Author: admin

  • भारत के बेस्ट आईलैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग ब्यूटी स्कूल – Best Beauty School For Eyelash Extension Training

    भारत के बेस्ट आईलैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग ब्यूटी स्कूल – Best Beauty School For Eyelash Extension Training

    खूबसूरत ऑय लैशेस आपकी सुंदरता का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है।

    पार्टी हो या ब्राइडल मेकअप खूबसूरत ऑय लैशेस होना उतना ही ज़रूरी है जितना की खूबसूरत मेकअप। और अगर आप ऑय लैशेस का ट्रेनिंग लेकर इसे व्यवसाय की तरह बढ़ाना चाहते हैं तो यहाँ आपको आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की पूरी जानकारी मिलेगी।

    क्या होता है Eyelash Extension?

    ऑयलैश एक्सटेंशन (EYELASH EXTENSION) तकनीक द्वारा आप प्राकृतिक पलकों की मात्रा, लंबाई, घुंघरालेपन, मोटाई बढ़ा सकते हैं। यहाँ आप लैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग, आईलैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन, आईलैश एक्सटेंशन कोर्स फीस आदि के बारे में भी जानेगे।

    आईलैश एक्सटेंशन कोर्स में आप विभिन्न उपकरण तथा विभिन्न तरीके से पलकों को एक प्रमुख सुंदरता देना सीख सकते है। इसमें आपको बहुत ही ध्यान और धैर्य पूर्वक काम करना पड़ता है।

    तो क्या आप आईलैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं ?

    अगर हाँ तो आइये जानते हैं eyelash extension course, eyelash extension course fee, eyelash course, eyelash course certification के बारे में।

    आई लैश एक्सटेंशन कोर्स फ़ी | Eyelash Extension Course Fee

    इंडिया में EYELASH EXTENSION COURSE की फीस, कोर्स की वैल्यू, समय तथा स्ट्रक्चर पर निर्भर करता है। जो 40,000 – 50,000 तक भी हो सकता है।

    आई लैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन कोर्स | Eyelash Extension Certification Course

    आई लैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन कोर्स | Eyelash Extension Certification Course-Become-Beauty-Expert
    भारत के बेस्ट आईलैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग ब्यूटी स्कूल – Best Beauty School For Eyelash Extension Training 4

    अगर आप इस कला को अपना पेशा बनाना चाहते है तो इसके लिए certification course की आवश्यकता पड़ेगी।
    Certification course की अवधि आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। ये सर्टीफिक्शन कोर्स शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में होता है। अगर आप शार्ट टर्म कोर्स करना कहते हैं तो 1 से 3 दिन तक लग सकता है और अगर आप लॉन्ग टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 से 2 सप्ताह तक का समय लग सकता है। आप अपने इच्छा अनुसार अपने कोर्स का चयन कर सकते हैं।

    कैसे करें ज्वाइन Eyelash Extension Course?

    अगर आप ऑयलैश कोर्स ट्रेनिंग करके सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो भारत में ऐसे बहुत से इंस्टिट्यूट हैं जो इसकी ट्रेनिंग देते हैं। आप अपने सुविधा के हिसाब से इनका चयन कर सकते हैं।

    eyelash extension course
    eyelash extension course

    Must Know: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

    आई लैश एक्सटेंशन क्लासेज़ ऑनलाइन | Eyelash Extension Classes Online

    आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा भी lash extension training ले सकते हैं और lash extension classes करके सर्टिफिकेट पा सकते हैं।

    भारत में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो eyelash extension training देते हैं। जो निम्न हैं।

    • International open academy
    • Udemy
    • Skill share

    अगर आप लोगों की आखों को खूबसूरत दिखाने का काम करना चाहते हैं तो आई लैश एक्सटेंशन कोर्स सबसे बेस्ट है। नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है जहां से आई लैश एक्सटेंशन कोर्स किया जा सकता है।

    इंडिया की टॉप 3 आई लैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंटकी काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    लैश लाउन्ज मुंबई (The Lash Lounge, Mumbai)

    अगर आप लैश एक्सटेंशन कोर्स में बिगिनर है तो तो ये आपको 3 दिन का कोर्स प्रदान करते हैं। जिसमे ये ट्रेंनिग के शरुआत में पुतले पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यम से सिखाते हैं। दूसरे दिन ये मॉडल पर अभ्यास करवाते हैं। ट्रेनिंग के अंत में ये सर्टिफिकेट भी देते हैं।  

    विक्ट्रेस्स अकादमी (Victress Academy)

    विक्ट्रेस्स अकादमी भारत के टॉप ऑय लैश एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। मुंबई में इनके दो ब्रांच हैं पहला ब्रांच GHATKOPAR BRANCH और दूसरा ब्रांच COLABA BRANCH. इनके कोर्स की अवधि 3 दिन की है।

    सूझाव: अगर आप कम समय में कम बजट पर किसी अच्छे EYELASH EXTENSION TRAINING ACADEMY की तलाश में हैं तो MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।

    ये बिगिनर तथा एडवांस लेवल दोनों की ट्रेनिंग देते हैं। MERIBINDIYA और अन्य सभी अकादमी की तुलना में कम फीस में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। इनके सारे ट्रेनर प्रोफेशनल होते हैं।

    Also Read: नेल सैलून कैसे खोलें | How to Open a Nail Saloon?

    अपने पास के लैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोजे ( Lash Extension Training Near Me)

    आप अपने पास के बेस्ट ब्यूटी स्कूल खोज सकते हैं। आपको अपने ब्राउज़र पर लिखना होगा “Best beauty school for eyelash extension training near me”. Search में क्लिक करते ही आपको आपके पास के सारे बेस्ट अकादमी की लिस्ट मिल जाएगी। आप अपने पसंद की अकादमी का चयन करके उनसे कॉल या ई-मेल द्वारा पूछ-ताछ भी कर सकते हैं।

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- Eyelash Extension क्या होता है ?

    उत्तर :- Eyelash Extension में पलकों को इस तरह से प्राकृतिक पलकों की मात्रा, लंबाई, घुंघरालेपन, मोटाई बढ़ा सकते हैं। आज के समय में बहुत सी महिलायें और लड़कियां अपने आखों को खूबसूरत दिखाने के लिए Eyelash Extension करवा रही हैं।

    प्रश्न :- आई लैश एक्सटेंशन कोर्स फ़ी | Eyelash Extension Course Fee कितनी होती है ?

    उत्तर :- अगर इंडिया में EYELASH EXTENSION COURSE की फीस की बात करें तो यह पूरी तरह से कोर्स के स्ट्रक्चर पर निर्भर करता है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में कोर्स का स्ट्रक्चर अलग होता है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर ही फ़ीस की सही जानकारी ले सकते हैं। भारत के एकेडमी में आई लैश एक्सटेंशन कोर्स फ़ी 40,000 – 50,000 तक भी हो सकता है।

    प्रश्न :- आई लैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

    उत्तर :- आई लैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 7 दिन तक होती है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर आई लैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन की सही जानकारी ले सकते हैं।

    प्रश्न :- आई लैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- आई लैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है साथ ही 100% जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।

  • हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स – सीखें और कमाएं | Hair Extension Training Course | Learn & Earn

    हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स – सीखें और कमाएं | Hair Extension Training Course | Learn & Earn

    सुन्दर काले घने बाल आभूषण की तरह होते हैं। अगर इन्हे एक अच्छा रूप दे दिया जाए तो ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकता है। ख़ूबसूरत, काले घने बाल कौन नहीं चाहता। तो क्या आप हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकरी मिलेगी ताकि आप चाहे तो आगे चलकर इसे अपना कर्रिएर बना सकते हैं।

    अगर आपका जवाब हाँ है तो आइये जानते हैं।

    हेयर एक्सटेंशन क्लास। Hair Extension Classes

    अगर आप हेयर एक्सटेंशन के लिए हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स क्लास ज्वाइन करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी बात होगी। Hair extension training course लेने और classes में काफी अंतर भी होता है। ट्रेनिंग में आपको आपके हुनर को निखारा जाता है। इसकी जगह अगर आप क्लास ज्वाइन करते हैं तो आपको विस्तृत तरीके से सिखाया जायेगा। ताकि आप चाहे तो आगे चलकर इसे अपना कर्रिएर बना सकते हैं।

    हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग (Hair Extension Training)

    अगर आप भी हेयर एक्सटेंशन की ट्रेनिंग लेकर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे अकडेमी से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता होगी। यहाँ पर आपको टॉप अकादमी की जानकारी मिलेगी। आप अपने सुविधा अनुसार अपने अकादमी का चयन कर सकते हैं।

    हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन (Hair Extension Certification)

    अगर आप हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनना चाहते हैं और इसे अपना व्यवसाय बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको एक प्रमाणित सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।

    सर्टिफिकेशन की अवधि 1 – 15 दिन तक हो सकती है। आप अपने सुविधा अनुसार सर्टिफिकेशन की अवधि चुन सकते हैं।

    हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course

    हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स में आप बालों को किस तरह से सुन्दर आकार या रंग दे सकते हैं ये सीख सकेंगे। इस कोर्स के माध्यम से आप निम्न चीज़ें सीखेंगे, जैसे:

    • बालों की लम्बाई जोड़ना
    • बालों में कुछ रंग जोड़ना
    • कुछ ख़ास कटिंग द्वारा बालों को नया लुक देना।
    • बालों में बाउंस जोड़ना।

    Must Read: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser?

