Author: Priya Singh

  • नये स्टूडेंट्स के लिए हेयर स्टाइलिंग का कोर्स | Hair Styling Course for Beginners

    नये स्टूडेंट्स के लिए हेयर स्टाइलिंग का कोर्स | Hair Styling Course for Beginners

    अगर आपको हेयर स्टाइलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना है तो इसके लिये आपको शुरु से शुरुआत करनी होगी। ऐसा करने आपके लिये हर हाल में फायदेमंद साबित होगा। अगर आपको ए.बी,सी,डी नहीं आये और आप सीधे अंग्रेजी की किताबें पढ़ने लग जाए तो आपके लिए ये बहहुत ही कठिन साबित होगा और दूसरे आपको कुछ समझ भी नहीं आयेगा |

    Read This Article: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

    ठीक वैसे ही अगर आप एक हेयर स्टाइलिस्ट अथवा हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं तो बहुत जरुरी है कि पहले आप इसकी ए,बी,सी,डी यानि की बेसिक्स सीखें। इसके बाद ही आप एडवांस कोर्स की तरफ बढ़ें।  

    हेयर स्टालिंग का मतलब केवल बालों को सवारने भर से नहीं है, बल्कि इसमें आपको बालों से जुड़ी हर जानकारी दी जाती है। हेयर स्टाइलिंग कोर्स के अन्तर्गत आपको बालों की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाया जाता है।

    इसमें हेयर ट्रीटमेंट, हयर कटिंग, कलरिंग, कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करके अलग-अलग हयर स्टाइल बनाना, बालों के प्रकार को जानकर उसके हिसाब से ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है।  

    इसके लिये आपको 12वीं पास होना आवश्यक है। वहीं कुछ सैलून और संस्थान 8वीं तथा 10वीं पास के बाद भी हेयर स्टाइलिंग कोर्स में एडमिशन देते हैं। 

    हेयर स्टाइलिंग कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    Diploma in Makeup and Hair Styling course

    Certificate in Basic to Advance Hair styling Course

    Janiye MBIA k diploma in international beauty culture course k bare me jisme milti h 100 international job
    नये स्टूडेंट्स के लिए हेयर स्टाइलिंग का कोर्स | Hair Styling Course for Beginners 4

    इन दोनों ही hair styling courses का ड्यूरेशन 2 -4 महीना है। प्रोफेशनली हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। दोनों ही कोर्सेज को करके स्टूडेंट Makeup Artist Hair Stylist , Beauty Consultant , Beauty Influencer , Media & Film Industry करियर बना सकते हैं।

    हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फ़ीस :-

    हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फ़ीस अलग – अलग एकेडमी अपने हिसाब से लेती है। ऐसे में आप जिस भी एकेडमी में एडमिशन के लिए जा रहे हों वहां के काउंसलर से फ़ीस की जानकारी ले लें। भारत की ज्यादातर एकेडमी में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार से 3 लाख के बीच है।

    हेयर स्टाइलिंग कोर्स के फायदे (Benefits of hair styling courses)

    हेयर स्टिइलिंग कोर्स करने के बाद इसके केवल फायदे ही फायदे हैं। पर्सनल लेवल पर देखें तो आप खुद को अलग-अलग हेयर स्टाइल, और बालों का से अच्छे रख-रखाव, ऐर उन्हें अलग-अलग लुक देकर हर मोके के लिए खुद को सुन्दर और प्रेजेन्टेबल दिखा सकते हैं। वही अगर प्रोफेशनल तौर पर देखें तो एक हेयर स्टाइलिश का कैरियर आज के समय में बहुत ही डिमांड में और हाई पे स्केल वाला है। एक अच्छा हेयर स्टाइलिश बनकर आप नाम और दाम दोनों ही कमा सकते हैं।

    Top 10 Hair Academy Of India
    Top 10 Hair Academy Of India

    हेयर स्टिइलिंग कोर्स करने के बाद एक-दो नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में अच्छे कैरियर ऑप्शन्स है। आप किसी भी सैलून में एक हेयर स्टाइलिश के तौर पर काम करके महिने के हजारों कमा सकते हैं, जो कि काम के अनुभव के साथ-साथ बढ़ता जाता है। इसके साथ ही आप किसी भी सैलून अथवा अकादमी में एक ट्रेनर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं, जहाँ आप स्टूडेंट को हेयर स्टाइलिंग सीखा सकते हैं। इसके अलावा बॉलिवुड, टेलिवीजन इंडस्ट्री, मॉडलिंग और माडिया इंडस्ट्री में भी काम करना का मौका हासिल कर सकते हैं।

    Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

    आप चाहें तो अपना खुद का सैलून खोलने के साथ ही फ्रीलांस हेयर ड्रेसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप ब्राइडल मेकअप और हेयर स्टाइलिंग को ध्यान में रखकर भी उनके लिए खास हेयर स्टाइलिंग का काम भी कर सकते हैं, जो कि खासकर के दुल्हनों के लिये डिजाइन किया गया हो।

    नोएडा में हेयर स्टाइलिंग कोर्स कहाँ से करें (Where to do Hair Styling Courses in Noida)

    अब हेयर स्टाइलिश बनने के इतने फायदे जानकर अगर आप हेयर स्टाइलिंग का कोर्स (Hair styling courses)करके हेयर स्टाइलिस्ट बनकर नेम और फेम दोनें ही कमाना चाहते हैं। तो, इसके लिये जरुरी है कि आप किसी अच्छे सैलून या फिर एकेडमी से ही हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करें।

    Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy

    अगर आप नोएडा में ही किसी अच्छा एकेडमी में एडमिशन लेना चाहते है तो, आप सर्च इंजन में जाकर हेयर स्टाइलिंग कोर्स नीयर मी(Hair styling courses near me), हेयर स्टाइलिंग क्लासेस नीयर मी (Hair styling classes near me), हेयर स्टाइलिंग कोर्सेस फॉर बिगनर्स नीयर में (Hair styling courses for beginners near me), हेयर स्टाइलिंग कोर्सेस फॉर बिगनर्स ( Hair styling courses for beginners), मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स (Makeup and hair style course) ये डालकर सर्च कर सकते हैं। और अपने लिए एक अच्छा संस्थान चुन सकते हैं। अगर भारत में हेयर स्टाइलिंग कोर्स के फ़ीस की बात करें तो अलग – अलग एकेडमी अपने हिसाब से फ़ीस लेती हैं।

    इसके अलवा बात केवल किसी संस्थान के रेप्यूटेशन से नहीं होती है, बल्कि वहाँ एडमिशन लेने वाले छात्रों को कितना और कैसे सिखाया जाता है ये मेन मुद्दा होता है। वरना ऐसे तो हजारों-लाखों की संख्या में सैलून और अकादमी खुले पड़े हैं और सभी अच्छी सर्विस देने का दावा और वादा दोनों ही करते हैं। पर हम सभी को पता हैं कि कुछ ही ऐसे संस्थान है जो कि अपने दावे और वादे पर खरे उतरते हैं। ऐसे में बहुत जरुरी है कि हेयर स्टाइलिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आप उस सैलून अथवा एकेडमी के बारे में सारी जाँच पड़ताल खुद ही कर लें। अगर आप hair styling courses near me सर्च करना चाहते हैं तो गूगल पर सर्च कर सकते हैं। बिग्नर स्टूडेंट के लिए भी Certificate in Basic to Advance Hair styling Course सबसे बेस्ट है।

    Read This Article: Beauty Industry मे सबसे अधिक कमाई वाले जॉब | Highly Paying Career Option in the Beauty Industries

    नीचे हमने दिल्ली एनसीआर की टॉप हेयर कोर्स करवाने वाली एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

    दिल्ली एनसीआर की टॉप हेयर कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

    [breakdance_block blockId=23959]

    Toni and Guy Academy Delhi

    टोनी एंड गाए एकेडमी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 – 50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद अपने कुछ ही स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान करती है।

    टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://www.toniguy.com/

    M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    Loreal – Academy Delhi

    लॉरियल एकेडमी में आप मेकअप, हेयर, नेल आदि तरह के कोर्स को कर सकते हैं। लॉरियल एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    लोरियल एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : –

    प्रश्न :- हेयर स्टाइलिंग कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर : – हेयर स्टाइलिंग कोर्स में स्टूडेंट को Vintage Curls (Hollywood curls) , Braids , Doll Look , Corporate bun , Massey bun Bridal buns 3 of type , Two side curls with Braids (Party Hairstyling) , Party Hairstyle side look , Flower bun (Rose bun) आदि की ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न :- हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन कितना है ?

