Blog

  • जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है ?

    जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है ?

    ब्यूटीशियन बनने की होड़ युवाओं में काफी ज्यादा लगी हुई है। ऐसे में आप भी ब्यूटीशियन बनने का सपना देख रहे है? यदि हां तो आज हम आप आपको ब्यूटीशियन बनने के लिए एक फेमस एकेडमी के बारे में नॉलेज देंगे, जिससे ब्यूटीशियन बनने के अपने सपने को आप साकार कर सकेंगे।

    यह फेमस एकेडमी और कोई नहीं जाबेद हबीब एकेडमी ही है। आज हम ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में बताने के साथ-साथ जाबेद हबीब एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में भी जानकारी देंगे। चलिए सबसे पहले जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में और ब्यूटीशियन कोर्स क्या होता है उसके हाके में जानते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है ? 4

    ब्यूटीशियन कोर्स

    ब्यूटीशियन कोर्स कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। कॉस्मेटोलॉजी वर्ल्ड ग्रीक शब्द के kosmetikos से लेकर बनाया गया है। इस शब्द का मतलब होता है ‘ब्यूटी प्रोडेक्ट को यूज करने में परफेक्ट होना’। इसका पूरा प्रोसेस साइंस की तरह ही होता है। क्लाइंट पर इस प्रोसेस को एप्लाई करके उन्हें खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है।

    अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए फेस, हेयर्स आदि का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें हेयर स्टाइल, मेकअप और स्किन की केयर सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।

    Read also : कौन सी एकेडमी बेस्ट है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी । Parul Garg Makeup Academy VS Meenakshi dutt Makeup Academy In Hindi

    यहां हमने ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में जानते है…

    जाबेद हबीब एकेडमी

    जाबेद हबीब एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है।

    यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है। 

    जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स

    जाबेद हबीब एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो इसमें स्टूडेंट्स को आईब्रो बनाना, मेडिक्योर-पैडिक्योर, स्किन की देखभाल करना, फेशियल्स, स्किन ट्रीटमेंट, बीलिच, हेयर ट्रीटमेंट, वेक्स, हेयर कलर आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है ? 5

    beautician course fees की बात करें तो भारत की अलग – अलग एकेडमी अपने हिसाब से फ़ीस लेती है। जावेद हबीब एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 5 लाख के करीब में है। beautician course price के लिए स्टूडेंट एकेडमी में विजिट कर सकते हैं।

    इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाई जाती है।  

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    ब्यूटीशियन कोर्स स्टूडेंट 10वीं या फिर 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। जावेद हबीब एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 5 लाख के करीब में है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 12 महीना है।

    ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद जाबेद हबीब एकेडमी से प्लेसमेंट

    यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो कोर्स के बाद जाबेद हबीब एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप तो नहीं करवाई जाती है। और बात रही प्लेसमेंट्स की तो इसमें प्लेसमेंट ब्रांच-टू-ब्रांच प्लेसमेंट डिपेंड करता है।

    Read also : दिल्ली के लक्ष्मी नगर की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Laxmi Nagar Delhi In Hindi

    किसी-किसी एकेडमी का प्लेसमेंट्स काफी ठीक रहता है, तो किसी-किसी एकेडमी का प्लेसमेंट उतना अच्छा नहीं रहता है।

    जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांच

    इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर की जावेद हबीब एकेडमी में वीजिट कर सकते है।

    Read also : दिल्ली के प्रीतमपुरा की बेस्ट मेकअप एकेडमी। Best Makeup Academy in Pitampura Delhi In Hindi

    जाबेद हबीब एकेडमी से कोर्स के बाद कैसे बनें इंटरनेशनल ब्यूटीशियन :-

    अगर आपने जावेद हबीब एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स किया है और इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो इसके लिए पहले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट ( https://staging.becomebeautyexpert.com/) पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। स्टूडेंट चाहें तो दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर become beauty expert की टीम से संपर्क कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन के बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है। 

    इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094  

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है?

    उत्तर :- जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स ज्यादा अच्छा नहीं है इस एकेडमी में का हेयर कोर्स अच्छा माना जाता है। जावेद हबीब यहां हेयर कोर्स की ट्रेनिंग खुद देते हैं। इसके साथ ही जावेद हबीब एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स का स्ट्रक्चर भी ज्यादा अच्छा नहीं है।

    प्रश्न :- जाबेद हबीब एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन कितना है ?

    उत्तर :- जाबेद हबीब एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन 12 मंथ है। यहां प्रतिदिन दो घंटे की क्लास चलती है। इसके साथ ही ब्यूटीशियन कोर्स के एक बैच में 100 -150 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिग दिया जाता है।

    प्रश्न :- जाबेद हबीब एकेडमी क्या इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली भारत में केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां कोर्स करवाए जाने के बाद 100% स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट दिया जाता है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल जॉब के लिए Diploma in International Beauty Culture course या Master in International Cosmetology कोर्स में से कोई एक कर सकते हैं।

    प्रश्न :- जाबेद हबीब एकेडमी की भारत में कितनी ब्रांचे हैं ?

    उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी की भारत में कई ब्रांचे मौजूद है। इसके साथ ही देश के कुछ राज्यों में अभी नई ब्रांचे खुल रही है। इस एकेडमी में जावेद हबीब को छोड़कर ज्यादा प्रोफेशनली ट्रेनर नहीं है। स्टूडेंट को यहां हेयर कोर्स के अलावा अन्य किसी कोर्स में प्लेसमेंट और जॉब भी नहीं मिलती है।

  • हेयरस्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट । Benefits of Participating in Hairstyle Competition

    हेयरस्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट । Benefits of Participating in Hairstyle Competition

    बालों को संवारना भला किसे नहीं पसंद होगा। ऐसे में ऑफिस डेली जाना हो या फिर ऑफिस पार्टी से लेकर ब्राइडल हेयर स्टाइल ही क्यों न बनाना हो? हर किसी को गुड लुकिंग दिखना बहुत पसंद है। ऐसे छोटी-मोटी पार्टी हो या फिर कोई बड़ा फंक्शन हर कोई मेकअप और हेयर स्टाइल क्या करवानी है पहले से सोचकर रखता है। ऐसे में हेयर स्टाइलर्स की डिमांड हाई होती जा रही है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइल कोर्स करके बेस्ट हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    हेयरस्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट । Benefits of Participating in Hairstyle Competition 9

    अब आप बेस्ट हेयर स्टाइलर है या नहीं? इसके बारे में खुद को परखने के लिए आप हेयरस्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सकते है। कंपटीशन में आप किस रैंक पर आते है उससे आप खुद को जान सकेंगे कि आप कितने काबिल हेयर स्टाइलर हैं, तो आइए जानते है इस आर्टिकल में हेयर स्टाइलर बनने के बाद कैसा होगा करियर और साथ ही यह भी जानेंगे कि हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेने से क्या-क्या बेनिफिट हो सकते हैं। 

    हेयर स्टाइलर बनने के बाद करियर

    हेयर स्टाइलर बनने के बाद आपके पास कई ऑप्शन्स ऑपन हो जाते हैं, जिससे आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। जैसे-

    1. हेयर स्टाइलर के तौर पर आप किसी भी ब्यूटी पार्लर या सैलून में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
    2. प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर बनने के बाद आप खुद का सैलून भी ओपन कर सकते हैं।
    3. हेयर स्टाइलर के रूप में आप किसी भी सेलिब्रिटी के परमानेंट हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।
    4. हेयर स्टाइलर के तौर पर आप बॉलीबुड से लेकर हॉलीबुड तक में एंट्री ले सकते हैं।
    5. हेयर स्टाइलर बनने के बाद किसी भी यूटूबर के पर्सनल हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।

    हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट

    1. हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपको अपना टेलेंड साबित करने का मौका मिलता है।
    2. इवेनेंट में काफी लोग आपके हेयर स्टाइल को बाकि लोगों के हेयर स्टाइल के साथ कंपेयर करते है। यदि उन्हें आपकी हेयर स्टाइल पसंद आती है, तो वह डायरेक्ट आपको हेयर स्टाइल के लिए बुक कर सकते हैं, और अपने दोस्तों को आपका रिफरेंस भी दे सकते हैं।
    3. हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।
    4. हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके नाम और आपके काम के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाते हैं।
    5. हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपके सोशल मीडिया के फोलोवर्स बढ़ते है।
    6. यदि आप हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेते हैं, तब कंपटीशन में स्थान पाने के लिए प्रेक्टिस करते हैं… और प्रेक्टिस से ही हेयर स्टाइलर का हाथ साफ होता है।
    7. कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से नए ट्रेंड के हेयर स्टाइल के बारे में पता चलता है।
    8. कंपटीशन में हेयर स्टाइल करने के लिए समय सीमा होती है। इसका फायदा यह है कि आप कम समय में परफेक्ट हेयर स्टाइल बना सकते है।
    9. कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से कंटेंट भी स्ट्रोग होते हैं, जिससे आपका वर्क देखकर आपको अच्छे लेवल पर वर्क भी मिल सकता है।

    आईबीई अवार्ड 2023 

    इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े ईवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 18 जुलाई 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे।

    IBE Award 2023
    Makeup Competition

    आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स  का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा।

    क्या ओरेन एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Orane Academy provide placements?

    इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा। यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।

    इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।

    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए कौन सा करें कोर्स :-

    1. Master in Makeup and Hairstyling Course
    2. Diploma in Makeup and Hair Styling Course
    3. Master in Hairdressing Course

    स्टूडेंट प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए यह सभी कोर्सेज कर सकते हैं। इन कोर्सेज को किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

    इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब के लिए लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकट :-

    अगर आप इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब के IBE का सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो कोर्स करने के बाद सबसे पहले BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट ( https://staging.becomebeautyexpert.com/) पर जाएँ या फिर दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क करें।

    IBE के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एक्जाम देने के बाद स्टूडेंट को 7 दिन के अंदर सर्टिफिकट मिल जाएगा। स्टूडेंट चाहें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करते इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब पा सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद 100% इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब पा सकते हैं।

    आईबीई अवॉर्ड 2023 हेयर स्टाइलिंग कंपिटिशन में पार्टि करने के बैनिफिट

    1. पहले, दूसरे और तीसरे उपविजेता को ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह ट्रॉफियां सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों दिया जाएगा।
    2. पहले 50 पार्टिसिपेट को गुडी बैग दिए जाएंगे।
    3. सभी पार्टिसिपेट को सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों ट्रॉफी दी जाएगी और प्रिंस नरूला के साथ सभी पार्टिसिपेट की फोटो खींची जाएगी।
    4. सभी पार्टिसिपेट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर के हाथों सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
    5. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा डिजिटल मीडिया कवरेज होगी। इससे आपके वर्क की मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने डिजिटल के जरिए से होगी।
    6. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा प्रिंट मीडिया कवरेज होगी।  इससे आपकी मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने प्रिंट मीडिया के जरिए से होगी।
    7. सभी पार्टिसिपेट को ऑनलाइन ब्राइडल मैगजीन में अपना पेज आर्टिकल मिलेगा।
    8. सभी मेकअप आर्टिस्ट को हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी करवाई जाएगी।
    9. सभी मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट को 1 मिनट की वीडियो मिलेगी।
    10.  सभी पार्टिसिपेट्स को और उनके मॉडल को फुड के 2 पास मिलेंगे। 

    इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉले करें।

    मोबाइल नंबर:- 8595172415 

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- हेयरस्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट क्या है ?

    उत्तर :- हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपको अपना टेलेंड साबित करने का मौका मिलता है। इवेनेंट में काफी लोग आपके हेयर स्टाइल को बाकि लोगों के हेयर स्टाइल के साथ कंपेयर करते है। यदि उन्हें आपकी हेयर स्टाइल पसंद आती है, तो वह डायरेक्ट आपको हेयर स्टाइल के लिए बुक कर सकते हैं, और अपने दोस्तों को आपका रिफरेंस भी दे सकते हैं। हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके नाम और आपके काम के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाते हैं।

    प्रश्न :- हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

    उत्तर :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स के लिए स्टूडेंट Master in Makeup and Hairstyling Course, Diploma in Makeup and Hair Styling Course ,Master in Hairdressing Course कर सकते हैं। यह कोर्सेज प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट है।

    प्रश्न :- आईबीई अवार्ड 2023 में किसके साथ मिलकर यह फंक्शन किया गया था ?

    उत्तर :- आईबीई अवार्ड 2023 का आयोजन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ में मिलकर किया गया था। इस आईबीई अवार्ड 2023 के फंक्शन के चीफ गेस्ट प्रिंस नरूला थे। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 2 स्टूडेंट ने अवार्ड भी जीता था।

    प्रश्न :- हेयर स्टाइलर बनने के बाद करियर ऑप्शन क्या है ?

    उत्तर :- हेयर स्टाइलर के तौर पर आप किसी भी ब्यूटी पार्लर या सैलून में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं। प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर बनने के बाद आप खुद का सैलून भी ओपन कर सकते हैं। हेयर स्टाइलर के रूप में आप किसी भी सेलिब्रिटी के परमानेंट हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।

  • मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट । Benefits of Participating in Makeup Competition

    मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट । Benefits of Participating in Makeup Competition

    वैसे तो अब मेकअप करने के लिए किसी ओकेशन की जरूरत नहीं होती है। हर कोई नॉर्मल दिनों में भी मेकअप करना पसंद करते ही हैं। जाहिर है जब लोगों को मेकअप करवाना और करना इतना पसंद आ रहा है, तो मार्केट में मेकअप आर्टिस्टों की डिमांड हाई ही होती जा रही होगी।

    IBE Award 2023
    Makeup Competition

    प्रोफेशनल मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद अपने करियर को किस प्रकार ऊंचाई पर पहुंचाएं, उसके लिए आप मेकअप कंपटीशन एक बहतरीन मंच हैं, यहां आप पार्टिसिपेट करके अपने करियर को ऊंचाई पर पहुंचा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद कंपटीशन से क्या मतलब होगा, तो आज हम आपको इस पूरे लेख में यह ही बताएंगे कि आप मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेते हैं, तो इसके क्या फायदे होते हैं।

    मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद करियर

    मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आपके पास कई ऑप्शन्स ऑपन हो जाते हैं, जिससे आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। जैसे-

    1. मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप किसी भी ब्यूटी पार्लर या सैलून में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
    2. प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आप खुद का पार्लर भी ओपन कर सकते हैं।
    3. मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप किसी भी सेलिब्रिटी के परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
    4. मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप बॉलीबुड से लेकर हॉलीबुड तक में एंट्री ले सकते हैं।
    5. मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद किसी भी यूटूबर के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

