ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। जिसका अर्थ होता है कि ‘ब्यूटी लाइन के उपयोग में कुशल होना’। यह पूरा प्रोसेस एक साइंस की तरह ही दिखता है। इस प्रक्रिया को एप्लाई करके किसी भी व्यक्ति को गुड लुकिंग बनाया जा सकता है।

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?

    इस पूरे प्रोसेस में अलग-अलग तरीके से ब्यूटी थेरेपी के जरिए फेस, हेयर और फुल बॉडी ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट क्लाइंट को ऐसी ब्यूटी सर्विसस देते हैं, जिसमें हेयर स्टाइल, मेकअप और स्किन केयर के साथ-साथ और भी पहलुओं पर गौर किया जाता है।

    यहां हमने कॉस्म्टोलॉजी कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम लेक्मे एकेडमी के बारे में जानते है…

    लेक्मे एकेडमी

    एप्टेक द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, कॉस्मेटोलॉजी कोर्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। जिससे स्टूडेंट्स सौंदर्य क्षेत्र में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टों के रूप में सक्सेस हो सके। इस एकेडमी में स्टूडेंट्स को लेटेस्ट कोर्स के बारे में सीखाया जाता है। 

    लेक्मे एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते हैं, तो इसमें आप ब्यूटी कोर्स के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन साइंस, स्किन फंक्शन, बेसिक स्किन, स्किन केयर, थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

    पर्ल एकेडमी की कोर्सेस, एडमिशंस, फीस, प्लेसमेंट्स | Full Details of Pearl Academy

    लेक्मे एकेडमी का मेकअप कोर्स अपडेट नहीं है, लेकिन लेक्मे एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की मार्केट में अच्छी डिमांड है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए लेक्मे एकेडमी देश की टॉप एकेडमियों में से एक है। आप लेक्मे एकेडमी से कोर्स करके विदेश में भी जॉब कर सकते हैं, मगर उसके लिए आपको IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिकेशन लेने की जरूरत पड़ेगी।

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 3 लाख 50 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की होती है। और क्लासेस प्रति दिन 2 से 3 घंटे की होती है। हफ्ते में  5 दिन क्लासेस होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद भी कर सकते है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद लेक्मे एकेडमी से प्लेसमेंट

    लेक्मे एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते हैं, तो कोर्स के बाद लेक्मे एकेडमी की ओर से किसी भी प्रकार इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स करवाई जाती है।

    स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट्स ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत अच्छा है तो किसी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है। 

    लेक्मे एकेडमी की ब्रांच

    लेक्मे एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर में लेक्मे एकेडमी के बारे में जानकारी ले सकते है।

    यहां हमने लेक्मे एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में जानकारी दी। अब हम आपको लेक्मे एकेडमी के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। 

    ब्यूटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट अगर एक प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।

    दिल्ली-एनसीआर टॉप 4 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

  • लेक्मे एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi

    लेक्मे एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi

    क्या आपको अपने और दूसरों के बालों को संबारना, नए-नए स्टाइल से हेयर स्टाइल बनाना, नए-नए तरीके के कलर करने का शौक है? अगर आप अपने इस तरीके को प्रोफेशन बनाना चाहते हैं, तो आप हेयर कोर्स करके, हेयर ड्रेसर बन सकते है।

    तो क्या आप भी हेयर ड्रेसर बनने का विचार कर रहे हैं? यदि हां तो आज हम एक ऐसी एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप आराम से कोर्स करके अपना करियर बना सकते है। इस एकेडमी का नाम है लेक्मे एकेडमी.. तो चलिए आज हम लेक्मे एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में जानते है…

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    लेक्मे एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi 6

     हेयर कोर्स

    ब्यूटी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आप प्रोफेशनल कोर्सेस कर सकते हैं। यदि आपको हेयर ड्रेसर बनना है, तो आप लेक्मे एकेडमी से प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर कोर्स कर सकते है। आप बेसिक हेयर कोर्स से लेकर एंडवास हेयर कोर्स तक के कोर्सेस कर सकते है। बेसिक हेयर कोर्स में आप सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। एडवांस हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स कर सकते है। साथ ही आप हेयर कर्टिंग कोर्स, हेयर स्टाइलिंग आदि कोर्सेस कर सकते है।

    पीजी डिप्लोमा में न्यूट्रीशियन और डायटेटिक्स कोर्स की पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें? | PG Diploma in Nutrition and Dietetics: Course Details, College and Fee

    बता दें, स्टूडेट्स को इस दौरान कलर थ्योरी, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, कलरिंग, रिबॉर्डिंग, पार्टी हेयर स्टाइल आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप लेक्मे एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

    यहां हमने हेयर कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम लेक्मे एकेडमी के बारे में जानते है…

    लेक्मे एकेडमी

    एप्टेक द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन आदि के बारे में सीखाया जाता है। जिससे स्टूडेंट्स  सौंदर्य क्षेत्र में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टों के रूप में सक्सेस हो सके। इस एकेडमी में स्टूडेंट्स को लेटेस्ट कोर्स के बारे में सीखाया जाता है। 

    लेक्मे एकेडमी का हेयर कोर्स

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसमें आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते है। स्टूडेंट्स को हेयर साइंस, शैंपू, आयल मसाज एंड हेयर केयर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। 

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 1 लाख 60 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है। और क्लासेस प्रति दिन 2 से 3 घंटे की होती है। हफ्ते में  5 दिन क्लासेस होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद भी कर सकते है।

    हेयर कोर्स करने के बाद लेक्मे एकेडमी से प्लेसमेंट

    यदि आप लेक्मे एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो कुछ ही स्टूडेट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप के लिए स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना होता है। लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट्स ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत अच्छा है किसी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है।  

    लेक्मे एकेडमी की ब्रांच

    लेक्मे एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर में लेक्मे एकेडमी के बारे में जानकारी ले सकते है।

    डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की पूरी जानकारी | Full Details Of Post Graduate Diploma in Cosmetology

    यहां हमने लेक्मे एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 हेयर एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप हेयर कोर्स करके हाईली प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते है।

    दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 हेयर एकेडमी

    1. Meribindiya International Academy
    2. Tony and Guy Academy Delhi
    3. Loreal Academy Delhi
    4. VLCC Institute, Delhi

    1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. Toni and Guy Academy

    Toni and Guy Academy की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने इंडिया में अपनी एकेडमी की शुरूआत की है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है। यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है। यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी इतनी अच्छी है कि मार्केट में आपको कोर्स करने के तुंरत बाद ही जॉब मिल जाती है। 

    द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee

    अगर आप Toni and Guy Academy Salon में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :-

    WEB: https://www.toniguy.com/

    M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

    3. Loreal एकेडमी, दिल्ली

    Loreal एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से हेयर स्टाइल कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी इतनी अच्छी है कि मार्केट में आपको कोर्स करने के तुंरत बाद ही जॉब मिल जाती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 2 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।

    Loreal एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    लोरियल एकेडमी का पता :-

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

    web:- लोरियल एकेडमी का पता :-

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    4. वीएलसीसी एकेडमी, दिल्ली

    वीएलसीसी एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से हेयर स्टाइल कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी इतनी अच्छी है कि मार्केट में आपको कोर्स करने के तुंरत बाद ही जॉब मिल जाती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।

    वीएलसीसी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    ऊपर हमने बात की दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 हेयर एकेडमी के बारे में… आप इनमें से किसी भी एकेडमी में हेयर कोर्स के लिए रजिट्रेशन कराने के लिए आज ही वीजिट करें।

  • ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट एकेडमी कौन-सी है? | Best Academies for Beauty Parlour Courses in Delhi-NCR

    ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट एकेडमी कौन-सी है? | Best Academies for Beauty Parlour Courses in Delhi-NCR

    यदि आप ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं या फिर अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ब्यूटी पार्लर को(Beauty Parlour Courses) र्स करना होगा। उसके बाद ही आप ब्यूटी पार्लर ओपन कर सकते है। या ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब करके अच्छा अर्न कर सकते है।

    कई लोग ब्यूटीशियन कोर्स के लिए अच्छी एकेडमी की तलाश में रहते हैं, मगर वह समझ नहीं पाते किस एकेडमी से वह कोर्स करें। ऐसे में आपकी इस टेंशन को कम करने के लिए आज हम इस आर्टिकल में दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट एकेडमियों के बारे में बताएंगे। जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है। चलिए उससे पहले यह जानते है कि ब्यूटी पार्लर कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को क्या-क्या पढ़ाया जाता है? और ब्यूटीशियन कोर्स क्या होता है?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट एकेडमी कौन-सी है? | Best Academies for Beauty Parlour Courses in Delhi-NCR 9

    ब्यूटीशियन कोर्स या ब्यूटी पार्लर कोर्स (Beauty Parlour Courses)क्या है?

    ब्यूटीशियन कोर्स को कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। बता दें, कॉस्मेटोलॉजी शब्द ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। इसका मतलब होता है सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल होना। यह प्रक्रिया एक प्रकार का विज्ञान ही कहलाता है। लोगों को इस प्रक्रिया से खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है। ब्यूटी कोर्स आज के समय में हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है। इस कोर्स को किए हुए स्टूडेंट आज के समय में लाखों रुपये कमा रहे हैं।

    बता दें, तरह-तरह की ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विसस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप, नेल्स और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाता है।

    beauty parlour course near me :-

    ब्यूटी पार्लर कोर्स अगर आप अपने नजदीक में करना चाहते हैं तो गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं beauty parlour course near me . सर्च करने के बाद आपको अपने नजदीकी पार्लर दिख जाएगा।

    ब्यूटीशियन कोर्स इन दिल्ली :-

    अगर आप दिल्ली में ब्यूटीशियन कोर्स के लिए एकेडमी सर्च कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। ब्यूटीशियन कोर्स इन दिल्ली करवाने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रदान करती है।

    चलिए अब यह जानते हैं, कि ब्यूटी पार्लर कोर्स में कौन-कौन से कोर्स कवर होते है।

    मेकअप कोर्स

    ब्यूटीशियन कोर्स के दौरान मेकअप कोर्स की भी ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बताया जाता है। कोर्स के दौरान कलर थ्योरी, स्क्रिन के प्रकार, टोन इत्यादि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। जिससे आप नॉर्मल पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप तक करने में परफेक्ट हो जाते है।

    हेयर कोर्स

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में हेयर कोर्स के बारे में भी बताया जाता है। इसमें भी बेसिक से लेकर एडवांस हेयर कोर्स के बारे में बताया जाता है। जैसे- हेयर स्टाइलिंग, हेयर कलर, हेयर कटिंग, ब्राइडल हेयर स्टाइल आदि।

    स्किन कोर्स

    इस कोर्स में स्किन कोर्स के बारे में भी बारिकी से जानकारी दी जाती है। जैसे- झुर्रियों, धब्बों, मुंहासों के निशान और त्वचा से संबंधित दाग धब्बों को हटाना, मसाज, फेशियल इत्यादि। बता दें, अन्य भाषा में इस कोर्स को डर्माटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स के बाद आप स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते है।

    नेल कोर्स

    कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए कोर्स में मैनीक्योर-पैडीक्योर, नेल्स की साफ-सफाई से लेकर उनको गुड लुकिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। साथ ही नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक के बारे में सीखाया जाता है।

    यहां हमने बात की ब्यूटी पार्लर कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को क्या-क्या सीखाया जाता है। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर टॉप 4 एकेडमी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से ब्यूटीशियन कोर्स करके प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है।

    ब्यूटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट अगर एक प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।

    दिल्ली-एनसीआर टॉप 4 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- ब्यूटी पार्लर कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर : – ब्यूटी पार्लर कोर्स में मेकअप, हेयर, नेल, आईलैश एक्सटेंशन, स्किन आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। आज के समय में ब्यूटी पार्लर कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

    प्रश्न : – ब्यूटी पार्लर कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

    उत्तर :- ब्यूटी पार्लर कोर्स की ड्यूरेशन 12 से 15 महीना है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में ब्यूटी पार्लर कोर्स का ड्यूरेशन अलग होता है। इसके साथ ही कोर्स पर भी निर्भर करता है कि वहां का सलेब्स कैसा है और कितना टाइम में खत्म हो सकता है।

    प्रश्न :- ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर : – ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही 5 बार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिला है।

    प्रश्न :- ब्यूटी पार्लर कोर्स करके इंटरनेशनल जॉब पा सकते हैं ?