    उत्तर :- हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन 2 से 5 महीना है। अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से ड्यूरेशन तय किया जाता है। एडमिशन के समय स्टूडेंट चाहें तो कोर्स के ड्यूरेशन का पता कर सकते हैं। इसके साथ ही क्लास 3 -4 घंटे की होती है।

    प्रश्न :- हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी को लगातार 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। इसके साथ ही प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रश्न :- क्या हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद विदेशों की बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते है ?

    उत्तर :- जी हाँ ! हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को ibe का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा जिसके बाद आसानी से वह इंटरनेशनल ब्यूटी कंपनी में जॉब कर सकते है। विदेशों में हेयर स्टाइलिस्ट की काफी डिमांड है।

  • नेल सैलून कैसे खोलें | How to Open a Nail Saloon

    नेल सैलून कैसे खोलें | How to Open a Nail Saloon

    नेल सैलून खोलने से पहले उसके बारे में जानना बहुत ही जरुरी है। नेल सैलून (Nail saloon) होता क्या है और वहाँ कस्टमर्स को कौन-कौन सी सर्विसेस दी जाती हैं। बहुत से लोगों के मन में ये विचार आता है कि नेल सैलून में क्यों जाना जबकि वो सारी सेवायें हमें एक किसी भी नार्मल सैलून या ब्यूटी पार्लर में मिल ही जाती हैं। तो आपके जानकारी के लिये हम बता दें कि नेल सैलून आज के समय में सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है, जो कि किसा भी सैलून या ब्यूटी पार्लर के मुकाबले बहुत ही कम लागत में शुरु किया जा सकता है। और यहाँ नेल्स से जुड़ सारी सर्विसेस दी जाती है।

    नेल सैलून से मतलब केलव मैनीक्योर, पेडिक्योर और लेनपॉलिश लगा देने भर से नहीं है। आजकल नेल सैलून में अलग-अलग तरिके के नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन और नेल्स की ट्रीटमेंट भी की जाती है। हम सब की ख्वाहिश होते है कि हमारे हाथ- पैर सुनदर दिखे, हमारे नाखून चमकिले और स्वस्थ दिखें। साथ ही अलग-अलग मौकों के हिसाब से हम अपने नेल्स को नेल आर्ट तथा नेल एक्सटेंशन के मदद से और भी ज्यादा खूबसूरत और प्रेजेंटेबल दिखा सकें।

    Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

    नेल्स हमारी बॉडी का ऐसा पार्ट हे जिस पर सामने वाले की नजर सबसे पहले चली जाती है। ऐसे में सबकी कोशिश होती है कि उनके नेल्स सुन्दर और आर्कषक दिखें, जिसे देखकर सब उनकी तारिफ करें। और हमारी इस मुश्किल को आसान बना देते हैं नेल सैलून। आजकल के भागदौड़ वाली जीवनशैली में किसी को इतना टाइम नहीं मिल पाता कि खुद से हमेशा अपने हाथों-पैरों और उनकी नेल्स की देखभाल कर सके। इसलिए सबसे आसान होता है कि नेल सैलून में जाकर इन्हें सही कराया जाए, जो कि बहुत ही आरामदायक और बजट फ्रेंडली होता है।

    Nail पार्लर में लगने वाली मशीनें तथा जरुरी सामान Machines and necessary items used in nail parlor

    . नेल आर्ट प्रिटिंग मशीन Nail art printing machine

    . मैनीक्योर एंड पेडीक्योर टूल्स  Manicure and pedicure tools

    . मैनीक्योर एंड पेडीक्योर टब  Manicure and pedicure tub

    . डैपेन डिश   Dappen dish  

    . नेल डिस्पले रैक Nail display rack

    . सैलून ट्रॉलीज Saloon trollies

    . स्टोरोज या ड्रॉवरर्स   Storage or drawers

    . सैलून चेयर्स Saloon chairs

    . टेबल और वर्क स्टेशन Table and work station

    . कंटेनर- Container  ब्रशेज, वाइप्स तथा कॉटन पैड्स और भी कई चीजें स्टोर करने के लिए