    मेकअप आर्टिस्ट कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेने के बेनिफिट

    1. मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपको अपना टेलेंड साबित करने का मौका मिलता है।
    2. इवेंट में काफी लोग आपके मेकअप को बाकि लोगों के मेकअप के साथ कंपेयर करते है। यदि उन्हें आपका मेकअप पसंद आता है, तो वह डायरेक्ट आपको मेकअप के लिए बुक कर सकते हैं, और अपने दोस्तों को आपका रिफरेंस भी दे सकते हैं।
    3. मेकअप कंपटीशन आपके अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।
    4. मेकअप कंपटीशन आपके नाम और आपके काम के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाते हैं।
    5. मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपके सोशल मीडिया के फोलोवर्स बढ़ते है।
    6. यदि आप मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेते हैं, तब कंपटीशन में स्थान पाने के लिए प्रेक्टिस करते हैं… और प्रेक्टिस से ही मेकअप आर्टिस्ट का हाथ साफ होता है।
    7. कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से नए ट्रेंड के मेकअप के बारे में पता चलता है।
    8. कंपटीशन में मेकअप करने के लिए समय सीमा होती है। इसका फायदा यह है कि आप कम समय में परफेक्ट मेकअप कर सकते है।
    9. कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से कंटेंट भी स्ट्रोग होते हैं, जिससे आपका वर्क देखकर आपको अच्छे लेवल पर वर्क भी मिल सकता है।

    आईबीई अवार्ड 2023 

    इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े ईवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 18 जुलाई 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा।

    कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कौन-सी है? । Which is the best beauty academy in Kolkata?

    जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट । Benefits of Participating in Makeup Competition 13

    आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजिटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे।

    जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा। यदि आप मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो मेकअप कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।

    इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।

    आईबीई अवॉर्ड 2023 मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट

    1. पहले, दूसरे और तीसरे उपविजेता को ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह ट्रॉफियां सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों दिया जाएगा।
    2. पहले 50 पार्टिसिपेट को गुडी बैग दिए जाएंगे।
    3. सभी पार्टिसिपेट को सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों ट्रॉफी दी जाएगी और प्रिंस नरूला के साथ सभी पार्टिसिपेट की फोटो खींची जाएगी।
    4. सभी पार्टिसिपेट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर के हाथों सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
    5. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा डिजिटल मीडिया कवरेज होगी। इससे आपके वर्क की मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने डिजिटल के जरिए से होगी।
    6. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा प्रिंट मीडिया कवरेज होगी।  इससे आपकी मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने प्रिंट मीडिया के जरिए से होगी।
    7. सभी पार्टिसिपेट को ऑनलाइन ब्राइडल मैगजीन में अपना पेज आर्टिकल मिलेगा।
    8. सभी मेकअप आर्टिस्ट को हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी करवाई जाएगी।
    9. सभी मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट को 1 मिनट की वीडियो मिलेगी।
    10. सभी पार्टिसिपेट्स को और उनके मॉडल को फुड के 2 पास मिलेंगे। 

    इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉले करें।

    मोबाइल नंबर:- 8595172415

  • कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कौन-सी है? । Which is the best beauty academy in Kolkata?

    कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कौन-सी है? । Which is the best beauty academy in Kolkata?

    क्या आप पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहते है। अपने शहर से ही ब्यूटी पार्लर कोर्स करने का प्लान कर रहे है। अपने शहर की बेस्ट ब्यूटी एकेडमियों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं? तो आज हम इस आर्टिकल में इसी सब के बारे में बताएंगे कि कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कौन कौन-सी है?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कौन-सी है? । Which is the best beauty academy in Kolkata? 16

    आप कहां-कहां से ब्यूटीशियन कोर्स करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते है। चलिए उससे पहले यह जानते है कि ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में…

    ब्यूटीशियन कोर्स

    ब्यूटीशियन कोर्स को आप दूसरे शब्दों में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कह सकते है। बता दें, कॉस्मेटोलॉजी शब्द ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। इसका मतलब होता है सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल होना। यह प्रक्रिया एक प्रकार का विज्ञान ही कहलाता है। लोगों को इस प्रक्रिया से खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का नेल कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is the Vlcc Academy Nail course? What is the course fee and duration? In Hindi

    बता दें, तरह-तरह की ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विसस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप, नेल्स और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाता है।

    चलिए अब यह जानते हैं, कि ब्यूटी पार्लर कोर्स में कौन-कौन से कोर्स कवर होते है।

    1. मेकअप कोर्स

    ब्यूटीशियन कोर्स के दौरान मेकअप कोर्स की भी ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बताया जाता है।

    आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है? | What is taught in the Eyelash Lifting Course?

    कोर्स के दौरान कलर थ्योरी, स्क्रिन के प्रकार, टोन इत्यादि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। जिससे आप नॉर्मल पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप तक करने में परफेक्ट हो जाते है।

    2. हेयर कोर्स

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में हेयर कोर्स के बारे में भी बताया जाता है। इसमें भी बेसिक से लेकर एडवांस हेयर कोर्स के बारे में बताया जाता है। जैसे- हेयर स्टाइलिंग, हेयर कलर, हेयर कटिंग, ब्राइडल हेयर स्टाइल आदि।

    3. स्किन कोर्स

    इस कोर्स में स्किन कोर्स के बारे में भी बारिकी से जानकारी दी जाती है। जैसे- झुर्रियों, धब्बों, मुंहासों के निशान और त्वचा से संबंधित दाग धब्बों को हटाना, मसाज, फेशियल इत्यादि। बता दें, अन्य भाषा में इस कोर्स को डर्माटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स के बाद आप स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते है।

    4. नेल कोर्स

    कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए कोर्स में मैनीक्योर-पैडीक्योर, नेल्स की साफ-सफाई से लेकर उनको गुड लुकिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। साथ ही नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक के बारे में सीखाया जाता है।

    ब्यूटीशियन कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    यदि आप ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख से लेकर 5 लाख तक की होती है। वहीं इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

    ब्यूटीशियन कोर्स के बाद करियर अपॉर्चुनिटी

    1. ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद आप किसी भी पार्लर में जॉब कर सकते है। या फिर आप चाहें तो आप फ्रीलांसर वर्क भी कर सकते है।
    2. आप खुद का पार्लर खोलना चाहते हैं, तो आप इसमें मेकअप, हेयर, नेल   आदि की सर्विंसस दे सकते है।
    3. ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद किसी भी ब्यूटी एकेडमी में आप कॉस्मेटोलॉजिस्ट की जॉब कर सकते है।
    4. विदेश में जाकर भी ब्यूटीशियन के रूप में वर्क कर सकते है। उसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल ब्यूटीशियन कोर्स करना होगा।

    यहां हमने ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस आदि के बारे में बात की। अब हम कोलकाता की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।

    कोलकाता की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी

    1. VLCC Institute
    2. Lakme Academy
    3. Orane International School of Beauty
    4. Christine Valmy International Academy of Beauty
    5. Keya Seth College Of Beauty

    1. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट कोलकाता

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute कोलकाता की ब्यूटी एकेडमी की लिस्ट में टॉप 1 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    एड्रेस:- Building No 41/2B, Second Floor, Bhawanipur, Near Jai Hind Dhaba, Sarat Bose Road, Kolkata, West Bengal 700020.

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

    2. लेक्मे एकेडमी, कोलकाता

    यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    एड्रेस- Azimganj House, 3rd Floor, 7, Camac Street, Kolkata, West Bengal 700017.

