Blog

  • ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । Diploma in Beauty Culture – Full Course and Career Details In Hindi

    ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । Diploma in Beauty Culture – Full Course and Career Details In Hindi

    ब्यूटी उद्योग आने का विचार बना रहे है, तो आज हम आपको ब्यूटी कल्चर कोर्स के बारे में फुल जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे कि आप इस कोर्स के बाद कहां-कहां जॉब्स के लिए एप्लाई कर सकते है। यह कोर्स आपको कभी भी बेरोजगार नहीं होने देगा। हर समय आपके पास इस कोर्स को करने के बाद जॉब्स रहेगी। इस कोर्स की डिटेल्स के साथ-साथ आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमियों के बारे में भी जानकारी देंगे। चलिए शुरुआत करते है।

    ब्यूटी कल्चर कोर्स 

    डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स में स्टूडेंट्स ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, हेयरकट्स, हेयर स्टाइल, हेयर ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स आज के समय में हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । Diploma in Beauty Culture – Full Course and Career Details In Hindi 3

    डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स भारत में सबसे बेस्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेंग अगर आप अपने नजदीक किसी एकेडमी की तलाश में है तो diploma in beauty culture near me सर्च करके ढूंढ सकते है।

    ब्यूटी कल्चर कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    ब्यूटी कल्चर कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। इस कोर्स में स्टूडेंट बेसिक टू एडवांस स्किन साथ ही स्पा थेरेपी के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है।

    बेसिक स्किन कोर्स :-

    Anatomy & Physiology Theory
    Client Management
    1)Client Handling
    2) Client Requirement
    Product knowledges
    Professional Ethics
    Hygiene
    Professional Out Look
    Personality Development
    Sterilization &Sanitation
    Cleansing Process
    Skin Analysis
    1)Type of Skin
    2)Skin disorder
    Mask Ingredients & Their effect
    Nail Anatomy
    Nail Diseases & Disorder
    PH scale & Acid Mantle
    Concept Understanding & Practical
    Bleaching/ D-Tan
    Cleansing Procedure
    Skin Toning & Moisturizing
    Exfoliation / Scrubbing Process
    Streaming / Vapozone Step by step
    Preparation for a Facial

    Advance Skin कोर्स :-

    Professional Out Look
    Personality Development
    Sterilization & Sanitation
    Cleansing Process
    Chemical Ingredients
    Fundamentals of Electricity
    Safety Precautions
    Dangers
    Sterilization
    Working of the Machine
    Motor Points
    Facial Muscles
    Brushing / Brush Sterilization
    Facial Galvanic –Disincrustation / Ionization
    High Frequency – Direct / Indirect
    Facial Faradic + Thermo Herb
    Organic Fruit Facial
    Acne Treatment
    Pigmentation Treatment
    Anti-Ageing Treatment Rica Wax (Full body)
    Brazilian Wax
    Full Body Bleach / D-Tan
    Body Polishing
    Paraffin Wax Manicure / Pedicure

    SPA Therapy :-

    Aroma Oil Therapy
    1)Aroma Oil Therapy Theory
    2)Body Massage Steps
    Swedish Body Massage

    अगर आप भारत के ही किसी बड़े ब्यूटी सैलून में या फिर पार्लर में जॉब करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए कोर्सेज कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट चाहें तो इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्स करके भारत के बाहर विदेशों में भी जॉब कर सकते हैं। विदेशों में ब्यूटी जॉब करने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने स्टूडेंट कोर्स कर सकते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें इंटरनेशनल कोर्स :-

    Master in International Cosmetology COURSE

    Diploma in International Beauty Culture course

    यह दोनों ही इंटरनेशनल कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। इसके साथ ही इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इस दोनों कोर्स में से कोई एक करने पर स्टूडेंट को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

    ब्यूटी कल्चर कोर्स के रोजगार के अवसर

    ब्यूटी क्षेत्र में इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कभी-भी काम की कमी नहीं रहेगी। आप कई प्रकार से इस कोर्स को करने के बाद काम करके कमा सकते है। beauty culture meaning in hindi करके स्टूडेंट अलग – अलग फिल्ड में काम कर सकते हैं। beauty culture meaning in hindi कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

    Read also : कौन सी एकेडमी बेस्ट है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी । Parul Garg Makeup Academy VS Meenakshi dutt Makeup Academy In Hindi

    Diploma in Beauty Culture COURSE करके करें फुल/पार्ट टाइम जॉब-

    इस कोर्स को करने के बाद आप किसी पार्लर में पार्ट टाइम से लेकर फुल टाइम के लिए जॉब कर सकते है। यदि आपने किसी अच्छी जानी-मानी एकेडमी से कोर्स किया होगा, तो आपको कभी-भी जॉब मिलने में प्रॉब्लम नहीं होगी। शुरुआती दिनों में आपको 20 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा। फिर जैसे-जैसे आपका एक्सपीरिंयस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी ज्यादा होती जाएगी।

    Diploma in Beauty Culture COURSE करके करें फ्रीलांसर वर्क-

    जॉब नहीं करना पसंद तो इसके लिए भी आप परेशान न हो आप कोर्स के बाद स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है। इसके लिए आपके नेटवर्थ अच्छे होने चाहिए। जिससे लोग आपको मार्केट में पहचाने। यदि आप फ्रीलांसर वर्क करते है और एक दिन में 2 से 3 क्लाइंट भी हैन्डेल करते है, तो आप दिन से कम से कम 10 से 15 हजार शुरुआत में कमा सकते है।

    Diploma in Beauty Culture COURSE करके करें विदेश में जॉब-

    देश से बाहर जाना चाहते है, तो इसके लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कोर्स करके इंटनेशनल लेवल के लिए एप्लाई कर सकते है। और विदेश में जाकर किसी भी पार्लर में जॉब कर सकते है। शुरुआत में आपकी अर्निंग कम-से-कम 70 से 80 हजार प्रति माह होगी। फिर धीरे-धीरे आपकी अर्निंग बढ़ती जा सकती है। विदेशों में जॉब के लिए स्टूडेंट के पास में इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट होना जरुरी है।

    Diploma in Beauty Culture COURSE करके करें बिजनेस-

    यदि आप खुद का काम करने का प्लान कर रहे है, तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। बता दें, इस कोर्स के बाद आप खुद का स्टोर/पार्लर आदि खोल सकते है। इस दौरान आपको शुरुआती दिनों में ज्यादा-से-ज्यादा 1 से 2 लाख का निवेश करना रहेगा उसके बाद आप कम-से-कम आराम से 2 से 3 लाख रुपए प्रति माह कमा सकते है।

    यहां हमने ब्यूटी कल्चर कोर्स के बारे में पूरी डिटेल्स दी। अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप ब्यूटी कल्चर डिप्लोमा कोर्स आराम से कर सकते है। यह एकेडमियां दिल्ली-एनसीआर की टॉप ब्यूटी एकेडमियों में नंबर रखती है।

    Read also : ब्यूटी कल्चर डिप्लोमा कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटी एकेडमी कौन-कौन सी है? । Which Are The Top 4 Beauty Academies of Delhi-NCR for Diploma in Beauty Culture Courses ? In Hindi

    अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी जानकारी प्रदान की जहां से आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट इंटरनेशनल कोर्स करके विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में भी जॉब कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology COURSE या Diploma in International Beauty Culture course किए हुए स्टूडेंट को विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब में प्रिफरेंस दिया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

    Website: https://www.vlccinstitute.com/

    एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    Website: https://www.lakme-academy.com/

    एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

    4. ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    ओरेन एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    Website: https://orane.com/

    एड्रेस: A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- Diploma in Beauty Culture कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- Diploma in Beauty Culture कोर्स में स्टूडेंट बेसिक तो एडवांस स्किन साथ ही स्पा थेरिपी की ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 मंथ है। Diploma in Beauty Culture कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड भी काफी ज्यादा है।

    प्रश्न : – Diploma in Beauty Culture कोर्स करके स्टूडेंट कहाँ करियर बना सकते हैं ?

    उत्तर :- Diploma in Beauty Culture कोर्स करके स्टूडेंट Beauty expert के रूप में या सैलून और स्पा में साथ ही हेयर ड्रेसर के रूप में या फिर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में स्टूडेंट करियर बना सकते हैं।

    प्रश्न :- Diploma in Beauty Culture कोर्स की फ़ीस कितनी है ?

    उत्तर :- Diploma in Beauty Culture कोर्स की फ़ीस लगभग 2 लाख के करीब में होती है। भारत की अलग – अलग ब्यूटी एकेडमी अपने कोर्स के हिसाब से फ़ीस का निर्धारण करती है।

    प्रश्न :- Diploma in Beauty Culture कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी Diploma in Beauty Culture कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Diploma in International Beauty Culture course करके विदेशों में जॉब मिल सकता है ?