    5 बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग अकादमी  | Best Hair Extension Course Academies

    बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग अकादमी
    हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स – सीखें और कमाएं | Hair Extension Training Course | Learn & Earn 7

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है। इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives, dubai आदि देशों में जॉब कर सकते हैं।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    [breakdance_block blockId=23959]

    वी.एल.सी.सी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी (VLCC INSTITUTE OF BEAUTY)

    वी.एल.सी.सी. इंस्टिट्यूट भारत के टॉप हेयर एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। ये बिगिनर तथा एडवांस दोनों लेवल की ट्रेनिंग देते है। अधिक जानकारी के लिए आप इनके वेबसाइट vlccinstitute.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    ओरान इंटरनेशनल (ORANE INTERNAIONAL)

    ओरेना इंस्टिट्यूट, भी आपको हेयर एक्सटेंशन के फील्ड में कर्रिएर बनाने का मौका प्रदान करता है। इनके हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधि 1 महीने की होती। आप इनके कांटेक्ट नंबर 0172-4211111 बात करके एक्सपर्ट से पूछ-ताछ भी कर सकते हैं।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    ग्लैमरॉक्स हेयर एक्सटेंशन, दिल्ली (GLAMROCKS HAIR EXTENSIONS, DELHI)

    ये भी भारत के टॉप हेयर एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। ये 1 दिन, 3 दिन तथा 7 दिन की हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाते है। आप बिगिनर तथा एडवांस लेवल के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    हेयरलाइन इंटरनेशनल, बैंगलुरु (HAIRLINE INTERNATIONAL, BANGALURU)

    हेयरलाइन इंटरनेशनल, जो बैंगलुरु में स्तिथ है। यहाँ बिगिनर तथा एडवांस लेवल कोर्स (Hair extension course for beginners) 3 दिन में कराए जाते हैं। यहाँ ट्रेनिंग देने बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। ये ट्रेनिंग पूरी होने के बाद training material और kit भी देते हैं।

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

    Also Read: पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : आपके सपनों को दे रही उड़ान

    हेयर एक्सटेंशन कोर्स फीस | Hair Extension Course Price

    हेयर एक्सटेंशन ट्रैनिंग कोर्स कोर्स की फीस ट्रेनिंग की अवधि पर तथा लेवल पर निर्भर करती है। आप बिगिनर या एडवांस लेवल की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं ये भी मायने रखता है।

    हेयर एक्सटेंशन कोर्स भारत में 1 से 15 दिन तक की हो सकती है। जिसकी फीस 20K से 55K तक जा सकती है। सभी अकादमी की फीस अलग- अलग हो सकती है। अकादमी के वेबसाइट पर जाकर या उनके एक्सपर्ट द्वारा भी कोर्स की फीस का पता लगा सकते है।

    अपने पास के हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग अकादमी खोजे (Hair Extension Traning Academy Near Me)

    आप अपने पास के hair extension training academy खोज सकते हैं। आपको अपने ब्राउज़र पर लिखना होगा “Hair extension training academy near me”. “SEARCH” में क्लिक करते ही आपको आपके जगह के अनुसार सारे बेस्ट अकादमी की लिस्ट मिल जाएगी। आप अपने पसंद की अकादमी का चयन करके उनसे कॉल या ई-मेल करके एक्सपर्ट द्वारा जानकारी ले सकते हैं।

    इसके अलावे आप ” Hair extension training courses near me”, “Hair extension certification near me”, “Hair extension classes near me”, “Hair extension training near me”, “Hair extension course near me” लिखकर भी खोज सकते हैं।

    Read More: इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India

    भारत के बेस्ट हेयर एक्सटेंशन अकादमी भी खोजे (How To Find Best Hair Extension Training Academy)

    आप ऑनलाइन माध्यम से भारत के बेस्ट हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग अकादमी भी खोज सकते हैं। बस आपको अपने ब्राउज़र में लिखना होगाBest hair extension courses”, “Top 10 hair extension Academy”, Best hair extension training academy”.

    सूझाव: अगर आप कम समय में कम बजट पर एक अच्छे HAIR EXTENSION TRAINING ACADEMY की तलाश में हैं तो MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY का चयन कर सकते हैं।

    ये बिगिनर तथा एडवांस लेवल दोनों की ट्रेनिंग देते हैं। MERIBINDIYA और अन्य सभी अकादमी की तुलना में कम फीस में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। इनके सारे ट्रेनर प्रोफेशनल होते हैं। ये प्रैक्टिकल तथा थ्योरी माध्यम द्वारा ट्रेनिंग देते हैं। जिससे की आपको अच्छी तरह से सीखने में मदद मिलेगी।

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट को कौन – कौन सी चीजें सिखाई जाती है ?

    उत्तर : – हेयर एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट को निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
    Client Handling
    Hair Knowledge
    Synthetic Hair
    Original Hair
    Type of Hair Extension
    Hair Section Knowledge
    Micro Ring Hair
    Extension (I-Tape)
    Nano Ring Hair Extension
    U-Type(Glue Tape)
    Clip-in Hair Extension
    Tape-in Hair Extension
    Glue Hair Extension
    Hair Extension Remove Knowledge
    Hair Caring Knowledge

    प्रश्न :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

    उत्तर :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से तय किया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट जिस भी एकेडमी में एडमिशन ले रहे हो वहां ड्यूरेशन के बारे में सही जानकारी ले सकते हैं। अगर भारत के टॉप एकेडमी की बात करें तो वहां पर हेयर एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 7 -10 दिन होता है।

    प्रश्न : – हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ?

    उत्तर :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके स्टूडेंट निम्नलिखित जगह करियर बना सकते हैं।
    Hair extension technicians in Salons
    Freelance Hair Extension Technician
    Hairdressers in the Film, TV, and Media Industry
    Hair Extension Consultant

    प्रश्न :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांचे हैं। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

    प्रश्न :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके स्टूडेंट महीने के 40 -50 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। इसके साथ ही जैसे-जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है वैसे – वैसे सैलरी बढ़ने लगती है।

  • न्यूट्रिशियन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा कोर्स की डिटेल्स, बेस्ट कॉलेज, फी | PG Diploma in Nutrition & Dietetics: Course Details, College, Fee

    न्यूट्रिशियन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा कोर्स की डिटेल्स, बेस्ट कॉलेज, फी | PG Diploma in Nutrition & Dietetics: Course Details, College, Fee

    भोजन सेहत से सीधा संबंधित है जिसके कारण हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए डाइट सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसीलिए पोषण और आहार के क्षेत्र में बतौर डाइटीशियन करियर बनाना भविष्य के लिहाज से एक अच्छा चयन हो सकता है। यदि इस क्षेत्र को अपनाने के बाद आप खाद्य पदार्थों, उनकी गणना के स्केल्स और उनके मेडिकल निष्कर्षों से खुद को अपडेट रखें, तो आप नुट्रिशन और डायटेटिक्स (Nutrition and Dietetics) करियर में काफी आगे जा सकते हैं|

    जैसा कि आप जानते हैं कि undergraduate 3 साल का होता है वैसे ही postgraduate 2 साल का होता है। बेसिक Diploma in Nutrition & Dietetics सर्टिफिकेशन लेने के बाद आप आगे पढ़ाई करने के लिए postgraduate भी कर सकते हैं जो कि एक Master Degree होती है।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    न्यूट्रिशियन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा कोर्स की डिटेल्स, बेस्ट कॉलेज, फी | PG Diploma in Nutrition & Dietetics: Course Details, College, Fee 11

    Master Degree अलग-अलग course में की जाती है अगर किसी ने B.Sc की है तो वह M.Sc कर सकता है। अगर उसे Master Degree भी science के field में लेनी होती है तो वह M.Sc करता है । Master Degree लेने से हमें अच्छे सैलरी के साथ कहीं भी आसानी से नौकरी मिल जाती है।

    न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स (Nutrition & Dietetics) की कोर्स की डिमांड है| इस  कोर्स को करके अनेकों फील्ड में प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया के कुछ राज्यों में जैसे दिल्ली, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु ,कोलकाता, पुणे, हैदराबाद में भी इस कोर्स को करवाए जाते हैं।

    विद्यार्थी अपनी चॉइस के अनुसार संस्थाओं से जुड़ सकते हैं। हेल्थ के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ने के कारण इसके आमदनी के स्रोत भी बड़े हैं। एक बेसिक डिप्लोमा सर्टिफिकेशन करने के बाद आप बड़े ही आसानी से Rs. 50000 से लेकर Rs. 1000000 रुपए की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं|

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा की फी कितनी होती है?

    न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स देश के अनेक राज्यों में विशेष महत्व है। लोग यह कोर्स करते हैं एवं लोगों को जागरूक बना रहे हैं इसलिए संस्थाओं की फीस प्रत्येक क्षेत्र के अलग-अलग हैं।

    प्रत्येक यूनिवर्सिटी और संस्थाएं, चुने गए कोर्स के अनुसार अलग-अलग फीस लेते हैं। फीस मुख्यतः कोर्स के आधार पर एवं उसके अंतर्गत सिखाई जाने वाली स्किल के अनुसार फ्लेक्सिबल होता है |

    सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स के लिए Rs. 1,00,000 – Rs. 5,00,000 INR लिए जा सकते हैं | और वही अंडरग्रेजुएट डायटेटिक्स डिग्री कोर्स के लिए Rs. 4,00,000 – Rs. 10,00,000 तक फी चार्ज किये जा सकते हैं |

    दूसरी तरफ़, डायटेटिक्स और नुट्रिशन में पोस्ट ग्रेजुएशन (Postgraduate courses) करने के लिए आपको Rs. 5,00,000 – Rs. 8,00,000 तक लग सकते हैं ।

    Also Read: Shahnaz Husain Beauty Academy के Cousrse और Fees

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है ? (diploma in nutrition and dietetics eligibility)

    एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए विद्यार्थियों को साइंस के जीव विज्ञान में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए। वहीँ international level per कम से कम 50% परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स होना चाहिए। डिप्लोमा और नुट्रिशन में  PG करने के लिए आपका अकादमिक नंबर विशेष महत्व रखता है जिससे विद्यार्थी की व्यक्तित्व निर्धारित होता है।

    Read It: नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहाँ से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida

    वहीं दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे भी संस्थान हैं जहाँ आप मेट्रिक या इंटरमीडिएट पास करने के बाद भी नुट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं | और मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादेमी उन्हीं में से एक है जहाँ आप शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के कोर्स बहुत ही किफायती फी पे करके कर सकते हैं |

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में करियर के क्या स्कोप हैं | Career Opportunities After Nutrition & Dietetics Courses

    समय-समय पर न्यूट्रीशन के हमेशा हेल्थ के प्रति सरकारी विभाग के अनेक डिपार्टमेंट खोले जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने हेल्थ के प्रति समझदारी रखते हुए अपने डाइट के प्रति आवश्यकता अनुसार डाइट लेते हैं | प्रोफेशनल कार्य में विद्यार्थी अध्ययन कर डिग्री प्राप्त करते हैं और प्राइवेट सेक्टर में अपनी भविष्य बनाते हैं | सरकारी संस्थाओं में भी अनेक विभागों में डाइट और निट्रेशन में कैरियर की शुरुआत करते हैं।

    डिप्लोमा कोर्स में केरियर के अनेकों opportunity है। जैसे की आप अपना क्लिनिक (Clinic) खोल सकते हैं | आप जिम में एक प्राइवेट कंसलटेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं | और बढ़ती डिमांड के साथ आप स्लिमिंग सेंटर और हेल्थ क्लब में भी बतौर ट्रेनर आप अपनी सर्विस दे सकते हैं |

    Also Read: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

    स्वस्थ रहने के लिए लोग जिम और योग करना पसंद करते हैं, लेकिन इनसे भी ज्यादा जरूरी है बेहतर आहार लेना । इसलिए आजकल न्यूट्रिशियनिस्ट की डिमांड ज्यादा है, जो लोगों के डाइट चार्ट बनाने के साथ उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करते हैं |

    Beautician-course-kya-hain
    Beautician-course-kya-hain

    Nutrition और dietetics के फील्ड में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के जॉब ऑप्शन मौजूद हैं |  हेल्थ सेंटर, स्कूल, हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स क्लब, एनजीओ, जिम और अन्य कई जगहों पर आपको रोजगार के मौके मिलेंगे | इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी इस प्रोफेशन से संबंधित लोगों को नौकरी दी जाती है|  वहीं, कई कॉर्पोरेट कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के सेहत और खान-पान का ख्याल रखने के लिए प्रोफेशन ट्रेनर्स को हायर करते हैं.