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

    3. ओरेन एकेडमी कोलकाता

    आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 3 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

    अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    एड्रेस- Second Floor, Kanak Building, Premises No, 41, Jawaharlal Nehru Rd, Opp. Jeevan Deep, Kolkata, West Bengal 700071.

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

    4. क्रिस्टीन वाल्मी इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ ब्यूटी कोलकाता

    आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है, तो कोलकाता में यह क्रिस्टीन वाल्मी इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ ब्यूटी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप कोर्स करते हैं, तो किसी ड्यूरेशन 1 महीने से लेकर 2 साल तक की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस लगभग 5 से 6 लाख तक की होती है। यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है।

    टाइमलैस एथेस्टिक- परमानेंट मेकअप क्लीनिक: कोर्सेस एंड फीस । Timeless Aesthetics – A permanent Makeup Clinic : Course and Fee Details

    अगर आप क्रिस्टीन वाल्मी इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    एड्रेस: 9, Syed Amir Ali Avenue, 5Th Floor, Park Circus, Ballygunge, Beniapukur, Kolkata, West Bengal 700017.

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

    5. केया सेठ कॉलेज ऑफ ब्यूटी कोलकाता

    आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है, तो कोलकाता में यह एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। यहां से आप कोर्स करते हैं, तो किसी ड्यूरेशन 1 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख से लेकर 6 लाख तक है। यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप केया सेठ कॉलेज ऑफ ब्यूटी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    एड्रेस: Address:61, Satish Mukherjee Road, (Behind Kalighat Tram Depot), Kolkata, West Bengal 700026.

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827.

    यहां हमने कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से ब्यूटीशियन या ब्यूटी कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की ब्यूटीशियन एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का कोर्स सीखाया जाता है और वहां की ब्यूटीशियन एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट ब्यूटीशियन बनाते है। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताते हैं। जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।

    यहां हमने कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के बारे में बात की। साथ-ही-साथ हमने दिल्ली-एनसीआर की भी बेस्ट ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में जानकारी दी। यदि आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं, तो आज ही ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में वीजिट करें और अपना रजिट्रेशन करवाएं।

    ब्यूटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट अगर एक प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।

    इंडिया के टॉप 5 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर ए क्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    एलटीए एकेडमी, मुंबई

    एलटीए एकेडमी भी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं कोर्स ड्यूरेशन 1 साल का है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। वहीं यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    Pathare Building, Gokhale Road, Naupada, Thane West, near Kalrashukla Classes, Mumbai, Maharashtra 400602, India

    WEB:- www.ltaschoolofbeauty.com

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

  • प्रिंस नरूला का जीवन परिचय । Prince Narula Biography

    प्रिंस नरूला का जीवन परिचय । Prince Narula Biography

    भला प्रिंस नरूला को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, रियलटी शो से लेकर टेलीविजन शो तक प्रिंस नरूला का खुमार कहीं-न-कहीं छाया ही रहता है। ऐसे में आज हम प्रिंस नरूला के बारे में जानेंगे। उनके जीवन परिचय से रूबरू होंगे, तो चलिए प्रिंस नरूला के शुरुआती करियर, लव लाइफ और उनके स्ट्रग्लर के बारे में जानते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    प्रिंस नरूला का जीवन परिचय । Prince Narula Biography 20

    प्रिंस नरूला का जन्म 24 नवंबर 1990 को चंडीगढ़, मोहाली इंडिया में हुआ है। फिलहाल, प्रिंस मुंबई शहर में रहते है। प्रिंस के पिता का नाम जोगिंदर पाल नरूला है और उनकी मां का नाम आशा नरूला है। प्रिंस के एक बड़े भाई है, जिनका नाम हैं बॉबी नरूला है।

    प्रिंस नरूला की शिक्षा

    प्रिंस नरूला ने अपनी स्कूलिंग चंडीगढ़ बैप्टिस्ट स्कूल से की थी। प्रिंस को पहले से ही कैमरा के आगे काम करना था, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद रियलिटी शो में भाग लेना शुरू कर दिया और मॉडलिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया।

    प्रिंस नरूला अफेयर

    प्रिंस नरूला के निजी जीवन की बात करें, तो इनका निजी जीवन काफी चर्चा भरा रहा है। प्रिंस नरूला की पत्नी का नाम युविका चौधरी है, जो कि एक एक्ट्रेस है। युविका चौधरी ने कई सारी मूवीज में काम किया है।

    वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स की डिटेल्स। Details of Vlcc Academy Nutrition and Dietetics Course

    युविका और प्रिंस दोनों ही बिगबॉस में मिले थे, जिसके बाद वहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई और 12 अक्टूबर 2018 को दोनों ने मुंबई के जुहू में सन एंड सैंड होटल में शादी की। वहीं, शादी करने से पहले प्रिंस नरूला का अफेयर नोरा फतेही के साथ भी रहा है। इन दोनों की मुलाकात भी बिगबॉस हाउस में ही हुई थी।

    प्रिंस नरूला का करियर

    प्रिंस टीवी के एक पॉपुलर पर्सनालिटियों में से एक है। प्रिंस को बचपन से ही कुछ बड़ा करने की चाहत थी। उन्होंने साल 2014 में हुए मिस्टर पंजाब कंपटिशन में पार्टिसिपेट किया था और वह इस कंपटीशन में पहले रनर अप रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले Mtv के रियलिटी शो रोडीज़ X2 में पार्टिसिपेट किया था, जिसके बाद वह इस शो के विनर भी रहे।

    आप हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं ? | How can you become a Hydra Facial Skin Treatment Expert?

    शो में विनर होने के बाद उन्हें बहुत ही ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली और लोगों ने उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद भी किया। इसके बाद उन्होंने 2 रियलिटी शो और भी किए और उसमें भी वह विनर बने थे, जिसमें एक बिगबॉस सीजन 9 और एक MTV Splitsvilla 8 भी है।

    रियलिटी शो करने के बाद प्रिंस साल 2016 में जुलाई में एक टीवी शो बड़ो बहु में नज़र आए थे। इस टीवी सीरियल में उन्होंने लीड रोल में काम किया था और उन्होंने इसमें एक पहलवान का रोल निभाया था। यह शो साल 2018 में खत्म हुआ। इसके बाद साल 2018 में प्रिंस को &TV के दूसरे शो लाल इश्क़ में युविका चौधरी के साथ आर्यन के रोल में देखा गया था, जिसके बाद साल 2018 में कलर्स के सबसे फेमस सीरियल शो नागिन में शाहनवाज के रोल में भी नजर आए। इसी के साथ प्रिंस नरूला ने टीवी के कुछ और शो जैसे: साल 2016 में बॉक्स क्रिकेट लीग 2, कॉमेडी नाइट्स बचाओं, प्यार तूने क्या किया में एक होस्ट के लिए काम किया था।

    प्रिंस नरूला की पसंद

    प्रिंस के फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार है और उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला है। इसी के साथ उनकी पसंदीदा मूवी फ़ास्ट एंड फुरियस है।

    प्रिंस नरूला को जॉनी फ्लॉइड, रिहाना और जस्टिन बीबर के गाने भी बहुत ही पसंद है। उन्हें लंदन और गोवा जाना बहुत ही पसंद है। प्रिंस का पसंदीदा कलर लाल, काला और सफेद है।

    अवार्ड

    रियलिटी शो के विजेता बनने के साथ ही साथ प्रिंस को साल 2018 में युविका चौधरी के साथ सबसे अच्छे जोड़े की केटेगरी में ‘दादा साहेब फालके एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

    आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट बने प्रिंस नरूला

    इंडिया के दो टॉप ब्यूटी इस्टिट्यूट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एंड इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजित कर रहे हैं, जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    प्रिंस नरूला का जीवन परिचय । Prince Narula Biography 21

    विनर आर्टिस्ट को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं।

    तो दोस्तों ये थी प्रिंस नरूला के जीवन से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी।

  • क्या ओरेन एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Orane Academy provide placements?