    उत्तर :- जी हाँ ! Diploma in International Beauty Culture course इंटरनेशनल जॉब के लिए सबसे बेस्ट है। यह कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 15 महीना है।

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, ब्यूटी इंडस्ट्री में उभरता हुआ नया सितारा

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, ब्यूटी इंडस्ट्री में उभरता हुआ नया सितारा

    आज हम आपके लिए ऐसे ही एक world Class International Beauty Academy के बारे में बताने जा रहे हैं | यह एकेडमी है “ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी “ जो की दिल्ली और एनसीआर की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है | अगर आप भी 10 या 12 के बाद तुरंत ही करियर की शुरुआत करना चाहते है , तो Beauty Industry एक बेहतरीन विकल्प है | क्यूंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ डिग्री की नहीं बल्कि पैशन की ज़रूरत होती है |

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, ब्यूटी इंडस्ट्री में उभरता हुआ नया सितारा 6

    कॉर्पोरेट जगत हो, फैशन हो या मास मीडिया आज हर क्षेत्र में अच्छे ब्यूटिशियन की डिमांड बहुत ज्यादा है… क्यूंकि आज हर कोई सबसे अलग सबसे सुन्दर नज़र आना चाहता है | और सुन्दर दिखने की इसी चाह के चलते आज ब्यूटी इंडस्ट्री सबसे Hot Career option बन चुका है | ब्यूटी फील्ड में में करियर बनाने के लिए आपको एक अच्छा ब्यूटिशियन होना ज़रूरी है |

    और एक अच्छा ब्यूटिशियन बनने के लिए ज़रूरी है एक अच्छे ब्यूटी कोर्स को करना ज़रूरी है …क्यूंकि  एक उपयुक्त सर्टिफिकेट यह सिद्ध कर सकता है कि आप एक कुशल ब्यूटीशियन या हेयर ड्रेसर या मेकअप आर्टिस्ट हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का परिचय ( Introduction of MeriBindiya International Academy )

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान, अनुपम खेर, द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023, 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। इस इंटरनेशनल कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी क्यों चुनें ? ( WHY TO CHOOSE MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY? )

    अगर आप सचमुच ब्यूटी इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाना चाहती है, तो मेरीबिंदिया आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित होगी।यहां आप को कई तरह के ब्यूटी कोर्स के आप्शन मिल जाएंगे और आप अपनी पसंद के अनुरूप कोर्स का चुनाव कर सकती हैं। इनके सभी कोर्स NSDC से स्वीक्रत हैं। इसके साथ ही मेरीबिंदिया एक आईएसओ (ISO) प्रमाणित एकेडमी है। यहां आपको पेशेवर अनुभवी शिक्षकों से सीखने का मौका मिलता है।

    यहां आपको उचित फीस में इंडस्ट्री की बेस्ट ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाती है। इसके साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद आपको इंटर्नशीप का मौका मिलता है, जिसमें आपको अनुभवी ब्यूटिशियन के साथ काम करने का मौका मिलता है जिससे आपको अनुभव भी मिल जाता है | इसके साथ ही यहां आपको 100% जॉब गारंटी भी मिलती है… साथ ही यहां का सर्टिफिकेट सभी जगह मान्य है, जिसकी वजह से एकेडमी ज्वाइन करते साथ ही आपका करियर सुरक्षित हो जाता है। एक बेच में छात्रों की संख्या सीमित होती है ताकि सभी छात्रों पर पूरा ध्यान दिया जा सके।

    सबसे बड़ी बात मेरीबिंदिया से कोर्स करने के बाद आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का आजीवन सदस्यता कार्ड भी मिलता है और अगर आप खुद का पार्लर खोलना चाहते हैं तो उसमे भी आपको मदद मिल जाती है | meribindiya international academy fees structure के बारे में जानने के लिए एकेडमी में विजिट कर सकते हैं या काउंसलर से बात कर सकते हैं।

    Read This Article- INTERNATIONAL COSMETOLOGY COURSE AT MERIBINDIYA

    मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दूसरे से कैसे भिन्न है?

    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी लगातार 5 साल (2020,2021,2022,2023,2024) से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित की गई है।
    • इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
    • मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में बहुत सारे कोर्स करवाए जाते हैं, जिनमें की मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, मिक्रोब्लेंडिंग न्यूट्रिशन तथा डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं। 
    • मेरिबिंदिया ब्यूटी एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, तथा मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
    • मेरिबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है कि ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10 -12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक विद्यार्थियों पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, जिससे वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
    • यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रेक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
    • इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही भारत की ऐसी इकलौती एकेडमी है जहाँ इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। इस इंटरनेशनल कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के बाद करियर में क्या स्कोप है? Career Scope after completing course from Meribindiya International Academy

    जब आप मेरीबिंदिया एकेडमी से कोर्स कम्पलीट कर लेते हैं तो आपके सामने करियर के कई option मौजूद होते हैं। आजकल एक अच्छे ब्यूटिशियन के लिए पैसों की कोई कमी नहीं हो सकती। शुरुआत में ही आप 25,000 से 30,000 तक कमा सकते हैं और समय के साथ आगे चलकर आप महीने का 1,00,000 तक आसानी से कमा सकते हैं और एक बार अगर आपको नाम और पहचान मिल जाए तो लोग आपको मूंह मांगे दाम देने के लिए भी तैयार रहते हैं | इस फील्ड में बहुत ज्यादा स्कोप है, आप टीवी, फिल्म्स, फैशन इंडस्ट्री कहीं भी काम कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक मेकअप की पूरी जानकारी होना चाहिए, तो एक सफल ब्यूटिशियन बनने के लिए ज़रूरी है कि आप एडवांस लेवल का ब्यूटी कोर्स कम्पलीट करें।

    और अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का पार्लर भी शुरू कर सकते हैं | और अगर आप का पार्लर पोपुलर हो जाता है तो आपको सेलेब्रेटी क्लाइंट के साथ काम करने का मौका भी मिल सकता है और कमी की तो कोई सीमा ही नहीं होगी |

     कुल मिलकर यह कहा जा सकता है की अगर आप एक सफल और सुरक्षित करियर चाहते हैं तो ब्यूटिशियन से बेहतर कोई फील्ड नहीं हैं |

    तो अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो आज ही अपने लिए एक कोर्स का चयन करें और अपने सपनो को साकार करने की और पहला कदम बढाए |

    मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी द्वारा प्रदान किए जाने वाले कोर्स (Courses Offered by Meribindiya International Academy )

    मेरीबिंदिया में आपको कई तरह के कोर्सेज मिल जाते हैं जिनमें से आप अपनी चॉइस का कोर्स चुन सकते हैं, ये कोर्सेज हैं –

    • बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स (Basic to Advance Makeup course )
    • बेसिक हेयर स्टाइलिंग कोर्स ( Basic Hair Styling Course )
    • एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स ( Advance Hair Styling Course )
    • मेकअप और हेयर स्टाइलिंग में डिप्लोमा कोर्स ( Diploma in Makeup & Hair Styling )
    • मेकअप और हेयर स्टाइलिंग में मास्टर कोर्स (Master in Makeup and Hairstyling Course)
    • बेसिक टू एडवांस ब्यूटी कोर्स ( Basic to Advance Beauty course )
    • बेसिक टू एडवांस हेयर कोर्स ( Basic to Advance Hair Course )
    • नेल टेक्निशियन कोर्स में सर्टिफिकेशन( Certification in Nail Technician course )
    • Hair Dressing में डिप्लोमा ( Diploma in Hairdressing course)
    • हेयरड्रेसिंग कोर्स में मास्टर (Master in Hairdressing course)
    • कॉस्मेटोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा कोर्स ( Advance Diploma in Cosmetology )
    • कॉस्मेटोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स ( Post Graduate Diploma in Cosmetology )
    • कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में मास्टर कोर्स ( Master in Cosmetology Course)
    • आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
    • हेयर एक्सटेंशन कोर्स
    • मिक्रोब्लेंडिंग कोर्स
    • Diploma in International Beauty Culture course
    • Master in International Cosmetology

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 100% जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स :-

    वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं। meribindiya international makeup academy noida भारत में बेस्ट ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी है।

    • मास्टर इन  ब्यूटी कोर्स
    • डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 
    • मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 
    • नेल टेक्निशियन कोर्स 
    • मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 
    • पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
    • मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स :-

    • Master in International Cosmetology
    • Diploma in International Beauty Culture course

    मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत

    • भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी एकेडमी से मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस कम है, जहां आपको क्वालिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। 
    • फाइनेंसियल कमजोर विद्यार्थियों की आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
    • अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है।
    • आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटर्नशिप भी करवाती है, जिससे आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
    • मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है।
    • इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
    • इस एकेडमी में प्रेक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं, इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनके निकलते हो। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
    • इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
    • मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
    • मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं आप यहां से कोर्स करते हो तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून मैं ही जॉब करोगे।

    एक बार अगर आप मेरीबिंदिया से कोर्स कर लेते हैं तो आपको एक सफल ब्यूटिशियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। आप चाहे तो जॉब कर सकते हैं या फिर अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं | तो आज ही ज्वाइन कीजिए MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY और अपने सपनो को साकार होते देखिए |

    अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो निचे दिया गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिये |

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली भारत की पहली एकेडमी है। यहाँ से स्टूडेंट इंटरनेशनल जॉब के लिए कोर्सेज कर सकते हैं।

    प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करवाए जाने बाद 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से अगर आप इंटरनेशनल कोर्स करते हैं तो इंटरनेशनल सर्टिफिकेट के साथ 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन सा इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Diploma in International Beauty Culture course या Master in International Cosmetology कोर्स करके इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट पा सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड विदेशों की ब्यूटी कंपनी में काफी ज्यादा है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें एडमिशन ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एडमिशन ले सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट 8130520472 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन तरीके से एडमिशन के लिए एकेडमी में विजिट कर सकते है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कोर्स क्वालिटी कैसी है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कोर्स क्वालिटी बहुत अच्छी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट नेशनल कोर्स के साथ में इंटरनेशनल कोर्स भी कर सकते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

    [breakdance_block blockId=23959]

  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्यूटी पार्लर कोर्स | Government Certificate For Beauty Parlour Course

    भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्यूटी पार्लर कोर्स | Government Certificate For Beauty Parlour Course

    ख़ूबसूरती और कॉस्मेटिक उद्योग आज के दौर में सिर्फ आत्म-विश्वास ही नही बढ़ाता बल्कि यह एक फैशन स्टेटस भी बन चुका है। जहाँ पर पार्लर, सैलून, सपा, और चकाचौंध से भरी दुनिया में इसकी जरूरत चरम पर है। वही यह करियर बनाने के लिए एक खूबसूरत मंच है। जहाँ पर आप प्रोफेसशनल के तौर पर अपनी करियर को बना सकते है।

    वर्त्तमान समय मे सौदर्या और उसके उपयोग की सामाग्री का चलन ज़ोरो पर हैं। हर कोई आज के दौर में सुंदर दिखना चाहता हैं। सुंदरता व्यक्ति के व्यक्तित्व का एक अहम हिस्सा हैं। सुंदरता पाने के लिए हर कोई कोशिश करता हैं। इसके लिए किसी भी तरह की कीमत देनी पड़े तो व्यक्ति देता हैं।

    सौम्यता हर किसी को आकर्षित करती हैं चाहे वह् व्यक्ति की खूबसूरती हो या उसकी व्यक्तित्व की बनावट हर किसी को प्रभावित करती हैं। इसे बढ़ाने के लिए आज के दौर में कॉस्मेटिक उद्योग जगत ने सुंदरता के क्षेत्र में अच्छि उन्नति कर रही हैं। जहा पर इसको निखारने से जुड़े क्षेत्र चाहे वह् पार्लर हो स्पा, सलोन या अन्य जहाँ सुंदरता को निखरने के लिए लोग आते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर भी आजमाते हैं।

    हमारे भारत देश में अनेक संस्थायें हैं जो भारत सरकार के अधीन रहकर पार्लर का कोर्स (Government Beauty Parlour Course) करवाती हैं। देखा जाए तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जो दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा हैं। इसमे कई क्षेत्र हैं जिसमे व्यक्ति अपना करियर को बना सकता हैं। बालो से लेकर पैरों तक सारी सजावट की जाति हैं। सुंदरता को निखारने के लिए अलग अलग क्षेत्र में बाटा गया हैं। जैसे बालो की सज्जा, चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए मेकअप आर्टिस्ट होते हैं। अगर बात की जाए सुंदरता को निखारने की तो इसमे सारे क्षेत्रों को शामिल किया जाता है-मसाज्, मेकअप, नाखुनो की कारीगरी, वैक्स, अनचाहे बालो को हटाना।

    ब्यूटी पार्लर कोर्स की योग्यता/ शुल्क – Eligibility & Fee for Beauty Parlour Courses

    इस कोर्स को करने की योग्यता 8वि पास है तथा यह कोर्स 6 से 8 महिने तक का होता है। इस कोर्स मे आपको लिखित के साथ साथ व्याहारिक कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्यूटी पार्लर कोर्स | Government Certificate For Beauty Parlour Course 9

    जिससे की व्यक्ति को दोनो तरह का कौशल प्राप्त हो सके इसके कई क्षेत्र है। जिसमे कुछ निम्न है-

    • चेहरे की मसाज
    • बालो की सुंदरता
    • बालो की सजावट
    • अनचाहे बालो को हटाना
    • ऑय ब्रोज बनाना
    • बालो की साज सज्जा
    • चेहरे का मेकअप
    • साढ़ी और दुपट्टा को पहनाना
    • नाखुनो की साज सज्जा
    • अलग अलग प्रकार के चेहरे की समस्या को सुलझाना

    सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 7 प्रमुख ब्यूटी पार्लर संस्थायें | Best Government Approved Institute For Beauty Parlour Course

    इन अलग अलग क्षेत्रों के कोर्स को संस्थायें चलाती है। जिनमे प्रमुख नाम है-

    1] मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Meribindiya International Academy

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेंशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरिबिंदिया इंटरनेशनल संस्थान के अंतर्गत कई कोर्स करवाए जाते हैं-

    • मेकअप सर्टिफिकेट कोर्स
    • बालों की सजावट का कोर्स
    • त्वचा की देखरेख
    • नाखुनो की कला का कोर्स
    • मेकअप और बालो की सज्जा मे डिप्लोमा
    • एडवांस डिप्लोमा कॉस्मेटोलोजी में

    इन सारे कोर्स को कराने के लिए अलग अलग एक्सपर्ट की टीम को रखा गया है जो अपने स्तर पर प्रोफेशनल ट्रेनर है। इसके अन्तर्गत आपको निम्न सुविधा का लाभ मिलेगा:

    • प्रोफेशनल ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग
    • इंटर्नशीप
    • वातावरण अनुकूलित सीखना
    • 100%काम् की गारंटी
    • मेरी बिंदिया के अन्तर्गत काम करने का मौका
    • जीवन भर का सदस्यता का कार्ड
    • सारे कोर्स एन एस डी सी द्वारा मान्यता प्राप्त
    • लोन की सुविधा।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2] शगुन ब्यूटी अकादमी | Shagun Beauty School

    यह् एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त् संस्थान (Government Beauty Parlour Course Near Me) है जो बहुत सारे कोर्सेज को करवाती है। जिसमे बालो की सजावट, दुल्हन श्रृंगार, और सामान्य से उच्च स्तर तक के कोर्स करवाए जाते है जिसका शुल्क 12,000 रुपये है।

    शगुन ब्यूटी अकादमी पता :-

    B-Block, Main 100 Feet Rd, near LIC Office, West Jyoti Nagar, Hardevpuri, Shahdara, Delhi, 110093

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    WEBSITE :- Shagunbeaautyschool.com

    3] जिपिआरेस स्टूडियो, कोलकाता | GPRS Studio, West Bengal

    यह् संस्थान भी भारत सरकार द्वारा संचालित (Beauty Parlour Government Certificate) की जाति है जिसमे कोर्स की अवधि 6 से 8 महीने तक की होती है। इसमे बालो की सजावट से लेकर सारे श्रृंगार को करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

    जिपिआरेस स्टूडियो, कोलकाता पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    WEBSITE :- GPRSStudioWest Bengal.com

    4] वीएलसीसी प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली | VLCC Training Institute

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 4 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    VLCC Institute पता :-

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    WEBSITE :- https://www.vlccinstitute.com/

    5] शहनाज़ हुसैन ब्यूटी संस्थान, दिल्ली | Sehnaaz Hussain Beauty School

    शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    शहनाज़ हुसैन ब्यूटी संस्थान, दिल्ली का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    WEBSITE :- https://shahnazhusaininternationalbeautyacademy.com/

    2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)

    6] लेक्मे एकेडमी, दिल्ली | Lakme Academy

    यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 6 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    लेक्मे एकडमी का पता :-

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEBSITE :- https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    7] इमक्स ब्यूटी और वैलनेस

    यह संस्थान 1 साल का डिप्लोमा कोर्स करवाती है और इसमे प्रवेश की न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास है।

    भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्यूटी पार्लर से कोर्स करने के बाद हम कितना कमा सकते हैं?