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में पीजी करने के बाद हम कितना कमा सकते हैं? How much can I earn after doing a PG in Nutrition & Dietetics?

    यह एक अत्यधिक आकर्षक और अच्छी सैलरी वाली नौकरी है। भारत में एक आहार विशेषज्ञ का वेतन लगभग    रुपये से शुरू होता है।

    न्यूट्रिशियनिस्ट एक क्लाइंट या पेशेंट से एक बार का कंसल्टेशन चार्ज कम से कम ₹6,680 से ₹10, 000 तक लेते हैं। इसके अलावा, हेल्थ कोच ₹20,635 से ₹1,04,805 तक प्रति महीने कमाते हैं। पोषण और डायटेटिक्स में करियर के लिए इन प्रोफेसनल्स को बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाती है।

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स की जरूरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।नीचे हमने इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की है,जहां से स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के काफी फेमस एकेडमी है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    ओरेन एकेडमी : –

    ओरेन एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार है। इसके साथ ही न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

  • न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के क्षेत्र में करियर के अवसर। Career Opportunities in Nutrition & Dietetics

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के क्षेत्र में करियर के अवसर। Career Opportunities in Nutrition & Dietetics

    न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स (nutrition and dietetics), मेडिसिन का एक उप-अनुशासन है। यह वह विज्ञान है जो भोजन से संबंधित हर चीज और हमारे स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के प्रभाव पर केंद्रित है। पोषण विशेषज्ञ (nutritionist) और आहार विशेषज्ञ (dietetics) का लक्ष्य लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करना और उन्हें बेहतर आहार विकल्प चुनने में मदद करना है।

    इसके बहुत सारे अवसर है। लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी संवेदनशील थे। बदलते परिवेश एवं वर्तमान समय में अनेक संस्थान (Institute) हैं। जहां न्यूट्रीशन एवं डाइट संबंधित अनेक जानकारियां दी जाती हैं। साथ ही इसके कोर्स भी करवाएं जाते हैं।

    MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job
    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के क्षेत्र में करियर के अवसर। Career Opportunities in Nutrition & Dietetics 16

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मेडिकल और फिटनेस दोनों क्षेत्रों के पैरलर चलता है, जो इसे काफी प्रोगेसिव और गोल ओरिएंटेड बनाता है। Nutritionist Course After 12th विकल्पों के कारण विस्तृत हो रहे हैं। ऐसा ही एक क्षेत्र जो हाल के वर्षों में काफी पॉपुलर हुआ है, वह है न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में करियर (nutrition and dietetics jobs) बनाना। 12वीं के बाद आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। 

    Nutritionist And Dietitian Jobs: अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो पहले आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषय के साथ 12वीं पास करनी होगी।

    जानिए 12वीं के बाद क्या-क्या है जॉब ऑप्शन? Job Opportunities For Nutrition And Dietetics

    12वीं के बाद आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। एक न्यूट्रिशन एक्सपर्ट या डायटेटिक्स, फूड और न्यूट्रिशन, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ अपना करियर शुरू कर सकता है। इस क्षेत्र में बीएससी के रूप में बहुत सारे अवसर हैं।

    आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ शिक्षकों के रूप में लोगों को स्वास्थ्य के बारे में सिखाते हैं और वैलनेस को बढ़ावा देते हैं। इसमें व्यक्तियों और समुदायों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए रणनीतियों का विकास और कार्यान्वयन भी शामिल है।

    Read It: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

    स्कूलों और अस्पतालों में फूड एंड न्यूट्रिशन में जॉब किया जा सकता है। अन्य मेडिकल फैकेल्टी हेल्थ और जैसे रिहैबिलिटेशन सेंटर में भी स्वास्थ्य और पोषण विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाती है। इसके साथ ही पोषण विशेषज्ञ और आहार विशेषज्ञ लौंग टर्म केयर फैसिलिटी कारपोरेशन, फूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, कम्युनिटी एंड पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, स्वास्थ्य संगठनों, गवर्नमेंट एजेंसी और नॉनप्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन में भी काम कर सकते हैं।

    B.Sc करने के बाद न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स जॉब के अवसर।  Jobs After B.sc Nutrition And Dietetics

    मैनेजमेंट न्यूट्रिशनिस्ट

    ये न्यूट्रिशनिस्ट क्लिनिकल और फूड साइंस एक्सपर्ट्स होते हैं। ये बड़े संस्थानों में काम करने वाले एक्सपर्ट्स का मैनेजमेंट करते हैं। इसके अलावा इन्हें न्यूट्रिशनिस्ट्स की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की जिम्मेदारी भी दी जाती है।

    कम्युनिटी न्यूट्रिशनिस्ट

    कम्युनिटी न्यूट्रिशनिस्ट सरकारी स्वास्थ्य एजेंसियों, हेल्थ एंड फिटनेस क्लब्स और डे-केयर सेंटर्स में काम करते हैं। इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम न करके पूरे समुदाय पर फोकस किया जाता है।

    मैनेजमेंट न्यूट्रिशनिस्ट

    ये न्यूट्रिशनिस्ट क्लिनिकल और फूड साइंस एक्सपर्ट्स होते हैं। ये बड़े संस्थानों में काम करने वाले एक्सपर्ट्स कामैनेजमेंट करते हैं। इसके अलावा इन्हें न्यूट्रिशनिस्ट्स की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की जिम्मेदारी भी दी जाती है।

    न्यूट्रिशन एडवाइजर

    न्यूट्रिशनल एक्सपर्ट्स बिना किसी संस्थान से जुडे, किसी डॉक्टर की तरह अपनी स्वतंत्र प्रैक्टिस करते हैं। और लोगों को न्यूट्रिशन से जुड़ी सलाह व मार्गदर्शन देते हैं। इस तरह की फ्रीलांसिंग में भी करियर की अच्छी संभावनाएं हैं।

    डायटेटिक्स और पोषण कार्यक्रम में जॉब प्रोफाइल के प्रकार और औसत वेतन

    संतुलित/ स्वस्थ आहार बनाए रखने के बढ़ते महत्व के साथ, डायटेटिक्स और पोषण में डिग्री/ डिप्लोमा सर्टिफिकेट रखने वाले छात्रों के पास उज्ज्वल कैरियर की संभावनाएं हैं। वे मुख्य रूप से अनुसंधान संस्थानों, सरकारी/ निजी अस्पतालों, स्वास्थ्य विभागों, योग केंद्रों, स्वास्थ्य क्लबों/ फिटनेस केंद्रों, फार्मा उद्योग, होटल उद्योग, और खाद्य प्रसंस्करण/ विनिर्माण उद्योग जैसे अन्य स्थानों पर कार्यरत है।

    न्युट्रिशन और डायटेटिक्स में काम करके आप कितना कमा सकते हैं। Nutrition And Dietetics Jobs Income

    न्युट्रिशन और डायटेटिक्स में काम करके आप कितना कमा सकते हैं?
    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के क्षेत्र में करियर के अवसर। Career Opportunities in Nutrition & Dietetics 17

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स एक अत्यधिक आकर्षक और अच्छी सैलरी वाली नौकरी (job opportunities for nutrition and dietetics) है। एक एक्सपर्ट, एक बार का काउंसलिंग चार्ज कम से कम 6000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा हेल्थ कोच 20,635 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक महीना कमाते हैं। आप न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स में सर्टिफिकेशन कोर्स करने के बाद आपनी प्रतिभा के अनुसार इससे भी ज्यादा वेतन कमा सकते हैं।

    Must Read: Beauty Industry मे सबसे अधिक कमाई वाले जॉब | Highly Paying Career Option in the Beauty Industries

    स्टार रेटेड होटल और रिसॉर्ट प्रवेश स्तर के भोजन, पोषण और आहार (nutrition and dietetics) विशेषज्ञों के लिए थोड़ा कम भुगतान करते हैं। जहाँ औसत वेतन 20,000 रुपये प्रति माह से शुरू होता है और साथ ही भत्ते भी मिलते हैं। प्रवेश स्तर पर खाद्य और पोषण पत्रकार 10,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह तक की कमाई कर सकते हैं।

    ग्रेजुएशन के साथ शुरू कर सकते हैं न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स में करियर

    न्यूट्रिशन, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ आप अपना करियर स्टार्ट कर सकते हैं। इस क्षेत्र में बीएससी के रूप में बहुत सारे अवसर हैं। न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स का दायरा विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में फैला हुआ है। शारदा विश्वविद्यालय जैसे अन्य कई विश्वविद्यालयों द्वारा 12वीं के बाद डाइटिशियन कोर्स करने का विकल्प भी है। डाइटिशियन भी फूड सर्विस सिस्टम मैनेजमेंट का अध्ययन करते हैं, जो इस क्षेत्र में प्रबंधन की डिग्री के समान है। कार्यक्रम में पोषण, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के पाठ्यक्रम शामिल हैं। कई न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स विषय के किसी विशेष सेक्शन में स्पेशलाइजेशन के लिए और आगे की डिग्री ले सकते है।

    पोषण और स्वास्थ्य के बारे में गाइड

    आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ ऐसे पेशेवर हैं जो अपने पेशेंट और क्लाइंट की पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं। उनकी भूमिका सही पोषण सामग्री की तलाश करने और स्वस्थ खाने की आदतों को अपनाने में उनकी सहायता करना है।

    Similar Topic: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी?