    क्या ओरेन एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Orane Academy provide placements?

    बॉडी मसाज या थेरेपी की बात करें, तो सबसे पहले नाम ओरेन का आता है। ऐसे में परफेक्ट ब्यूटीशियन अगर किसी को बनना होगा, तो वह सबसे पहले ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का चयन करेगा। मगर एक चिंता तो हर स्टूडेंट्स को खाई जाती है कि क्या कोर्स करने के बाद उसकी जॉब लगेगी? अगर उसकी जॉब नहीं लगी तो उसके करियर का क्या होगा?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    क्या ओरेन एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Orane Academy provide placements? 24

    ऐसे में आज के आर्टिकल का टॉपिक भी हमने यह भी चुना, जिससे आपकी परेशानी को हम पूरी तरह से खत्म कर सकें। तो चलिए ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में जानते है साथ ही ओरेन एकेडमी के प्लेसमेंट के बारे में जानते है। 

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेच है।

    यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है। यहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल, स्पा, मेहंदी आदि से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यहां सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेंड होते है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्स करने के फायदे

    1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। तो आप किसी भी शहर में रहकर इस एकेडमी में आराम से कोर्स कर सकते है।
    2. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी ट्रेनर्ड होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से ब्यूटी कोर्सेस के बारे में बताते है।
    3. यहां से कोर्स करने के बाद आपको जॉब सर्च करने में परेशानी होती है। इस एकेडमी के नाम और आपके काम दोनों से ही आपको जल्दी-जल्दी वर्क मिलता है।
    4. यहां के कोर्सेस की ड्यूरेशन ज्यादा टाइम की नहीं होती है, तो आप कम समय में जल्दी कोर्सेस कंप्लीट करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
    5. यहां से कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी जॉब्स कर सकते है। विदेश में जॉब करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको यहां से इंटरनेशनल कोर्स का सार्टिफिकेशन लेना होगा, उसके बाद आप आराम से कोर्स कर सकते है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांचेच का प्लेसमेंट कोर्स के साथ-साथ ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी ब्रांच का प्लेसमेंट काफी ठीक है और किसी भी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है। जिन ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है, उनमें भी कुछ कोर्सेस के लिए ठीक है कुछ कोर्सेस के लिए खराब है।

    जैसे- ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट हर ब्रांच के लिए बहुत खराब है। लेकिन स्किन कोर्स के लिए ओरेन इंटरनेशनल की कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है। ऑउट ऑफ दिल्ली-एनसीआर ओरेन इंटरनेशनल ब्रांच की एकेडमियों का प्लेसमेंट बहुत खराब है। इसलिए ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप कोर्स करने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली-एनसीआर की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का चुनाव करें। ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी स्किन कोर्स और कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए बहुत अच्छी एकेडमी मानी जाती है।

    यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में और ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाती है या नहीं इसके बारे में बात की। चलिए अब हम इंडिया की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।

    भारत की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी

    1. Meribindiya International Academy, Noida
    2. VLCC Institute, Preet Vihar, Delhi
    3. Lakme Academy, Lajpat Nagar, Delhi
    4. Shahnaz Husain Beauty Academy

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा

    यह एकेडमी भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी में आती है। भारत में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंजीनियर माही मैम और इंजीनियर संजू सर ने अपनी लाखों रूपए की जॉब छोड़कर स्टार्ट किया था। इनका ऐम यूथ को हाई क्वॉलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराना है। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कोई कॉमप्रोमाइज नहीं किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    एएएफटी स्कूल ऑफ फेशन एंड डिजाइन की कोर्स और फीस क्या है? | Courses & Fees of AAFT School of Fashion and Design

    बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 3 साल (2020, 2021, 2022) से  इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।

    इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। पूरे इंडिया से बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    टाइमलैस एथेस्टिक- परमानेंट मेकअप क्लीनिक: कोर्सेस एंड फीस । Timeless Aesthetics – A permanent Makeup Clinic : Course and Fee Details

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है।

    अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के मेकअप कोर्स की डिटेल्स । Details of Orane International Beauty Academy Makeup Course

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

    ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के हेयर कोर्स की डिटेल्स। Details of Orane International Beauty Academy Hair Course

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    4. शहनाज हुसैन एकेडमी

    शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करते हैं, तो 6 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इस कोर्स को करने में 1 साल का समय लगेगा। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Vlcc Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi

    अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी का पता :-

    2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)

    WEB: https://shahnaz.in/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है इस बारे में बात की। साथ ही हमने भारत की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमियों के बारे में भी बात की। आप एडमिशन लेने के लिए आज ही ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में वीजिट करें।

  • हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून & एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Headmasters Premium Salon & Academy : Course Details

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून & एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Headmasters Premium Salon & Academy : Course Details

    यदि आप पंजाब में रहते है और यहां से ही ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहते हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको यहां की बेस्ट एकेडमी से रूबरू करवाएंगे। बता दें, ब्यूटीशियन कोर्स करियर प्रेक्टिकल से लेकर करियर बनाने तक में काफी मददगार होता है।

    इस कोर्स को करके आप अपना बहतरीन करियर बना सकते है और अपने करियर में काफी आगे तक बढ़ सकते है। इस कोर्स को करने के लिए हर साल युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। और ज्यादातर युवा इंटरनेट और अपने आस-पास की एकेडमी में इस कोर्स की डिटेल्स पाने के लिए इधर-उधर घुमते रहते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून & एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Headmasters Premium Salon & Academy : Course Details 27

    ऐसे में आप सबकी परेशानियों को दूर करने के लिए हम इस लेख के जरिए से एक ऐसी एकेडमी की डिटेल्स देंगे, जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स करके अपने करियर में पंख लगा सकते है। इस एकेडमी का नाम है हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून&एकेडमी। तो दोस्तो हमारे साथ इस लेख को अंत तक पढ़े और इस कोर्स की पूरी डिटेल्स भी जाने और यदि आपको यह एकेडमी पसंद आए तो जरूर इस एकेडमी में रजिट्रेशन करवाएं। चलिए सबसे पहले जानते है हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी क्या है?