    इसके अलावा प्रशिक्षण (Government Beautician Courses) पाने के बाद व्यक्ति अपना खुद का पार्लर या खुद का बिज़नेस तैयार कर सकता हैं। जिसके माध्यम से उनका करियर उचाईयों पर बना सकते हैं। इसके अलावा आपकी कौशल दक्षता और अनुभव के आधार पर व्यक्ति 10-15 लाख तक साल भर मे कमा सकता हैं ।

  • लेक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees

    लेक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees

    अगर आपको मेकअप करने में रूचि है और आप अपना केरियर इस लाइन में चुनना चाहते है, तो आपके के लिए ये आर्टिकल यूजफुल साबित हो सकता है।

    आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए मेकअप कोर्स की जानकारी के साथ-साथ बेस्ट एकेडमी लेक्मे एकेडमी के बारे में भी बताएंगे। आइए जानते है लेक्मे एकेडमी के कोर्स के बारे में…

    लेक्मे एकेडमी

    आप ब्यूटी के किसी भी प्रकार के कोर्स के लिए लेक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लेक्मे ब्रांड के प्रोडेक्ट तो आपने यूज़ किए ही होंगे।

    आप लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर स्ट्राइल, नेल आर्ट आदि कई चीज़ों के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है।अगर आप एक सफल ब्यूटिशियन बनना चाहते है, तो आपके लिए लेक्मे एकेडमी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है।

    Janiye MBIA k diploma in international beauty culture course k bare me jisme milti h 100 international job
    लेक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees 12

    लेक्मे एकेडमी में आप ब्यूटीशियन से लेकर हेयर ड्रेसर तक के कोर्स कर सकते है.

    लेक्मे एकेडमी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। आज भारत में लेक्मे एकेडमी के कई ब्रांचें खुल गई है। देश के साथ – साथ विदेशों भी Lakme makeup academy की ब्रांचें हैं।

    Lakme makeup academy के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही Lakme makeup academy के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनली ट्रेनर है।

    लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस

    लेक्मे एकेडमी में आप स्किन और मेकअप से जुड़े हुए बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के हाई-एंड प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। यहां से आप अगर चाहे तो बेसिक मेकअप कंसेप्ट सीख लें। उसके बाद चाहे तो एडवांस कोर्स भी सीख सकते है।

    1. COSMETOLOGY

    2. SKIN

    3. HAIR

    4. MAKEUP

    5. NAIL ART

    6. MANICURE AND PEDICURE

    7. SALON MANAGEMENT

    8. SHORT TERM COURSES

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    यह 6 महीने का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स है। इस कोर्स में सैलून एंड हेयर उद्योग का बेसिक परिचय, सैलून को कैसे रखना साफ-सफाई, टूल्स, हेयर स्टाइल, हेयर कट, शैंपू एंड कंडीशनर, हेयर स्पा, हेयर ऑयल मसाज, हेयर ट्रीटमेंट, कलर, स्किन के प्रकार, क्लीनअप, थ्रेडिंग एंड वैक्सिंग, नेल केयर, हाथ-पैर की मसाज, आईशैडो, लिप मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    एडवांस कोर्स

    यह 12 महीने यानि कि 1 साल का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स है। इस कोर्स में क्लासिक कट, थ्योरी एंड प्रेक्टिकल दोनों पार्ट सीखाया जाता है, History of skin care, Histology and physiology of skin, Skin disorders and diseases, Skin detoxifying treatment, Sensitive treatment, Skin care treatments and masque, Pigmentation treatment, Facial treatment, Advanced masque, Hands on practice of all skin services, Nail art, Airbrush techniques, Introduction to photography, film, fashion and glamour makeup, creating portfolio and photo shoots, Introduction to fantasy makeup आदि के बारे सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 5 लाख 50 हजार रुपए है।

    स्किन कोर्स

    इसमें आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    एप्टेक फाउंडेशन द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी ब्यूटी थेरेपी में फाउंडेश कोर्स 3 महीने का है। इसमें स्किन साइंस, स्किन वर्क और स्किन संरचना के बारे में जानकारी दी जाती है।

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में स्किन साइंस, स्किन फंक्शन, स्किन टाइप, स्किन पैथोलॉजी, बेस्कि्स ऑफ स्किन, Skin structure, Skin preparation, History and Physiology of skin, Skin disorders and diseases, Cosmetic chemistry, Advanced skin treatments, Use of advanced techniques with machines, Advanced facials आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है। यह कोर्स आप 10वीं के बाद कर सकते है।

    हेयर कोर्स

    हेयर कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    इस कोर्स हेयर्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- हेयर साइंस, शैंपू एंड कंडीशनिंग, बेस्ट हेयर कट्स, हेयर स्पा, ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, ऑयल मैसेज एंड हेयर केयर, कलर बेसिक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 3 महीने का समय लगता है।

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में हेयर्स के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में बताया जाता है। जैसे- Classic & Advanced Cuts, Hairstyling & Updos, Advanced Spa Rituals & Treatments, Colour Techniques (Root Touch ups, Global Colour & Highlights), Men’s Hair & Barbering, Keratin Treatment, Straightening & Perming, Hair Science, Shampoo and conditioning, Basic hair cuts, Hair spas, treatments, and rituals, Hair styling, Oil massages ad hair care, Colour basics, Root touch-ups आदि के बारें बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

    मेकअप कोर्स

    मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

    फाउंडेशन कोर्स

    यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें Facial Anatomy, Contouring Techniques, Colour Corrections, The Perfect Base, Colour Application, Personal Grooming, Basic & Advanced Makeup Looks आदि के बारे में बताया जाता है।

    एडवांस कोर्स

    इस कोर्स में Advanced Corrections & Sculpting, Ultimate Air Brush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup, Fantasy Makeup आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।

    नेल आर्ट कोर्स

    नेल आर्ट कोर्स में आप प्रोफेशनल इन नेल आर्ट एंड एक्सटेंशन का कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में Nail science, Client consultation, Cut, file, and polish, Nail Art, Gel Polish, Gel Extension with Nail Art, Acrylic nail extension with nail art, Advanced nail care techniques आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स आप 10वीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है।

    मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Nail Cut, file, and polish, French manicure and pedicure, Manicure, Pedicure, Hand masques, Feet masques आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा.

    सैलून मैनेजमेंट

    यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को End-To-End Salon Management, Inventory Management, Salon Marketing, Crisis Management, Salon Recruitment & Staffing, Optimising Business, Customer Handling, People Management आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    शॉर्ट टर्म कोर्स

    1. Corporate makeup course

    2. Personal Grooming course

    3. Basic hairstyling course

    4. Creative cuts course

    5. Classic haircuts course 1

    6. Classic haircuts course 2

    7. Bridal makeup course

    8. Colour course level 1

    9. Colour course level 2

    10. Airbrush makeup

    11. Hair up-styles course 1

    12. Hair up-styles course 2

    13. Texture level course 1

    शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है। इन सभी कोर्सेस के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

    Lakme academy course fees in delhi

    lakme academy course fees in delhi की बात करें तो आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। हेयर कोर्स करते है, तो फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए लगेगी। स्किन, कॉस्मेटोलॉजी, ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो इसमें आपका लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। नेल कोर्स की फीस लगभग 50 हजार रुपए है।मेकअप कोर्स करवाने के बाद lakme makeup in delhi किसी भी तरह का प्लसमेंट या इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है।

    लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

    यहां से आप अगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है। इस एकेडमी से आप अगर स्किन कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। हेयर कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। मेकअप कोर्स करते है, तो 1 महीने से लेकर 2 महीने का समय लगता है। नेल आर्ट कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा। सैलून मैनेजमेंट कोर्स की अवधि लगभग 20 दिन की होती है। यहां से आप शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते है। शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है।

    लेक्मे एकेडमी के ब्रांच

    लैक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं। भले ही लेक्मे एकेडमी की 50 से ज्यादा ब्रांचे हैं लेकिन इसके कुछ ब्रांच में ही प्रोफेशनली ट्रेनर मौजूद है।

    प्लेसमेंट

    लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है। लेक्मे एकेडमी में इंटरनेशनल जॉब,प्लेसमेंट भी नहीं दिया जाता है। भारत में इंटरनेशनल प्लेसमेंट देने वाली केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है।

    यहां हमने लेक्मे एकेडमी के बारे में बात की चलिए अब भारत की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

    भारत की टॉप 3 मेकअप एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। इसके साथ ही

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। 1 . DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स और 2. Master in International Cosmetology कोर्स। इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लसमेंट दिया जाता है। इन दोनों में से कोई एक कोर्सेज को करके स्टूडेंट United States, Canada, DUBAI, Europe, Australia, Singapore, Maldives में जॉब कर सकते है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-

    एड्रेस: 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Website: https://meenakshiduttmakeovers.com/

    3. लेक्मे एकेडमी :-

    लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Website: https://www.lakme-academy.com/

    एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- लेक्मे एकेडमी में स्टूडेंट COSMETOLOGY, SKIN, HAIR, MAKEUP , NAIL ART , MANICURE AND PEDICURE , SALON MANAGEMENT, SHORT TERM COURSES करवाया जाता है।

    प्रश्न :- क्या लेक्मे एकेडमी में किसी भी तरह का प्लसमेंट या इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

    उत्तर :- लेक्मे एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। इस एकेडमी में किसी भी तरह का इंटरनेशनल जॉब नहीं प्रोवाइड करवाया जाता है।

    प्रश्न :- क्या लेक्मे एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?