    उत्तर :- जी हाँ लेकिन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को ibe का सर्टिफिकेट लेना चाहिए। ibe के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन का एग्जाम देना पड़ेगा।

    प्रश्न :- इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी है ?

    उत्तर :- इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली भारत इकलौती एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्स के दो कोर्सेज है।

  • भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या हैं? | Career Opportunities after doing an Eyelash Lifting Course in India

    भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या हैं? | Career Opportunities after doing an Eyelash Lifting Course in India

    देश हो या फिर विदेश आजकल आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट की डिमांड हाई ही होती जा रही है। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग परमानेंट मेकअप का ही एक मॉड्यूल है। इंडिया में इस ट्रीटमेंट की डिमांड दिन-पर-दिन हाई होती जा रही है। तो क्या आप भी इस कोर्स को करने का प्लान बना रहे है? यदि हां तो आप बिल्कुल ठीक आर्टिकल पर पहुंचे है। आज हम आपको इस लेख के जरिए से आपको यह बताएंगे कि आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करके कहां-कहां से अर्निंग कर सकते है। तो चलिए शुरुआत करते है आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के बाद रोजगार के क्या अवसर हो सकते है… 

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या हैं? | Career Opportunities after doing an Eyelash Lifting Course in India 12

    आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के बाद रोजगार के अवसर

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद आप कभी-भी खाली नहीं बैठेंगे। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग कोर्स परमानेंट मेकअप का ही एक मॉड्यूल है। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स को आप 1 से 2 दिन में कर सकते है।

    बता दें, इस कोर्स को करने में 20 से 30 हजार तक का खर्चा आता है। चलिए अब यह जानते है इस कोर्स को करके किस-किस जरिए आप अर्निंग कर सकते हैं। 

    फ्रीलांसर 

    इस कोर्स को करने के बाद आप फ्रीलांस वर्क भी आराम से कर सकते है। बता दें, स्वतंत्र रूप से काम करने पर किसी भी संस्थान या सैलून, पार्लर आदि से बंधे नहीं होंगे। यहां आप अपने काम के खुद मालिक होंगे। बता दें, फ्रीलांसर आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनकर आप दिन में 1 से 2 क्लाइंट को भी डील करते है, तो 40 से 50 हजार अर्न कर सकते है। लेकिन इस फील्ड में पैर जमाने के लिए आपका नेटवर्क अच्छा होना चाहिए। इसलिए फ्रीलांसर एक्सपर्ट के रूप में आप हमेशा अपना नेटवर्थ स्ट्रोंग रखें।

    जॉब

    आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के बाद आप आराम से जॉब कर सकते है। बता दें, इस कोर्स के बाद पार्ट टाइम से लेकर फुल टाइम तक किसी भी स्टूडियों में जॉब कर सकते है। इससे आपका एक्सपीरिंयस भी बढ़ेगा। साथ ही आपको क्लाइंट हैंडलिंग भी आ जाएगी। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 30 से 35 हजार प्रति माह हो सकती है।

    फिर जैसे-जैसे आपका एक्सीपीरिंयस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। 

    बिजनेस

    बिजनेस से नाम और काम दोनों ही बढ़ता है। आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करके आप खुद का काम भी शुरू कर सकते है। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करके आप अपना छोटा-सा स्टोर भी ऑपन कर सकते है। शुरुआती दिनों स्टोर ऑपन करने में आपको निवेश करना रहेगा बाकि उसके बाद आप प्रति दिन कम से कम 60-70 हजार कमा सकते है।

    फिर जैसे ही आपके स्टोर का नाम बढ़ेगा वैसे ही आपकी अर्निंग लाखों तक पहुंच जाएगी।

    विदेश में जॉब

    क्या आपका प्लान हो रहा है विदेश में बसने का… यदि हां तो आप इस कोर्स को करने के बाद विदेश में सेट हो सकते है। विदेश में आप आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट के रूप में जॉब कर सकते है, फ्रीलांसर वर्क कर सकते है, चाहें तो आप वहां भी अपना बिजनेस कर सकते है। मगर इससे पहले आपको किसी भी अच्छी एकेडमी से आईलैश लिफ्टिंग का इंटरनेशनल कोर्स करना होगा। विदेश में जाकर जॉब करने पर आप शुरुआती महीने में 4 से 5 लाख रुपए प्रतिमाह कमा सकते है।

    इंटरनेशनल जॉब के लिए लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट :-

    अगर आप इंटरनेशनल सैलून में या फिर मेकअप स्टुडिओ में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट become beauty expert के द्वारा दिया जाता है। इसके लिए पहले स्टूडेंट को become beauty expert की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म फील करना पड़ेगा। फॉर्म फील करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन के बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    यहां हमने बात की आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट के रोजगार के अवसर के बारे में। चलिए हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कर सकते है।

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी

    1. Meribindiya International Academy
    2. Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi
    3. Renuka Krishna Academy, Delhi

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाए जाते हैं।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)

    यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स आसानी से कर सकते है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 से 2 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

    डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-

    WEB: https://dermalyn.in/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    WEB- डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली

    एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024

    3. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)

    यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। रेणुका कृष्णा एकेडमी से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 डेस की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 30 से 35 हजार का खर्चा आएगा। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

    रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    web:- https://www.renukakrishna.com/

    Renuka Krishna Beauty & Training Academy,

    South Delhi: Pocket 40/61, GF, Chittaranjan Park, Delhi, 110019, India

    East Delhi: G/2, Parmesh Business Center-1, Karkardooma Community Center, Delhi-110092, India

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 आईलैश लिफ्टिंग एकेडमी के बारे में जानकारी दी। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में स्टूडेंट को Client Consultation , Theory of Lash Lifting, Product and Tool Knowledge, Related Anatomy and Physiology, Eyelash lifting Introduction , Hygiene Health and Safety, Eyelashes Practical , Eyelashes Practice ,Eyelashes Removal Technique , After Care , Safety Point आदि की ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न : – आईलैश लिफ्टिंग कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स का ड्यूरेशन 3 -7 दिन होता है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स का ड्यूरेशन अलग होता है ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर सही जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या हैं?