    पोषण और डायटेटिक्स में डिग्री हासिल करने के बाद का करियर काफी शानदार है क्योंकि लोग आजकल स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूक होते जा रहे हैं। यह पेशा आहार, पोषण और अच्छी खाने की आदतों के बीच संबंध और विशिष्ट बीमारियों को रोकने या प्रबंधित करने के बारे में जागरूकता फैलाकर बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही इसमें पेशेंट्स के प्रोग्रेस की अच्छी तरह से डाक्यूमंटेशन की जरूरत होती है।

    करियर (Career As A Nutritionist)

    आहार और पोषण विशेषज्ञ अक्सर फ्रीलांसर के रूप में काम करते हैं और रोगियों से मिलते हैं। कुछ उम्मीदवार विभिन्न ऑर्गनाइजेशन के लिए कंसल्टेंट के रूप में काम करते हैं। कुछ कैंडिडेट एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क जैसे मार्केटिंग, शेड्यूलिंग अपॉइंटमेंट, रिकॉर्ड रखना और क्लाइंट के लिए एजुकेशनल प्रोग्राम या इंफॉर्मेशनल मटेरिअल्स भी तैयार करते हैं। इन्हें क्लाइंट के हेल्थ के बारे में हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है।

    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स की जरूरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की है,जहां से स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

    मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी - बेस्ट इंस्टिट्यूट फॉर न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स
    न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के क्षेत्र में करियर के अवसर। Career Opportunities in Nutrition & Dietetics 18

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2.वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के काफी फेमस एकेडमी है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    3. ओरेन एकेडमी : –

    ओरेन एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार है। इसके साथ ही न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

    ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

    A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://orane.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    निष्कर्ष

    सभी व्यक्ति अपने हेल्थ के प्रति काफी सचेत होते जा रहे हैं इसलिए हॉस्पिटल, काउंसलिंग, हेल्थ केयर जैसे अनेक क्षेत्रों में न्यूट्रिशन एवं टैक्टिक्स के डिमांड बहुत तेजी से बढ़ा है। मेट्रो सिटी में इस कोर्स की विशेष महत्व देखी जा रही है।

    अगर आप दिल्ली एनसीआर, नोएडा या अन्य कही आस पास रहते हैं तब मेरिबिंदिया एक अच्छा विकल्प है नुट्रिशन एंड डायटेटिक्स में कोर्स करके अच्छी सैलरी वाला जॉब लेने के लिए। अगर आमदनी की बात करें तो इस क्षेत्र में व्यक्ति आसानी से घर से भी कार्य कर लगभग 25 -30 हज़ार रुपये प्रति माह कमा सकता है।

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को हिना ख़ान के हाथों मिला बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को हिना ख़ान के हाथों मिला बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड

    कहते हैं जब इरादे बुलंद हो और कुछ अच्छा करने का जज्बा हो और उस दिशा में जब आप लगन से जुटे भी हुए हों तो अवॉर्ड मिलते ही हैं। दिल्ली एनसीआर में एक ब्यूटी स्कूल के रूप में ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ एक जाना पहचाना नाम है। एकेदमी में युवतियों को एक ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में क्वॉलिटी एजुकेशन और ट्रेनिंग दी जाती है। इसी सिलसिले में हाल के बरसों में एकेडमी ने कई युवतियों के ख्वाबों को पंख दिए और उनके करियर निर्माण में एक निर्णायक भूमिका निभाई है और यह यात्रा लगातार जारी है।

    अपने इसी शानदार सफर के बीच एकेदमी के लिए एक गुड न्यूज आई है। दरअसल, हाल ही में ब्रांड आइकान द्वारा नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2021 का आयोजन हुआ जिसमें ‘मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को बेस्ट ब्यूटी स्कूल के खिताब से नवाजा गया है। ‘मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ को यह अवॉर्ड जानी मानी टीवी व फिल्म अभिनेत्री हिना ख़ान के हाथों मिला।

    बिग बॉस फ़ेम हिना ख़ान ने इस अवॉर्ड के लिए एकेडमी की सराहना भी की है और एकेडमी के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी हैं।

    इस अवॉर्ड से ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ की पूरी टीम और स्टूडेंट्स भी काफी खुश हैं और दीवाली के इस फेस्टिव सीजन में बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड मिलने से एक दम जश्न के मूड में हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की सर्वेसर्वा लता जी भी इस अवॉर्ड से बेहद उत्साहित हैं।

    Best makeup Institute in Noida
    Best makeup Institute in Noida

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि- ‘इस तरह के अवॉर्ड से निश्चित ही एकेडमी का मनोबल बढ़ता है। हमें और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है।‘ उन्होंने आगे बताया कि- ‘आने वाले समय में भी ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ यूं ही काम करती रहेगी और क्वॉलिटी के मानकों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।‘

    वो कहती हैं कि एकेडमी ने कई युवतियों को ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में ट्रेनिंग देकर उनके करियर को उड़ान देने में अहम भूमिका निभाई है और लड़कियां उनके एकेडमी से ब्यूटी और मेकअप संबंधित काम सीखकर इसे प्रोफेशनल रूप से अपना रही हैं और आत्म निर्भर बनी हैं।

    गौरतलब है कि एकेडमी में कई तरह के कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। जिनमें युवतियों को मेकअप, हेयर स्टाइल, नेल आर्ट समेत कई विधा में एक्स्पर्ट्स द्वारा क्वॉलिटी ट्रेनिंग दी जाती है।

    प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के जरिए यहां के स्टूडेंट्स को सीखने और बढ़ने का एक अच्छा माहौल भी मिलता है। और शायद यही वजह है कि एकेडमी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है और यहां से कोर्स पूरा करके निकलने के बाद इन लड़कियों को काम की कमी नहीं रहती। जी हाँ, ‘मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ का सौ प्रतिशत का प्लेसमेंट रिकार्ड इसे अन्य ब्यूटी स्कूल से अलग और खास बनाता है।

    वाकई, किसी भी संस्थान को अवॉर्ड यूं ही नहीं मिलते- इसके लिए मेहनत, गुणवत्ता, दूरदृष्टि और समर्पण चाहिए और अभी तो बस ये अवॉर्ड की शुरुआत ही है!
    “अभी ये न पूछो कि मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है, न करेंगे क्वालिटी से समझौता कभी भी, किसी से नहीं खुद से वादा किया है”

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, स्कीन, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, परमानेंट मेकअप, हाईड्रा फेशियल एंड माइक्रोब्लैडिंग की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग देती है।

    मेकअप कोर्स

    यदि आप मेकअप एक्सपर्ट बनाना चाहते है, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप मेकअप के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स या मार्टर्स इन मेकअप कोर्स कर सकते हैं। कोर्स ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेट मेकअप कोर्स 1 महीने का और डिप्लोमा कोर्स 3 महीने का और मास्टर इन मेक्प कोर्स 4 महीने का होता है। मेकअप एक सीजनल वर्क है। इसलिए सिर्फ मेकअप कोर्स करके परमानेंट जॉब मिलना बहुत मुश्किल होता है। मेकअप में आपको फ्रीलांसर वर्क ही सबसे ज्यादा मिलता है। हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेकअप में एक्सपर्ट्स के लिए मास्टर इन मेकअप कोर्स जॉइन करें एंड परमानेंट जॉब के लिए आपको मेकअप के मास्टर कोर्स के लिए हेयर, नेल या स्किन का कोर्स भी करना चाहिए।

    हेयर कोर्स

    यदि आप हेयर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप हेयर का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स या फिर मार्टस इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। हेयर कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन हेयर कोर्स approx. 1 महीने का एंड डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 4 महीने का और मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स approx. 5 महीने का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग एंड मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मार्केट में मेरीबिंदिया का मास्टर इन हेयर कोर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है।

    स्किन कोर्स

    यदि आप ब्यूटी या स्किन एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप स्किन का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन स्किन कोर्स या मास्टर इन स्किन कोर्स कर सकते हैं। स्किन कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन स्किन कोर्स approx. 1 महीने का एंड डिप्लोमा इन स्किन कोर्स 3 महीने का और मास्टर इन स्किन कोर्स approx. 4 महीने का होता है। मेरीबिंदिया से डिप्लोमा इन स्किन एंड मास्टर इन स्किन दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन स्किन कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन स्किन कोर्स के बाद मार्केट में ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है।

    नेल कोर्स

    यदि आप हाइली एक्सपर्ट नेल टेक्निशियन बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप नेल का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स या मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन नेल टेक्नीशियन कोर्स approx. 15 Days का एंड डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 1 महीने का एंड मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स approx. 45 Days का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन एंड मास्टर इन नेल टेक्नीशियन दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है। मगर हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स के बाद मार्केट में ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है।

    कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

    यदि आप हाइली एक्सपर्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स या एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स या मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया में सबसे बहतरीन कॉस्मेटोलॉजी माना जाता है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स approx. 8 महीने का एंड डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 10 महीने का एंड एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 12 महीने का एंड मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स approx. 15 महीने का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सारे कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकेमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद आपको ब्यूटी के किसी भी कोर्स के करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कोर्स करने के बाद आपको काफी अच्छी सैलरी पर जॉब भी मिलेगी।

    परमानेंट मेकअप कोर्स

    यदि आप ब्यूटी एक्सपर्ट है और परमानेंट मेकअप कोर्स करके अपनी इनकम इनक्रीज करना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप परमानेंट मेकअप का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स कर सकते है। परमानेंट कोर्स कर सकते हैं। परमानेंट मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन कोर्स 2 से 3 दिन के होते है और डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स approx. 1 वीक का होता है।

    हेयर एक्सटेंशन कोर्स

    यदि आप हेयर ड्रेसर या हेयर स्टाइलिस्ट है और अपनी इनकम को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन approx. 1 वीक का होता है।

    लैश एक्सटेंशन कोर्स

    यदि आप हाइली एक्सपर्ट आईलैश टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन approx. 1 वीक की होती है।

    [breakdance_block blockId=23959]

  • Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course

    Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course

    खूबसूरत चेहरे को और खूबसूरत बनाती है आंखे | न जाने कितनी गजले और शायरी लिखी जा चुकी है इन आंखो पर |
    शायद इसीलिए आजकल लदकिया अपनी आंखो को लेकर इतनी सजग हो गई है |पहले तो आंखो मे बस काजल लगा लेना ही शृंगार होता था पर अब बदलते जमाने से फैशन के नए आयाम कायम किए है तो भला आंखे कैसे पीछे रेह जाती | आज आपकी खूबसूरत आंखो और पलको को और अधिक निखारने के लिए Eyelash Technician Course मौजूद है जो आपकी आंखो को किसी के ख्वाबो की तरह ही सुंदर बना सकते हैं |

    अगर आप Beauty Industry मे अपना कैरियर बनाना चाहते है तो यहा आजकल कई नए नए ऑप्शन आ रहे है जो बहुत ही क्रिएटिव होने के साथ ही आपके लिए एक बेहतरीन कैरियर विकल्प भी हो सकते हैं | ऐसा ही एक नया और उभरता हुआ कैरियर विकल्प है eyelash technician |

    Read This Article: Beauty Industry मे सबसे अधिक कमाई वाले जॉब | Highly Paying Career Option in the Beauty Industries

    यह एक नया विकल्प है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है | अगर आप भी eyelash technician बनना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढे यहाँ हम आपको eyelash technician बनने के बारे मे पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

    Best makeup Institute in Noida
    Best makeup Institute in Noida

    eyelash technician एक बहुत ही नया फील्ड है इसलिए दिल्ली और NCR मे अभी बहुत ही कम इंस्टीट्यूट है जो यह ट्रेनिंग देते है | हम यहाँ आपको eyelash technician course और उसकी फीस की पूरी जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है |

    EYELASH TECHNICIAN का काम क्या होता है ?