    . नेल ड्रिल तथा ड्रिल बिट होल्डर Nail drill and nail drill bit holder

    . फाइल  E-file

    . नेल फाइल   Nail file

    . नेल डस्ट कलेक्टर  Nail dust collector

    . टॉवल्स  Towels

    . फुट स्पा  Foot  spa

    . नेल्स टूल स्टेरिलाइजर   Nails tool sterilizer

    . एलइडी/ यूवी नेल लैम्प  LED/UV Lamp

    . पेडिक्योर स्टूल   Pedicure stool

    . नेल स्वॉचेज  Nail swatches

    . मैनीकियोर एज ट्रीमर Manicure edge trimmer

    . सोकिंग डिश  Soaking dish

    . नेल आर्ट पैलेट  Nail art palette 

    . नेल डस्टिंग ब्रशेज  Nail dusting brushes

    . नेल आर्ट ब्रशेज Nail art brushes

    . क्यूटिकल पुशर  Cuticle pusher

    . डिप पाउडर रिसाइकलिंग ट्रे  Dip powder recycling tray

    . ऑरेन्ज मैनीक्योर स्टिक्स Orange manicure sticks

    . क्यूटिकल निपर  Cuticle nipper

    . टिप कटर   Tip cutter

    . नेल पिंचिंग टूल  Nail pinching tool

    . कबुकी ब्रश   Kabuki brush

    . नेल पॉलिश अथवा नेल पेंट Nail polish Or nail paint

    . डॉटिंग टूल्स  सिलिकॉन टूल्स   dotting tools or silicon tools

    . PPE, GLOVES , SANITIZER

    Nail पार्लर खोलने के बिजनेस प्लान कैसे बनाएं How to make a business plan to open a nail parlor

    किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले आपके पास एक प्रॉपर बिजनेस प्लान जरुर होना चाहिए। इससे बिजनेस को शुरु करने में आसानी हो जाती है, क्योंकि आपके पास पहले से ही व्यवसाय से जुड़े सारे डीटेल्स पहले से होंगे। ऐसे में आपको पहले से पता होगा कि नेल्स सैलून के बिजनेस में कैसे-कैसे उतार चढ़ाव आ सकते हैं। और अगर कोई परेशानी आती भी है तो आप पहले से ही उसे हैण्डल करने के लिए खुद तैयार कर पाएंगे।

    Read This Article: Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course

    बिजनेस प्लान बनाने का एक बड़ा फायदा होता है, रिस्क मैनेजमेंट जो कि आपको बिजनेस प्लान बनाते समय ही पता चल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपको खुद से बिजनेस प्लान बनाने में परेशानी आ रही हो तो इसके लिये आप किसी प्रोफेशनल की सहायता भी ले सकते हैं। ये अपने काम में माहिर होते हैं। ये आपके बजट के अनुसार बिजनेस प्लान बनाकर देते हैं। व्यवसाय में आने वाले जोखिमों, उनसे निपटने के तरिकों और साथ ही साथ नुकसान तथा फायदे हर चीज के बारे में बिजनेस प्लान के मदद से आपको पहले से ही अवगत करा देते हैं। इससे आपके लिये अपना नेल सैलून खोलना आसान हो जाएगा।

    बजट तय करें decide budget

    किसा भी व्यसाय को शुरु करने से पहले जाहिर से बात है खर्चा बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में जब आप अपना नेल्स सैलून खोलने का सोच रहे हैं ही क्यों ना सबसे पहले उस पर आने वाले लागत के बारे में सोच लें।

    Top 10 Hair Academy Of India
    Top 10 Hair Academy Of India

    नेल्स सैलून खोलना और उस पर आने वाले अलग-अलग मदों को ध्यान में रखते हुए जरुरी हो जाता है कि आप नेल सैलून खोलने से पहले व्यवसाय पर आने वाले बजट को तय कर लें। इससे आप बेवजह के खर्चों से बच जाएंगे। अगर नेल्स स्टूडियों के बिजनेस के लिये आपके पास पहले से बजट मौजूद है तो फिर तो आप आराम से अपने हिसाब से अपना सैलून खोल सकते हैं।

    नेल पार्लर खोलने से पहले निवेश योजना बनायें Make an investment plan before opening a nail parlor