    उत्तर :- जी नहीं ! लेक्मे एकेडमी के कुछ ब्रांच में ही प्रोफेशनली ट्रेनर मौजूद है। आप लेक्मे एकेडमी में दाखिला के समय ट्रेनर और प्लेसमेंट की जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- लेक्मे एकेडमी से कोर्स के बाद कैसे पाएं विदेशों में जॉब ?

    उत्तर :-
    Step 1. पहले आप लेक्मे एकेडमी से ब्यूटी से रिलेटेड कोर्स करें।
    Step 2. कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    step 3. यह अप्लाई स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर करना पड़ेगा।
    Step 4. स्टूडेंट को अप्लाई करने के बाद एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
    Step 5 ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
    Step 6. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

  • सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें? | How to do Government Beautician Course? In Hindi

    सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें? | How to do Government Beautician Course? In Hindi

    सौंदर्य और कल्याण समाज की एक महत्वपूर्ण जरूरत बन गई है। क्या ऐसे में आप भी सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स की तलाश में हैं? यदि हां तो कहीं मत जाइएगा यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें, सौंदर्य और कॉस्मेटोलॉजी उद्योग दिन-पर-दिन बढ़ रहे है, क्योंकि सुंदरता न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि खुद को या दूसरों को प्रजेंट करने का एक बेहतर तरीका भी बन गया है। चाहे पार्लर हो, सैलून हो, रिज़ॉर्ट हो, स्पा हो या ग्लैमर की दुनिया हो, ब्यूटी एंड वेलनेस प्रोफेशनल्स की जरूरत हर जगह है। यदि आप सरकार द्वारा प्रमाणित ब्यूटी पार्लर कोर्स में शामिल होकर अपना करियर की शुरुआत करना चाहते हैं?  तो आइए स्टार्ट करते है।

    सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स

    भारत सरकार के साथ कई संस्थान जुड़े हुए हैं, जो कि ब्यूटी पार्लर सरकारी प्रमाण पत्र के साथ सरकारी ब्यूटीशियन कोर्सेस करवाते है। ब्यूटीशियन कोर्स में मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, हेयर रिमूवल, वैक्सिंग, पर्सनल ग्रूमिंग, स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट्स आदि के बारे में बताया जाता है।

    Janiye MBIA k diploma in international beauty culture course k bare me jisme milti h 100 international job
    सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें? | How to do Government Beautician Course? In Hindi 15

    साथ ही यह भी बताया जाता है कि क्लाइंट के स्वास्थ्य, कल्याण और सौंदर्य को और किस प्रकार से उभार सकते है। आप अपनी रुचि के अनुसार कई सरकारी ब्यूटीशियन कोर्सेस को चुन सकते हैं। आप सौंदर्य देखभाल के कई पहलुओं जैसे हर्बल, आयुर्वेदिक, कॉस्मेटिक आदि के आधार पर भी कोर्सेस का चयन कर सकते हैं।

    सरकारी ब्यूटी कोर्स के लिए एकेडमी 

    सरकारी ब्यूटी पार्लर भी 2 टाइप के होते है। एक फूल सरकारी एकेडमी दूसरी गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी।

    1. सरकारी एकेडमी

    इस केटिग्री में PMKVY और NGO वाली एकेडमियों को रख सकते है। इन एकेडमियों की फीस काफी कम होती है। इन एकेडमियों में स्टूडेंट्स 8वीं के बाद कोर्सेस कर सकते है। इन एकेडमियों की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत खराब होती है। यहां के ट्रेनर्स ज्यादा प्रोफेशनल नहीं होते है।

    Read also : द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee

    2. गर्वनमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी 

    यह एकेडमियां प्राइवेट होती है, लेकिन इन एकेडमियों के कोर्स गर्वमेंट एप्रोफ्ड होते है। इन एकेडमियों से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को गर्वमेंट एप्रोफ्ड सार्टिफिकेट मिलता है। इन संस्थानों की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई होती है। यहांं के ट्रेनर्स हाईली प्रोफेशनल होते है। इन एकेडमियों की फीस थोड़ी ज्यादा होती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े सैलून में जॉब मिलती है।

    फीस एंड कोर्सेस की ड्यूरेशन

    PMKVY और NGO में फ्री में ही ब्यूटीशियन कोर्स करवाया है, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 8वीं पास होना चाहिए। बता दें, सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्सेस की फीस कोर्सेस पर डिपेंड करता है। गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट संस्थानों में 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा फीस हो सकती है। वहीं, ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि संस्थान के आधार पर 3 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है।

    सरकार द्वारा ब्यूटी पार्लर कोर्सेस में पढ़ाने वाले विषय

    फूल सरकारी एकेडमी और गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी में कोर्स लगभग सैम ही रहता है। गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी में लेटेस्ट एडवांस लेवल का कोर्स सीखाया जाता है।

    1. फेशियल मसाज
    2. हेयर स्ट्रक्चर, शैंपू/ डीप कंडीशनिंग
    3. हेड मसाज
    4. टेंपरेरी रिमूवल ऑफ सुपरफ्लुअस हेयर
    5. आईब्रो शेपिंग, ब्लीचिंग
    6. बेसिक पेडिक्योर & मैनीक्योर
    7. हर्बल ब्यूटी केयर
    8. थर्मल हेयर स्टाइलिंग, हेयरकट, इलेक्ट्रोलॉजी
    9. मेकअप टेक्नीक्स
    10. साड़ी & दुपट्टा ड्रेपिंग
    11. नेल आर्ट
    12. सालोन मेनेजमेंट
    13. स्किन एनाटॉमी, टाइप्स, स्किन एनालिसिस
    14. हेयर एनाटॉमी
    15. सेफ्टी मेनेजमेंट

    Read also : लेक्मे एकेडमी लखनऊ । Lakme Academy Lucknow

    ब्यूटी पार्लर सरकारी सर्टिफिकेट के बाद रोजगार के अवसर

    सरकारी सार्टिफिकेशन के बाद आपके पास कई जॉब्स के अवसर खुल जाते है। जैसे-

    1. कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    2. नेल केयर आर्टिस्ट
    3. मेकअप आर्टिस्ट
    4. हेयर स्टाइलिस्ट
    5. स्पा थेरेपिस्ट
    6. ब्यूटी केयर डिसट्रीब्यूटर
    7. ब्यूटी केयर कंसल्टेंट
    8. ब्यूटी और फेशन इंड्रस्टी में सेल्फ वर्क
    9. खुद का सैलून या स्पा खोलना

    beautician course in hindi,

    आज के समय में ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है। ऐसे में ब्यूटीशियन की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्टूडेंट प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बनने के लिए beautician course in hindi कर सकते हैं। ब्यूटीशियन कोर्स में स्टूडेंट को मेकअप, हेयर, नेल,आईलैश एक्सटेंशन आदि कोर्स के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही beautician course in hindi का ड्यूरेशन 1 साल से लेकर 15 महीने होता है।

    1. सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स  
    2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
    3. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स  
    4. पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
    5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
    6. डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स

    सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद अर्निंग

    इन कोर्सेस को करने के बाद जॉब की कमी कभी-भी नहीं देखने को मिलती है। ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर से शुरुआती दौरान में औसत कमाई 1.5 से 2.5 लाख रुपए सालाना हो सकती है। वहीं, जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे-वैसे अर्निंग भी बढ़ती जाती है।

    यहां हमने बात की सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें, इस कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाएगा। इसकी फीस कितनी होगी और इसकी ड्यूरेशन क्या है इन सभी चीज़ों के बारे में हमने जानकारी दी। चलिए अब हम आपको कुछ ऐसी संस्थान के बारे में बताएंगे, जो सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्सेस करवाती है।

    Read also : पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Parul Garg Makeup Academy

    सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स के लिए एकेडमी

    • ALL PMKVY Academy
    • NGO 

    Government Approved Private Academy

    • Meribindiya International Academy
    • VLCC Institute, Delhi
    • Lakme Academy, delhi
    • Orane Institute, Delhi
    • shahnaz husain beauty academy

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट इंटरनेशनल कोर्स भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Master in International Cosmetology कोर्स और Diploma in International Beauty Culture course भी करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्स में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया एकेडमी का पता :-

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

    देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

    Website: https://www.vlccinstitute.com/

    एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

    लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    Website: https://www.lakme-academy.com/

    एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

    4. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

    आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

    अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    Website: https://orane.com/

    एड्रेस: A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    5. शहनाज हुसैन एकेडमी

    शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

    अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    Website: https://shahnazhusaininternationalbeautyacademy.com/

    एड्रेस: 2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- सरकारी ब्यूटीशियन कैसे बनें ?