    एक EYELASH TECHNICIAN के पास जब कोई क्लाईंट आता है तो उसका जो पहला उद्देश्य होता है अपनी पालको पर false eyelashes लगवाना ताकि उनकी फाल्के बड़ी और सुंदर नज़र आ सके | EYELASH TECHNICIAN का काम होता है की वो चेहरे और आंखो को अच्छे से जांच करे और फिर चहरे के अनुसार अलग अलग पैटर्न और रंगो का सुझाव दे |

    Read This Article: Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?

    आजकल मार्केट मे कई तरह की eyelashes मौजूद है उनका सही इस्तेमाल कब और किस पर करना है और उसके लिए क्लाईंट को कैसे तैयार करना है यही एक EYELASH TECHNICIAN का सबसे खास काम होता है |

    EYELASH TECHNICIAN कैसे बने ? (HOW TO BECOME AN EYELASH EXTENSION TECHNICIAN?)

    अगर आप भी EYELASH TECHNICIAN बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे |यहाँ हम आपको एक बेहतरीन EYELASH TECHNICIAN बनने के बारे मे पूरी जानकारी दे रहे है | Eyelash Technician Course की जानकारी आज के इस ब्लॉग से ले सकते है।

    EYELASH TECHNICIAN बनने के लिए आपको Certificate course in eyelash extension करना होगा। इस कोर्स में, आप एक EYELASH TECHNICIAN बनने के लिए सभी ज़रूरी चीजे सिखाई जाती हैं | । ये कोर्स 1 या 2 हफ्ते लंबे होते हैं, लेकिन इनकी duration academy के अनुसार ज़्यादा या कम हो सकती है |

    Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?

    आप चाहे तो सिर्फ EYELASH TECHNICIAN का कोर्स न करके cosmetology courses भी कर सकते है यह कोर्स दिल्ली NCR मे कई बड़े संस्थानो जैसे मेरिबिंदिया अकादेमी ,लैक्मे आदि से किया जा सकता है | cosmetology courses मे आपको Beauty , hair और Makeup से जुड़े लअगभग हर पहलू को सीखने का मौका मिलता है |

    यह कोर्स करने के बाद आपको सर्टिफिकेट के साथ मेकअप किट भी मिलता है जो आपको काम शुरु करने मे मदगार होता है |यह कोर्स करने के बाद आप चाहे तो EYELASH TECHNICIAN के रूप मे काम शुरू कर सकती है या फिर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काम भी कर सकती है | पर सबसे ज़रूरी है अपने लिए एक अच्छे संस्थान का चुनाव करना | Eyelash Technician कैसे बने जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़े।

    अपने लिए Academy का चयन करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें –

    1. EYELASH TECHNICIAN कोर्स करने से पहले यह पता कर ले की वहाँ का ट्रेनर कौन है और कोर्स मे क्या क्या सिखाया जाता है | वहाँ सर्टिफिकेट और internship दिया जाता है की नहीं |

    Read This Article: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser

    2. जब आप ने EYELASH TECHNICIAN course करने का मन बना ही लिया है तो अपने एरिया के दो से तीन बेस्ट EYELASH TECHNICIAN Institute की जानकारी इकट्ठी करें और फिर उन्हे आपस मे compare करके अपने लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट का चुनाव करें |

    3. आप जिस इंस्टीट्यूट का चुनाव कर रहे है वहाँ की Hygiene , Safety और Beauty आदि की जांच ज़रूर कर ले क्यूंकी यह एक अच्छे संस्थान के लिए बहुत ज़रूरी है | Eyelash Technician Course fees की अलग – अलग एकेडमी में अलग होती है।

    4. कोर्स करने के बाद उस इंस्टीट्यूट मे internship दी जाती है की नहीं क्यूंकी यह आपके अनुभव और कैरियर के लिए बहुत ज़रूरी है इसलिए आपको यह अवश्य पता कर लेना चाहिए |

    Read This Article: Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details

    5. उस संस्थान से कोर्स करने के बाद आपको किट दिया जाएगा या नहीं क्यूंकी यह आपके प्रैक्टिस के लिए बहुत ज़रूरी है |
    कई अच्छे संस्थान अपने यहाँ से कोर्स करने के बाद किट देते है जो की आपके लिए प्रैक्टिस के काम मे आता है |

    इंडिया मे EYELASH TECHNICIAN Course के लिए बेस्ट 4 संस्थान (Best 4 Academies for Eyelash Course In India)

    1. मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेशनल कोर्सेज के साथ – साथ इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

    इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

    [breakdance_block blockId=23959]

    2. लैश लाउन्ज, मुंबई

    लैश लाउन्ज, मुंबई एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आता है। अगर आप लैश एक्सटेंशन कोर्स में बिगिनर है तो तो ये आपको 3 दिन का कोर्स प्रदान करते हैं। जिसमे ये ट्रेंनिग के शरुआत में पुतले पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यम से सिखाते हैं। दूसरे दिन ये मॉडल पर अभ्यास करवाते हैं। ट्रेनिंग के अंत में ये सर्टिफिकेट भी देते हैं।
    इनके लैश एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग Rs.50, 000/- है। जिसमे ये आपको किट भी प्रदान करते हैं।

    लैश लाउन्ज,

    WEB :- https://www.lashlounge.in/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

    Metro House, 2nd floor, above Metro Cinema, M.G.Road, Marine Lines, Mumbai 400020

    3. एस एम् ए एकेडमी

    एसएमए एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आता है। एसएमए एक अंतरराष्ट्रीय मेकअप अकादमी है जो भारत सहित पूरे एशिया में फैली हुई हैं। इनके लैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन (Lash Extension Certification) की कुल अवधि 3 दिन की है। लैश एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग रु.49200/- है। जिसमें आपको एक स्टार्टर किट भी दिया जायेगा।

    एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

    कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

    WEB:- https://smamakeupacademy.com/

    4. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट-

    इंटरनेशनल लेवल पर Eyelashes Extension का कोर्स प्रोवाइड करता है। ये इंडिया का टॉप मोस्ट इंटरनेशनल ट्रेनिंग अकादमी है। जो आर्टिस्ट को इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन प्रोवाइड करती है। यहाँ पर बेस्ट ट्रेनर है ये ट्रेनर भी इंटरनेशनल Expert ट्रेनर होते हैं जो आपको प्रॉपर दिशा निर्देश देते हैं।  इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के जरिये  विदेश में जॉब और ब्यूटी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। आप भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE ) से इंटरनेशनल Eyelashes आर्टिस्ट का कोर्स करके अपना Eyelashes स्टूडियो ओपन कर सकते हैं।

    पता– नोएडा।

    कांटेक्ट नंबर-8595172415

    EYELASH Extension Course की फीस (EYELASH Extension Course Fees)

    वैसे तो यहाँ कई Advanced Cosmetology and Makeup Courses उपलब्ध है जहां आप EYELASH Extension treatment भी सीख सकते हैं | जैसा की हमने पहले बताया की अगर आप चाहे तो केवल EYELASH Extension Course भी कर सकते है या फिर पूरा Advanced Cosmetology and Makeup Courses भी कर सकते है |

    Read This Article: कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

    इस कोर्स की फीस कुछ हज़ार रु तक हो सकती है यह उस संस्थान के ऊपर निर्भर करती है | इसके अलावा कुछ संस्थान कोर्स के बाद किट देने के लिए अलग से चार्ज करते हैं | आप को किसी भी संस्थान मे जॉइन करने से पहले वहाँ की फीस की और किट के चार्ज की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए |

    Eyelash extension Technician course मे क्या क्या विकल्प उपलब्ध है (Opportunities for an eyelash extension technician)

    अगर आप Eyelash extension Technician बनना चाहते हैं तो इस क्षेत्र मे क्या क्या विकल्प उपलब्ध है इसकी पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए | यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ही कैरियर विकल्प की जानकारी देने जा रहे हैं जो आप Eyelash extension Technician कोर्स करने के बाद कर सकते हैं |

    1. अपना क्लीनिक (Own Clinic)

    अगर आप Eyelash extension Technician कर चुके है तो आप अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते है लगभग 75 % लोग Eyelash extension Technician कोर्स करने के बाद अपना क्लीनिक शुरू करते है और यह एकल सुरक्षित और अच्छा विकल्प है जहा आप खूब कमाई भी कर सकते हैं और Eyelash extension Technician के अलावा और beauty services भी प्रदान कर सकते हैं |

    2. सैलून (Salon)

    आज कई बड़े बड़े सैलून आओने यहा Eyelash extension Technician को अच्छी सेलरी देकर रखना पसंद करते हैं | यहा आपको काफी अच्छा अनुभव भी मिलता है और अच्छी इनकम भी होती है |

    Read This Article: राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

    अगर आप Eyelash extension Technician करके इस क्षेत्र मे आगे बढ़ना चाहते है तो यह सारे विकल्प आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे | बस आपको अपनी स्किल्स और creativity का सही इस्तेमाल करना है यह एक नया फील्ड है जहां growth के काफी अच्छे chances हैं तो आप भी Eyelash extension Technician course करके एक सफल कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं |

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- Eyelash Technician कैसे बने ?

    उत्तर :- Eyelash Technician बनने के लिए स्टूडेंट को Certificate course in eyelash extension का कोर्स करना पड़ेगा। भारत में Certificate course in eyelash extension कोर्स करवाने वाली कई एकेडमियां है।

    प्रश्न :- EYELASH TECHNICIAN का काम क्या होता है ?