    उत्तर :- भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी बहुत से हैं जिसमें स्टूडेंट Work in salon & spa , Freelance eyelash technician, Set up own eyelash extension clinic के रूप में बना सकते हैं।

    प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की फ़ीस कितनी होती है ?

    उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब में होती है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में इसकी फ़ीस अलग होती है फ़ीस के बारे में स्टूडेंट जिस भी एकेडमी में एडमिशन ले रहें हो वहां पता कर सकते हैं।

    प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रंचे हैं। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास है तो दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में है।

  • जाबेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Jawed Habib Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi

    जाबेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Jawed Habib Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi

    बालों की केयर करना सभी को पसंद होता है। मगर कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनको दूसरों के हेयर की केयर करना पसंद होता है। ऐसे में लोग हेयर ड्रेसर बनने का सपना देख लेते है।

    अब सपनों को सकार करने के लिए युवा अच्छी एकेडमी की तलाश में होते है। आज हम आपको हेयर कोर्स से लेकर अच्छी एकेडमी तक के बारे में बताएंगे, जहां से आप हेयर कोर्स करने अपने सपनों की उड़ान भर सकते है।  

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    जाबेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Jawed Habib Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi 16

    आज हम आपको हेयर कोर्स के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही एक ऐसी एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप अपने संपनों को पूरा कर सकते है।

     मेकअप कोर्स के लिए निशा लम्बा सैलून और मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी मैं से कोन बेस्ट हैं। Nisha lamba Makeup Course Vs Meribindiya International Academy Makeup Course In Hindi

    इस एकेडमी का नाम है जाबेद हबीब… तो चलिए इस पूरे आर्टिकल में आपको जाबेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में तो बताएंगे ही साथ-के-साथ यह भी बताएंगे कि इस कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है, प्लेसमेंट कैसा है आदि… मगर उससे पहले हेयर कोर्स के बारे में जानते है। 

     हेयर कोर्स

    ब्यूटी लाइन में अलग पहचान बनाने के लिए आप प्रोफेशनल कोर्सेस कर सकते हैं। यदि आपको हेयर ड्रेसर बनना है, तो आप जाबेद हबीब एकेडमी से प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर कोर्स कर सकते है। आप बेसिक हेयर कोर्स से लेकर एंडवास हेयर कोर्स तक के कोर्सेस कर सकते है। बेसिक हेयर कोर्स में आप सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। एडवांस हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स कर सकते है। साथ ही आप हेयर कर्टिंग कोर्स, हेयर स्टाइलिंग आदि कोर्सेस कर सकते है।

    बता दें, स्टूडेट्स को इस दौरान कलर थ्योरी, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, कलरिंग, रिबॉर्डिंग, पार्टी हेयर स्टाइल आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप जाबेद हबीब एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

    यहां हमने हेयर कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में जानते है…

    जाबेद हबीब एकेडमी

    जाबेद हबीब एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है।

    लेक्मे एकेडमी या शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है। Which Academy is Best Lakme Academy or Shahnaz Husain Beauty Academy In Hindi

    यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है। 

     जाबेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स

    यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसमें आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते है।

    स्टूडेंट्स को शेविंग सर्विंस, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर्स के प्रकार, केमिकल्स को कैसे यूज करना है, ब्रश, हेयर साइंस, बेसिक हेयर कट, शैंपू, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग,  हेयर ऑयलिंग, कलर बेसिक्स, हेयर कटिंग, कलरिंग, ऑइलिंग, हेयर मसाज, हेयर कयर, ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। 

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है। 

    हेयर कोर्स करने के बाद जाबेद हबीब एकेडमी से प्लेसमेंट

    यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो कुछ ही स्टूडेट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप के लिए स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना होता है।

    जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांच

    इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर की जावेद हबीब एकेडमी में वीजिट कर सकते है।

    वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best VLCC Institute or Orane International In Hindi

    यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में जानकारी दी। हेयर ड्रेसिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ करियर बना सकते हैं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है।

    इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    जाबेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Jawed Habib Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi 17

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लोरियल एकेडमी

    लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    लोरियल एकेडमी का पता :- 

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad)

    यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।

    Shop No 302/303, Floor No 3, Kamla Executive, Andheri East, Mumbai – 400059 (Near JV Nagar Metro Station)

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

  • दिल्ली में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कहाँ से करें? | Details of Eyelash Lifting Course in Delhi

    दिल्ली में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कहाँ से करें? | Details of Eyelash Lifting Course in Delhi

    क्या आप भी दिल वालों दिल्ली के निवासी है? अपनी दिल्ली को छोड़कर नहीं जाना चाहते है? विचार कुछ ऐसा बना रहे है कि आप दिल्ली में रहकर ही मेकअप इंड्रस्ट्री में कदम रख सके? यदि हां तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत यूजफुल साबित होने वाला है।

    आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आईलैश लिफ्टिंग कोर्स (Eyelash Lifting Course)की ट्रेनिंग कहां से ले सकते है। बता दें, इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। यह कोर्स परामनेंट मेकअप का ही एक मॉड्यूल है। आईलैश लिफ्टिंग कोर्स एक शार्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स की ट्रेनिंग लेने के बाद आपको कभी-भी बेरोजगारी का सामना नहीं करना रहेगा।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    दिल्ली में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कहाँ से करें? | Details of Eyelash Lifting Course in Delhi 20

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स किसे करना चाहिए?