    उत्तर :- सरकारी ब्यूटीशियन बनने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले ब्यूटीशियन का कोर्स करना पड़ेगा। कोर्स करने के बाद गवर्मेंट के द्वारा निकाली जा रही ब्यूटीशियन जॉब वैकैसी में अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट एग्जाम देकर सरकारी ब्यूटीशियन बन सकते हैं।

    प्रश्न :- सरकारी ब्यूटीशियन की सैलरी कितनी होती है ?

    उत्तर :- सरकारी ब्यूटीशियन की सैलरी 50 हजार से 1 लाख तक होती है। इसके साथ ही सरकारी ब्यूटीशियन को इंसेंटिव भी अच्छा मिलता है। अगर देखा जाये तो एक सरकारी ब्यूटीशियन महीने का 1 लाख रुपये आराम से कमा लेते हैं।

    प्रश्न :- सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली सबसे अच्छी एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली सबसे अच्छी एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड भी 5 बार मिल चूका है।

    प्रश्न :- क्या इंटरनेशनल ब्यूटीशियन भी बना जा सकता है ?

    उत्तर :- जी हाँ ! अगर आप इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्स Diploma in International Beauty Culture course और Master in International Cosmetology कोर्स कर सकते हैं।

    प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

    उत्तर :- अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के अलावा किसी दूसरी एकेडमी से कोर्स करते हैं तो सबसे पहले आपके पास में ibe का सर्टिफिकेट होना जरुरी है। स्टूडेंट ibe के सर्टिफिकेट के लिए become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके साथ ही स्टूडेंट दिए गए नंबर ( +91 – 8383895094) पर सर्टिफिकेट के लिए become beauty expert की टीम से संपर्क कर सकते हैं। become beauty expert के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।

  • पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।

    मेकअप आजकल के दौर में काफी महत्वपूर्ण हो गया है। यह ही कारण है कि युवा पीड़ी ब्यूटी उद्योग की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है। ऐसे में आप भी चाहते है मेकअप कोर्स करना तो आज इस लेख पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की पूरी जानकारी के बारे में बताएंगे। वैसे तो पारूल गर्ग किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन आज हम यहां इस एकेडमी के कोर्स, फीस, प्लैसमेंट आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी

    पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक ब्यूटीशियन बनकर मेकअप एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि यहां स्टूडेंट्स को पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस। 18

    यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। एकेडमी में सभी ट्रेनर्स प्रोफेशनल और काफी अच्छे होते है। यहां पर एडवांस और नई-नई तकनीकों के बारे में सीखाया जाता है।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स

    1. Professional Makeup & Hair Course

    2. Professional Makeup Course

    3. Online MasterClass by Parul Garg

    4. Airbrush Makeup Course

    5. SELF MAKEUP COURSE

    Read more : नये स्टूडेंट्स के लिए हेयर स्टाइलिंग का कोर्स | Hair Styling Course for Beginners

    प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स

    इस कोर्स में फेस मेकअप, आई मेकअप, लिप मेकअप, हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर सार्टिफिकेट दिया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है। इस कोर्स की फीस 85 हजार है।

    प्रोफेशनल मेकअप कोर्स

    Read more :न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स पीजी डिप्लोमा ऑनलाइन कोर्स: कॉलेज डिटेल्स और फीस | PG Diploma In Nutrition & Dietetics Online Course: College Details, Fees

    इस कोर्स में Skin preparation and priming, Colour correction, Base/Foundation types and application, Contouring and Highlighting, Eye Makeup, Glittery eyes, Bridal Eye Makeup, Smudged and Wing Liner Application, Lower line & lid colour gradation, Intense Kohl, Eyebrow defining, False Eye Lashes and their application, Blush Application, Lip Shapes, Lipstick types and applications, HD Makeup आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से समझाया जाता है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से एक सार्टिफिटेक भी दिया जाता है। यह कोर्स 12 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपए है।

    पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास

    यह 5 दिन की ऑनलाइन क्लास होती है। इसमें ट्रेडिशनल नॉर्थ इंडियन ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल साउथ इंडियन/ महाराष्ट्रीन ब्राइडल मेकअप, मॉनरिंग/डे/सिख ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल मुस्लिम ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल बंगाली ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।  

    एयरब्रश मेकअप कोर्स

    यह 3 दिन का कोर्स होता है, इसमें Airbrush Primer, Base, Foundation, Contouring, Airbrush Blush and highlighting, Cleaning and maintaining the machine आदि के बारे में बताया जाता है। कोर्स के बाद एक सार्टिफिटेक भी स्टूडेंट्स को प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार रुपए है।

    सेल्फ मेकअप कोर्स

    इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, Blush application, Brow application, Eyeliner Application, Lip makeup, Full Face Party Makeup- Day&Evening look आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 5 हजार रुपए है।

    Read more : बेस्ट ब्यूटी स्कूल फॉर हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग | Best Beauty School For Hair Extension Training

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स की फीस

    प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स करने में 1 महीने का समय और फीस लगभग 85 हजार लगती है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स 12 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है और इसमें लगभग 30 हजार रुपए लगते है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 5 हजार रुपए है।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्सेस करने की अवधि

    प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में 12 दिन का समय लगता है। पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास 5 दिन की होती है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की ब्रांच

    इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है।

    Read more : स्पा कोर्स करने के बाद करियर अवसर । Career Opportunities After Spa Course

    एड्रेस-

    Power Grid Township Gate, Sushant Lok 1, Sector 43, Gurgaon ।।

    पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में प्लेसमेंट्स

    यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं कराई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को कोर्स करने के बाद खुद ही जॉब सर्च करनी होती है। अगर स्टूडेंट इंटरनेशनल प्लेसमेंट चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

    parul garg biography :-

    पारुल गर्ग मेकअप करने के लिए पुरे भारत में फेमस है। आज पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी भी पुरे भारत में काफी फेमस है। यहां इण्डिया के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। इसके साथ ही पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है। parul garg दिल्ली की फेमस मेकअप आर्टिस्ट है। जो क्लासिक, एचडी और एयरब्रश तकनीकों का उपयोग करके दुल्हन, अवसर और पार्टी लुक प्रदान करती हैं। वह एक सैलून और एकेडमी की मालिक और संचालक हैं। उन्होंने 2005 में अपना मेकअप स्टूडियो शुरू किया था. पारुल गर्ग ने दिल्ली में अपना मेकअप स्टूडियो शुरू किया था, जो जल्द ही दुल्हनों और मशहूर हस्तियों के बीच लोकप्रिय हो गया.

    यहां हमने बात की पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में, पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी दिल्ली की टॉप मेकअप एकेडमियों में आती है। चलिए अब बात करते है, दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में…

    दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। 1 . DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स और 2. Master in International Cosmetology कोर्स। इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लसमेंट दिया जाता है। इन दोनों में से कोई एक कोर्सेज को करके स्टूडेंट United States, Canada, DUBAI, Europe, Australia, Singapore, Maldives में जॉब कर सकते है।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी, दिल्ली :

    अतुल चौहान मेकअप एकेडमी भी काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 महीने का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    एड्रेस: 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

    Atulchauhan.com

    3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

    Website: https://www.lakme-academy.com/

    एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

    उत्तर :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में स्टूडेंट मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, कर सकते हैं। इसके साथ ही पारुल गर्ग एकेडमी में किसी भी तरह का इंटरनेशनल कोर्स नहीं करवाया जाता है।

    प्रश्न :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन क्या है ?

    उत्तर :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। वहीं हेयर कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ है। स्टूडेंट को पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है।

    प्रश्न :- क्या पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में किसी भी तरह का प्लसमेंट या इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

    उत्तर :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है।

    प्रश्न :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स के बाद कैसे पाएं विदेशों में जॉब ?

    उत्तर :-
    Step 1. पहले आप पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से ब्यूटी से रिलेटेड कोर्स करें।
    Step 2. कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    step 3. यह अप्लाई स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर करना पड़ेगा।
    Step 4. स्टूडेंट को अप्लाई करने के बाद एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
    Step 5 ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
    Step 6. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

  • ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स में क्या-क्या कमियां है?