    उत्तर :-EYELASH TECHNICIAN का काम होता है अपनी पालको पर false eyelashes लगवाना ताकि उनकी फाल्के बड़ी और सुंदर नज़र आ सके | EYELASH TECHNICIAN का काम होता है की वो चेहरे और आंखो को अच्छे से जांच करे और फिर चहरे के अनुसार अलग अलग पैटर्न और रंगो का सुझाव दे |

    प्रश्न :- Certificate course in eyelash extension कोर्स की फ़ीस कितनी है ?

    उत्तर :- भारत के अलग – अलग एकेडमी में Certificate course in eyelash extension कोर्स की फ़ीस अलग है ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय फ़ीस की जानकारी ले सकते हैं। भारत के फेमस एकेडमी में Certificate course in eyelash extensउत्तर :- भारत में फेमस आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्राँच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वही दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।ion की फ़ीस 60 हजार से लेकर 1 लाख तक है।

    प्रश्न :- भारत में फेमस आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- भारत में फेमस आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्राँच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वही दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।

  • हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser

    हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser

    कुछ लोगों को सजने-संवरने का शौक होता है, तो कुछ लोग दूसरों को खूबसूरत बनाने में काफी रूचि रखते है| खूबसूरती में बालों का विशेष महत्‍व होता है और अगर आप को भी लोगों के बाल संवारने में मजा आता है, और अलग-अलग हेयर लुक देना पसंद है तो आप हेयर ड्रेसर का करियर चुन सकते हैं। जिसके लिए Hairdresser course बेहतर विकल्प है। इस क्षेत्र में आज प्रोफेशनल्‍स की मांग बढ़ रही है|

    Read This Article: VLCC है Bridal Makeup Course के लिए बेस्ट विकल्प ,कोर्स ,फीस की पूरी जानकारी

    hairdresser course

    हेयर ड्रेसर होने के नाते व्यक्ति एक से अधिक तरीकों से लोगों के जीवन को छूने का एक वास्तविक अवसर प्रदान करता है। hairdresser course ही एक सही मौका है।

    एक हेयर ड्रेसर के रूप में, आप अपने ग्राहक के सामाजिक जीवन और उनके व्यक्तित्व के हिस्से को प्रभावित करते हैं। hair courses से एक अच्छा लुक और एक नया अहसास उन्हें अपने पेशेवर और सामाजिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकता है।

    हेयर ड्रेसिंग कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है :-

    हेयर ड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स, बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ट्रेनिंग दिया जाता है। एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिए स्टूडेंट को इन चीजों को सीखना पड़ेगा। हेयर ड्रेसिंग कोर्स का ड्यूरेशन 5 -6 मंथ होता है। हेयर ड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट को Theory and Product knowledge , Section Name and Tools Knowledge , Advance Product knowledge Hair Care knowledge , Straight dry, OUT Curls and IN Curls Demo , Knowledge Of Face Shapes Ironing Straight, Out Curls and Tong Curls Demo , Velcro , Vintage Curls (Hollywood curls) , Braids , Doll Look , Corporate bu, Massey bun , Bridal buns 3 of type
    Two side curls with Braids (Party Hairstyling) , Party Hairstyle side look , Flower bun (Rose bun) , Mermaid Hairstyle , Pakistani Hair Do , Corporate Hair look , Apply Temporary Hair Extension Hair cut , Hair Trimming , Hair U Cut , Hair V – Cut , Step Cut , Layers Cu Hair Straight cut , Hair Texturing ,Flicks cut आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

    हेयर ड्रेसर की विशेषताएं –

    अगर लोगों के बाल संवारने में आपको मजा आता है तो आप हेयर स्टाइलिस्ट का करियर चुन सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छे प्रोफेशनल्स की मांग निरंतर बढ़ रही है। शादी या किसी भी प्रकार के फंक्शन में सौंदर्य निखारने में bridal hair courses की मदद से बालों को सँवारना भी महत्वपूर्ण है। hair and makeup courses आप रचनात्मक हों और प्रयोग करने में विश्वास रखते हों आप को चेहरे के आकार के अनुसार उन पर कैसा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा, इसकी जानकारी होनी चाहिए| साथ ही आप में किसी को हेयरस्टाइल देने से पहले उसे विजुअलाइज करने की क्षमता भी होनी चाहिए।

    Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?

    अपने काम में अच्छा होने के अलावा आपका व्यवहार मित्रतापूर्ण होना चाहिए| नए उपचारों और प्रयोगों को सीखने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए| hair and makeup courses फैशन और कला की समझ के साथ आपको इस पेशे में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

    हेयर स्टाइलिस्ट न सिर्फ कंघी और कैंची के सहारे बालों को काटते हैं, बल्कि उन्हें एक फिनिश लुक देने के लिए इलेक्ट्रिकल उपकरणों की मदद से बालों को सेट करने के अलावा उन्हें रंगने, कंडीशन करने जैसे प्रोफेशनल काम भी करते हैं। इस क्षेत्र में एक जाना-माना नाम बनने के लिए जरूरी है कि आपको बालों के विभिन्न प्रकारों, उनकी जरूरतों और उनके लिए जरूरी उपचारों की गहन जानकारी हो। hairdressing training courses के द्वारा यह संभव हो सकता है। इसके लिए माना जाता है कि आपको रसायन और कॉस्मेटिक्स दोनों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

    एक हेयर ड्रेसर में निम्न कौशल और गुण शामिल चाहिए-

    रचनात्मकता, अच्छा कार्य, एक चतुर, मैत्रीपूर्ण तरीके को बनाए रखना, संचार कौशल, नए विचारों और तकनीकों को सीखने के लिए तत्पर,हुनर का विस्तार करने की लालसा। अपने सर्वश्रेष्ठ हेयरड्रेसिंग कार्य का एक पोर्टफोलियो बनाएं और इसे अपने ग्राहकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए संकलित करें।

    Read This Article: Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान

    रोज़गार के अवसर- वर्तमान स्थिति का सामना करने हेतु “आत्मनिर्भर भारत” केवल एक नारा न होकर, हम सभी के लिए रोज़गार का एक अवसर बन कर हमारे समक्ष है। इसी को ध्यान में रखकर स्वयं को हेयर ड्रेसर के रूप में स्थापित करने का अच्छा मौका हमें प्राप्त हुआ है। अपने करियर को सही दिशा देने के लिए हेयर ड्रेसर कोर्स सफलता की सीढ़ी का काम करेगा।

    किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व यदि हमें उसका पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त हो, तो कोई परिस्थितिती हमें मंज़िल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। एक बार जब आप एक प्रभावी हेयर सैलून प्रशिक्षण ले चुके होते हैं, तो विभिन्न सैलून सेटिंग और स्पा में काम करना संभव होता है। आपके पास इस क्षेत्र में एक सफल कैरियर प्राप्त करने या अपना खुद का सैलून व्यवसाय खोलकर उद्यमी बनने का कौशल होना चाहिए।

    हेयर ड्रेसिंग कोर्स के बाद कहां कर सकते है जॉब :-

    स्टूडेंट हेयर ड्रेसिंग कोर्स करने के बाद नीचे दिए गए जगह पर जॉब कर सकते हैं।

    Salon Hairdresser
    Freelance Hair Stylist
    Bridal Hair Specialist
    Color Technician
    Hair Consultant
    Hairdressing Trainer
    Fashion Industry Stylist

    आज के समय में हेयर ड्रेसिंग कोर्स करके स्टूडेंट महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। भारत में हेयर ड्रेसिंग कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

    हेयर ड्रेसर की वेतन-

    हेयरस्टाइल सीखने के बाद आप आकर्षक रूप से कमा सकते हैं। होम-सैलून सेवाओं की पेशकश करने वाली कई कंपनियां फ्रीलांसर हेयरड्रेसर किराए पर लेती हैं और उन्हें अपनी सेवाओं के लिए अच्छी राशि का भुगतान करती हैं। आप 25 – 40k की प्रारंभिक कमाई के साथ प्रतिष्ठित सैलून में काम करना शुरू कर सकते हैं जो 2-3 साल के अनुभव के बाद, 50-60 k तक बढ़ सकता है।

    Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy

    यदि आप अपना खुद का सैलून व्यवसाय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, तो आप हर महीने लाखों की कमाई के साथ एक लाभदायक उद्यम का नेतृत्व कर सकते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के वेतन में बहुत कम विविधताएं हैं। साथ ही आज की परिस्थितिती को देखते हुए आप ऑनलाइन माध्यम से अपने चैनल द्वारा दूसरों को भी सीखा सकते हैं।

    हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    यदि आप महत्तवकांक्षी हैं और हेयरड्रेसिंग करियर बनाने के लिए दृढ़ हैं, तो हेयरड्रेसिंग में कॉस्मेटोलॉजी पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले शीर्ष विद्यालयों और अकादमियों की खोज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। कई अकादमियाँ इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती हैं, और आप बुनियादी प्रशिक्षण के साथ शुरू कर सकते हैं और फिर उन्नत पाठ्यक्रमों में बदल सकते हैं।

    Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

    आप अपने ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप पैकेज की पेशकश करने के लिए हेयरस्टाइल के साथ बुनियादी मेकअप प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किसी एक कोर्स या कई कोर्सेस के विशेषज्ञ होना चाहते हैं। हमारे देश में इसके कई नामी सलॉन या संस्थान हैं, जो इस हेयर स्टाइलिंग या डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट diploma in hairdressing कोर्स मुहैया करा रहे हैं। आप अपने आसपास hairdressing courses near me की खोज कर सकते हैं।

    अगर आप हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी 5 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर ग्रोथ किया जा सकता है। यह एकेडमी भारत की फेमस एकेडमी में से एक है।

    इंडिया की टॉप 5 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का इंटरनेशनल कोर्स विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में करियर बनाने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    टोनी एंड गए एकेडमी

    टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है |

    टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

    WEB: https://www.toniguy.com/

    M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

    लोरियल एकेडमी

    लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लोरियल एकेडमी का पता :- 

    Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

    WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

    कपिल एकेडमी

    कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

    कपिल एकेडमी का पता :-

    Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

    WEB: https://www.kapilssalon.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

    वीएलसीसी एकेडमी

    वीएलसीसी एकेडमी भारत की काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें हैं। हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए यह एकेडमी नंबर 5 पर आती है। वीएलसीसी एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

    प्रश्न :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

    उत्तर :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट को Theory and Product knowledge , Section Name and Tools Knowledge , Advance Product knowledge Hair Care knowledge , Straight dry, OUT Curls and IN Curls Demo , Knowledge Of Face Shapes Ironing Straight, Out Curls and Tong Curls Demo , Velcro , Vintage Curls (Hollywood curls) , Braids , Doll Look , Corporate bu, Massey bun , Bridal buns 3 of type
    Two side curls with Braids (Party Hairstyling) , Party Hairstyle side look , Flower bun (Rose bun) , Mermaid Hairstyle , Pakistani Hair Do , Corporate Hair look , Apply Temporary Hair Extension Hair cut , Hair Trimming , Hair U Cut , Hair V – Cut , Step Cut , Layers Cu Hair Straight cut , Hair Texturing ,Flicks cut आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

    प्रश्न :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन – कौन सी है ?