    1. अपने सैलून की इनकम को कम से कम दिनों में हाई करना चाहते हैं? यदि हां तो आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करके अपने सैलून में इसकी सर्विसिंस दे सकते है। और अपनी इनकम को हाई कर सकते है।
    2. अगर आप किसी सैलून में फुल या पार्ट टाइम जॉब कर रहते है, तो आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स (Eyelash Lifting Course)करके इसकी सर्विसिंस भी देकर अपनी सैलरी इनक्रिज करवा सकते है।
    3. यदि आप फ्रीलांसर मेकअप या फिर परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट हैं तो आप इस कोर्स की ट्रेनिंग लेकर जिन क्लाइंट को अदर सर्विसस देते है, उनको ही आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट की सर्विसिंस देकर उनका बिल बढ़वा सकते है। और अपनी जेब भारी कर सकते है।
    4. यदि आप किसी एकेडमी में ट्रेनर हैं, तो आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करके इसकी भी ट्रेनिंग दे सकते है। और अपनी सैलरी बढ़वा सकते है।

    परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर एक बहुत बड़ा हब है। यहां कोर्स करने के बाद आपको जॉब्स के लिए कई अपॉर्चुनिटी मिल जाएगी। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए काफी बेहतरीन एकेडमियां है। चलिए अब बात करते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप आईलैश लिफ्टिंग एकेडमी के बारे में।

    आज के समय में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। स्टूडेंट इस कोर्स को करने के लिए नीचे दी गई एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करवाने वाली टॉप 3 एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    भारतीय तनेजा एकेडमी

    भारतीय तनेजा एकेडमी आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन है। इस कोर्स को करने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को यहां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान की जाती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

    B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

    website :- https://bhartitaneja.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    रेणुका कृष्णा एकेडमी

    रेणुका कृष्णा एकेडमी आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी अपने बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है।

    रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

    Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

    WEB: https://www.renukakrishna.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

  • आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए ?

    आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए ?

    आजकल के जमाने में गुड लुकिंग दिखना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में चहरे पर आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट को कराना महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। तो क्या आपने भी यह सोचा है कि आप आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनकर अपने करियर को संभारना चाहते है? यदि हां को आज हम आपको इस लेख में आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आप में क्या-क्या स्किल्स होनी चाहिए उसे बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग कोर्स यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह कोर्स परमानेंट मेकअप कोर्स का ही मॉड्यूल है। इस कोर्स की ट्रेनिंग लेने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। आप इस कोर्स को 1 से 2 दिन में आराम से सीख सकते है। चलिए अब जानते है कि आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आप में कौन कौन-सी स्किल्स होनी चाहिए।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए ? 23

    आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए स्किल्स (Skills to become an eyelash lifting expert)

    गुड एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन (Good education qualification)

    यदि आप ब्यूटी क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, तो जान लें इस फील्ड में ज्यादा एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है। यदि आप ग्रेजुएटेशन के बाद इस कोर्स को करते है, तो यह कोर्स आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस आईलैश लिफ्टिंग कोर्स को सीखने के दौरान कुछ टेक्निकल टर्म्स का यूज होता है। जिसे समझने के लिए आपके पास नॉलेज होनी चाहिए। मगर तब भी आप 12वीं पास हैं, तो इस कोर्स को आसानी से कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को यह भी सीखाया जाता है कि आप क्लाइंट को किस प्रकार से डील कर सकते है। बता दें, किसी भी अच्छी एकेडमी आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करके आप प्रोफेशनल आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं। 

    सही कोर्स का करें चुनाव (Choose the right course)

    आईलैश लिफ्टिंग एक ऐसा कोर्स है। जिसे करने के बाद आपके करियर में चार चांद लग सकते है। लेकिन इस कोर्स को करने के बाद अपने करियर को ऊंचाई पर पहुंचाना है, तो आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के लिए सही एकेडमी का चुनाव जरूर करें। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग कोर्स एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह कोर्स परमानेंट मेकअप का ही एक मॉड्यूल है।

    अच्छी एकेडमी जॉइन करें (join good academy)

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के लिए आप किसी भी अच्छी एकेडमी का चुनाव कर सकते है। बता दें, आप अच्छी एकेडमी से आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करते है, तो आप एक प्रोफेशनल आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बन ही निकलते है। यह एक ऐसा कोर्स हैं, जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद आपको कभी-भी जॉब की कमी नहीं देखने को मिलेगी। बता दें, अच्छी एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि आपको हाईली प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग देते हैं। और प्रोफेशनल एकेडमी के सार्टिफिकेशन की भी मार्केट में ज्यादा वैल्यू दी जाती है।

    चलिए यहां हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कर सकते है।

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी Top 3 academies of Delhi-NCR for eyelash lifting course

    1. Meribindiya International Academy, Noida
    2. Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi
    3. Renuka Krishna Academy, Delhi

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, (Meribindiya International Academy,)

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ( Maribindia International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाए जाते है। इन दोनों ही इंटरनेशनल कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की इकलौती एकेडमी है जहाँ इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)

    यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स आसानी से कर सकते है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 से 2 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

    डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    WEB: https://dermalyn.in/

    एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024

    रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)

    यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। रेणुका कृष्णा एकेडमी से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 डेस की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 30 से 35 हजार का खर्चा आएगा। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

    रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

    Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

    WEB: https://www.renukakrishna.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 आईलैश लिफ्टिंग एकेडमी के बारे में जानकारी दी। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

    प्रोपर ट्रेनिंग के साथ-साथ ऑनलाइन से नॉलेज गैन करें (Gain knowledge online along with proper training)

    किसी भी अच्छी एकेडमी से आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करते हैं, तो आपको नॉलेज के साथ-साथ एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेशन भी मिलता है। मगर एकेडमी से कोर्स करने के साथ-साथ आपको ऑनलाइन कई माध्यमों से इस कोर्स की एक्सट्रा नॉलेज लेनी चाहिए। जिससे आपको मन में जो भी डाउट्स होंगे वो धीरे-धीरे क्लियर होते जाएंगे।

    एक्सपीरियंस के लिए अच्छे स्टूडियों में इंटर्नशीप या जॉब करें (Do internship or job in good studios for experience)