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स में क्या-क्या कमियां है?

    ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी से आप लिप टिंटिंग कोर्स आराम से कर सकते है। आज हम आपको ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप खुद डिसाइड करेंगे कि आपको इस एकेडमी में एडमिशन लेना है फिर नहीं। 

    कोर्स की फीस

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स की फीस अदर एकेडमियों के मुकाबले देख तो थोड़ी ज्यादा है। वहीं, कई स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि जितनी इस एकेडमी की फीस है, उस हिसाब से कोर्स के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है।

    लिमेट एरिया

    ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी की देशभर में एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को इस एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए बैंगलोर आना पड़ता है, जिससे कई स्टूडेंट्स के लिए काफी ज्यादा दिक्कत होती है। तो इनके लिप टिंटिंग कोर्स के लिए कुछ ही स्टूडेंट्स पहुंच पाते है।

    कोर्स स्ट्रेचर

    कोर्स स्ट्रेचर और कॉटेंट हर स्टूडेंट्स की अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है। कुछ स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स में कुछ पॉइंट्स को कवर नहीं किया जा रहा है।

    ट्रेनिंग

    ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी की देशभर एक ही ब्रांच है। जिस वजह से यह लोग एक ही बैच में कई स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे हर स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं कर पाते हैं।

    इक्यूवमेंट एंड प्रोडेक्ट एवीलीवल्टी

    लिप टिंटिंग कोर्स के दौरान यूज किए जाने वाले प्रोडेक्ट और इक्यूवमेंट इस एकेडमी में ज्यादा अच्छे नहीं है। जिससे स्टूडेंट्स को सहीं प्रेक्टिकल नॉलेज नहीं मिल पाती, जिसके वो हक़दार है।

    लिप टिंटिंग कोर्स को करना चाहते है तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 लिप टिंट एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप लिप टिंटिंग कोर्स को कर सकते है।

    लिप टिंट आर्टिस्ट की डिमांड भी आज के समय में बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट नीचे दिए गए एकेडमी में दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    लिप टिंट कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    Zorains Studio Bangalore(Banglore, Hyderabad)

    Zorains Studio Bangalore(banglore,hyderbad) लिप टिंट कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां लिप टिंट आर्टिस्ट की फ़ीस 55000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 विक है। यह एकेडमी लिप टिंट आर्टिस्ट करवाने के बाद कुछ स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    Zorains Studio Bangalore(Banglore, Hyderabad) का पता :-

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:     8383895094

    WEB – https://www.zorainsstudio.com/

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही वीएलसीसी एकेडमी में लिप टिंट कोर्स की फ़ीस 45000 के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमनेट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB – https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:     8383895094

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स में स्टूडेंट को निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।

    Lip Anatomy
    Create Results at the perfect depth
    Consultation Skills
    Practice on Silicon Skin
    Use of Lip Tinting machine
    Practice on Live Model
    Learn unique Lip Shaping techniques
    Product information and usage guidance
    Right use of machine and needles Health and safety procedures
    Selection of Proper Pigments Aftercare Advice

    प्रश्न :- ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है ?

    उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स की ड्यूरेशन 3 -5 दिन है। स्टूडेंट एडमिशन के समय कोर्स की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी में लिप टिंटिंग कोर्स की किसी भी तरह की अलग से अलग से क्लास भी नहीं चलती है।

    प्रश्न :- ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स में क्या-क्या कमियां है?

    उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के लिप टिंटिंग कोर्स की फ़ीस काफी ज्यादा है। कोर्स स्ट्रेचर भी ज्यादा अच्छा नहीं है। इसकी एक ही ब्रांच है ऐसे में यहां ज्यादा स्टूडेंट भर लेते हैं जिसकी वजह से सिखने में दिक्क्त होती है।

    प्रश्न :- लिप टिंटिंग कोर्स करवाने वाली दिल्ली की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- लिप टिंटिंग कोर्स करवाने वाली दिल्ली की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। यह एकेडमी दिल्ली में राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन से 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Master in International Cosmetology कोर्स और Diploma in International Beauty Culture course करवाया जाता है।

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है? ।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है? ।

    लंबे बाल हर महिलाओं की पसंद होती है। ऐसे में महिलाएं लंबे बालों की चाह के लिए हेयर एक्सटेंशन करवाती है, जिसके चलते मार्केट में हेयर टेक्नीशियन की डिमांड की भी हाई हो रही है। इसलिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए है, जिसमें आपको हेयर एक्सटेंशन कोर्स की 2 एकेडमियों के बारे में फुल जानकारी देंगे। इन एकेडमियों के नाम है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी। साथ ही यह भी बताएंगे कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के नेल कोर्स से क्यों अच्छा है?

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी से आप इंटरनेशनल लेवल से मेकअप, हेयर, नेल्स, परमानेंट मेकअप आदि कोर्सेस आराम से कर सकते हैं। यह एकेडमी बैंगलोर में स्थित है। यहां से आप प्रोफेशनल कोर्सेस आराम से कर सकते है और यहां के सभी ट्रेनर्स काफी ज्यादा हाईली क्वॉलिफाइड है। 

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    https://staging.becomebeautyexpert.com/hindi/fashiontv-salon-academy-delhi

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    दोनों एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स

    हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension)

    इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को टेप हेयर एक्सटेंशन, प्री- बॉन्डेंड हेयर एक्सटेंशन, माइक्रो लिंक हेयर एक्सटेंशन, माइक्रो बेड एक्सटेंशन, कलर मेचिंग, एप्लिकेशन, बेंडिंग,  स्टाइलिंग, कटिंग, रिमूवल, हेयर क्वॉलिटी एंड टेक्सचर, हेयर सोर्सिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स इंडिया का सबसे टॉप कोर्स माना जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बताया और सिखाया जाता है कि बालों की संरचना कैसी होती है इसके साथ ही बालों के प्रकार,बालों का चुनाव कैसे कर सकते है सबसे लोकप्रिय हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक, बाल एक्सटेंशन में सावधानी बरतना, प्रोडक्ट्स और टूल्स के बारे में जानकारी दी जाती है।

    इसके साथ ही स्टूडेंट को यहां के कोर्स में सिखाया जाता है कि कलर मैचिंग कैसे करें , कैप्सूल लेआउट सेक्शनिंग, कैप्सूल फॉर्मेशन एंड प्लेसमेंट, कलर करना, लेयर और कटिंग की टेक्नीक, हेयर एक्सटेंशन के कूल और वैकल्पिक तरीके के बारे में ट्रेनिंग स्टूडेंट को दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप केवल एक सप्ताह में हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक सीख सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट को हेयर एक्सटेंशन प्रकार के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है। जैसे कि सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन और ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन।

    सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट को सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन के बारे में भी ट्रेनिंग प्रदान करती है। इसमें बाल क्लिप ऑन फॉर्म में अलग-अलग रंगों में कैसे मिलाते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही कैसे क्लाइंट के हिसाब से उनके बालों के रंगों का चुनाव किया जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है।

    ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन

    ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन में क्लाइंट के खुद के बालों से दूसरे बालों को अटैच किया जाता है। इसे करवाने के लिए हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। इस एक्सटेंशन को अटैच कर क्लाइंट का हेयर स्टाइल भी बनाया जा सकता है।

    यह कोर्स करवाने के बाद में स्टूडेंट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी प्लेसमेंट भी प्रदान करती है। यहां के बहुत से स्टूडेंट आज कोर्स करके विदेशों के बड़े ब्यूटी कम्पनी में काम कर रहे हैं।

    ये एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

    दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी का प्लेसमेंट

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है

    WEB: PG Course Details in Nutritionist and Dietetics Course

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से अच्छा क्यों है?