    अगर आपके पास पहले से पैसे नहीं हैं तो आप इसके लिये किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं। आजकल सरकारी तथा प्राइवेट दोनों की बैंकों में छोटे बिजनेसेज को ध्यान में रखकर कई तरिके के लोन स्किम चलाए जा रहे हैं, जो कि आपके बिजनेस प्लान को देखकर तथा कुछ कागजी कार्यवाही के बाद दी जाती है। इसके साथ ही आप चाहे तो किसी प्रइवेट इन्वेस्टर जो कि आपके नेल्स सैलून बिजनेस में इंवेस्ट करने को तैयार हो आप इनकी मदद से भी आपना सैलून खोल सकते हैं। इसके अलावा पार्टशीप के द्वारा भी आप अपना व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। इन विकल्पों को अपना आप जोखिम के खतरे को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।  

    Read This Article: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

    सबसे जरूरी बात किसी भी व्यवसाय को तरक्की करने में कुछ समय लगता है। ऐसे में आपको धैर्य रखने की भी जरुरत होती है। हो सकता है शुरुआत में आपका नेल सैलून बहुत अच्छा चल निकले और कुछ महिनों के बाद काम कम हो जायें, ऐसे में परेशान होने के बजाय धैर्य से काम लें और कुछ नये तरिकों, नये ऑफर्स, डिस्काउंट स्किम जैसे और भी कई उपायों को अपनाएं। अपने नेल्स सलून को आगे बढ़ाने के लिए कस्टमर्स को हमेशा कुछ अलग और बेहतर देने की कोशिश करें, जिससे उनका भरोसा आप पर बना रहें। nail art kaise karte hain इसके बारे में आप ब्लॉग में जान सकते है।

    अपने पुराने और निरन्तर बने रहने वाले कस्टमर्स का खास खयाल रखें। इसके साथ ही नये ग्राहकों को भी बेहतर काम के जरिये लुभाने की कोशिश करते रहें। अगर शुरुआती इनवेस्ट की बात करें तो एक या दो वर्क स्टेशन के साथ आप शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आप 5 से 10 लाख तक इनवेस्ट कर के जिसमें आपका रेंट भी शामिल होगा,  आप अपना नेल पार्लर का काम शुरु कर सकते हैं। धीरे-धीरे आप इसे बढ़ा सकते हैं। वहीं अगर आप चार वर्क स्टेशन के साथ काम शुरु करते हैं, जिसमें नेल पार्लर का रेंट तथा बाकि लगने वाली मशीने आप सामान को लेकर आप 25 लाख में आपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

    नेल पार्लर (Nail Parlour) के लिए जगह का चुनाव Selection of place for nail parlor

    बहुत जरुरी है कि आप अपना नेल्स सैलून खोलने (Nails Saloon) से पहले जगह का चुनाव करते हुए बहुत ही ज्यादा ध्यान रखें। क्योंकि आपके पास कितने और कैसे कस्टमर्स आएंगे, कहाँ से आयेंगे, ये इसी बात पर लागू करता है, कि आपका नेल सैलून (Nails Saloon)  किस जगह पर स्थित है। कई हद तक इस बात पर ही आपके सैलून का फायदा टीका होता है। नेल्स सैलून ज्यादातर मॉल्स में या फिर ऐसे मार्केट में जहाँ पहले से नल सैलून मौजूद हों वहीं खोलनी चाहिए। nail art ke liye kya kya saman chahiye इसकी जानकारी ब्लॉग में दी गई है।

    Read This Article: नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहाँ से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida

    इससे आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर पायेंगे। मॉल्स में हमेशा ही लोगों का आना-जाना लगा रहता तो जाहिर सी बात है वहाँ आपको अच्छे खासे ग्राहक मिल जाएंगे। और वहीं मार्केट में जहाँ पहले से कोई नेल सैलून हो और अगर आप भी वहीं या उसके आसपास अपना सैलून खोलते हैं तो इससे प्रतिस्पर्छा बढ़ती है जो कि आपके नेल सैलून के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिये बहुत ही जरुरी होता है। कस्टमर्स हमेशा कुछ नया और अलग चाहते हैं ऐसे में आपका प्रतिद्वन्दी आपके लिये फायदेमंद साबित होगा।

    नेल पार्लर (Nail Parlour) में दी जाने वाली सेवाएं (Services) Services provided in Nail Parlor

    किसी नेल पार्लर (Nail Parlour) में आपको नेल्स से जुड़ी हर छोटी से बड़ी सेवाएं दी जाती हैं। जिनमें मुख्य रुप से शामिल हैं-