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी

    यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमियों में से एक है। हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी की शुरुआत पंजाब के पटियाला शहर में हुई है। यह एकेडमी इंटरनेशनल स्तर की एकेडमी है।

    लेक्मे एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Beautician course? What is the course fee and Duration? In Hindi

    इंड्रस्टी में हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी 20 साल से ज्यादा वर्षों में 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्रस को कोर्स करवाए हैं।

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के कोर्सेस

    इस एकेडमी से आप सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है।

    1. Hair Course
    2. Aesthetics Course
    3. Cosmetology Course
    4. Nail Course
    5. Skin Course
    6. Makeup Course

    1. हेयर कोर्स

    पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन हेयर

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बारे में सीखाया जाता है। जैसे-

    बेसिक लेवल कोर्स

    1. प्रोफेशनल एथेस्टिक्स
    2. हाईजीन& सेनीटाइजेशन
    3. स्टेज ऑफ हेयर
    4. प्रीमेच्युर ग्रे हेयर
    5. डेमेजड हेयर
    6. टाइप्स ऑफ शैंपू एंड कंडीशनर
    7. ब्लो डाय होल्डिंग
    8. आयरन
    9. बेसिक हेयर कट्स
    10. थ्योरी एंड प्रोसड्यूर ऑफ हेयर स्पा
    11. स्टाइलिंग प्रोडेक्ट नॉलेज
    12. ऑपन हेयर स्टाइल्स विथ साइड स्वैप
    13. मैस वन
    14. हाइलाइटर्स
    15. ग्लोबल
    16. अंडरस्टेनडिंग ऑफ पर्म

    एडवांस लेवल कोर्स

    1. सैलून एथिक्स
    2. हेल्दी सेफ्टी
    3. क्रीमपिंग
    4. मैगी कर्ल्स
    5. डिफरेंट टेक्नीक्स ऑफ ब्लो ड्राइयर
    6. एडवांस हेयर कट्स
    7. एडवांस हेयर स्टाइलिंग
    8. डिफरेंट टेक्निक्स ऑफ पर्म बिंडिंग टेक्नीक्स
    9. रिबॉन्डिंग
    10. ग्लोबल कलर विथ हाइलाइट्स
    11. एडवांस हेयर ट्रीटमेंट्स
    12. रूट टच अप विथ फैशन शैड
    13. थर्मल स्टाइलिंग
    14. हेयर स्पा
    15. डेमो एंड थ्योरी ऑफ पर्म

    2. मेकअप कोर्स

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 4 महीने तक की होती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Vlcc Academy’s Beautician course? What is the course fee and duration? In Hindi

    स्टूडेंट्स को इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की कई चीज़े सीखाई जाती है। जैसे:-

    बेसिक लेवल मेकअप

    1. टूल्स नॉलेज
    2. डिफरेंट टाइप्स ऑफ आईलाइनर
    3. डे सेल्फ मेकअप
    4. डे पार्टी मेकअप
    5. इवनिंग पार्टी मेकअप
    6. कॉकटेल
    7. इंगेजमेंट मेकअप
    8. ग्रुम मेकअप
    9. करेटिव मेकअप

    प्रोफेशनल मेकअप

    1. एचडी मेकअप
    2. ब्राइडल मेकअप
    3. रिसेप्शन मेकअप
    4. पोर्टफोलियो मेकअप
    5. मीडिया मेकअप
    6. एयरब्रश मेकअप
    7. हेयर स्टाइल्स
    8. रसियन हेयर स्टाइल्स
    9. डिफरेंट टाइप्स ऑफ आई मेकअप

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

    यदि आप हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की होती है। वहीं इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 महीने की होती है। एस्थेस्टिक कोर्स की फीस लगभग 60 हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की बात करें तो इस कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 2 लाख तक की होती है।

    वहीं इस कोर्स की अवधि 1 साल तक की होती है। नेल कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 1 मंथ तक की होती है। हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की फीस लगभग 35 हजार से लेकर 50 हजार तक की होती है। स्किन कोर्स की फीस 80 हजार से लेकर 1 लाख तक की होती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने से लेकर 6 महीने तक होती है। मेकअप कोर्स की बात करें, तो इस कोर्स की अवधि 3 से 4 महीने तक की होती है। हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख तक की होती है।

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी की ब्रांच

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी की एक लुधियाना, पाटियाला समेत पंजाब, हरियाणा और देश के कई हिस्सों में स्थित है। नीचे हम इस एकेडमी के एड्रेस की जानकारी देते है।

    एड्रेस- SCO- 81- 82 , 2nd Floor, Above Yes Bank, Leela Bhawan, Patiala, Punjab 147001.

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

    हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी का प्लेसमेंट

    यदि आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो बता दें, मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट की प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। और बात रही बाकी कोर्सेस के प्लेसमेंट की तो यहां से ज्यादतर स्टूडेंट्स का प्लेसमेट्स करवाया जाता है। बाकि के स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है।

    यहां हमने पंजाब की हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून&एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप हाईली प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की लेटेस्ट ट्रेंड की नॉलेज दी जाती है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है।

    यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में और जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाती है या नहीं इसके बारे में बात की। चलिए अब हम इंडिया की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप हेयर कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।

    हेयर ड्रेसिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ करियर बना सकते हैं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है।

    इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लोरियल एकेडमी

    लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    AddressJ6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad)

    यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।

    www.enrichbeauty.com

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

    उत्तर :- इस एकेडमी से आप सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है।
    Hair Course
    Aesthetics Course
    Cosmetology Course
    Nail Course
    Skin Course
    Makeup Course

    प्रश्न :- हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?

    उत्तर :- हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनली ट्रेनर नहीं है। ऐसे में यहां कोर्स करते समय स्टूडेंट को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है।

    प्रश्न :- हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

    उत्तर :- हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट दिया जाता है और इंटर्नशिप यहां नहीं दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट को इंटर्नशिप खुद से ही ढूंढनी पड़ती है।

    प्रश्न :- हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के एक बैच में कितने स्टूडेंट को ट्रेनिग दिया जाता है ?

    उत्तर :- हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में यहां स्टूडेंट को सिखने में प्रॉब्लम होती है साथ ही ट्रेनर के फोकस भी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।

  • क्या जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Jawed Habib Academy provide placements?

    क्या जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Jawed Habib Academy provide placements?

    हेयर कट, हेयर स्टाइल, हेयर कलर बालों से जुड़ें किसी भी काम के बारे में बात करें, तो सबसे पहले हर किसी भी ज़ुबान पर जाबेद हबीब एकेडमी का नाम। ऐसे में भला कोई क्यों ना चाहें वो इनकी एकेडमी से हेयर कोर्स करके बहतरीन हेयर ड्रेसर, हेयर स्टाइलर बन सकें। जाबेद हबीब एकेडमी में तो हर कोई कोर्स करना विचार करता ही है, मगर कई लोगों को यह चिंता सताती है कि कोर्स के बाद उसका प्लेसमेंट हो जाएगा ना?

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    क्या जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Jawed Habib Academy provide placements? 30

    अगर नहीं हुआ तो कहीं उसका करियर शुरू होने से पहले खत्म तो नहीं हो जाएगा? क्या आप भी अपनी इसी टेंशन में पड़े? यदि हां तो आज हम आपको इस पूरे आर्टिकल में यह बताएंगे कि जाबेद हबीब एकेडमी क्या है? और यहां से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट्स होता है कि नहीं? तो आइए जानते हैं:-

    जाबेद हबीब एकेडमी

    जाबेद हबीब एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप Etc. बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते है।

    जाबेद हबीब एकेडमी के कोर्स करने के फायदे

    1. जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांच देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। तो आप किसी भी शहर में रहकर इस एकेडमी से कोर्स कर सकते है।
    2. जाबेद हबीब एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी ट्रेनर्ड होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से हेयर कोर्स के बारे में बताते है।
    3. यहां से कोर्स करने के बाद आपको जॉब सर्च करने में परेशानी होती है। इस एकेडमी के नाम और आपके काम दोनों से ही आपको जल्दी-जल्दी वर्क मिलता है।
    4. यहां के कोर्सेस की ड्यूरेशन ज्यादा टाइम की नहीं होती है, तो आप कम समय में जल्दी कोर्सेस कंप्लीट करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
    5. यहां से कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी जॉब्स कर सकते है। विदेश में जॉब करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको यहां से इंटरनेशनल कोर्स का सार्टिफिकेशन लेना होगा, उसके बाद आप आराम से कोर्स कर सकते है।

    जाबेद एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?

    जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांचेच का प्लेसमेंट कोर्स के साथ-साथ ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी ब्रांच का प्लेसमेंट काफी ठीक है और किसी भी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है। जिन जाबेद हबीब ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है, उनमें भी कुछ कोर्सेस के लिए ठीक है कुछ कोर्सेस के लिए खराब है।

    भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या हैं? | Career Opportunities after doing an Eyelash Lifting Course in India

    जैसे- जाबेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट हर ब्रांच के लिए बहुत खराब है। लेकिन हेयर कोर्स के लिए जाबेद हबीब की कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है। ऑउट ऑफ दिल्ली-एनसीआर जाबेद हबीब ब्रांच की एकेडमियों का प्लेसमेंट बहुत खराब है। इसलिए जाबेद हबीब एकेडमी से आप कोर्स करने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली-एनसीआर की जाबेद हबीब एकेडमी चुने। जाबेद हबीब एकेडमी हेयर कोर्स के लिए बहुत अच्छी एकेडमी मानी जाती है।

    यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में और जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाती है या नहीं इसके बारे में बात की। चलिए अब हम इंडिया की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप हेयर कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।

    हेयर ड्रेसिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ करियर बना सकते हैं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है।

    इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लोरियल एकेडमी

    लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    www.lorealprofessionnel.in

    AddressJ6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad)

    यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।

    www.enrichbeauty.com

  • वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स की डिटेल्स। Details of Vlcc Academy Nutrition and Dietetics Course

    वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स की डिटेल्स। Details of Vlcc Academy Nutrition and Dietetics Course

    क्या आप डाइट्रिशियन बनना चाहते हैं? यदि हां तो आज हम आपको इस पूरे लेख में डाइट्रिशियन बनने के लिए किस कोर्स को आप कर सकते है।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स की डिटेल्स। Details of Vlcc Academy Nutrition and Dietetics Course 33

    इस बारे में बताएंगे साथ ही यह भी आपको एक अच्छी एकेडमी के बारे में बताएंगे। इस एकेडमी का नाम है वीएलसीसी एकेडमी… इस एकेडमी के कोर्स, उसकी फीस एंड ड्यूरेशन, प्लेसमेंट्स से लेकर इस एकेडमी की ब्रांच के बारे में भी बात करेंगे। मगर इससे पहले यह जानते है कि न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स क्या है?

    न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स

    न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स में स्टूडेंट्स को फुड, साइंस, डाइड आदि के बारे में बताया जाता है कि बीमारियों में मरीज को क्या खाना चाहिए इस बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप कई जगह जॉब्स कर सकते है।

    जैसे- सर्टिफाइड न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट, क्लिनिकल डाइटिशियन, डायटेटिक टेक्नीशियन, हेल्थ कोच, हेल्थ एडुकेटर एंड कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, होलिस्टिक न्यूटिशियनिस्ट, लाइसेंस्ड न्यूट्रिशियनिस्ट, न्यूट्रिशन स्पेशिलिटिज, रजिस्ट्रर्ड डायटिशियन, रजिस्टर्ड नर्स, रिहैबिलेशन काउंसिल, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट आदि में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है। यहां हमने न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानते है…

    वीएलसीसी एकेडमी

    देशभर में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच है। वीएलसीसी एकेडमी में सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। अगर आप पूरी तरह से फ्रेशर है और ब्यूटी पार्लर में जॉब या फिर खुद का पार्लर खोलना चाहते है, तो इस एकेडमी में जल्दी से एडमिशन ले लें। इनके एक बैच में 20-25 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स

    न्यूट्रिशन कोर्स में आप प्रोफेशनल कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स तक कर सकते है।

    1. प्रोफेशनल कोर्स

    1. डिप्लोमा इन डायटेटिक्स, हेल्थ एंड, न्यूट्रिशन (Diploma in Dietetics, Health and Nutrition (DDHN))

    इसमें न्यूट्रिशन के बारे में, प्रोटीन, वसा, पानी, एनर्जी, विटामिन्स, फुड साइंस, ऑयल, फंक्शनल फुड, डायटेटिक्स के बारे में, फंडामेंटल ऑफ मील प्लानिंग, वेट मैनेजमेंट, डाइड प्लान, आयुर्वेद, योगा, मसाज एंड बॉडी थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 से 1.5 साल की होती है।

    2. सर्टिफिकेशन कोर्स इन वेट मैनेजमेंट एंड स्लिमिंग थेरेपी (Certification Course in Weight Management and Slimming Therapies)

    इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को एनर्जी न्यूट्रिशन, सॉफ्ट स्किल्स, वेट मैनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    2. Certification Course

    1. Certification Course in Child Care Nutrition
    2. Certification Course in Nutrition and Dietetics

    यह दोनों कोर्सेस सार्टिफिकेट कोर्स है। इनकी अवधि 6 माह की है।   

    कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

    वीएलसीसी एकेडमी से यह कोर्स करना है, तो इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 मंथ से लेकर 1.5 इयर तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख तक की हो सकती है।

    न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करने के बाद वीएलसीसी एकेडमी का प्लेसमेंट

    यदि आप इस एकेडमी से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करते हैं, तो न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करने के बाद इस एकेडमी की किसी-किसी ब्रांच में प्लेसमेंट करवाया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी में एडमिशन कैसे लें? । How to get admission in Lakme Academy? In Hindi

    और बात रही इंटर्नशीप की, तो इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। मगर बता दें, इस एकेडमी से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।

    वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच

    VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।

    वीएलसीसी एकेडमी का न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कैसा है?

    यहां न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स अच्छा है, मगर यह कोर्स इतना अच्छा नहीं है, जितना यहां का ब्यूटीशियन कोर्स अच्छा है। ऐसे में यदि आप कोर्स यहां से करते हैं, किसी भी स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है और बात रही प्लेसमेंट्स की 50% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। यदि आप यहां से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करते हैं, तो एक बार ट्रेनर से डेमो जरूर लें ले।

    यहां हमने वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कर सकते है। या आप वहां से बेसिक टू एडवांस न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करके हाइली प्रोफेशनल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स बन सकते है। 

    चलिए अब हम आपको भारत की टॉप 5 न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कर सकते है। 

    भारत की टॉप 5 न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स एकेडमी

    1. Meribindiya International Academy, Noida
    2. VLCC Institute, Delhi
    3. Orane Institute, Delhi
    4. University of Delhi
    5. University of Madra

    1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. वीएलसीसी एकेडमी

    न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के लिए वीएलसीसी एकेडमी भारत की टॉप 2 नंबर पर आती है। इस एकेडमी की डिटेल्स हमने इस लेख में ऊपर दी गई है। 

    भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या हैं? | Career Opportunities after doing an Eyelash Lifting Course in India

    वीएलसीसी एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    3. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी

    न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के लिए ओरेन एकेडमी भारत की टॉप 3 नंबर पर आती है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेनड है। और कोर्स को काफी अच्छी तरह से समझाते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 1.5 इयर तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख तक की हो सकती है। यहां से कोर्स करने के बाद एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप और प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

    जाबेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Jawed Habib Academy’s Hair course? What is the course fee and duration? In Hindi

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    4. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली

    न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत की टॉप 4 नंबर पर आती है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेनड है। और कोर्स को काफी अच्छी तरह से समझाते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 1 इयर तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की हो सकती है। यहां से कोर्स करने के बाद एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है और प्लेसमेंट्स की बात करें, तो यहां से कुछ स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। बाकि स्टूडेंट्स को जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

    दिल्ली में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कहाँ से करें? | Details of Eyelash Lifting Course in Delhi

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    5. यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास

    न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के लिए मद्रास यूनिवर्सिटी भारत की टॉप 5 नंबर पर आती है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेनड है। और कोर्स को काफी अच्छी तरह से समझाते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग  6 महीने से लेकर 1 इयर तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की हो सकती है। यहां से कोर्स करने के बाद एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है और प्लेसमेंट्स की बात करें, तो यहां से कुछ स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। बाकि स्टूडेंट्स को जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

    मद्रास यूनिवर्सिटी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    आज हमने इस आर्टिकल में वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बारे में बात की। साथ ही भारत की टॉप 5 एकेडमी के बारे में भी बात की। जहां से आप न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स की वर्कशॉप ले सकते है। तो न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आज ही वीएलसीसी एकेडमी में वीजिट करें।

  • आप हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं ? | How can you become a Hydra Facial Skin Treatment Expert?

    आप हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं ? | How can you become a Hydra Facial Skin Treatment Expert?

    आखिरकार सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं होता। महिलाएं हो या पुरुष सब यह ही चाहते है कि वह गुड लुकिंग दिखे। ऐसे में महिलाएं अपना रुझान हाइड्रा फेशियल की ओर ज्यादा बढ़ा रही है। जिससे उनकी त्वचा और भी गुड लुकिंग दिखे। ऐसे में क्या आप भी हाइ़ड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट बनना चाहते है? यदि हां तो यह लेख आप जरूर एंड तक पढ़े, जिससे आप वो हर एक चीज जान पाएंगे, जिससे आप एक बहतरीन हाइड्रा फेशियल एक्सपर्ट बन सकते है। बता दें, यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, इसमें आपको सीखने के लिए ज्यादा समय नहीं देना होगा।

    The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
    आप हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं ? | How can you become a Hydra Facial Skin Treatment Expert? 36

    आप इस कोर्स को 1 से 2 दिन में आराम से सीख सकते है। इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा एजुकेशन की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप ग्रेजुएशन के बाद करते है, तो आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहता है। आप चाहे, तो इसे 12वीं के बाद भी कर सकते है। चलिए अब जानते है कि हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट (Hydra Facial Skin Treatment Expert) बनने के लिए आप में कौन कौन-सी स्किल्स होनी चाहिए।

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट (Hydra Facial Skin Treatment Expert) बनने के लिए स्किल्स

    गुड एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन

    क्वॉलिफिकेशन कम हो या ज्यादा इस फील्ड में क्वॉलिफिकेशन की इतनी जरूरी नहीं हैं। लेकिन यदि आप ग्रेजुएटेशन के बाद इस कोर्स को करते है, तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कोर्स में थोड़े टेक्निकल टर्म्स होते है।

    जिसे समझने के लिए आपके पास समझ होनी चाहिए। यदि आप 12वीं पास हैं, तब भी आप इस कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को यह भी सीखाया जाता है कि आप क्लाइंट को किस प्रकार से डील कर सकते है। बता दें, हाइड्रा फेशियल कोर्स करके आप प्रोफेशनल हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट (Hydra Facial Skin Treatment Expert) बन सकते हैं। 

    सही कोर्स का करें चुनाव

    हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट (Hydra Facial Skin Treatment Expert) बनकर आप अपने करियर में चार चांद लगा सकते है, लेकिन उसके लिए आपको सही कोर्स और सही एकेडमी का चुनाव करना रहेगा। हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट बनने के लिए आप हाइड्रा फेशियल का शॉर्ट टर्म कोर्स करें। यह कोर्स स्किन का एडवांस मॉड्यूल हैं। यदि आप एडवांस लेवल स्किन कोर्स की ट्रेनिंग लेते है, तो यह आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहेगा।

    अच्छी एकेडमी जॉइन करें

    आप किस एकेडमी का चुनाव करते हैं यह आप पर निर्भर करता है। मगर आप अच्छी एकेडमी से हाइड्रा फेशियल कोर्स करते है, तो आप एक प्रोफेशनल हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट एक्सपर्ट (Hydra Facial Skin Treatment Expert) बन ही निकलते है। यह एक ऐसा कोर्स हैं, जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद आपको कभी-भी जॉब की कमी नहीं देखने को मिलेगी। बता दें, अच्छी एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि आपको हाईली प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग देते हैं। और प्रोफेशनल एकेडमी के सार्टिफिकेशन की भी मार्केट में ज्यादा वैल्यू दी जाती है।

    प्रोपर ट्रेनिंग के साथ-साथ ऑनलाइन से नॉलेज गैन करें

    कोर्स से आपको नॉलेज और सार्टिफिकेशन मिलेगा। मगर आप ऑनलाइन कई माध्यमों से इस कोर्स की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है, जिससे आपको मन में जो भी डाउट्स होंगे वो धीरे-धीरे क्लियर होते जाएंगे।

    एक्सपीरियंस के लिए अच्छे स्टूडियों में इंटर्नशीप या जॉब करें

    कोर्स के बाद आप एक एक्सपर्ट के रूप मेंं जाने तो जाएंगे, लेकिन अच्छा एक्सपीरियंस पाने के लिए आप हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट (Hydra Facial Skin Treatment Expert) एक्सपर्ट के रूप में किसी भी अच्छे स्टूडियों से इंटर्नशीप जरूर करें। इंटर्नशीप के दौरान आप अपने सीनियर के साथ काम करके काफी कुछ सीख सकते है।

    जितना ज्यादा एक्सपीरियंस रहेगा, उतना ही ज्यादा आपके करियर के अच्छा रहेगा।

    ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें

    इस फील्ड में अपना नाम कमाना हैं, तो आपको अपने हाथों सफाई लानी होगी। आप जितने परफेक्ट होंगे उतनी ही आपकी मार्केट में डिमांड बढ़ेगी। बता दें, आप रोज़ाना लाइव मॉडल पर हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट की प्रेक्टिस करें, जिससे आपकाे हाथों में सफाई आ जाएंगे। और आप क्लाइंट पर हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट करने से घबराएंगे नहीं।

    यदि आप हाइड्रा फेशियल आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में जल्दी-से-जल्दी विजिट करें। और अपने कोर्स का रजिस्ट्रेशन कराएं।

    यहां हमने हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है इस बारे में बात की। बता दें, हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर बहुत बड़ा हब है। यहां काफी अच्छी-अच्छी एकेडमियां है। अब हम दिल्ली-एनसीआर की हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में बात करेंगे। 

    हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने वाली एकेडमी टॉप एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad)

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हाइड्रा फेशियल कोर्स की फ़ीस 55000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 विक है। यह एकेडमी हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के बाद कुछ स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    Zorains Studio Bangalore add:-

    WEB: https://www.zorainsstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    Renuka Krishna Academy Delhi

    Renuka Krishna Academy Delhi भी हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हाइड्रा फेशियल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में हाइड्रा फेशियल कोर्स की फ़ीस 45000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को जॉब और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। वहीं इस एकेडमी के एक साथ 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

    Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

    web :- https://www.renukakrishna.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094