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के बाद आप एक आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट के रूप में जाने तो जाएंगे। मगर आपको अच्छा एक्सपीरियंस पाना है, तो उसके लिए आप किसी भी अच्छे स्टूडियों से इंटर्नशीप जरूर करें।

    इंटर्नशीप के दौरान आप अपने सीनियर के साथ काम करके काफी कुछ सीख सकते है। जितना ज्यादा एक्सपीरियंस रहेगा, उतना ही ज्यादा आपके करियर के अच्छा रहेगा।

    ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें (practice as much as possible)

    प्रेक्टिस से ही व्यक्ति में परफेक्टेशन आता है। ऐसे में यदि आप इस फील्ड में अपना कदम जमाना चाहते है, तो आपको अपने हाथों में सफाई लानी होगी। आप जितने परफेक्ट होंगे उतनी ही आपकी मार्केट में डिमांड बढ़ेगी। इसलिए रोज़ाना लाइव मॉडल पर आप आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट की प्रेक्टिस करें, जिससे आपकाे हाथों में सफाई आ जाएंगे। और आप क्लाइंट पर आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट करने से बिल्कुल भी घबराएंगे नहीं।

    यदि आप आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनना चाहते है, तो ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में जल्दी-से-जल्दी विजिट करें। और अपने कोर्स का रजिस्ट्रेशन कराएं।

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखें ?

    उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए गुड एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन, सही कोर्स का करें चुनाव,अच्छी एकेडमी से करें कोर्स, प्रैक्टिस पर दे ध्यान। इन सभी बातों का ध्यान रखकर एक प्रोफेशनल आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं।

    प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटेर्नशिप भी दिया जाता है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन से 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Master in International Cosmetology COURSE और Diploma in International Beauty Culture course करवाया जाता है। स्टूडेंट अगर इंटरनेशनल कोर्स करते हैं तो उन्हें 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

    प्रश्न :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में स्टूडेंट को Client Consultation,Theory of Lash Lifting, Product and Tool Knowledge, Related Anatomy and Physiology , Eyelash lifting Introduction , Hygiene Health and Safety , Eyelashes Practical ,Eyelashes Practice ,Eyelashes Removal Technique , After Care Safety Point आदि कोर्सेज करवाया जाता है।

  • ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स की डिटेल्स । Details of Orane International Beauty Academy Beautician Course

    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स की डिटेल्स । Details of Orane International Beauty Academy Beautician Course

    क्या आप ब्यूटीशियन कोर्स के लिए देश की सबसे अच्छी ब्यूटी एकेडमी की तलाश में है? अगर हां तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन बात होगी क्योंकि आज के आर्टिकल में हम ब्यूटीशियन कोर्स और इस कोर्स के लिए बेहतरीन एकेडमी की ही तलाश में है। आज हम आपको ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में बताएंगे।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स की डिटेल्स । Details of Orane International Beauty Academy Beautician Course 27

    साथ ही इस एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में भी बताएंगे और इस कोर्स की पूरी डिटेल्स जैसे- फीस, ड्यूरेशन, प्लेसमेंट, ब्रांच आदि के बारे में बताएंगे। ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में तो जानेंगे ही जानेंगे साथ ही ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में भी जानेंगे… चलिए शुरुआत करते है ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में कि ब्यूटीशियन कोर्स क्या है?

    ब्यूटीशियन कोर्स

    ब्यूटीशियन कोर्स में मेकअप, हेयर, नेल, ब्यूटी, स्पा आदि के बारे में सीखाया जाता है। बता दें, एक परफेक्ट ब्यूटीशियन के पास मेकअप से लेकर ब्यूटीशियन, मसाज, स्पा आदि सभी का उपचार होता है।

    यहां हमने ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते है…

    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेच है। यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है।

    दिल्ली के सबसे अच्छे अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पार्लर कोर्स | Best Academy For International Beauty Parlour Course In Delhi NCR

    यहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल, स्पा, मेहंदी आदि से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यहां सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेंड होते है।

    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स

    इस एकेडमी से आप ब्यूटीशियन से रिलेडेट सार्टिफिकेट से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आसानी से कर सकते है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स की डिटेल्स । Details of Orane International Beauty Academy Beautician Course 28

    1. पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी

    इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते है। इसमें ब्यूटी, हेयर, मेकअप, नेल आर्ट, महेंदी, बॉडी थेरेपी, स्पा थेरेपी, सॉफ्ट स्किल्स, प्रोफेशनल इमेज&प्रोफेशल एथेक्स, सैलून मेनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1.5 साल लगते है।

    2. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्यूटी थेरेपी, हेयर ड्रेसिंग, मेकअप, नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन, मेंहदी, बॉडी थेरेपी, स्पा थेरेपी आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1.5 साल का समय लगता है।

    3. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी

    यह कोर्स 7 महीने का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को ब्यूटी, हेयर, मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। जैसे- हेयर पार्ट में हेयर ड्रेसिंग, एनाट्रोमी ऑफ हेयर एंड स्केप, हेयर डिसऑर्डर, शैंपू, कंडीशनिंग, हेड मसाज, यू कट, वी कट, बेसिक लेयर, बेसिक बोब कट आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।

    4. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी

    इस कोर्स को 10वीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स को करने में 9 महीने का समय लगता है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में स्किन एनालिस, ब्लीच, फैशियल, फैशियल मसाज स्टेप, क्लीनिंग रूटीन, लॉन्ग शेक, बेसिक लेजर आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    ब्यूटीशियन कोर्स की ड्यूरेशन 7 महीने से लेकर 1.5 साल तक की होती है। फुल ब्यूटीशियन कोर्स की फीस लगभग लगभग 4 लाख 50 हजार का खर्च आएगा।

    ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट

    यदि आप इस एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद इस एकेडमी की किसी-किसी ब्रांच में प्लेसमेंट करवाया जाता है। और बात रही इंटर्नशीप की तो इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। मगर बता दें, इस एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी होती है।

    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की देशभर में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता रहे है…

    एड्रेस- A-22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II New Delhi-110024.