    . मैनीक्योर तथा पेडिक्योर

    . नेल आर्ट- जिसमें एक्रीलिक, जेल तथा लिक्विड जेल फीलिंग

    . नेल एक्सटेंशन जो कि टेम्पररी और परमानेंट दो तरिके का होता है

    . नेल आर्ट रिमूवर

    . हैंड एंड लेग वैक्सिंग

    . नेल्स ट्रीटमेंट

    . जेल पॉलिश रिमूवल

    . पॉलिश चेन्ज

    . हॉट स्टोन ट्रीटमेंट

    . पैराफिन डिप

    . एक्रीलिक नेल फिक्स इसके अलावा भी अन्य कई सारी सेवाएं दी जाती हैं। 

    नेल पार्लर (Nail Parlour) का प्रचार कैसे करें How to promote nail parlor

    किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले सबसे ज्यादा अगर किसी बात पर ध्यान चाहिए तो वो है उस बिजनेस की मार्केटिंग करना। लोगों के बीच जाकर अपने व्यवसाय का प्रचार करना, और इसके लिये आप मार्केटिंग के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरिकों को अपना सकते हैं।

    इंटरनेट का के जरिये प्रचार करें promote via internet

    नेल पार्लर (Nail Parlour) का प्रचार करने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम का सहारा ले सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम की बात करें तो इसके लिए आप सबसे आसान और किफायती इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। आजकल हर काम के लिए लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

    Read This Article: Beauty Industry मे सबसे अधिक कमाई वाले जॉब | Highly Paying Career Option in the Beauty Industries

    कोई भी जानकारी लेनी हो लेग सीधे सर्च इंजन में जाकर उस बारे में जानकारी लेते हैं। आप अपना खुद के नेल पार्लर का के लिए आकर्षक वेबसाइट बनाएं। जहाँ आप अपने अपने नेल पार्लर में दी जानी वाली सर्विसेस की जानकारी डिटेल में दें।

    सोशल साइट्स का प्रयोग use of social sites

    आजकल लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही बितता है। लोग अलग-अलग सोशल साइट्स का यूज करते हैं। आप अपने नेल पार्लर के प्रचार के लिए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि का भी उपयोग कर सकते हैं। यहाँ आप अपने काम का प्रचार कई तरिकों से कर सकते हैं।

    Best makeup Institute in Noida
    Best makeup Institute in Noida

    आप अपने काम की तस्वीरे तथा वीडियोज अपलोड कर लोगों को अपने काम के बारे में बता सकते हैं। आप अपने नेल पार्लर में समय-समय पर दी जानी वाली डिस्काउंट ऑफर्स, स्पेशल सर्विसेस के बारे में पोस्ट के जरिये लोगों को बता सकते हैं।

    गूगल मैप का यूज करे use google map

    आप गूगल की खास सेवा गूगल मैप को उपयोग करके भी अपने नेल पार्लर के बिजनेस प्रचार लोगों के बीच कर सकते हैं। इसके लिए  आप अपने नेल पार्लर का लोकेशन गूगल पर एड करें और साथ ही अपने नेल पार्लर में दी जानी सेवाओं की जानकारी तस्वीरों और वीडियोज के साथ गूगल पर अपलोड करें जिससे कि आप लोगों को आर्कषित कर सकें। साथ ही आप अपने ग्राहकों को वहाँ रिव्यू देने के लिये भी प्रेरित करें।

    इसके साथ ही कुछ ऑफलाइन मार्केटिंग के तरिके भी उपयोग में ला सकते हैं।

    पम्पलेट, बैनर अथवा होर्डिंग लगवायें Put up pamphlets, banners or hoardings

    आप अपने नेल पार्लर का पम्पलेट, बैनर अथवा होर्डिंग भी लगवा सकते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके नेल पार्लर के बारे में जानकारी मिलेगी। इन पम्पलेट, बैनर अथवा होर्डिंग को आप ऑफर्स तथा स्किम के साथ और भी अधिक आकर्षक बना सकते हैं।   

    Read This Article: Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?