    1. मेरीबिंदिया एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ देश के कई राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ज्यादा ब्रांच ऑपन करने की वजह अपनी 2 ही ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी मेनटेन कर रखी है। वहीं, ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जिसकी ट्रेनिंग क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं है।
    2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की परमानेंट मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा आदि कोर्सेस प्रमुख हैं।
    3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
    4. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, जिससे वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं। वहीं, ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के एक बैच में कम से कम 40 से 50 स्टूडेंट्स को एक-साथ ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाती है, जिससे ट्रेनर्स सभी बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है और स्टूडेंट्स कोर्स को अच्छे से बिल्कुल भी नहीं सीख पाते हैं।
    5. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
    6. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है। इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल इंटर्नशिप और जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
    7. इस एकेडमी को लगातार 5 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
    8. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
    9. यह एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग, लैश लिफ्टिंग&टिंटिंग कोर्स, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

    दोनों एकेडमियों की ब्रांच

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी की ब्रांच

    ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी की देशभर में एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है।

    WEB – https://www.zorainsstudio.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

    [breakdance_block blockId=23959]

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर : – ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को टेप हेयर एक्सटेंशन, प्री- बॉन्डेंड हेयर एक्सटेंशन, माइक्रो लिंक हेयर एक्सटेंशन, माइक्रो बेड एक्सटेंशन, कलर मेचिंग, एप्लिकेशन, बेंडिंग,  स्टाइलिंग, कटिंग, रिमूवल, हेयर क्वॉलिटी एंड टेक्सचर, हेयर सोर्सिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट निम्नलिखित चीजें सिख सकते हैं।
    Client Handling
    Hair Knowledge
    Synthetic Hair
    Original Hair
    Type of Hair Extension
    Hair Section Knowledge
    Micro Ring Hair
    Extension (I-Tape)
    Nano Ring Hair Extension
    U-Type(Glue Tape)
    Clip-in Hair Extension
    Tape-in Hair Extension
    Glue Hair Extension
    Hair Extension Remove Knowledge
    Hair Caring Knowledge

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से इसलिए अच्छा है क्योंकि यहां का कोर्स अपडेट रहता है साथ ही प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। यह एकेडमी भारत में नंबर वन प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके स्टूडेंट आज बड़े – बड़े सैलूनों में काम कर रहे हैं।

    प्रश्न : – मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कहाँ स्थित है ?

    उत्तर :- मेरीबिंदिया एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ देश के कई राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ज्यादा ब्रांच ऑपन करने की वजह अपनी 2 ही ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी मेनटेन कर रखी है।

  • वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या कमियां है?

    वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या कमियां है?

    क्या आप किसी अच्छी और बेहतरीन एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं, तो दोस्तों आप वीएलसीसी इंस्टिट्यूट को ही प्रीफेंस देते होंगे। मगर आज हम आपको वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बताएंगे। साथ ही टॉप 5 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में भी बताएंगे।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स फीस

    इनके कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस काफी ज्यादा हाई है, जिससे स्टूडेंट्स को फीस पे करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कॉटेंट

    इनके कोर्स की ड्यूरेशन कम होने की वजह से जो कोर्स स्ट्रेचर दिखाया जाता है वो सही से पूरा नहीं हो पाता है। टाइम निकल जाता है और स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा ही नहीं हो पाता है।

    प्रेक्टिकल

    यहां स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल करने का मौका बहुत ही कम मिलता है। यहां के ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को बस कोर्स ही पूरा कराने में रह जाते है प्रेक्टिकल नॉलेज दे ही नहीं पाते है। जिससे स्टूडेंट्स को ज्यादा नॉलेज नहीं होती है।

    क्लास में कई स्टूडेंट्स का होना

    वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के एक बैच में एक साथ 40 से 50 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे ट्रेनर्स सभी स्टूडेंट्स पर नज़र नहीं रख पाते हैं।

    उपकरण

    वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की कुछ ब्रांच में कॉस्मेटोलॉजी से जुड़े हुए कई इक्यूवमेंट नहीं मिलते हैं। जिससे स्टूडेंट्स को वो मशीने यूज तक नहीं आती है, जिनका कोर्स के बाद जॉब में उनको काम करना पड़ता है।

    नो इंटर्नशीप

    वीएलसीसी इंस्टिट्यूट से यदि आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते हैं, तो यहां से कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप स्टूडेंट्स को खुद ही सर्च करनी होती है।

    प्लेसमेंट

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद वीएलसीसी इंस्टिट्यूट से प्लेसमेंट बस 50% स्टूडेंट्स को मिलती है बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही सर्च करनी पड़ती है।

    चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इंडिया की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

    दिल्ली की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

    WEB – https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:    8383895094

    ADD – Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

    लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    ओरेन एकेडमी, दिल्ली

    ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

    ओरेन एकेडमी का पता :-

    WEB – https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:    8383895094

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट को स्किनकेयर, हेयरकेयर, मेकअप, बॉडी केयर और स्पा थेरेपी जैसे विभिन्न ब्यूटी ट्रीटमेंट सिखाए जाते हैं, जिससे वे ग्राहकों को विविध ब्यूटी सेवाओं में विशेषज्ञता हासिल कर सकें।

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन और फ़ीस कितनी है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है वहीं फ़ीस 6 लाख के करीब में है। यहां स्टूडेंट को पूरी फ़ीस एक बार में ही देनी पड़ती है। इसके साथ ही वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट किसी भी तरह के emi में फ़ीस नहीं दे सकते हैं।

    प्रश्न :- क्या वीएलसीसी इंस्टिट्यूट कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती है। प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट एडमिशन के समय में पूछ सकते हैं।

    प्रश्न :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है।

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या कमियां है?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के कमियों की बात करें तो कॉस्मेटोलॉजी कोर्स फीस काफी ज्यादा है। इसके साथ ही यहां का कोर्स अपडेट नहीं रहता है।

  • वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स में क्या-क्या कमियां है? । What are the drawbacks of VLCC Institute’s Nail course?

    वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स में क्या-क्या कमियां है? । What are the drawbacks of VLCC Institute’s Nail course?

    नेल एक्सटेंशन कोर्स के लिए आजकल के युवाओं में काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है। ऐसे में आप नेल एक्सटेंशन कोर्स करने के लिए वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का प्लान बना रहे हैं, तो दोस्तों आज हम आपको वीएलसीसी एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स की अंदर की बात बताने वाले है। यानि कि आज हम आपको इस एकेडमी के नेल एक्सटेंशन की कमियों के बारे में बताएंगे। जिससे आप कोर्स करने के पहले इन कमियों को देख लें। और फिर डिसाइड करें, कि आपको यहां से कोर्स करना है या फिर नहीं।

    कोर्स स्ट्रेचर

    कोर्स करने से पहले यह जरूर देख लें कि कोर्स स्ट्रेचर में जो कॉटेंट दिया जा रहा है, वो ही आपको सीखाया जाएगा या फिर नहीं। क्योंकि इनकी किसी-किसी ब्रांच में कोर्स स्ट्रेचर अलग दिखाया जाता है और होता कुछ और है। इसलिए स्टूडेंट्स को काफी दिक्कत भी आती है।

    शिक्षकों की योग्यता

    शिक्षकों की योग्यता पर ध्यान दें, क्योंकि उनकी अच्छी गुणवत्ता और उच्चतम शिक्षण तकनीकों से कोर्स का प्रभाव बढ़ सकता है।

    सुविधाएं और उपकरण

    प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाएं और उपकरणों की गुणवत्ता की जांच करें। ताजगी और सटीकता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उपकरणों की उपलब्धता महत्वपूर्ण है।

    प्रैक्टिकल अनुभव

    नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक का एक्सपीरियंस के लिए हाथ एकदम परफेक्ट सेट होना चाहिए। लेकिन वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है, जिससे स्टूडेंट्स प्रेक्टिकल ज्यादा कर ही नहीं पाते है।

    प्रमाणपत्र और करियर समर्थन

    सीखने के बाद करियर समर्थन के लिए कोई योजना है या नहीं, यह भी महत्वपूर्ण है। कुछ संस्थान अपने छात्रों को नौकरी प्लेसमेंट या आत्म-रोजगार की समर्थन प्रदान कर सकते हैं।

    इन सभी पहलुओं का सही तरीके से मूल्यांकन करने के लिए वीएलसीसी एकेडमी के प्रति आपकी रुचि और आवश्यकताओं के अनुसार पूछताछ करें।

    अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology  इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 50000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    एकेडमी का पता
    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    WEB- https://www.lakme-academy.com/

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    एकेडमी का पता

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    WEB – https://www.vlccinstitute.com/

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स में स्टूडेंट को नेल आर्ट, 3डी-नेल आर्ट, ग्लिटर्स नेल आर्ट, डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट, स्टोन नेल आर्ट, डॉटिंग नेल और डीप नेल ट्रीटमेंट आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

    प्रश्न : वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है ?

    उत्तर : – वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 50 हजार रुपए का खर्चा आता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 हफ्ते की होती है। Vlcc course fee and duration के बारे में जानने के लिए स्टूडेंट इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स में क्या-क्या कमियां है?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स की कमियों की बात करें तो यहां ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। साथ ही कोर्स भी अपडेट नहीं रहता जिससे स्टूडेंट को पुरानी चीजें ही सीखनी पड़ती है। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट को सिखने के लिए ज्यादा स्टूमेंट नहीं है।

    प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में नेल कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है या नहीं ?

    उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की भारत में कई ब्रांच है ऐसे में इसके कुछ ही ब्रांच में स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। स्टूडेंट प्लसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

    प्रश्न :- भारत की सबसे बेस्ट नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांचे हैं। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जा है।