    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है?

    इस एकेडमी का फुल ब्यूटीशियन कोर्स काफी अच्छा है। कोर्स के बाद ज्यादातक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट करवाया जाता है। और जिन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो पाता उन्हें खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब सर्च करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। 

    यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है। या आप वहां से बेसिक टू एडवांस ब्यूटीशियन कोर्स करके हाइली प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन सकते है। 

    दिल्ली की टॉप 4 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। वहीं ब्यूटीशियन कोर्स की यहां पर फ़ीस 6 लाख के करीब में है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। वीएलसीसी एकेडमी की कुछ ही ब्रांच में बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

  • दिल्ली में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कहाँ से करें? |

    दिल्ली में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कहाँ से करें? |

    राजधानी दिल्ली में रहते है? अपने शहर दिल्ली मेंं रहकर ही अपने करियर को बनाना चाहते है? यदि हां तो आज हम इस लेख में आपको दिल्ली की बेस्ट एकेडमियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे जहां से आप कोर्स करके अपने करियर को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकते है।

    आप किसी भी सार्टिफाइड एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Cosmetology Course) करते हैं, तो आपको एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपको कभी-भी काम की कमी नहीं देखने को मिलेगी। 

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    दिल्ली में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कहाँ से करें? | 32

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Cosmetology Course) किसे करना चाहिए?

    1. यदि आप ब्यूटी क्षेत्र में अपना कदम रखना चाहते हैं, तो आप इस कोर्स कर सकते है। इसके बाद आप मेकअप, हेयर, नेल आदि किसी की भी सर्विंस सैलून से लेकर फ्रीलांसर तक के रूप में दे सकते है।
    2. यदि आप अपना सैलून स्टार्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस कोर्स को जरूर कर लें। इस कोर्स के बाद आप अपने सैलून में सभी प्रकार की सर्विंसस दे सकते है।
    3. अगर आप किसी सैलून में फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब कर रहे है, तो आप ब्यूटीशियन कोर्स करके अपनी सैलरी बढ़वा सकते है।
    4. यदि आप फ्रीलांसर हैं, तो आप इस कोर्स को करने अपने पूराने क्लाइंट्स को किसी भी प्रकार की सर्विसस दे सकते हैं। और अपनी कमाई दोगुनी कर सकते हैं।
    5. यदि आप किसी एकेडमी में ट्रेनर हैं, तो आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करके अपनी सैलरी इनक्रीज करवा सकते है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स(Cosmetology Course)

    यदि आपको कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना है, तो उसके आपको किसी अच्छी एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Cosmetology Course) की पूरी ट्रेनिंग लेनी होगी, जिससे आप एक प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकें। बता दें, यह कोर्स 12 महीने से लेकर 15 महीने तक का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स में मेकअप, हेयर, नेल, स्किन ट्रीटमेंट, मैनीक्योर, पैडीक्योर आदि के बारे में बारिकी से समझाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद एकेडमी की ओर से आपको एक सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाएगा। जिसके बाद आप एक सार्टिफाइड कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन जाएंगे।

    चलिए जानते है कि आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में कौन-कौन से कोर्सेस कर सकते है।

    1. सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    3. एंडवास डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    4. पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    1. सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स(Cosmetology Course)

    यह कॉस्मेटोलॉजी का एक सार्टिफिकेशन कोर्स है। इस कोर्स के दौरान बेसिक मेकअप, हेयर और स्किन के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 30 हजार होती है। 

    2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स(Cosmetology Course)

    इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को फुल मेकअप और हेयर, स्किन, नेल्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार से लेकर 1 लाख 90 हजार होती है। यह कोर्स 9 महीने का होता है। 

    3. एंडवास डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    एंडवास डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को फुल मेकअप एंड हेयर और स्किन, नेल्स के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 2 लाख 50 हजार होती है। बता दें इस कोर्स की अवधि 11 महीने की होती है।

    4. पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    स्टूडेंट्स को इस कोर्स के दौरान एडवांस मेकअप, हेयर, स्किन, नेल्स के बारे में बारिकी से बताया जाता है।

    इस कोर्स की अवधि 12 महीने की होती है। इस कोर्स की फीस 3 लाख से लेकर 5 लाख होती है।

    5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल का मेकअप, हेयर, स्किन और नेल्स के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही इस कोर्स में परमानेंट मेकअप के सभी मॉड्यूल्स के बारे में भी बारिकी से नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की अवधि 15 महीने की होती है। इस कोर्स की फीस 4 लाख से लेकर 6 लाख होती है। 

    दिल्ली-एनसीआर से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स आसानी से कर सकते है। यहां काफी हाईली एकेडमियां हैं, जो कि इस कोर्स को करवाती है और आपके स्टूडेंट के सफर को ट्रेनी से लेकर प्रोफेशनल तक बनाने में मदद करती है। यदि आप दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली  की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स करके परफेक्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

    दिल्ली की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    दिल्ली में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कहाँ से करें? | 33

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर इंटरनेशनल कोर्स की काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है जिसे करके स्टूडेंट विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। वहीं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की यहां पर फ़ीस 6 लाख के करीब में है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। वीएलसीसी एकेडमी की कुछ ही ब्रांच में बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते है ?

    उत्तर : – कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट को सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स, डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स, एंडवास डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
    पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स, मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन कितना होता है ?

    उत्तर :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 5 मंथ से लेकर 18 मंथ तक होता है। अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से ही ड्यूरेशन को तय किया जाता है ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के ड्यूरेशन की सही जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की भारत के ब्यूटी एकेडमी में फ़ीस कितनी है ?

    उत्तर :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की भारत के ब्यूटी एकेडमी में फ़ीस 4 लाख से लेकर 8 लाख तक है। जिस हिसाब से स्टूडेंट का कोर्स होता है एकेडमी में उस हिसाब से फ़ीस भी लिया जाता है। ऐसे में एडमिशन के समय पर ही फ़ीस की सही जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के साथ – साथ 100% जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।

  • हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए ?

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए ?