    उत्तर :- अगर आप भारत में बेस्ट हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की तलाश कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग कैसे दिया जाता है।

    प्रश्न :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

    उत्तर :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ड्यूरेशन 5 -6 महीने होती है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से ड्यूरेशन तय किया जाता है। इसके साथ ही कोर्स करवाने के बाद स्टूडेंट को कुछ एकेडमी भारत के बड़े ब्यूटी सैलून में इंटर्नशिप भी प्रदान करती है।

    प्रश्न :- स्टूडेंट हेयर ड्रेसिंग कोर्स करके कैसे पाएं इंटरनेशनल जॉब ?

    उत्तर :- स्टूडेंट इंटरनेशनल जॉब के लिए कोर्स करने के बाद पहले 1 -2 किसी अच्छी सैलून में एक्स्पीरियस लेना पड़ेगा। एक्स्पीरियस लेने के बाद स्टूडेंट को विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब के लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन में सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

    इसे भी पढ़े :

    कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

    Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details

    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

  • cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ?

    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ?

    आज खाना, पीना, कपडे के साथ सुन्दर दिखना भी दैनिक ज़रूरत का हिस्सा बन चुका है और Beauty Industry एक आकर्षक कैरियर का पर्याय जहाँ नाम और पैसा लाभ दोनों सोच से कहीं ज्यादा मिलते है | जावेद हबीब , शेह्नाज़ हुसैन ये कुछ नाम हैं जिन्होंने अपने हुनर से इस इस क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया है और उन लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी हैं जो cosmetology और beauty के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं |तो अगर आप भी इस इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते है यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि Beauty Industry में कैरियर की कितनी सम्भावनाये हैं | 12th के बाद आपके लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित, आकर्षक और बहुत अच्छी कमाई वाला कैरियर आप्शन है इसके अतिरिक्त इसमें लड़के और लडकियों दोनों के लिए अपार सम्भावनाये है |

    सबसे पहले जानते हैं कि what is cosmetology –

    Cosmetology course ऐसा जॉब ओरिएंटेड कोर्स है जहाँ आपको मेकअप, Hairstyling, Nail Art आदी के बारे में सिखाया जाता है| आपअपनी पसंद के अनुसार फील्ड को चुनकर उस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | इसमें से कुछ प्रमुख और आकर्षक फील्ड है –

    1. Hair stylist या Hair dresser – 

    Hair dresser
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 30

    आजकल बालो को अलग अलग तरह से स्टाइल किया जाता है इसलिए ये क्षेत्र अब बहुत व्यापक हो चुका है | इसके तहत आज कई प्रकार के कार्य जैसे हेयर कट, हेयर ट्रीटमेंट, रीबोंडिंग, हेयर स्टाइलिंग आदि | आज सभी सेलेब्रिटी के अलग अलग Hair stylist होते हैं जो उनके लिए अलग अलग स्टाइल बनाते है और फिर वही ट्रेंड बन जाता है| (एक उदाहरण देखे फितूर फिल्म में कटरीना का जो हेयर कलर था उसके लिए उसने 55 लाख रु दिए थे )

    2. Freelance Makeup Artist –

    Makeup Artist Course
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 31

    आज लोग समय बचाने के लिए पारलर या सलून जाने से बचते है और चाहते हैं कि कोई उनके घर आकर उनको तैयार कर जाये तो आप भी इस प्रकार किसी पार्लर से टाई अप करके या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने लिए काम ढून्ढकर कर सकती हैं इसमें आप अच्छा लाभ कमा सकती है | अगर आप छात्र है या पार्ट टाइम में काम करके अधिक फायदा कमाना चाहती हैं तो आप अपनी सुविधा अनुसार या वीकेंड में काम करके भी अच्छा लाभ कमा सकती हैं| जैसे देल्ही एनसीआर में एक दुल्हन मेकअप का चार्ज 30 – 40 हज़ार है तो अगर आपने कुछ मेकअप भी किये तो आप लाखो रु में मुनाफा पा सकती हैं |

    3. Cosmetic Retailer –

    अगर आपके पास cosmetology course किया है तो आप किसी cosmetic store जैसे Lakme, Mac  में सेल्स मेनेजर का काम भी कर सकती है पर आपको सभी प्रोडक्ट की सही जानकारी होना चाहिए|

    4. Salon Manager –

    Salon Manager
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 32

    एक अच्छे सैलून को हमेशा अच्छे और स्किल्ड मेनेजर की ज़रूरत होती है ताकि वो उनके सलून के क्लाइंट को संतुष्ट कर सके और जिसे इस इंडस्ट्री की अच्छी जानकारी हो ताकि वो क्लाइंट की पूरी मदद कर सके| इस क्षेत्र में भी आपको अच्छी सेलरी मिल जाएगी |

    राखी पर एक भाई ने दिया अपनी बहिन को यह ख़ास उपहार, बनाया स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

    5. Salon Owner – 

    अगर आप अपना सैलून शुरू करने का सोच रहे हैं तो ये एक उत्तम उपाय है क्यूंकि इस प्रकार आप कई और लोगो को भी रोज़गार दे पाएंगे| अपना बिज़नेस आपको अपनी अलग पहचान बनाने का मौका देगा| आज कई प्रसिद्द सेलून है जो आज एक ब्रांड बन चुके हैं |

    6. Beauty Care  Blogger –

    आजकल हर कोई इन्टरनेट का उपयोग करता है और अपने त्वचा, बालो, मेकअप, नेल्स से जुडी समस्याओ के लिए टिप्स इन्टरनेट पर ही ढूँढता है तो अगर आपको लिखने का शौक है और आपने beauty course भी किया है तो आप Beauty, Hair, Makeup, Nails पर अपना ब्लॉग बना कर लोगो की समस्याओ का समाधान कर सकते है और कुछ ही दिनों में आपका ब्लॉग आपको लाखो की कमाई करके भी देने लगेगा |

    7. Beauty Care Vlogger –

    लोग अपनी समस्याओ के लिए अक्सर इन्टरनेट का सहारा लेते है तो अगर आप ने कोई course in makeup किया है या आपको इस फील्ड की अच्छी जानकारी है तो आप भी विडियो बना कर youtube पर अपलोड कर सकते है | इसके बदले आपको Youtube से अच्छा रेवेन्यू मिल जाता है |

    8. Beautician – 

    Beautician
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 33

    आज हर कोई सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहता है और लोगो की इसी चाहत ने ब्यूटी इंडस्ट्री को आज के समय की सबसे तेज़ तरक्की करने वाली इंडस्ट्री बना दिया है| एक अच्छा कोर्स आपको इस क्षेत्र में और अधिक तरक्की के अवसर दे सकता है | आज Urban clap, yesmadam जैसी बहुत सी कंपनीया बाज़ार में है जिनको ज्वाइन करके आप 50,000 से 1 लाख रु तक कमा सकती है और इन कम्पनीयों को हमेशा ही beautician की ज़रूरत होती है |

    9. Cosmetology instructor –

    Cosmetology Instructor बनकर आप दूसरे लोगो को ट्रेनिंग दे सकती है जैसे Nail art, Hair styling, Makeup आदि और उन्हें रोज़गार दिलाने में मदद कर सकती हैं | साथ ही ये आज beauty industry में सबसे अधिक मुनाफा देने वाला क्षेत्र भी है |

    10. Counselor –

    आज हर व्यक्ति की अपने चेहरे और शरीर को लेकर कोई न कोई समस्या होती है इसलिए हर बड़े सैलून, Academy और event companies को counselor की ज़रूरत होती है यदि आपको Cosmetology की जानकारी के साथ सेल्स की जानकारी भी है  तो अपनी जानकरी का उपयोग कर क्लाइंट को उचित सलाह देकर उनकी समस्याओ को दूर कर सकती हैं और लाखो कमा सकते हैं|

    11. Beauty School Owner –

    अपना Beauty School शुरू करके आप इस क्षेत्र में रोज़गार बनाने के लिए उत्सुक लोगो को सही राह दिखा सकते है| आज कई बड़े बड़े संसथान है  जैसे Meribindiya International Academy Noida, Lakme Academy, VLCC Academy, Orane academy आदि जो आपको इंडस्ट्री की ज़रुरतो के हिसाब से ट्रेनिंग देकर एक अच्छे भविष्य के लिए तैयार करते हैं| 

    12. News channel –

    News channel पर आपको आकर्षक न्यूज़ एंकर नज़र आते हैं उनको तैयार करने के लिए makeup artist होते हैं जो उन्हें स्टूडियो की लाइटिंग और सेट के अनुसार तैयार करते हैं यहाँ भी आपके लिए अच्छे विकल्प मौजूद है जो लाखो में कमाई का मौका देते हैं |

    13. Entertainment Industry –

    सीरियल में नजर आने वाले आर्टिस्ट आजकल लोगो को सबसे अधिक प्रेरित करते हैं इसलिए उनके लिए मेकअप करना एक बहुत ही मुनाफे का काम है यहाँ आपको अच्छा नाम और पैसा दोनों मिलते हैं|

    14. Airline Industry –

    Airline Industry में भी अक्सर फोटो शूट होते है इसके साथ ही पार्टी और इवेंट्स के लिए भी एयर होस्टेस और अन्य स्टाफ को मेकअप की ज़रूरत पड़ती है इसलिए इस फील्ड में भी आपको बहुत काम मिल सकता है |

    15. Nail Technician –

    Nail Technician
    cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ? 34

    यह एक बहुत ही कलात्मक काम है जिसमे आपको अपनी रचनात्मकता से रंग भरना होते है|
    सुनने में बहुत छोटा सा लगने वाला ये काम आजकल फैशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है और fashion and beauty industry में इसका अलग ही मुकाम है | आप चाहे तो अलग से Nail art course भी कर सकती हैं |आजकल इस काम में भी बहुत लाभ मिलने लगा है  |

    तो आपने देखा कि हमारे पास कितने आप्शन हैं beauty industry में career बनाने के लिए आज कई long term और short term beauty courses उपलब्ध है ज़रूरत है | आगे हम आपको इन सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी भी देंगे ताकि आप अपनी पसंद का कैरियर चुन सके और नाम के साथ मुनाफा भी कमा सके|तो बस अपने अंदर के टैलेंट को पहचान कर अपने कैरियर को नई पहचान दे|

    क्यूंकि “ जितना ज्यादा ज्ञान, उतनी ऊंची उड़ान “

    अगर आप कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज की काफी डिमांड रहती है। मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

    web:- https://www.meribindiya.com/

    नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

    दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

    वीएलसीसी एकेडमी :-

    वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

    वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

    Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

    लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094  

    अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

    प्रश्न :- cosmetology course करके कहाँ बनायें करियर ?