    माउथ टू माउथ मार्केटिंग mouth to mouth marketing

    अगर आप बीना किसी खर्चे के अपने नेल पार्लर का प्रचार करना चाहते हैं, तो आप माउथ टू माउथ मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। किसी भी व्यसाय के प्रचार का सबसे पुराना और बेहतरिन तरिको में से एक है माउथ टू माउथ मार्केटिंग। यानि कि जब भी कोई कस्टमर आपके पास आता है आप अपने बेहतर सर्विसेस के द्वारा उसको अपना स्थायी कस्टमर बना सकते हैं। और यकिन मानिये यही कस्टमर्स आपके नेल पार्लर में दी जाने वाली बेहतर सेवाओं की जानकारी अन्य लोगों को देते हैं, जिससे आपके सैलून की माउथ टू माउथ पब्लिसीटी होती है।

    इसके अलावा आप समय समय पर फ्री स्किम, डिस्काउंट स्किम तथा कुछ खास सेमिनार आयोजित करके भी अपने नेल पार्लर का प्रचार कर सकते हैं।

    नेल पार्लर (Nail Parlour) से कितना कमा सकते हैं How much can you earn from nail parlor?

    किसी भी बिजनेस की तरह नेल पार्लर के बिजनेस में कमाने के मौके बहुत ही ज्यादा होते हैं, बशर्ते आपको धैर्य और मेहनत करने की जरुरत होगी। शुरु-शुरु में ही आप लाखों नहीं कमा सकते हैं। लेकिन कुछ महिनें के बाद ऐसा संभव है। शुरुआत में आप जहाँ 2 लाख से 10 लाख तक कमा सकते हैं, वहीं आगे जाकर ये सलाना 40 लाख से से लेकर 75 लाख तक या इससे भी कहीं ज्यादा हो सकती है। और ये सब निर्भर करता है आपके मेहनत और नये-नये बिजनेस स्ट्रेटजी पर, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आर्कषित कर सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं। nail extension in hindi कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है।

    अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी India’s top 3 nail course academies

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी Maribindia International Academy

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लेक्मे एकेडमी Lakme Academy

    लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :-

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    web:- https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    वीएलसीसी एकेडमी VLCC Academy

    वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    web:- https://www.vlccinstitute.com/

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- नेल सैलून खोलने से पहले कौन सा कोर्स करें ?

    उत्तर :- नेल सैलून खोलने से पहले स्टूडेंट Master in Nail Technician Course कर सकते हैं। आज के समय में Nail Technician Course किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। भारत के साथ – साथ Nail Technician Course किए स्टूडेंट अपना करियर विदेशों के बड़े सैलूनों में बना सकते हैं।

    प्रश्न : – Nail पार्लर में लगने वाली मशीनें तथा जरुरी सामान कौन – कौन से है ?

    उत्तर :- Nail पार्लर में लगने वाली मशीनें तथा जरुरी सामान की जानकारी नीचे दिया गया है।
    नेल आर्ट प्रिटिंग मशीन Nail art printing machine

    1. मैनीक्योर एंड पेडीक्योर टूल्स  Manicure and pedicure tools

    2. मैनीक्योर एंड पेडीक्योर टब  Manicure and pedicure tub

    3. डैपेन डिश   Dappen dish  

    4. नेल डिस्पले रैक Nail display rack

    5. सैलून ट्रॉलीज Saloon trollies

    प्रश्न :- नेल सैलून खोलकर कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- नेल सैलून की डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है। ऐसे में नेल सैलून बिजनेस के रूप में बेहतरीन करियर ऑप्शन में से एक हो सकता है। ऐसे में नेल सैलून खोलकर महीने का 50 से 70 हजार रुपए आसानी से कमाया जा सकता है।

    प्रश्न :- नेल कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- नेल कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है।

  • नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहां से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida

    नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहां से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida

    मेकअप की बात सुनते ही हम सभी का मन करता है कि हैं कि काश हम खुद का अच्छे से अच्छा मेकअप करें और वो भी खुद से तो कितना आसान हो जाता। इसके साथ ही समय और पैसे ये दोनों तो बचते ही साथ ही पार्लर और सैलून के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते।

    और इन सबके बाद भी अगर मनचाहा मेकअप नहीं हो पाया तो इससे बुरा तो कुछ हो ही नहीं सकता। ऐसे में आज हम आपको इन सारी झंझटों से निकलने का बहुत ही आसान और किफायती उपाय बताने जा रहें हैं। तो अगर आप नोएडा या इसके आसपास रहते हैं और आप मेकअप से खुद को और भी ज्यादा निखारना चाहते हैं तो फिर सेल्फ मेकअप कोर्स ( Self Makeup Course) से बेहतर और क्या हो सकता है।

    Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

    सोचिये आपको जब भी जरुरत हो बीना किसी की मदद के और हर ओकेजन के हिसाब से आप खुद का मेकअप कर सकगें। अगर आप नई दुल्हन हैं या फिर बनने वाली हैं तो सेल्फ मेकअप कोर्स करने के बाद आप खुद को अपने हिसाब से तैयार कर सकती हैं। सेल्फ मेकअप कोर्स ( self makeup course) करने का यही तो फायदा है और इसकी सबसे अच्छी बात है अपना मनचाहा सेल्फ मेकअप ( self makeup ) करना।

    Self Makeup Course in Noida
    नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहां से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida 11

    सेल्फ मेकअप क्लासेस का बात करें तो नोएडा में ऐसे कई सारे सैलून और एकेडमी हैं जो कि सेल्फ मेकअप कोर्स करवाते हैं। ऐसे में हमारे लिये ये जानना भी जरुरी हो जाता है हम जिस भी एकेडमी में सेल्फ मेकअप कोर्स करने जा रहें हैं। सबसे पहले उसके बारे में सारी जानकारी जरुर ले लें। इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों माध्यमों का सहारा ले सकते हैं, लेकिन बेहतर है आप इस एकेडमी खुद जाकर सारी जानकारी लें। जिससे आप सेल्फ मेकअप क्लासेस के बारे में और भी बेहतर तरिके से जान पाएंगे।

    सेल्फ मेकअप या सेल्फ ग्रूमिंग के फायदे ( Benefits of Self Makeup or Self Grooming course)

    अगर हम सेल्फ मेकअप या सेल्फ ग्रूमिंग के फायदे की बात करें तो इसके एक या दो नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं।

    1. सेल्फ मेकअप कोर्स ( self makeup course) करने के बाद आप आसानी से खुद का मेकअप कर सकते हैं। हर ओकेजन के हिसाब से आप खुद को तैयार कर सकेंगे। हर बार पार्लर और सैलून के चक्कर काटने से भी निजात मिलेगी। सेल्फ मेकअप करने से आपके पैसे भी बचेंगे जो कि बहुत ही बड़ी बात है, क्योंकि आजकल की लाइफस्टाइल में खुद को प्रेजेन्टेबल रखना एक बहुत बड़ी डिमांड है। चाहे आप वर्किंग हो, कॉलेज गोइंग लड़कियाँ या फिर हाउसवाइफ सबको अपन् आप को ग्रूम करके रखना पड़ता है औप यही समय की डिमांड भी है।
    2. सेल्फ मेकअप का मतलब केवल अपने चेहरे पर मेकअप की एक लेयर लगाना नहीं होता, बल्कि सेल्फ मेकअप क्लासेस ( self makeup classes) के जरिये आपको मेकअप के साथ ही साथ साड़ी, दुपट्टा ड्रेपिंग, ट्रेडिशनल, वेस्टर्न और फ्यूजन हर तरह के कपड़ो को कैरी करना और उसके हिसाब से मेकअप करना सिखाया जाता है।
    3. आजकल यूट्यूब पर ऐसे कई लड़कियाँ हैं जो मेकअप से रिलेटेड वीडियोज बनाती है, पर इनमें से ज्यादातर को मेकअप का बेसिक टेक्निक तक नहीं आती है। ऐसे में अगर आप एक यूट्यूबर हैं और आपका खुद का चैनल है तो सेल्फ मेकअप कोर्स ( self makeup course) करना आपके लिये बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
    4. साथ ही अगर आप मेकअप एंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो सेल्फ मेकअप कोर्स ( self makeup course) आपके लिये इस दिशा में पहला कदम हो सकता है।    
    Self Makeup classes in Noida
    नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहां से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida 12

    अगर आप मेकअप कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 4 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : –

    पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी भी इंडिया की फेमस मेकअप कोर्स एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार रूपये हैं। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

    WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

    मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप तीन पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

    WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/

    लेक्मे एकेडमी :-

    लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

    WEB: https://www.lakme-academy.com/