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट की डिमांड दिन-पर-दिन इस तरह बढ़ती जा रही हैं कि लोगों में इस कोर्स को करने का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप भी इस कोर्स को करना चाह रहे हैं, तो यह आपके करियर के लिए काफी अच्छी बात है। आप इस कोर्स को करने के बाद कई जगह पर जॉब कर सकते हैं, जिससे आपकी इनकम कम समय में काफी हाई पहुंच सकती है।

    ऐसे में आप भी हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) करना चाहते हैं, मगर आप समझ नहीं पाते हैं कि आपकी क्वॉलिफिकेशन क्या होनी चाहिए। जिससे आप इस कोर्स को कर पाएं, तो आप इस बात की टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आपकी हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट करने के लिए क्या एजुकेशन होनी चाहिए। चलिए उससे पहले जान लेते है हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स आखिरकार होता क्या हैं?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए ? 37

    हाइड्रा फ़ेशियल क्या है ?

    hydrafacial hindi एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट होता है जिसमें हमारे शरीर की स्किन को साफ़ किया जाता है। इसके साथ ही एक्सफ़ोलिएट, और हाइड्रेट भी किया जाता है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए ? 38

    हाइड्रा फ़ेशियल ट्रीटमेंट में हमारे त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचता है और हाइड्रा फ़ेशियल ट्रीटमेंट करवाने के बाद चेहरे पर निखार आता है। हमारी स्किन हाइड्रा फ़ेशियल करवाने के बाद मुलायम और ग्लोइंग लगती है।

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स क्या होता है?

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट (Hydra Facial Skin Treatment Course) एक स्किन का एडवांस लेवल कोर्स है। यह एक प्रकार का शॉर्ट टर्म कोर्स है। हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में स्टूडेंट्स को फेशियल करने का तरीका, साफ-सफाई आदि के बारे में सीखाया जाता हैं। hydrafacial course आज के समय में हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है।

    साथ ही एकेडमी में स्टूडेंट्स से लाइव मॉडल पर प्रेक्टिस भी करवाई जाती है। बता दें, इस कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है, मगर यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। 

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स एंड ड्यूरेशन

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स में 30 हजार से लेकर 90 हजार तक का खर्चा आता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट में यूज की जाने वाली किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) के लिए क्वॉलिफिकेशन

    hydrafacial hindi स्किन ट्रीटमेंट (Hydra Facial Skin Treatment Course) स्किन का एडवांस लेवल कोर्स है। यह कोर्स शॉर्ट टर्म कोर्स कहलाता है। यह कोर्स करने में रूचि रखते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा एजुकेशन की नीड नहीं होती है। यदि आप ग्रेजुएट है, तो यह कोर्स करके आसानी से अच्छा करियर बना सकते है। इसमें टेक्निकल टर्म्स को समझने के लिए स्टूडेंट्स का थोड़ा-बहुत पढ़ा-लिखा होना उनके करियर के लिए अच्छा रिजल्ट देता है। जिससे आपको प्रोडेक्ट को समझने से लेकर क्लाइंट को कैसे डील करना है इन सभी चीज़ों की समझ होगी।

    Web : दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi?

    यहां हमने हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के बारे में बात की। बता दें, हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर बहुत बड़ा हब है। यहां काफी अच्छी-अच्छी एकेडमियां है। अब हम दिल्ली-एनसीआर की हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में बात करेंगे।

    हाइड्रा फेशियल कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी

    1. Meribindiya International Academy
    2. Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi
    3. Renuka Krishna Academy, Delhi

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    Web : लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी अमृतसर के कोर्सेस और फीस क्या हैं? Courses & Fees of London Beauty Centre Academy Amritsar

    स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके विदेशों में भी ब्यूटी जॉब्स पा सकते हैं। स्टूडेंट इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब्स के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से दो इंटरनेशनल कोर्सेज कर सकते हैं। 1. Master in International Cosmetology कोर्स 2. Diploma in International Beauty Culture course . यह दोनों ही कोर्सेज करवाने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल सर्टिफिकेट के साथ 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट भी प्रदान किया जाता है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)

    यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

    Web : आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?

    डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-

    WEB: https://dermalyn.in/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024

    3. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)

    यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन की  है। साथ ही इस कोर्स को करने में30 हजार का खर्चा आएगा। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

    रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    WEB: https://www.renukakrishna.com/

    Renuka Krishna Beauty & Training Academy,

    South Delhi: Pocket 40/61, GF, Chittaranjan Park, Delhi, 110019, India

    East Delhi: G/2, Parmesh Business Center-1, Karkardooma Community Center, Delhi-110092, India

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हाइड्रा फेशियल एकेडमी के बारे में जानकारी दी। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर : – हाइड्रा फेशियल कोर्स में स्टूडेंट नीचे दी गई चीजों की ट्रेनिंग लेते हैं। आज के समय में हाइड्रा फेशियल कोर्स हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है।
    Skin Anatomy
    Skin Consultation & Analysis
    Skin Types
    Indications &
    Contraindication
    Client Preparation
    Trolley Setting
    Steps of Hydra Facial
    Benefits & Effects

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल कोर्स की ड्यूरेशन और फ़ीस कितनी होती है ?

    उत्तर : – हाइड्रा फेशियल कोर्स की ड्यूरेशन 3 -5 दिन होती है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में अलग से ड्यूरेशन होता है। वहीं अगर हाइड्रा फेशियल कोर्स के फ़ीस की बात करें तो 30 हजार से लेकर 90 हजार तक होता है।

    प्रश्न :- भारत में बेस्ट हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन – कौन सी है ?

    उत्तर :- भारत में हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने वाली वैसे तो कई एकेडमियां है लेकिन सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को जॉब में प्रिफरेंस दिया जाता है।

    प्रश्न :- हाइड्रा फेशियल कोर्स के बाद कहां बनायें करियर ?

    उत्तर :- स्टूडेंट हाइड्रा फेशियल कोर्स के बाद नीचे दिए गए जगह पर आसानी से करियर बना सकते हैं।
    Work in salon & spa
    Beautician
    Freelance facial therapist