    उत्तर :- cosmetology course में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस मेकअप,बेसिक टू एडवांस स्किन, बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग, एडवांस हेयर कट नेल, नेल आर्ट आदि के बारे में सिख सकते हैं। आज के समय में cosmetology course किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। स्टूडेंट cosmetology course करके महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।

    प्रश्न :- cosmetology course करके कहाँ बनाएं करियर, यहां जानिए पूरा डिटेल्स ?

    उत्तर :- cosmetology course करके Beauty expert, Work in salons and spas , Work as an educator or trainer , Stylist/Hairdresser Nail technician , Skin Specialist , Makeup artist बन सकते हैं।

    प्रश्न :- cosmetology course करके कितना कर सकते हैं कमाई ?

    उत्तर :- cosmetology course करने के बाद शुरू में तो कम सैलरी मिलती है लेकिन जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है सैलरी भी बढ़ जाती है। अगर cosmetology course के बाद एवरेज सैलरी की बात करें तो 50 हजार से लेकर 1 लाख तक मिलता है।

    प्रश्न :- cosmetology course करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

    उत्तर :- cosmetology course करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही कोर्स करवाए जाने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है।

    प्रश्न :- भारत में cosmetology course किए स्टूडेंट के लिए करियर स्कोप क्या है ?

    उत्तर :- भारत में cosmetology course करने वाले स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा करियर स्कोप है। भारत में लगातार ब्यूटी इंडस्ट्री ग्रोथ कर रही है ऐसे में cosmetology course किए स्टूडेंट की भी काफी डिमांड है।

  • राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

    भाई -बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षा बंधन। सावन आते ही रागिनी को जैसे बस इसी दिन का इंतज़ार रहता है कि कब राखी पूर्णिमा आये और वो अपने राजीव भैया के कलाई पर प्यार का यह पवित्र धागा बाँध सके। वो पूरे साल बड़े ही जतन से इस दिन का इंतज़ार करती है और भला करे भी क्यों नहीं? आख़िर राजीव भैया अपनी लाड़ली बहन को इस ख़ास मौके पर हर सालकुछ न कुछ विशेष उपहार भी तो देते हैं। इस बार भी रागिनी को राखी और अपने स्पेशल गिफ्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। देखते ही देखते वो शुभ दिन भी आ ही गया।

    Glamour and secure career options in the Beauty and Makeup Industry

    राजीव भैया को तिलक लगा कर राखी बाँधने और मिठाई खिलाने के बाद रागिनी ने चहकते हुए पूछा- ‘बोलो भैया, इस बार क्या नज़राना लाये हो अपनी बहना के लिए, बोलो-बोलो!’ राजीव जो एक पढ़ा लिखा मॉडर्न सोच का लड़का है उसने हँसते हुए कहा- रागिनी इस बार मैं तुम्हारे लिए कुछ ऐसा गिफ़्ट लाया हूँ, जो तुम्हारी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल देगा। सच भैया- रागिनी चौंकी। उसके बाद राजीव ने उसे एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने को दिया। रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखते ही रागिनी की आँखों में चमक आ गयी। क्योंकि  स्नातक के बाद से वो समझ ही नहीं पा रही थी कि वो अपने करियर को किस दिशा में आगे बढ़ाये। लेकिन, राजीव भैया ने उसकी हर मुश्किल आसान कर दी।उसने भैया से पूछा कि ये कॉस्मेटोलॉजी का आईडिया उनके मन में कैसे आया?

    Cosmetology Course min
    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर 38

    अपनी बहन को मैं अच्छे से जानता हूँ और यह भी जानता हूँ किअपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भरमें आजकॉस्मेटोलॉजी इंडस्ट्री काफी फल-फूल रही है और करियर बनाने के लिहाज से यह एक चमकदार और उभरता हुआ प्रोफेशन है! और मेरी बहन के लिए तो यह सबसे बेस्ट है-राजीव ने हँसते हुए कहा। ‘’सो तो है भैया। रुचिका भी यही बता रही थी कि युवाओं में आज  स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने का क्रेज काफी बढ़ा है और इसलिए ब्यूटी सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक क्लिनिक्स की बढ़ती डिमांड की वजह से यूथ कॉस्मेटोलॉजी को बतौर करियर अपना रहे हैं। वो तो कह रही थी कि कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है जिसमें लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है।अलग-अलग ब्यूटी थेरपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरी बॉडी का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है।“

    बिल्कुल! राजीव ने फॉर्म पढ़ते हुए कहा..कॉस्मेटोलॉजी की कई ब्रांच हैं, जिसमें तुम अपनी पसंद के मुताबिक अपना करियर ऑप्शन चुन सकती हो! जैसे- हेयर स्टाइलिस्ट, शैम्पू टेक्नीशियन, इस्थेटिशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, नेल टेक्नीशियन और इलेक्ट्रोलॉजिस्ट।

    वो तो ठीक है भैया, लेकिन पहले कोई कोर्स तो करना होगा न? रागिनी के इस सवाल पर राजीव ने हँसते हुए कहा- उसी कोर्स में दाख़िले के लिए तो यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर आया हूँ। मैंने सब पता लगा लिया है। यह कोर्स सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों तरह के संस्थानों में चल रहे हैं। एडमिशन के लिए कहीं बीएससी या ग्रेजुएट तो कहीं-कहीं 12वीं पासहोना जरूरी है। देश में कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स हैं, जहां से स्किन एस्थेटिक्स में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया जा सकता है। ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’, नॉएडा सेंटर पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करा रही है और यह कोर्स 15 महीने का है। अभी रजिस्ट्रेशन कराने वालों को फ़ीस में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।   मैं वहीं का फॉर्म लाया हूँ, तुम्हारे लिए यही बेस्ट है!यह उद्योग काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’ में तमाम प्रोफेशनल एक्सपर्ट्स से ट्रेनिंग मिलती है। कोर्स से पहले पूरा प्रोडक्ट किट भी मिलता है।

    रागिनी चहकी- वॉव भैया, ये तो बेस्ट है! राजीव ने आगे कहना शुरू किया कि-है। ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’में पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी के लिए दो तरह के कोर्स हैं- एक फंडामेंटल और दूसरा एडवांस। और ये त्वचा (Skin), बाल (Hair), मेकअप और नाखून (Nail Art Course) इन सभी से सम्बंधित हैं। जिनमें ग्रूमिंग से लेकर फेसियल, वैक्सिंग, मैनिक्युर, पेडिक्योर, सैलून प्रबंधन, स्पा, शैम्पू, हेयर कट से लेकर तमाम तरह के मेकअप और नेल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है।

    अपने राजीव भैया की बातें सुनते हुए रागिनी के अरमानों को जैसे पंख लग गए और उसने तुरंत ही पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए फॉर्म भर दिया। तभी दोनों की मम्मी भी आ गयीं, जो बहुत देर से भाई-बहन की चर्चा सुन रही थीं। मम्मी ने आते ही राजीव से पूछा- ये कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स तो ठीक है पर इसमें जॉब की कितनी सम्भावना है और इसमेंकितनी कमाई तक हो जाती है?

    diploma in cosmetology 800x445 min
    राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर 39

    राजीव ने मम्मी को समझाते हुए कहा कि- इस कोर्स के बाद असीम संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं और कोर्स पूरा करने के बाद कोई चाहे तो खुद बॉडी केयर सेंटर खोल सकता है। इतना ही नहीं इस कोर्स के बाद मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काफी चमकदार सम्भावना है और मॉडलिंग की दुनिया में भी इस सर्विस की मांग हमेशा रहती है। साथ ही कॉस्मेटिक कंपनी में सेल्स कंसलटेंट के तौर पर भी जॉब ज्‍वॉइन की जा सकती है और रागिनी चाहे तो कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्‍ट्स की कंपनी भी खोल सकती है। इसके अलावा ब्यूटी क्लीनिक में ब्यूटी थेरेपिस्ट की नौकरी भी हैं ही। यह फील्ड अभी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हुनर और प्रतिभा हो तो दिन के 10 हज़ार रुपये तक की कमाई भी संभव है!

    राजीव की बात सुनकर रागिनी और मम्मी दोनों काफी उत्साहित हो गयी। मम्मी ने भावुक होकर कहा- आज तुम्हारे पापा होते तो यह देखकर बहुत खुश होते कि तुम दोनों आज सपने देख भी रहे हो और उसे पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हो। राजीव ने मम्मी को  संभालते हुए कहा- एक बात तो वो ज़रूर कहते कि लड़कियों को भी आत्मनिर्भर होना ही चाहिए। हाँ भैया ये तो सच में कमाल है, इस बार आपने अपनी बहन को बेस्ट राखी गिफ़्ट दी है।उसके बाद रागिनी ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’ और अपने पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में बताने के लिए अपनी दोस्त रुचिका को फोन मिलाया और फिर रागिनी के कहने पर रुचिका ने भी इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने का मन बनाया। सुनहरे भविष्य के सपने संजोये उम्मीदों को पंख लगते देर कहाँ लगती है?  एक सुनहरा भविष्य रागिनी का इंतज़ार कर रहा है! 

    अगर आप मेकअप का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।

    इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

    भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

    बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

    मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

    इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

    ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

    [breakdance_block blockId=23959]

    पर्ल एकेडमी

    पर्ल एकेडमी भी काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आता है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 250000 है। यहां मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

    पर्ल एकेडमी का पता :-

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

    Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

    WEB:-https://pearlacademy.com/

    लेक्मे एकेडमी

    लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।

    लेक्मे एकेडमी का पता :- 

    Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

    WEB: https://www.lakme-academy.com/

    कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094